Army Agniveer GK GS Model Paper 4 Exam Questions Answers 2023-2024

1. ‘मुद्राराक्षस’ नाटक किसने लिखा था?

(a) सोमदेव

(b) विशाखदत्त

(c) कालीदास

(d) बोधायन

Ans :-   (b) विशाखदत्त

2. प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) तमिलनाडु

(b) उत्तर प्रदेश

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

Ans :-   (c) गुजरात

3. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) इलाहाबाद

(b) कुशीनगर

(c) वाराणसी

(d) मगहर

Ans :-   (c) वाराणसी

4. मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन है?

(a) अकबर

(c) शेरशाह सूरी

(b) इब्राहिम लोदी

(d) बाबर

Ans :-   (d) बाबर

5. लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) सरोजिनी नायडू

(c) महात्मा गाँधी

(d) मोतीलाल नेहरू

Ans :-   (a) जवाहरलाल नेहरू

6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

(a) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

(b) एस.एन. बनर्जी

(c) ए.ओ. हयूम

(d) दादा भाई नौरोजी

Ans :-   (c) ए.ओ. हयूम

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष का नाम बताइए।

(a) नेली सेनगुप्ता

(b) इंदिरा गाँधी

(c) एनी बेसेंट

(d) सरोजिनी नायडू

Ans :-   (c) एनी बेसेंट

8. ‘सारे जहाँ से अच्छा’ गाने के बोल किसने लिखे हैं?

(a) मुहम्मद इकबाल

(b) मुंशी प्रेमचंद

(c) कवि प्रदीप

(d) रवींद्रनाथ टैगोर

Ans :-   (a) मुहम्मद इकबाल

9. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से संबंधित प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 108

(b) अनुच्छेद 129

(c) अनुच्छेद 164

(d) अनुच्छेद 118

Ans :-   (a) अनुच्छेद 108

10. भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है?

(a) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(b) ज्ञानी जैल सिंह

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(d) डॉ. जाकिर हुसैन

Ans :-   (a) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

11. भारतीय संसद का उच्च सदन कौन-सा है?

(a) लोकसभा

(b) राज्यसभा

(c) विधानसभा

(d) राष्ट्रपति भवन

Ans :-   (b) राज्यसभा

12. भारत के उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?

(a) इंदिरा बनर्जी

(b) एम फातिमा बीबी

(c) आर भानुमती

(d) सुजाता वी मनोहर

Ans :-   (b) एम फातिमा बीबी

13. पवित्र शहर मक्का में स्थित है।

(a) यू.ए.ई.

(b) सऊदी अरब

(c) कतर

(d) अबूधाबी

Ans :-   (b) सऊदी अरब

14. भूगोल का जनक किसे माना जाता है?

(a) अरस्तू

(b) टॉलमी

(c) इरैटोस्थनीज

(d) थेल्स

Ans :-   (c) इरैटोस्थनीज

15. मल्लिका साराभाई का संबंध है-

(a) क्रिकेट से

(b) शास्त्रीय नृत्य से

(c) तानपुरा से

(d) रसायन विज्ञान से

Ans :-   (b) शास्त्रीय नृत्य से

16. आवृति का मात्रक क्या है?

(a) न्यूटन

(b) हर्ट्ज

(c) माइक्रोन

(d) मीटर

Ans :-   (b) हर्ट्ज

17. उत्तल और अवतल दर्पण किसके उदाहरण हैं?

(a) समतल दर्पण

(b) गोलीय दर्पण

(c) उल्टा दर्पण

(d) सीधा दर्पण

Ans :-   (b) गोलीय दर्पण

18. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?

(a) फ्लेमिंग

(b) मैडम क्यूरी

(c) स्टीर्वट

(d) जान एलम

Ans :-   (a) फ्लेमिंग

19. एक्स-रे की खोज किसने की थी?

(a) बैकेरल

(b) रोएंटजन

(c) मैरी क्यूरी

(d) वान लू

Ans :-   (b) रोएंटजन

20. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?

(a) लार ग्रंथि

(b) थायरॉइड

(c) यकृत

(d) अमाशय

Ans :-   (c) यकृत

21. न्यूटन का पहला गति नियम किस से संबंधित है?

(a) ऊर्जा से

(b) कार्य से

(c) संवेग से

(d) जड़त्व से

Ans :-   (d) जड़त्व से

22. गुरुत्वाकर्षण नियम किसने दिया?

(a) न्यूटन

(b) आर्किमिडीज

(c) गैलिलियो

(d) फैराडे

Ans :-   (a) न्यूटन

23. जब पानी जम जाता है, तो उसका घनत्व-

(a) बढ़ जाता है

(b) घट जाता है

(c) नियत रहता है

(d) शून्य हो जाता है

Ans :-   (b) घट जाता है

24. पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था?

(a) एवोगाद्रो

(b) डॉल्टन

(c) न्यूटन

(d) पास्कल

Ans :-   (b) डॉल्टन

25. ‘धातुओं का राजा’ क्या है?

(a) चाँदी

(b) लोहा

(c) एल्युमीनियम

(d) सोना

Ans :-   (d) सोना

26. कांसा किसकी मिश्रधातु है?

(a) ताँबा और जस्ता

(b) टिन और जस्ता

(c) ताँबा और टिन

(d) लोहा और जस्ता

Ans :-   (c) ताँबा और टिन

27. गुब्बारों में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है?

(a) हाइड्रोजन

(b) ऑक्सीजन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) हीलियम

Ans :-   (d) हीलियम

28. वायु का मुख्य घटक है-

(a) नाइट्रोजन

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) ऑक्सीजन

(d) हाइड्रोजन

Ans :-   (a) नाइट्रोजन

29. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?

(a) A

(b) K

(c) C

(d) B

Ans :-   (c) C

30. कौन-सा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है?

(a) A

(b) B

(c) 0

(d) AB

Ans :-   (c) 0

Leave a Comment