NCC B and C Certificate Exam 2022 Model Paper – 15 with questions and answers 2023

PART-I   DRILL : ( 10 MARKS )

1. रिक्त स्थान भरो :- ( 5 )

(i) सावधान पोजीशन में एडीओ के बीच ……….. डिग्री का कोण बनता है ?

उत्तर – 30 डिग्री

(ii) तेज चाल में एनसीसी गर्ल्स कैडेट 1 मिनट में ………. कदम और ब्वायज कैडेट ……….. कदम चलता है ?

उत्तर – 110 कदम और 116 कदम

(iii) खुली लाइन में पहला कदम ……….. और दूसरा कदम ……….. का लिया जाता है ?

उत्तर – Full & Half

2. सही या गलत लिखें :-  ( 5 )

(i) नॉर्मल कदम की लंबाई 27 इंच होती है ?

– गलत

(ii) दाहिने बाएं चल में कदम की लंबाई 12 इंच होती है ?

– गलत

(iii) तेज चल में पीछे मुड़ के 4 हरकत होती है ?

– True

(iv) राइफल के साथ विश्राम पोजीशन में राइफल 60 डिग्री के कोण में होती है ?

– गलत

(v) केन दो प्रकार की होती है ?

– गलत

Part-II : Weapon Training : ( 35 Marks )

3. .22 राइफल के 10 हिस्से पुर्जो के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) रिसीवर            (ii) बोल्ट

(iii) इंजेक्शन स्लॉट (iv) फ्रंट साइट

(v) मैगजीन कैच  (vi) ग्रिप

(vii) ट्रिगर    (viii) ट्रिगर गार्ड

(ix) बट             (x) बट प्लेट

(xi) बट स्क्रू      (xii) एक्सट्रैक्टर

(xiii) कैश कलेक्टर

4. 5.56 mm इंसास राइफल की विशेषताएं लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) वजन में हल्का

(ii) कैरी करने में आसान

(iii) छोटी लंबाई

(iv) स्वदेश निर्मित है

(v) इसमें तीन पोजीशन होती है

(vi) ग्रेनेड Fire करने में सक्षम है

(vii) 10 सफाई का सामान बट में रखा जा सकता है

(viii) बाकी राइफल्स की अपेक्षा कारगर रेंज ज्यादा है

(ix) मैगजीन ट्रांसपेरेंट होता है Round ऊपर से दिखता है

5. हथियार की सफाई के लिए किन पांच चीजों की आवश्यकता होती है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) चिंदी    (ii) पुल्थ्रू

(iii) तेल   (iv) गर्म पानी

(v) दरी     (vi) सूती कपड़ा

(vii) रॉड (viii) बॉडी ब्रश

6. अच्छी फायरिंग के बुनियादी वसूल लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) मजबूत पकड़

(ii) दुरुस्त शिस्त

(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन

7. .22 Rifle की निम्नलिखित विशेषताएं बताएं :- ( 10 )

(i) लंबाई – 43 इंच

(ii) वजन – 6 पौंड 2 ओंस

(iii) Type Of Back Sight –

(iv) कुत्तर – .22″

(v) ग्रुव्स – 6

Part-III : Miscellaneous ( 200 Marks )

The NCC : ( 5 Marks )

8. रिक्त स्थान भरिए :- ( 1×5 = 5 )

(a) एनसीसी में बालिका स्कंध की स्थापना जुलाई ……….. में हुई ?

– 1949 में

(b) एनसीसी के ध्वज में गहरा नीला रंग एनसीसी के ……….. वर्ग को दर्शाता है ?

– Naval Wing को

(c) एनसीसी का सबसे नवीनतम निदेशालय ………… है ?

– Doubt है

(d) एनसीसी का गीत “कदम मिला के” सन् ………… में अपनाया गया ?

– 1963 में

(e) वाइ. ई. पी. का फुल फॉर्म ……….. है ?

– Youth Exchange Program

National Integration : ( 30 Marks )

9. रिक्त स्थान भरो :-   ( 1×10 = 10 )

(i) बाइबल ………. धर्म से संबंधित है ?

– ईसाई धर्म से

(ii) भारत का संविधान ……….. जनवरी ……….. में प्रभाव में आया ?

– 26 जनवरी 1950 में

(iii) शिक्षक दिवस ……….. की याद में मनाया जाता है ?

– डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(iv) विजय दिवस हर साल ………. दिसंबर को मनाया जाता है ?

– 16 दिसंबर को

(v) ……….. क्रांति को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई माना गया ?

– 1857 की क्रांति को

(vi) अगस्त ……….. में गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की ?

– 1942 में

(vii) भारत के प्रथम राष्ट्रपति ………. थे ?

– डॉ राजेंद्र प्रसाद

(viii) भारत के राष्ट्रीय ध्वज में सफेद रंग ……….. को दर्शाता है ?

– शांति और सत्य को

(ix) भारत का राष्ट्रीय खेल ……….. है ?

– हॉकी

(x) भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के रचयिता ……….. है ?

– बंकिम चंद्र चटर्जी

10. राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने वाले तत्व कौन-कौन से हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) आदर्श नागरिकता की भावना

(ii) राष्ट्र भाषा को महत्व

(iii) राष्ट्रीय त्योहार का ज्ञान

(iv) सामाजिक समानता

(v) व्यापार

(vi) शिक्षा का प्रसार

11. राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में एनसीसी कैडेट की भूमिका के बारे में लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(a) अनुसंधान क्षेत्र में

(b) ज्ञान की प्राप्ति एवं विकासोन्मुख कार्य

(c) अनुशासन

(d) समाज सेवा

(e) अपने कर्तव्यों का निर्वाह

(f) सचेत रहते हुए सजगता का वातावरण तैयार करना

(g) नैतिक गुणों का विकास करना

12. रिक्त स्थान को भरे :-   ( 10 )

(i) बाल दिवस ………………….

– 14 नवंबर

(ii) राष्ट्रीय फल …………………

– आम

(iii) राष्ट्रीय पर्व …………………

– गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस

(iv) राष्ट्रीय पुष्प ……………….

– कमल

(v) राष्ट्रीय योग दिवस ………..

– 21 जून

(vi) एनसीसी दिवस ………….

– नवंबर के चौथे रविवार को

(vii) आप के निदेशालय के महानिदेशक का नाम …………

– Write Yourself

(viii) अमर जवान ज्योति किस ज्योति में विलय हुई ………….

– नेशनल वार मेमोरियल की मशाल में

(ix) भारत के राष्ट्रीय खेल का नाम …………….

– हॉकी

(x) आर्मी प्रमुख का नाम ……………

– General Manoj Pandey ( Search )

Personality Development : ( 65 Marks )

13. जीवन के पांच कौशल लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) आत्मज्ञान

(ii) सहानुभूति

(iii) तार्किक सोच

(iv) रचनात्मक सोच

(v) तनाव पर नियंत्रण

(vi) निर्णयात्मकता

(vii) पारस्परिक संबंध

(viii) प्रभावी संचार

(ix) भावनाओं पर नियंत्रण

(x) समस्याओं को सुलझाने का कौशल

14. निर्णय लेने का क्या महत्व है ?   ( 5 )

उत्तर :- सभी क्षेत्रों में निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ती है । प्रत्येक परिस्थिति में प्रबंधकों द्वारा लिए गए निर्णय सही होने चाहिए तथा जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु निर्णय लिए गए हैं, उनकी पूर्ति होनी चाहिए । गलत निर्णय जीवन को संकट में ला सकता है । सही निर्णय लेने की क्षमता ही व्यावसायिक सफलता का आधार होती है ।

15. व्यक्तित्व के विकास में प्रभाव डालने वाले पांच कारकों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) वंशानुक्रम

(ii) जैविक कारक

(iii) शारीरिक रचना

(iv) मानसिक योग्यता

(v) विशिष्ट रुचियां

(vi) भौतिक वातावरण

(vii) सामाजिक वातावरण

(viii) सांस्कृतिक वातावरण

(ix) विद्यालय

16. नेता के गुण या लक्षण लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सतर्कता

(ii) आचरण

(iii) साहस

(iv) निर्णायकता

(v) विश्वसनीयता

(vi) धैर्य

(vii) उत्साह

(viii) पहल

(ix) समग्रता

17. अच्छे नागरिक के गुण लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) देश के प्रति प्रेम और निष्ठा रखना

(ii) देश के कानून का पालन करना

(iii) बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान करना

(iv) राष्ट्रीय झंडा का सम्मान करना

(v) देश को जरूरत पड़ने पर मदद करना

(vi) देश की संपत्ति की रक्षा करना‌

18. स्वयं आकलन / आत्मविवेचन का क्या तरीका है ? ( 5 )

उत्तर :- स्वयं को भीड़ से अलग करें अपने संगठन को अपने अद्वितीय गुण दिखाएं उदाहरण के लिए क्या आपके पास विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि है या आप द्विभाषी है अपने संगठन को दिखाने के लिए अपने स्वयं के मूल्यांकन में इन विशेषताओं को सम्मिलित करें कि आप कंपनी संस्कृति में कैसे योगदान दे रहे हैं ।

19. एक नागरिक के मौलिक अधिकार लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) स्वतंत्रता का अधिकार

(ii) समानता का अधिकार

(iii) शिक्षा का अधिकार

(iv) शोषण के खिलाफ अधिकार

(v) धर्मनिरपेक्षता का अधिकार

(vi) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

20. व्यक्तित्व के विकास में किन-किन कारकों का प्रभाव पड़ता है, कोई पांच के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) वंशानुक्रम

(ii) जैविक कारक

(iii) शारीरिक रचना

(iv) मानसिक योग्यता

(v) विशिष्ट रुचियां

(vi) भौतिक वातावरण

(vii) सामाजिक वातावरण

(viii) सांस्कृतिक वातावरण

(ix) विद्यालय

21. एक नागरिक के मौलिक कर्तव्य लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) संविधान के आदेशों, राष्ट्र ध्वज , राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का सम्मान करना

(ii) राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों का संतोष रखना तथा उन्हें अपने जीवन में अपनाना

(iii) भारत की संप्रभुता एकता और अखंडता को बनाए रखना तथा रक्षा करना

(iv) देश की रक्षा करना तथा आवाहन करने पर राष्ट्रीय सेवा के लिए तत्पर रहना

(v) भारत के सभी लोगों के बीच सद्भाव व आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना

(vi) देश के सभी संस्कृति का सम्मान और उनका संरक्षण करना

(vii) प्राकृतिक पर्यावरण जिनके अंतर्गत वन, झील, नदी तथा वन्य जीव है उनकी रक्षा करना

(viii) वैज्ञानिक मनोवृति मानववाद और सुधार की प्रवृत्ति विकसित करना

(ix) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना

(x) सभी व्यक्तिगत तथा सामूहिक कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट लाने के निरंतर प्रयास करना

22. ग्रुप डिस्कशन में ध्यान में रखी जाने वाली पांच बातें लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) ग्रुप डिस्कशन में अच्छे वक्ता और श्रोता दोनों बनें

(ii) किसी भी टॉपिक पर अति उत्साहित हो कर न कूद पड़े

(iii) दूसरों की बात बीच में न काटें और उनकी बात भी सुनें

(iv) बातचीत और बहस में संयम जरूर बरतें

(v) सकारात्मक एटीट्यूड रखे

(vi) दूसरों को ध्यान से सुने

(vii) समझदारी पूर्वक बोले

(viii) ज्यादा डिटेल में भी न जाएं

(ix) खुद से करें शुरूआत

(x) बात को घूमा-फिराकर नही बोलें

23. तनाव किन कारणों से पैदा होता है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) रोजमर्रा की जिंदगी हमारी जिंदगी में कभी-कभी कोई ऐसी घटना हो जाती है, जिससे हमारी जिंदगी प्रभावित होती है

(ii) अकेलापन इंसान का अकेले रहना कई बार तनाव का कारण बन जाता है

(iii) शारीरिक बीमारियां किसी भी व्यक्ति को अगर लगता शारीरिक बीमारी है, तो वह तनाव का मरीज हो सकता है

(iv) पुरानी यादें

(v) शराब

(vi) घरेलू कलह

(vii) वंशानुगत

(viii) गरीबी के कारण

24. समय को बर्बाद करने वाले कारक एवं समय के प्रबंधन हेतु कुछ प्रमुख सिद्धांत लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :- बर्बाद करने वाले कारक –

(i) देर रात तक जगना, यूट्यूब वीडियो देखना

(ii) भविष्य के बारे में बहुत अधिक सोचना

(iii) अपने अतीत के बारे में चिंता करना

(iv) कार्रवाई के बिना जरूरत से ज्यादा सोचना

(v) राजनीतिक बहस करना

समय के प्रबंधन हेतु कुछ प्रमुख सिद्धांत –

(i) अपने समय का सदुपयोग करें

(ii) समय की दैनिक ही रखें

(iii) लंबी अवधि के लक्ष्यों की पहचान करें

(iv) दैनिक व सप्ताहिक योजनाएं बनाएं

(v) अपने कार्यों को व्यवस्थित करें

(vi) प्रभावी ढंग से कार्य करें व करवाएं

(vii) समय की प्रतिबद्धता का ध्यान रखें

(viii) अपनी मीटिंग आदि का प्रबंधन करें

(ix) उत्तम फलदायक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें

(x) अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जिससे बीमारी आदि के कारण आपका समय नष्ट ना हो

Leadership : ( 08 Marks )

25. लीडर कितने प्रकार के होते हैं ? ( 3 )

उत्तर :- तीन प्रकार के –

(i)Autocratic

(ii) Democratic

(iii) Laissezz Faire

26. लीडर के 5 गुण लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सतर्कता     (ii) आचरण

(iii) साहस     (iv) निर्णायकता

(v) धैर्य           (vi) विश्वसनीयता

(vii) उत्साह  (viii) पहल

(ix) समग्रता     (x) न्यायिकता

(xi) ज्ञान      (xii) व्यवहारकुशलता

 (xiii) निष्ठा   (xiv) निस्वार्थता

(xv) जीवंतता

Disaster Management : ( 15 Marks )

27. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :- ( 10 )

(a) मानव निर्मित आपदाएं :-

(i) बम विस्फोट

(ii) अग्निकांड

(iii) ट्रैफिक दुर्घटनाएं

(iv) आतंकवाद

(v) युद्ध

(b) भूकंप :- पृथ्वी की सतह को हिलने को ही भूकंप कहते हैं । यह पृथ्वी के स्थल मंडल में ऊर्जा के अचानक मुक्त हो जाने के कारण उत्पन्न होने वाली भूकंपीय तरंगों की वजह से होता है ।

28. एनसीसी आपदा के समय प्रशासन की कैसे मदद कर सकती है ? ( 5 )

उत्तर –

(i) पूर्व चेतावनी

(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था

(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना

(iv) प्राथमिक उपचार देना

(v) मनोबल बढ़ाना

(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना

(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

(viii) भोजन एवं दवा वितरण

Social Awareness : ( 30 Marks )

29. संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए :- ( 5×4 = 20 )

(a) इंदिरा आवास योजना :- इस योजना की शुरुआत 1985 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था । इसका लक्ष्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और बंधुआ मजदूरों को आवास प्रदान करना था ।

(b) एनजीओ ( NGOs ) :-

(a) Non Governmental Organization

(b) यह एक गैर-लाभकारी समूह है

(c) यह मुख्य रूप से गैर-वाणिज्यिक है

(d) गैर सरकारी संगठन पहले विभिन्न समस्याओं का सर्वेक्षण करते हैं और जानकारी एकत्र करते हैं और सामाजिक समस्या को हल करने के लिए कदम उठाते हैं ।

(c) स्वच्छ भारत अभियान :- 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधीजी  के 150वीं जयंती 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत करना था खुले में शौच की प्रवृत्ति से भारत को मुक्ति दिलाना है इसका प्रथम ध्येय है । इसके तहत सरकार ने गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण करें साथ ही लोगों से अपील भी की कि वह इन शौचालय का प्रयोग करें ।

(d) बाल उत्पीड़न :- जब बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, उसे बाल उत्पीड़न करते हैं । इसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र यानी नाबालिक बच्चे शामिल होते हैं । जब भी बच्चे डर जाए या उन्हें चोट पहुंचाई जाए तो इस तरह की घटना बाल उत्पीड़न के दायरे में आती है ।

30. हमारे समाज में कौन-कौन सी कुरीतियां व्याप्त है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) कन्या भ्रूण हत्या

(ii) दहेज प्रथा

(iii) बाल दुर्व्यवहार और तस्करी

(iv) घरेलू हिंसा

(v) नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी

(vi) बाल-विवाह

(vii) लिंगभेद

(viii) जातिवाद

31. सामाजिक सेवा के उद्देश्य लिखो ? ( 5 )

उत्तर :- समाजसेवा का उद्देश्य व्यक्तियों, समूहों और समुदायों का अधिकतम भलाई करना होता है । अत: सामाजिक कार्यकर्ता व्यक्ति की अभिवृत्तियों एवं समूह तथा समुदाय के सदस्यों की अंत:क्रियाओं, व्यवहारों तथा उनके लक्ष्यों के निर्धारण को इस प्रकार निदेशित करता है कि उनके हित के साथ उनके बृहद् समाज का भी भलाई करना हो ।

Health and Hygiene : ( 25 Marks )

32. ‘हाइजीन’ व ‘सैनिटेशन’ को परिभाषित कीजिए ? ( 5 )

उत्तर :- हाइजीन का अर्थ है स्वस्थ रहने का तरीका । यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है, क्योंकि इसका सीधा असर आप के मन मस्तिष्क पर पड़ता है ।

सैनिटेशन एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आसपास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते हैं । अपने आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है ।

33. रिक्त स्थान भरिए :- ( 10 )

(a) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष ……….. को मनाया जाता है ?

उत्तर :- 21 जून को

(b) भारत निर्मित 2 Anti Covid Vaccine है ……….. ।

उत्तर :- को-वैक्सीन और कोवीशील्ड

(c) दूध को निश्चित तापमान पर गर्म करने की प्रक्रिया, जिससे दूध को जीवाणु रहित किया जाता है ……….. ।

उत्तर :- 62 डिग्री सेल्सियस पर

(d) स्वस्थ मनुष्य को प्रतिदिन ……….. घंटे की नींद आवश्यक है ?

उत्तर :- 6 से 8 घंटे

(e) AIDS का फुल फॉर्म ………. है ?

उत्तर :- Acquired Immune Deficiency Syndrome

35. रिक्त स्थान भरें :- ( 6 )

(a) मनुष्य के शरीर में ………. हड्डी होता है ?

उत्तर :- 206 हड्डी

(b) रक्त नलिकायें ……….. प्रकार की होती है ?

उत्तर :- तीन प्रकार की

(c) कुत्ते के काटने से ……….. बीमारी होती है ?

उत्तर :- रेबीज

(d) छोटी आत की लंबाई ……….. और चौड़ाई ………. है ?

उत्तर :- लंबाई 6 से 7 मीटर और चौड़ाई 35 मिलीमीटर

(e) विटामिन-बी की कमी से ………… रोग होता है ?

उत्तर :- बेरी-बेरी

(f) WHO का पूरा नाम ………… ।

उत्तर :- World Health Organization

35. योगासन के 4 आसनों के नाम लिखो ? ( 4 )

उत्तर :-

(i) सूर्य नमस्कार

(ii) शवासन

(iii) शिर्षासन

(iv) त्रिकोणासन

(v) सर्वांगासन

(vi) चक्रासन

Adventure Training : ( 15 Marks )

36. साहसिक प्रशिक्षण का उद्देश्य लिखें ? ( 5 )

उत्तर – एडवेंचर ट्रेनिंग के उद्देश्य हैं –

(i) रिस्क लेना

(ii) चैलेंज

(iii) लक्ष्य उपलब्धि

(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग  की भावना का विकास करना

(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(vi) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना

(viii)  कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना

(ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना

37. पर्वतारोहण के किन्ही पांच उपकरणों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) नाईलोन की मजबूत रस्सी

(ii) ऑक्सीजन सिलेंडर

(iii) कीलवाले जूते

(iv) कुल्हाड़ी

(v) चाकू

(vi) दूरबीन

(vii) पोर्टेबल कैंपिंग तंबू

(viii) बर्फ तोड़ने के लिए एक तरह का खास हथोड़ा ( आईस एक्स )

(ix) आईस ग्लासेज और हेलमेट

(x) मजबूत नाईलोन बेल्ट

38. साइकिल ट्रैकिंग के दौरान सुरक्षा के लिहाज से कोई पांच बातें लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सबसे पहले Root March Chart बनाना

(ii) Cycle Riders को Medically Fit होना चाहिए

(iii) Cycle और उसके Spare Parts का सही Condition होना चाहिए

(iv) लोगों की संख्या के मुताबिक Road पे Formation का ध्यान रखना

(v) बीच में विश्राम और जलपान करने की जगह सुनिश्चित करना

(vi) प्रशासन से लिखित लिखित रूप से अनुमति लेना

(vii) बीच रास्ते में पड़ने वाले तमाम Resources जैसे NCC बटालियन, NSS, पुलिस स्टेशन इत्यादि को सूचित करना

Obstacle Training : ( 7 Marks )

39. एनसीसी में बाधा प्रशिक्षण से क्या लाभ है ? ( 3 )

उत्तर –

(i) रिस्क लेना

(ii) चैलेंज

(iii) लक्ष्य उपलब्धि

(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग  की भावना का विकास करना

(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(vi) बाधा प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना

(viii)  कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना

(ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना

40. आपके स्कूल कॉलेज में कौन-कौन से अवरोध ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध होने चाहिए ? ( 4 )

उत्तर :-

(i) स्ट्रेट बैलेंस     (ii) क्लियर जंप

(iii) गेट वॉल्ट    (iv) जिगजैग बैलेंस

(v) हाई वॉल      (vi) स्ट्रीट जंप

(vii) राइट हैंड वॉल्ट (viii) लेफ्ट हैंड वॉल्ट

(ix) Ramp        (x) स्ट्रेट बैलेंस

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) : ( 110 Marks )

Armed Forces : ( 20 Marks )

41. थल सेना में कितनी कमांड है, सभी कमांडो के नाम मुख्यालय सहित लिखो ? ( 10 )

उत्तर :- 7 कमांडो में बांटा गया है –

Eastern command – कोलकत्ता

Western commond – चंडीमंदिर

Northern commond – उधमपुर

Southern commond – पुणे

South West commond – जयपुर

Central commond – लखनऊ

Training commond – शिमला

42. भारतीय सेना में 5 सहायक सेवाओं के नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) ASC     (ii) AMC

(iii) AOC  (iv) AEC

(v) EME   (vi) Signal

Map Reading : ( 25 Marks )

43. सांकेतिक चिन्ह बनाओ :- ( 2×5 = 10 )

(a) समोच्च रेखाएं ( Contour ) –

(b) किला –

(c) पक्की सड़क –

(d) लड़ाई का मैदान –

(e) ईदगाह –

44. ग्रिड किसे कहते हैं ?    ( 10 )

उत्तर :- नक्शे पर लंबा और 36 चलने वाली गुलाबी लाल रेखाओं का जाल बिछा होता है । इनमें से कुछ रेखाएं उत्तर और दक्षिण में और कुछ पूर्व और पश्चिम दिशा में जाती हुई प्रतीत होती है । यह रेखाएं संपूर्ण मानचित्र पर छोटे-छोटे वर्गों का आकार बनाती है । इन रेखाओं को ग्रिड कहते हैं । इनकी मदद से किसी भी स्थान विशेष को मानचित्र पर सरलता से दर्शाया जा सकता है ।

45. उत्तर कितने प्रकार के होते हैं ? उनके नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :- 3 प्रकार का होते है –

(i) वास्तविक उत्तर

(ii)  चुंबकीय उत्तर

(iii) ग्रिड उत्तर

Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )

46. सेक्स इंफॉर्मेशन कितनी होती है ? ( 6 )

उत्तर :-

(i) File Formation

(ii) Single File Formation

(iii) Diamond Formation

(iv) Spear-Head Formation

(v) Aero-Head Formation

(vi) Extended Line Formation

47. दूरी कब ज्यादा आकी जाती है ? ( 4 )

उत्तर :-

(i) कम प्रकाश का होना

(ii) सूर्य देखने वाले के सामने हो

(iii) घाटी से होकर देखना

(iv) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से छोटा हो

(v) जब देखने वाला ऊपर से नीचे देख रहा हो

(vi) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच उठी हुई जमीन हो

48. फायर कंट्रोल ऑर्डर कितने प्रकार के होते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- यह 4 प्रकार का होता है –

(i) मौके का

(ii) तैयारी का

(iii) सूक्ष्म फायर

(iv) पूरा फायर

49. जमीन कितने प्रकार की होती है ? ( 5 )

उत्तर :- 6 प्रकार का –

(i) समतल भूमि – Flat Ground

(ii)    ऊंची भूमि –  High Ground

(iii)    नीची भूमि – Low Ground

(iv)    दबी  भूमि – Dead Ground

(v)    ढा़लू भूमि – Slopy Ground

(vi) टूटी-फूटी भूमि – Broken Ground

50. फासले के अनुमान लगाने के कितने तरीके हैं, लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) इकाई का तरीका

(ii) दिखाई का तरीका

(iii) की-रेंज विधि

(iv) सेक्शन का औसत विधि

(v) ब्रेकेटिंग विधि

(vi) हार्विंग विधि

Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 M )

51. 5.56 mm INSAS राइफल को खोलने का क्रम लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) यकीन करें कि चेंज लीवर का पोजिशन S पर हो

(ii) मैगजीन उतारे

(iii) राइफल को दो बार कॉक करें

(iv) बॉडी कवर खोलें

(v) रोटेटिंग बोल्ट निकाले

(vi) गैस रेगुलेटर निकाले

52. इन्फेंट्री कंपनी के चार सपोर्ट वेपन के नाम लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) ATGM

(ii) 51 mm Mortar

(iii) 81 mm Mortar

(iv) Rocket Launcher

(v)  LMG

(vi) MMG

(vii)  AGL

(viii) AGS

53. रिक्त स्थान भरो :- ( 5 )

(a) 7.62 mm LMG का भार ……….. ।

उत्तर :- 9 Kg. 200 gm

(b) इंसास राइफल का साइट रेडियस ……….. होता है ?

उत्तर :- 235 mm  ( Diameter = 470 mm )

(c) थल सेना की सबसे छोटी इकाई ……….. है ?

उत्तर :- Section

(d) एक इन्फेंट्री प्लाटून में ……….. सेक्शन और एक सेक्शन में ……….. जवान होते हैं ?

उत्तर :- 3 सेक्शन और 10 जवान

(e) इंसास के ……….. भाग में तेल नहीं लगाया जाता है ?

 उत्तर :- Retotingh Bolt में

Military History : ( 15 Marks )

54. सेना में मिलने वाले सर्वोच्च 5 पदकों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) PVC       (ii) MVC

(iii) VRC    (iv) SM

(v) AC        (vi) SC

(vii) KC

55. जनरल बिपिन रावत पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को हुआ था । यह भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ थे । इन्होंने सीडीएस का पद 1 जनवरी 2020 को ग्रहण किया था । इससे पहले ये भारतीय थल सेना अध्यक्ष के पद पर 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2021 तक रह चुके थे । इनकी मृत्यु 8 दिसंबर 2021 को जहाज दुर्घटना में हो गई ।

56. किन्ही दो परमवीर चक्र विजेताओं के नाम लिखिए ? ( 5 )

उत्तर –

(i) कैप्टन विक्रम बत्रा

(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह

(iii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल

(iv) योगेंद्र सिंह यादव

(v) लेफ्टिनेंट मनोज पाण्डेय

(vi) अल्बर्ट एक्का

Communication : ( 10 Marks )

57. अप्पार्टमेंट कोड क्या है ? निम्नलिखित के अपार्टमेंट कोड लिखो ? ( 5 )

(a) कमांडर – Tiger

(b) नेवी – Forest or Call Sign

उत्तर :- आर्मी हेड क्वार्टर के द्वारा नियुक्त किया गया वह गुप्त लेटर जो सेना की सिक्योरिटी को छुपाता है, उसे अपार्टमेंट कोड कहते हैं ।

58. रिक्त स्थान भरे :- ( 5 )

(a) मैसेज को आदान प्रदान करने के लिए जो प्रोसीजर इस्तेमाल किया जाता है, उसे ……….. कहते हैं ?

उत्तर :- संचार

(b) 3 लेटर का वह गुप्त ग्रुप जो किसी फॉरमेशन या यूनिट की पहचान को छुपाता है, उसे ……….. कहते हैं ?

उत्तर :- Code Sign

(c) R.T प्रोसीजर का अर्थ ……….. होता है ?

उत्तर :- Radio Telephony

(d) A.I का पूरा रूप ……….. है ?

– Artificial Intelligence

(e) कंप्यूटर एक ……….. यंत्र है ?

उत्तर :- Electronic

Share to your friends:

Leave a Comment