NCC B and C Certificate Exam 2022 Model Paper – 16 with questions and answers 2023

Original Model Paper 2023

Part-1 Drill ( 10 )

1. खाली स्थान भरो :-  ( 5 )

(a) सावधान पोजीशन में पंजों के बीच ……… डिग्री का एंगल होता है ।

उत्तर :- 30 डिग्री

(b) ड्रिल की स्थापना ईस्वी में हुई ।

उत्तर :- 1666 में

(c) एनसीसी में कदम की रफ्तार कदम प्रति मिनट होती है ।

उत्तर :- 116 कदम प्रति मिनट

(d) एनसीसी की स्थापना सन में हुई ।

उत्तर :- 1948 में

(e) ड्रिल ……… और ……… दो प्रकार की होती है ।

उत्तर :- Open Drill और Close Drill

2. ड्रिल के उद्देश्य बताएं ।

2. What are the aims of drill ?

उत्तर :-

(i) टर्न आउट और बियरिंग ठिक करना

(ii) टीम भावना का विकास करना

(iii) नेतृत्व की भावना जागृत करना

(iv) अनुशासन की भावना का विकास करना

(v) कैडेट्स में देशप्रेम की भावना और मिलजुल कर कार्य करने की क्षमता का विकास करना

(vi) आत्मविश्वास पैदा करना

(vii) आदेशों का पालन करना

(viii) शरीर में फुर्ती लाना

(ix) सही ढंग से कपड़े पहनना सिखाना

(x) आत्म बल बढाना

(xi) शरीर और दिमाग के तालमेल में सुदृढ़ करना

3. विसर्जन और लाइन तोड़ में अंतर लिखो ।

3. Write difference between break of and dispersal ?

उत्तर :-

विसर्जन :- इस आदेश पर दाय मुड़े सेल्यूट करें, यदि कोई अधिकारी हो तो, थोड़े विराम के बाद तेज चाल से ग्राउंड से बाहर जाए | यह परेड को अंत करने का आदेश है ।

लाइन तोड़ :- इस आदेश के मिलने पर दाहिने मुड़े और लाइन तोड़े | इस आदेश पर सैल्यूट नहीं दिया जाता है | कैडेट्स ग्राउंड में ही रहते हैं, यह परेड का अंत ना होकर एक विराम की अवस्था है यानी 5 मिनट का ब्रेक ।

4. सावधान पोजीशन में देखने वाली कोई पांच बातें लिखो ।

4. Write five things that we should take care in attention position .

उत्तर :-

(i) साधन पोजीशन में दोनों एड़ियां सीधी सटी होनी चाहिए

(ii) पंजों के बीच 30 डिग्री का कोण बना हो

(iii) घुटने एकदम सीधे हो

(iv) पूरा शरीर सीधा होना चाहिए

(v) सीना कुदरती खुला हुआ हो

(vi) निगाह 100 मीटर सामने होनी चाहिए

(vii) हाथ के अंगूठे पैंट की सिलाई के सीध में होना चाहिए

(viii) मुट्ठी बंद होनी चाहिए

Part-2 Weapon Training

5. खाली स्थान भरो :-  ( 5 )

(a) 7.62 mm SLR का कारगर रेंज ……… गज होता है ।

उत्तर :- 300 गज

(b) 7.62 mm SLR की मैगजीन में ……… राउंड आते हैं ।

उत्तर :- 20 राउंड

(c).22 राइफल का कारगर रेंज ……… गज होता है ।

उत्तर :- 25 गज

(d) 7.62 mm LMG ……… भागों में खुलती है ।

उत्तर :- 5 भागों में

(e) 7.62 mm LMG का वजन ……… होता है ।

उत्तर :- 9.2 Kg.

6. सही / गलत लिखो :-  ( 5 )

(a) .22 डीलक्स राइफल की लंबाई 45 इंच होती है ।

उत्तर :- गलत

(b) 9 mm CMG का कुत्तर 12 mm होता है ।

उत्तर :- गलत

(c) .22 डीलक्स राइफल के मैगजीन में 10 राउंड आते हैं ।

उत्तर :- गलत

(d) 7.62 mm SLR का पूरा नाम 7.62 mm सेल्फ लोडिंग राइफल है ।

उत्तर :- सही

(e) 7.62 mm SLR फायरिंग प्रिंट टूटने के बाद भी फायर कर सकती है ।

उत्तर :- गलत

7. 7.62 mm LMG मुख्य कितने बड़े भाग में खुलती है ।

7. In how many major parts 7.62 mm LMG can be disassembled ?

उत्तर :- पांच भागों में –

(i) पिस्टन ग्रुप

(ii) बैरल ग्रुप

(iii) बाईपॉड ग्रुप

(iv) बॉडी ग्रुप

(v) बट ग्रुप

8. राइफल के सफाई करने के लिए क्या सामान चाहिए ।

8. Name the item required for rifle cleaning ?

उत्तर :-

(i) चिंदी

(ii) पुल्थ्रू

(iii) तेल

(iv) गर्म पानी

(v) दरी

(vi) सूती कपड़ा

(vii) रॉड

(viii) बॉडी ब्रश

9. फायरिंग के तीन बुनियादी वसूल लिखो ।

9. Write down three basic principles of firing ?

उत्तर :-

(i) मजबूत पकड़

(ii) दुरुस्त शिष्ट

(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन

10. निम्नलिखित का पूर्ण रूप लिखिए :- ( 5 )

(a) 84 mm RL – 84 mm Rocket Launcher

(b) MPI – Mean Point of Impact

(c) INSAS – Indian Small Arms System

(d) UBGL – Under Barrel Grenade Launcher

(e) MMG – Medium Machine Gun

Part-3 Miscellaneous ( 225 Marks )

The NCC

11. एनसीसी गान की पहली 5 पंक्तियां लिखो ।

11. Write first five lines of NCC Song ?

उत्तर :-

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं ।

अपनी मंजिल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,

हम सब भारतीय हैं ।

कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,

सदियों से हमने इसको अपने खून से पाला है ।

देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे ।

हम शमशीर उठा लेंगे ।

बिखरे बिखरे तारे हैं, हम लेकिन झिलमिल एक हैं,

हा हा एक है, हो हो हो एक है, हम सब भारतीय हैं ।

12. एनसीसी के कितने निदेशालय हैं ।

12. How many Directorate are in NCC ?

उत्तर :- 17 निदेशालय

National Integration & Awareness

13. राष्ट्रीय एकता में क्या-क्या बाधाएं आती है ।

13. Write down the problems in National Integration ?

उत्तर :-

(i) क्षेत्रीयता कि भावना

(ii) भाषावाद

(iii) जातिवाद

(iv) राजनीतिक दल

(v) विदेशी तत्व

(vi) आर्थिक असमानता

(vii) सांप्रदायिकता

(viii) सामाजिक विषमता

14. राष्ट्रीय निर्माण हेतु आवश्यक तत्व क्या है ।

14. What are the essential elements for National building ?

उत्तर :-

(a) भौगोलिक एकता

(b) ऐतिहासिक एकता

(c) राजनैतिक एकता

(d) सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता

(e) मानसिक एकता

(f) धार्मिक समन्वय

(g) जातीय एकता

15. किन्ही पांच स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखिए ।

15. Write the names of any five Freedom Fighters ?

उत्तर :-

(i) महात्मा गांधी

(ii) सुभाष चंद्र बोस

(iii) पंडित जवाहरलाल नेहरु

(iv) चंद्रशेखर आजाद

(v) शहीद ए आजम भगत सिंह

16. राष्ट्रीय एकता की समस्याओं के खतरे क्या है ।

16. What are the threat to National Integration ?

उत्तर :-

(i) क्षेत्रीयता कि भावना

(ii) भाषावाद

(iii) जातिवाद

(iv) राजनीतिक दल

(v) विदेशी तत्व

(vi) आर्थिक असमानता

(vii) सांप्रदायिकता

(viii) सामाजिक विषमता

17. राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका लिखिए ।

17. Write down the role of youth in Nation building ?

उत्तर :-

(i) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना

(ii) गरीबी उन्मूलन

(iii) सड़क निर्माण

(iv) उच्च शिक्षा

(v) मानव संसाधन विकास

(vi) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना

(vii) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना

(viii) अनुसंधान क्षेत्र में

(ix) ज्ञान की प्राप्ति एवं विकासोन्मुख कार्य

(x) अनुशासन

(xi) सामाजिक सेवा में मदद

(xii) अपने कर्तव्यों का निर्वाह

Personality Development & Leadership ( 75 )

18. एक अच्छे लीडर की 10 विशेषताएं लिखिए ।

18. Write any 10 qualities of a good Leader ?

उत्तर :-

(i) आचरण

(ii) साहस

(iii) निर्णायकता

(iv) विश्वसनीयता

(v) सहनशीलता

(vi) उत्साह

(vii) सत्यवादी

(viii) सत्यनिष्ठा

(ix) निर्णय लेने वाला

(x) पहल

19. लीडरशिप की परिभाषा लिखो ।

19. Give definition of Leadership ?

उत्तर :- नेतृत्व से आशय किसी व्यक्ति विशेष के उस गुण से है जिसके द्वारा वह अन्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन करता है अर्थात् विभिन्न व्यक्तियों या व्यक्तियों के किसी समूह को निश्चित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अग्रसर करता है।

20. निम्नलिखित के बारे में संक्षिप्त में लिखो ।

(a) कल्पना चावला –

उत्तर :- इनका जन्म 17 मार्च 1962 में हुआ था । अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी 1982 में अमेरिका चली गई थी । कल्पना चावला मार्च 1995 में नासा के अंतरिक्ष यात्री कौन में शामिल हुई और 1997 में अपने पहले उड़ान के लिए चुनी गई थी । इनकी मृत्यु 1 फरवरी 2003 को महज 41 वर्ष की उम्र में हो गई ।

(b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम –

उत्तर :- इनका जन्म 15 अक्टूबर 1932 को तमिलनाडु में एक मध्यम वर्ग के परिवार में हुआ । एपीजे अब्दुल कलाम को हम लोग मिसाइल मैन के नाम से भी जानते हैं । यह भारतीय गणतंत्र के 11 में राष्ट्रपति थे । जो भारत के वैज्ञानिक राष्ट्रपति के रूप में विख्यात थे । इनकी मृत्यु 27 जुलाई 2015 को महज 83 वर्ष की उम्र में हो गई ।

(c) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर –

उत्तर :-

(a) संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष

(b) स्वतंत्रता के समय दलित नेता

(c) पूरा नाम – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, 14 अप्रैल 1891 ( MP ) में पैदा हुए

 (d) पेशे से वकील

(e) 6 दिसंबर को मृत्यु हो गई, 1956

(च) ‘भारत रत्न’ से सम्मानित

21. लीडर से आप क्या समझते हैं । लीडर के प्रकार लिखो ।

21. What do you understand by terms Military Leader ? Write down three types of Leader.

उत्तर :- नेता एक ऐसा व्यक्ति होता है जो अपने समूह के आम सदस्यों से बुद्धिमता विज्ञान में आगे, उत्तरदायित्व के निर्वाह में अधिक भरोसेमंद होता है ।

तीन प्रकार के –

(i)  Autocratic

(ii)  Democratic

(iii)  Laissezz Faire

22. समय प्रबंधन क्या है ।

22. What is Time Management ?

उत्तर :- भिन्न-भिन्न कार्यों को करने के लिए लगने वाले समय को सोच विचार कर व्यवस्थित करना समय प्रबंधन कहलाता है । किसी भी कार्य को अच्छे तरीके से पूरा करने के लिए समय प्रबंधन करना बेहद जरूरी है ।

Disaster Management

23. एनसीसी कैडेट प्राकृतिक आपदाओं में किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ।

23. How NCC cadets can help during natural disaster ?

उत्तर :-

(i) पूर्व चेतावनी

(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था

(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना

(iv) प्राथमिक उपचार देना

(v) मनोबल बढ़ाना

(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना

(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

(viii) दवा वितरण

(ix) भोजन, पानी की व्यवस्था करना

(x) कपड़ा आदि की व्यवस्था करना

24. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण क्या है ? यह क्या कार्य करती है ।

24. What is NDMA and write down organisation of NDMA ?

उत्तर :- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार के गृह मंत्रालय की एक ऐसी एजेंसी है, जिसका काम प्राकृतिक आपदाओं या मानव निर्मित आपदाओं के आने पर किए जाने वाले कार्य तथा उनसे लड़ने के लिए क्षमता का निर्माण करना तथू जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराना है ।

25. आपदा से आप क्या समझते हैं ? आपदाएं कितने प्रकार की होती है ।

25. What do you understand by disaster ? What are the types of disaster ?

उत्तर :- आपदा एक मानव जनित अथवा प्राकृतिक घटना है, जिसका परिणाम

व्यापक मानव छती है । इसके साथ ही एक सुनिश्चित क्षेत्र में आजीविका तथा

संपत्ति की हानि होती है ।

2 प्रकार की –

(i) प्राकृतिक आपदा :- बाढ़, भूकंप, सुनामी, हिमस्खलन, भूस्खलन, ज्वालामुखी विस्फोट, बवंडर

(ii) मानव निर्मित आपदा :-  दुर्घटनाएं, आग, जंगल की आग, आतंकवादी गतिविधियां

Social Awareness & Community Development

26. हमारे देश में बुनियादी सामाजिक समस्याएं कौन-कौन सी है ।

26. What are the basic social problems of our country ?

उत्तर :-

(i) भ्रष्टाचार

(ii) बेरोजगारी

(iii) शिक्षा

(iv) गरीबी

(v) जातिवाद

(vi) बढ़ती जनसंख्या

(vii) लिंग भेद

(viii) बीमारियां व कुपोषण

(ix) गंदी राजनीति

27. कोविड-19 क्या है और लक्षण क्या है ।

27. What is Covid-19 and what is Symptoms ?

उत्तर :- कोरोना वायरस रोग SARC-CoV-2 Virus के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है

लक्षण :- कोविड-19 के मुख्य लक्षण बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या है । पीड़ित को थकान, बदन दर्द और गले में खराश, स्वाद या सुंघने की क्षमता घटना और उल्टी दस्त की समस्या भी हो सकती है ।

28. कोविड-19 के बचाव और उपाय क्या है ।

28. What is covid-19 Prevention and Measures ?

उत्तर :-

(i)हाथों को बार-बार धोएं

(ii) साफ-सफाई का ख्याल रखें, मास्क लगाएं

(iii) बाहर से घर आने के बाद कपड़े बदले

(iv) चेहरे और आंखों को बार-बार न छुएं

(v) सामाजिक दूरी बनाए रखें

(vi) अच्छा भोजन खाएं

(vii) इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं

(viii) गुनगुने पानी पीने का आदत डालें

(ix) रोजाना एक बार हल्दी वाला दूध पिए

(x) छींकते-खांसते समय मुंह पर रुमाल रखें

29. समाज सेवा में काम करते समय आने वाली बाधाएं लिखो ।

29. What are the problems in doing social services ?

उत्तर :-

(i) युवाओं में सामाजिक भावना की कमी

(ii) आदर्शों व मूल्यों की कमी

(iii) आम जनता के द्वारा भरोसा में कमी

(iv) संसाधन का अभाव

(v) परिस्थितियों की विषमता

(vi) जागरूक लोगों की कमी

Health and Hygiene

30. जल शोधन की विधियों के नाम लिखो ।

30. Name the methods of water purification ?

उत्तर :-

(i) उबालकर  – Boiling

(ii) प्यूरीफायर द्वारा  – Filtration

(iii) क्लोरिनिकरण द्वारा  – Chlorinisation

(iv) अवसादन द्वारा  – Sedimentation

(v) आसवन द्वारा  – Distillation

31. स्वस्थ रहने के सूत्र लिखो ।

31. List out the points to keep good health ?

उत्तर :-

(i) शारीरिक स्वच्छता

(ii) पौष्टिक भोजन

(iii) व्यायाम

(iv) विश्राम एवं नींद

(v) आनंददायक वातावरण

(vi) चिंता रहित जीवन

(vi) रोज दिन में दो बार नहाना

(vii) छिंकते या खांसते समय अपने मुंह पर रुमाल रखें

(viii) प्रतिदिन दांतो की सफाई

(ix) सप्ताह में कम से कम एक बार बालों को साबुन या शैंपू से धोना

32. एड्स से आप क्या समझते हैं ।

32. What do you understand by AIDS ?

उत्तर :- Aids एक ऐसी बीमारी है जिससे मानव अपने प्राकृतिक प्रतिरक्षण क्षमता खो देता है ।

एड्स स्वयं कोई बीमारी नही है, पर एड्स से पीड़ित मानव शरीर संक्रामक बीमारियों, जो कि जीवाणु और विषाणु आदि से होती हैं, एच. आई. वी ( वह वायरस जिससे कि एड्स होता है ) रक्त में उपस्थित प्रतिरोधी पदार्थ लसीका-कोशो पर आक्रमण करता है ।

33. मक्खियों और मच्छरों द्वारा फैलाए जाने वाली बीमारियों के नाम लिखो ।

33. Write the name of disease spread by flies and mosquitoes ?

उत्तर :-

मक्खियों से होने वाली बीमारियां :- डायरिया, हैजा, टाइफाइड

मच्छरों से होने वाली बीमारियां :- मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जीका वायरस, चिकनगुनिया

Adventure Training

34. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की संस्था का क्या काम है ।

34. What is the work of national disaster management ?

उत्तर :-

(i) आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में

(ii) मानव संसाधन विकास

(iii) क्षमता निर्माण

(iv) प्रशिक्षण अनुसंधान

(v) अभिलेखन कार्य 

35. एनसीसी कैडेट द्वारा की जाने वाली साहसिक गतिविधियां लिखो ।

35. Which adventures activities are done by NCC Cadet ?

उत्तर :-

(i) माउंटेनियरिंग

(ii) रॉक क्लाइंबिंग

(iii) पारा जंपिंग

(iv) पैरासेलिंग

(v) स्लीदरिंग

(vi) ट्रैकिंग

(vii) वाटर राफ्टिंग

(viii) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन

(ix) हॉट एयर बैलून

(x) बंगी जंपिंग

(xi) वाटर राफ्टिंग

(xiv) स्नों बोर्डिंग

(xv) हैंग ग्लाइडिंग

36. साहसिक गतिविधियों के उद्देश्य से लिखो ।

36. What are the purpose of Adventure Activities ?

उत्तर :-

(i) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना

(ii) नेतृत्व गुणों का विकास

(iii) आत्मविश्वास पैदा करना

(iv) टीम भावना का विकास

(v) जोखिम उठाने की क्षमता का विकास

(vi) कैडेट्स में साहस का विकास

(vii) अनुशासन की भावना जागृत करना

(viii) सहयोग की भावना बढ़ाना

(ix) कष्ट सहने की क्षमता का विकास करना

Environment Awareness & Conservation

37. प्रदूषण कितने प्रकार के होते हैं नाम लिखो ।

37. What are the types of pollution ? Write names.

उत्तर :- 4 प्रकार के

(i) जल प्रदूषण

(ii) वायु प्रदूषण

(iii) मिट्टी प्रदूषण

(iv) ध्वनि प्रदूषण

Obstacle Training

38. कोई पांच बाधा प्रशिक्षण के नाम लिखो ।

38. Write the any five Obstacle training ?

उत्तर :-

(i) स्ट्रेट बैलेंस

(ii) क्लियर जंप

(iii) गेट वॉल्ट

(iv) जिगजैग बैलेंस

(v) हाई वॉल

(vi) स्ट्रीट जंप

(vii) राइट हैंड वॉल्ट

(viii) लेफ्ट हैंड वॉल्ट

(ix) Ramp

(x) स्ट्रेट बैलेंस

Part-IV Special Subjects

Armed Forces

39. खाली स्थान भरो :- ( 5 )

(a) कारगिल युद्ध में भारतीय सेना को ……… परमवीर चक्र मिले ।

उत्तर :- 4 परमवीर चक्र

(b) भारत की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति ……… है । उसका नाम महामहिम ……… है ।

उत्तर :- राष्ट्रपति, Search on Google

(c) एक इन्फेंट्री प्लाटून में ……… और ……… जवान होते हैं ।

उत्तर :- 1 JCO, 32 OR और 30 जवान

(d) NDA …….. जगह पर स्थित है ।

उत्तर :- Khadagwasla, Pune

(e) इंडियन मिलिट्री एकेडमी ……… में स्थित है ।

उत्तर :- Dehradun

40. पूर्ण रूप लिखो :- ( 5 )

(a) SM – Sena Medal

(b) RHM – Regimental Havaldar

(c) AMC – Army Medical Corps

(d) ASC – Army Service Corps

(e) CDS – Chief of defence Staff

Map Reading

41. मानचित्र की परिभाषा और उसके प्रकार लिखो ।

41. Write definition of Map and its types ?

उत्तर :- कागज, कपड़े या गत्ते का बना वह चित्र जिस पर पृथ्वी के किसी निश्चित भूभाग को निश्चित सांकेतिक चिन्हों द्वारा किसी निश्चित स्केल पर प्रदर्शित करता है या दर्शाया गया हो, मानचित्र कहलाता है ।

7 प्रकार का –

(i) भू-आकृति मानचित्र

(ii) भौगोलिक मानचित्र

(iii) राजनैतिक मानचित्र

(iv) ऐतिहासिक मानचित्र

(v) सांख्यिकी मानचित्र

(vi) आर्थिक मानचित्र

(vii) सैनिक मानचित्र

42. कंपास के पांच हिस्सों के नाम लिखो ।

42. Write the name of five parts of Compass ?

उत्तर :-

(i) टंग

(ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो

(iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन

(vi) लूबर लाइन

(vii) Prizm

(viii) Prizm Case

(ix) रिंग नॉच

(x) थम्ब रिंग

43. निम्नलिखित की परिभाषा लिखो ।

(a) पठार – एक पहाड़ के ऊपर स्थित समतल भूमि को पठार कहते हैं ।

(b) कंटूर – मानचित्र पर समोच्च रेखा, जो भूमि की सतह पर एक काल्पनिक रेखा को निरूपित करने वाली रेखा है, जिनमें से सभी बिंदु एक डेटम प्लेन से समान ऊंचाई पर होते हैं, आमतौर पर इसका मतलब समुद्र तल से होता है

44. उत्तर कितने प्रकार के होते हैं ? नाम लिखो ।

44. Write the names of different types of North ?

उत्तर :- 3 प्रकार के –

(i) वास्तविक उत्तर – True North

(ii) चुंबकीय उत्तर – Magnetic North

(iii) मानचित्र का उत्तर – Grid North

45. उत्तर दिशा ज्ञात करने के विभिन्न तरीके कौन से हैं ।

45. What are the various methods of finding North Direction ?

उत्तर :-

(i) सूर्य विधि

(ii) कब्रिस्तान द्वारा

(iii) मंदिर द्वारा

(iv) मस्जिद द्वारा

(v) पेड़ विधि

(vi) तारों द्वारा

(vii) जीपीएस द्वारा

(vii) Compass द्वारा

FC and BC

46. सेक्सन फॉर्मेशन कितने प्रकार की होती है । नाम लिखो ।

46. What is Section Formation and write types ?

उत्तर :- 6 प्रकार की –

(i) File Formation

(ii) Single File Formation

(iii) Diamond Formation

(iv) Spear-Head Formation

(v) Aero-Head Formation

(vi) Extended Line Formation

47. फासले का अनुमान लगाने के तरीके लिखो ।

47. Write ways to estimate the distance ?

उत्तर :-

(i) इकाई का तरीका

(ii) दिखाई का तरीका

(iii) सेक्शन का औसत विधि

(iv) की रेंज विधि

(v) ब्रेकेटिंग विधि

(vi) हाविंग विधि

48. आड़ कितने प्रकार की होती है ।

48. How many types of Cover ?

उत्तर :- 2 प्रकार का –

(i) नजरी आड़ – Cover From View

(ii) फायर से आड़ – Cover From Fire

(i) नजरी आड़ – वे आकृतियां जो शत्रु के नजर से बचाती है,जहां छिपकर दुश्मन के ऊपर निगरानी रखा जा सके और उसकी नजरों से बचा जा सके । जवान को कवर का प्रयोग सोच समझकर सावधानीपूर्वक करनी चाहिए ।

जैसे :- झाड़ी,वनस्पति या टूटी फूटी जमीन की आड़ ।

(ii) फायर से आड़ – वे आकृतियां जो शत्रु के फायर और नजर से बचाती है ।

जैसे :- दीवार, बड़ा पेड़ आदि ।

49. असल से फासला कम और ज्यादा कब दिखाई देता है ।

49. When the distance seems less or more than actual ?

उत्तर :-

असल से फासला कम –

(i) जब सूर्य देखने वाले के पीछे हो

(ii) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से बड़ा हो

(iii) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच दबी हुई जमीन हो

(iv) जब देखने वाला नीचे से ऊपर की तरफ देख रहा हो

 (v) अधिक प्रकाश का होना

असल से फासला ज्यादा –

(i) कम प्रकाश का होना

(ii) सूर्य देखने वाले के सामने हो

(iii) घाटी से होकर देखना

(iv) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से छोटा हो

(v) जब देखने वाला ऊपर से नीचे देख रहा हो

(vi) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच उठी हुई जमीन हो

Intro. to Infantry Weapons & Equipment

50. खाली स्थान भरो :- ( 5 )

(a) 5.56 mm इंसास राइफल ……… देश का बना है ।

उत्तर :- India का

(b) 7.62 mm SLR कि मजल वेलोसिटी ……… होती है ।

उत्तर :- 2700 Fit / Sec

(c) 9 mm CMG का वजन ……… होता है ।

उत्तर :- 3.515 Kg.

(d) MPI का पूरा नाम ……… होता है ।

उत्तर :- Mean Point Of Impact

(e) 7.62 mm LMG का कारगर रेंज ……… होता है ।

उत्तर :- 500 Mtrs

51. इन्फेंट्री कंपनी में इस्तेमाल होने वाले हथियारों का नाम लिखो ।

51. What are the weapon in any Infantry Company ?

उत्तर :-

(i) 5.56 mm INSAS Rifle

(ii) CMG

(iii) LMG

(iv) MMG

(v) RL

(vi) 9 mm Pistol

(vii) DSR  ( Dragunov Sniper Rifle )

(viii) 13 mm Mini Filiar

Military History

52. कारगिल वार कब हुआ । संक्षिप्त में लिखो ।

52. When did Kargil War happen ? Write note.

उत्तर :- कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच एक सशस्त्र संघर्ष है जो मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में और एलओसी के आस-पास हुआ था । युद्ध का कारण एलओसी के भारतीय पक्ष की स्थिति में कश्मीरी आतंकवादियों के वेश में पाकिस्तानी सैनिकों की घुसपैठ थी। भारतीय वायु सेना द्वारा समर्थित भारतीय सेना ने LOC के भारतीय पक्ष की स्थिति पर पुनः कब्जा कर लिया। संघर्ष 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। तब से इस दिन को भारत द्वारा कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। युद्ध के अंत तक, नियंत्रण रेखा के दक्षिण और पूर्व के सभी क्षेत्रों पर नियंत्रण फिर से शुरू हो गया था। जैसा कि शिमला समझौते के अनुसार जुलाई में स्थापित किया गया था कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय को कारगिल युद्ध के दौरान उनकी वीरता सेवाओं के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

53. द्वितीय विश्वयुद्ध कब हुआ था ? टिप्पणी लिखो ।

53. When was Second World War fought ? Write a note in brief.

उत्तर :- 1 सितंबर 1939 को द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत हुई थी । करीब 6 साल ( 1 सितंबर 1940 से 2 सितंबर 1945 ) तक चले इस महायुद्ध में सात से आठ करोड़ लोग मारे गए थे । विश्वयुद्ध के बाद आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई थी । जो लोग ईद में बचे थे, वे भूखमरी, महंगाई और तंगहाली की सूली पर लटके हुए थे ।

Communication

54. आपको कैसे पता चलेगा कि कोई आपकी बात नहीं समझ रहा है ? इसके कोई भी पांच कारण बताइए ।

54. When do you know that no one understanding your talk ? Write any five reason.

उत्तर :-

(i) Inaccurate Speed – असमान्य गति

(ii) Bad Rhythm – खराब आवर्तन

(iii) Unclear Voice – अस्पष्ट आवाज

(iv) Global Language का इस्तेमाल नहीं करना

(v) Pitch सही नहीं होना

(vi) Volume सही नहीं होना

(vii) Liaison सही नहीं होना

(viii) Originator, Medium और Receiver के बीच सही Co-ordination नहीं होना

55. कम्युनिकेशन कितने प्रकार का होता है ।

55. How many types of communication.

उत्तर :- 2 प्रकार का –

(i) Radio Communication

(ii) Line Communication

Leave a Comment