1. भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था?
(a) मुहम्मद बिन कासिम
(b) बाबर
(c) अकबर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) बाबर
2. भारत की प्रथम परमाणु पनडुब्बी का नाम क्या था?
(a) आई एन एस अरिहंत
(b) अरिहंत क्लास की-1
(c) सिंधुदुर्ग क्लास की-7
(d) शिशुमार क्लास की
Ans :- (a) आई एन एस अरिहंत
3. हमारा सौरमंडल किस आकाशगंगा में है?
(a) निहारिका
(b) मंदाकिनी
(c) गैलेक्सी
(d) अण्डाकार आकाश गंगा
Ans :- (b) मंदाकिनी
4. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
Ans :- (a) स्वामी विवेकानंद
5. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?
(a) सर जेम्स टेलर
(b) सर बेनेगल रामाराऊ
(c) सर सी.डी. देशमुख
(d) सर ओस्बोर्न स्मिथ
Ans :- (c) सर सी.डी. देशमुख
6. दो अक्षांशों के बीच की दूरी कितनी होती है?
(a) 111 किमी
(b) 121 मील
(c) 121 किमी
(d) 211 मील
Ans :- (a) 111 किमी
7. राज्यपाल की नियुक्ति के लिए संविधान के अनुसार न्यूनतम आयु सीमा कितनी होती है?
(a) 40 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
Ans :- (d) 35 वर्ष
8. मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख संविधान के किस भाग में किया गया है?
(a) भाग IV-A
(b) भाग IV
(c) भाग VI
(d) भाग III
Ans :- (a) भाग IV-A
9. ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 23 जुलाई
(b) 8 मार्च
(c) 4 अप्रैल
(d) 21 जून
Ans :- (d) 21 जून
10. ‘विश्व कवि’ के उपनाम से किस व्यक्ति को जाना जाता है?
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर
(b) समुद्रगुप्त
(c) चंद्रगुप्त II
(d) विलियम शेक्सपीयर
Ans :- (a) रविन्द्रनाथ टैगोर
11. जिम कार्बेट नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
Ans :- (a) उत्तराखंड
12. ‘विजय घाट’ पर किस महान विभूति का समाधि स्थल है?
(a) इंदिरा गांधी
(b) महात्मा गांधी
(c) राजीव गांधी
(d) लाल बहादुर शास्त्री
Ans :- (d) लाल बहादुर शास्त्री
13. उड़ीसा राज्य, बिहार से किस वर्ष अलग हुआ था?
(a) 1933 में
(b) 1936 में
(c) 1930 में
(d) 1937 में
Ans :- (b) 1936 में
14. भारत के प्रथम वायसराय व गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड कैंनिग
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड बैंटिक
(d) डलहौजी
Ans :- (a) लॉर्ड कैंनिग
15. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) साहित्य के
(b) खेल के
(c) गणित के
(d) फिल्म जगत के
Ans :- (a) साहित्य के
16. रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) न्यूटन का तृतीय नियम
(b) न्यूटन का प्रथम नियम
(c) न्यूटन का द्वितीय नियम
(d) आर्किमिडीज का सिद्धांत
Ans :- (a) न्यूटन का तृतीय नियम
17. बल का S.I. मात्रक क्या है?
(a) पास्कल
(b) बॉयल
(c) न्यूटन
(d) वॉट
Ans :- (c) न्यूटन
18. दूध को मथने पर क्रीम अलग हो जाती है। इसका कारण है-
(a) गुरुत्वीय बल
(b) अभिकेंद्र बल
(c) अपकेंद्र बल
(d) घर्षण बल
Ans :- (c) अपकेंद्र बल
19. 1 जूल 1 के बराबर होता है।
(a) न्यूटन मी.
(b) न्यूटन/मी
(c) न्यूटन मी²
(d) न्यूटन/मी²
Ans :- (b) न्यूटन/मी
20. वर्षा की बूँद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है?
(a) श्यानता
(b) पृष्ठ तनाव
(c) प्रत्यास्थता
(d) गुरुत्व
Ans :- (b) पृष्ठ तनाव
21. 1 माइक्रोन इसके बराबर होता है-
(a) 109 m
(b) 10-12 m
(c) 106 m
(d) 10-15 m
Ans :- (c) 106 m
22. केंद्रक की खोज किसने की थी?
(a) रार्बट ब्राऊन
(b) रीड
(c) एलम
(d) रार्बट हुक
Ans :- (a) रार्बट ब्राऊन
23. आइंस्टीन का सिद्धांत है-
(a) E = mf
(b) E = mc²
(c) E = mgh
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) E = mc²
24. माइटोकॉन्ड्रिया की खोज किसने की थी?
(a) अल्टमैन
(b) मैडम क्यूरी
(c) राबर्ट क्वास्की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) अल्टमैन
25. क्लोरोफॉर्म का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) CHCI
(b) CH CI 4
(c) CHCl.
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) CHCI
26. ‘निकल’ का रासायनिक संकेत क्या है?
(a) Ni
(b) Ne
(c) N
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) Ni
27. आग बुझाने में काम ली जाने वाली गैस-
(a) NO2
(b) SO2
(c) CO2
(d) N2
Ans :- (c) CO2
28. सबसे हल्की धातु है-
(a) Li
(b) Mg
(c) Ca
(d) Na
Ans :- (a) Li
29. लार में कौन-सा एंजाइम है?
(a) पेपसिन
(b) टायलिन
(c) रेनिन
(d) ट्रिपसिन
Ans :- (b) टायलिन
30. मानव शरीर में सबसे कठोर हिस्सा क्या होता है?
(a) डैन्टाइन
(b) इनैमिल
(c) कैराटिन
(d) हड्डी
Ans :- (b) इनैमिल