NCC B and C Certificate Exam 2022 Model Paper – 17 with questions and answers 2023

Part-1 Drill ( 10 Marks )

1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :- ( 3 )

(a) गार्ड माउंटिंग में …….. कैडेट भाग लेते हैं ।

उत्तर :- 8 कैडेट

(b) खुली लाईन में आगे और पीछे की पंक्ति में …….. कदम का फासला होता है ।

उत्तर :- 5 कदम

(c) जब दिशा में 90 डिग्री परिवर्तन करना हो तो …….. या …….. मूड में कार्यवाही की जाती है ।

उत्तर :- Left or Right

2. सही गलत लिखें :- ( 3 )

(a) ड्रिल अनुशासन के नीव है ।

उत्तर :- True

(b) गार्ड माउंटिंग में 10 कैडेट भाग लेते हैं ।

उत्तर :- False

(c) थम का वर्ड ऑफ कमांड दाहिने पांव पर दिया जाता है ।

उत्तर :- False

3. ड्रिल की बुरी आदतें क्या है ? ( 2 )

उत्तर :-

(a) अनावश्यक हरकत करना

(b) आंख को घुमाना

(c) पाव घसीट कर चलना

(d) एड़ियों का टकराना

(e) बूट में उंगलियों को हरकत देना

4. कमांड के अच्छे शब्द के महत्वपूर्ण क्या-क्या है ? ( 2 )

उत्तर :-

(i)  चेतावनी

(ii)  कार्यकारी

Weapon Training ( 35 Marks )

5. खाली स्थान को पूरा करो :- ( 5 )

(a) 7.62 mm LMG का कुत्तर …….. होता है ।

उत्तर :- 7.62 mm

(b) 5.56 mm इंसास राइफल का भार …….. होती है ।

उत्तर :- 3.69 kg.

(c) .22″ डीलक्स राइफल की मजल वेलोसिटी …….. फिट प्रति सेकंड है ।

उत्तर :- 1030 fit/sec

(d) 7.62 mm LMG को मुख्य …….. बड़े भागों में खुलती है ।

उत्तर :- 5 बड़े भागों में

(e) …….. गोलियां भरी जाती है । इंसास राइफल के मैगजीन में ।

उत्तर :- 20 गोलियां

6. सही गलत का निशान लगाओ :- ( 5 )

(a) NC पाउडर चार्ज बुलेट का इस्तेमाल 7.62 mm SLR में होता है ।

उत्तर :- True

(b) .22″ राइफल का छोटा फायरिंग रेंज 50 गज है ।

उत्तर :- False

(c) .22″ राइफल रूस देश का बनाया हुआ है ।

उत्तर :- False

(d) शूटर के अनुसार, राइफल फायर को सुनिश्चित करने के लिए जीरोइंग की जाती है ।

उत्तर :- True

(e) शीशे / तांबे के बुलेट का इस्तेमाल .22″ राइफल में होता है ।

उत्तर :- False

7. राइफल साफ करने का सामान लिखिए । ( 5 )

उत्तर :-

(i) चिंदी

(ii) पुल्थ्रू

(iii) तेल

(iv) गर्म पानी

(v) दरी

(vi) सूती कपड़ा

(vii) रॉड

(viii) बॉडी ब्रश

8. एक अच्छे फायरर के नियम लिखिए । ( 5 )

उत्तर :-

(i) लक्ष्य की स्थिति

(ii) श्वास नियंत्रण

(iii) गोली चलाना

(iv) अनुगमन

9. 7.62 mm LMG की मुख्य पांच भागों का नाम लिखो । ( 5 )

उत्तर :-

(i) पिस्टन ग्रुप

(ii) बैरल ग्रुप

(iii) बाईपॉड ग्रुप

(iv) बॉडी ग्रुप

(v) बट ग्रुप

10. हथियार का निरीक्षण कब-कब किया जाता है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) कोत से निकलने से पहले

(ii) जब क्लास चलता है उस समय

(iii) जब फायरिंग रेंज पर जाना हो तब

(iv) पुनः जब कोत में हथियार रखा जाए तब हथियार का निरीक्षण किया जाता है

11. फायरिंग रेंज में सुरक्षा के लिए किए जाने वाले उपाय लिखो । ( 5 )

उत्तर :-

(i) फायरिंग रेंज पर पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए

(ii) एम्युनेशन को बट से 100 मीटर दूर रखना चाहिए

(iii) फायरिंग रेंज पर लाल झंडे लगाकर रखना चाहिए

(iv) फायरिंग रेंज पर संत्री को लाल कपड़े पहनाकर खड़ा करना चाहिए

(v) फायरिंग रेंज पर हमेशा शस्त्रों को टारगेट की ओर रखना चाहिए

Miscellaneous ( 200 Marks )

The NCC ( 3 Marks )

12. निम्न ओहदेदारों का नाम लिखो :- ( 3 )

(a) भारत के राष्ट्रपति ……….

उत्तर :- Smt. Draupadi Murmu ( Search on Google )

(b) भारत के रक्षा मंत्री ……….

उत्तर :- Sri Rajnath Singh ( Search on Google )

(c) थल सेना अध्यक्ष ……….

उत्तर :- General Manoj Pandey ( Search on Google )

National Integration ( 32 Marks )

13. खाली स्थान पूरा करो :- ( 6 )

(a) …….. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है ।

उत्तर :- सारस

(b) भारत में …….. ऋतुएं होती है ।

उत्तर :- 4

(c) इलाहाबाद के किले का निर्माण …….. ने किया था ।

उत्तर :- Akbar ने

14. एनसीसी कैडेट के रूप में आप अनजाने में राष्ट्रीय एकता के लिए आप कैसे योगदान दे रहे हैं ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना

(ii) गरीबी उन्मूलन

(iii) सड़क निर्माण

(iv) उच्च शिक्षा

(v) मानव संसाधन विकास

(vi) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना

(vii) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना

(viii) अनुसंधान क्षेत्र में

(ix) ज्ञान की प्राप्ति एवं विकासोन्मुख कार्य

(x) अनुशासन

(xi) सामाजिक सेवा में मदद

(xii) अपने कर्तव्यों का निर्वाह

(xiii) सचेत रहते हुए सजगता का वातावरण तैयार करना

(xiv) नैतिक गुणों का विकास करना

(xv) राष्ट्रीय भाषा को बढ़ावा देना

(xvi) सभी नागरिकों से एक समान बर्ताव करके

(xvii) सभी धार्मिक स्थलों की इज्जत करके

15. अनेकता में एकता से आप क्या समझते हैं ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) भारत विभिन्न धर्मों, जातियों, संप्रदायों और संस्कृतियों का समूह है

(ii) जितनी भाषाएं, रीति-रिवाज, धर्म तथा जातीयां भारत में मिलेंगी,उतनी संसार के किसी देश में नहीं

(iii) हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध आदि हमारे देश में निवास करते हैं

(iv) इतनी विविधता के बावजूद भी हमारा देश एक राष्ट्र है, एक शक्ति है

(v) यहां के निवासी राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित है

16. राष्ट्रीय एकीकरण में कौन-कौन से खतरे हैं ? ( 6 )

उत्तर :-

(i) क्षेत्रीयता कि भावना

(ii) भाषावाद

(iii) जातिवाद

(iv) राजनीतिक दल

(v) विदेशी तत्व

(vi) आर्थिक असमानता

(vii) सांप्रदायिकता

(viii) सामाजिक विषमता

Personality Development and Leadership ( 65 )

17. सामाजिक दक्षता को आप कैसे सुधारेंगे ? ( 10 )

उत्तर :-

(a) सामाजिक नैतिकता

(b) एक दूसरे का सम्मान

(c) कानून का पालन करना

(d) बुनियादी नागरिक अधिकार के उल्लंघन से बचना

(e) सार्वजनिक स्थानों पर उचित शिष्टाचार बनाए रखना

(f) सकारात्मक धारणा

(g) स्वच्छता बनाए रखना

(h) रवैया समझना समाज की

18. हौसले पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए । ( 10 )

उत्तर :- मनोबल एक नैतिक गुण है जो किसी व्यक्ति के मानसिक शक्ति से उत्पन्न होती है, जिसे उसकी आंतरिक विशेषताओं को जागृत करके उत्पन्न किया जाता है ।मनोबल का अर्थ है विभिन्न प्रकार की रुकावटों के होते हुए भी एक दृढ़ संकल्प तथा उत्साह के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने की अंतिम इच्छा होना । अर्थात मनोबल किसी लक्ष्य पर विशेषताएं लंबे सख्त लक्ष्य पर पूर्ण निष्ठा एवं जोश के साथ ठहरने की क्षमता है या उदासीन भावना के विपरीत है

मनोबल बढ़ाने के तरीके –

(i) रहने की उत्तम व्यवस्था होना

(ii) खाना-पीना का स्तर अच्छा होना

(iii) मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध होना

(iv) धार्मिक स्थल का होना

(v) मेडिकल सुविधा उपलब्ध होना

19. समय प्रबंधन हमारी मदद कैसे करता है ? ( 10 )

उत्तर :

(i) यह उत्पादकता बढ़ाने और संगठित रहने की महत्वपूर्ण कुंजी है

(ii) समय प्रबंधन जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए आवश्यक है

(iii) यह आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी सहायता कर सकता है

(iv) समय प्रबंधन करना बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है

(v) यह प्रेरणा स्तर को बढ़ाता है

(vi) जब आप समय प्रबंधन की तकनीक पर काम करते हैं, तो काम की गुणवत्ता में वृद्धि होती है

(vii) कुशल समय प्रबंधन आपके तनाव के स्तर को कम करने में मदद करता है

20. मौलिक अधिकारों को लिखिए । ( 10 )

उत्तर :-

(i) स्वतंत्रता का अधिकार

(ii) समानता का अधिकार

(iii) शिक्षा का अधिकार

(iv) शोषण के खिलाफ अधिकार

(v) धर्मनिरपेक्षता का अधिकार

(vi) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

21. नेतृत्व के गुण लिखो । ( 10 )

उत्तर :-

(i) आचरण

(ii) साहस

(iii) निर्णायकता

(iv) विश्वसनीयता

(v) सहनशीलता

(vi) उत्साह

(vii) सत्यवादी

(viii) सत्यनिष्ठा

(ix) निर्णय लेने वाला

(x) पहल

22. रोजाना जिंदगी के 10 महत्वपूर्ण मूल्यों को लिखिए । ( 10 )

उत्तर :-

(i) प्रेम भाव

(ii) अच्छा आदमी बनो

(iii) सत्य बोलो

(iv) दुख के समय काम आने वाले को न भूलें

(v) माता-पिता, गुरु और बड़ों का सम्मान करें

(vi) अच्छा कार्य करो

(vii) बीडी-सिगरेट तथा नशीले पदार्थों का प्रयोग न करें

(viii) मीठा बोलिए

(ix) चुनौती को स्वीकार कर आगे बढना

(x) विद्या ग्रहण करना

23. पांच गलत तरीके लिखिए जो लोग जनता के बीच करते हैं । ( 5 )

उत्तर :-

(i) ट्रैफिक नियम तोड़ना

(ii) पेट्रोल पम्प पर सिगरेट पीना

(iii) महिलाओ से गलत व्यवहार करना

(iv) आसपास गंदगी फैलाना

(v) कानून तोड़ना

(vi) धर्म जाति के नाम पर लोगों को भड़काना

Disaster Management ( 15 Marks )

24. एनसीसी कैडेट आपदा प्रबंधन में कैसे मदद कर सकता है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) पूर्व चेतावनी

(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था

(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना

(iv) प्राथमिक उपचार देना

(v) मनोबल बढ़ाना

(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना

(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

(viii) दवा वितरण

(ix) भोजन, पानी की व्यवस्था करना

(x) कपड़ा आदि की व्यवस्था करना

25. एनसीसी कैडेट होने के नाते आप बाढ़ में क्या मदद करोगे ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सबसे पहले बिजली कमेंट स्विच बंद कर देंगे

(ii) बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद

(iii) पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएंगे

(iv) शेल्टर की व्यवस्था करेंगे

(v) कपड़ा वितरण करेंगे

(vi) खाने पीने की व्यवस्था करेंगे

(vii) मनोबल बढ़ाएंगे

(viii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराकर

(ix) मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराकर

26. आग बुझाने के सामान की जानकारी विस्तार से लिखो । ( 5 )

उत्तर :-

(a)  पानी

(b) CO2

(c) कुल्हाड़ी

(d) बेलचा

(e) फायर बीटर

(f) बाल्टी

(g) रेत

(h) फायर हुक

(i) सोडा अम्ल का उपकरण

(j) फायरिंग एक्सटिंग्विशर

Social Awareness & Community Development ( 30 Marks )

27. ग्रामीण विकास के पांच क्रियाविधियों को लिखिए । ( 10 )

उत्तर :-

(i) प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन

(ii) ग्रामीण परिवहन

(iii) जल और स्वच्छता

(iv) दूरसंचार 

(v) शिक्षा

(vi) स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक सेवाएं

(vii) सड़क निर्माण

(viii) अस्पताल की सुविधा

(ix) बिजली की सुविधा

(x) कृषि को बढ़ावा

28. किन्ही पांच प्रकार के सामाजिक कार्यों को लिखो । ( 10 )

उत्तर :-

(i) सफाई अभियान

(ii) योग दिवस

(iii) वृक्षारोपण

(iv) एंटी तंबाकू अभियान

(v) सड़क सुरक्षा

(vi) आपदा प्रबंधन

(vii) रक्तदान

(viii) प्रौढ़ शिक्षा

(ix) दहेज विरोधी अभियान

(x) पोलियो उन्मूलन

(xi) परिवार नियोजन अभियान

(xii) बुजुर्गों और महिलाओं की सेवा

29. भारत के किन्ही पांच सामाजिक समस्याओं का नाम लिखो । ( 10 )

उत्तर :-

(i) भ्रष्टाचार

(ii) बेरोजगारी

(iii) शिक्षा

(iv) गरीबी

(v) जातिवाद

(vi) बढ़ती जनसंख्या

(vii) लिंग भेद

(viii) बीमारियां व कुपोषण

(ix) गंदी राजनीति / Poor Politics

Health and Hygiene ( 25 Marks )

30. खाली स्थान को पूरा करो :- ( 5 )

(a) मच्छरों द्वारा …….. और …….. रोग फैलता है ।

उत्तर :- डेंगू और मलेरिया

(b) प्रदूषित जल से …….. और …….. रोग फैलता है ।

उत्तर :- पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार

(c) थर्मामीटर पर तीर का चिन्ह …….. डिग्री फारेनहाइट की ओर संकेत करता है ।

उत्तर :- 98.6 F

(d) एड्स का पूरा नाम …….. है ।

उत्तर :- Acquired Immuno Deficiency Syndrome

(e) सूर्य की रोशनी से हमारे शरीर को विटामिन …….. मिलता है ।

उत्तर :- विटामिन-D

31. सही जोड़े मिलाओ :- ( 5 )

(a) सुखा रोग (i) विटामिन ए

(b) रक्त का थक्का (ii) विटामिन सी

(c) घेंघा (iii) विटामिन डी

(d) रतौंधी (iv) विटामिन के

(e) स्कर्वी (v) आयोडीन

उत्तर :- (a)- (iii), (b)- (iv), (c)- (v), (d)- (i), (e)- (ii)

32. कैंप हाइजीन से आप क्या समझते हैं ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) कैंप में गंदगी को ना फैलाया जाए

(ii) जो पीने का पानी हो उसे अच्छी तरह से छाना जाए

(iii) उसके आसपास जलजमाव ना होने दें

(iv) जो कचरा होता है उसे कूड़ेदान में डालें और गंदगी ना फैलाएं

(v) शौच की उचित व्यवस्था करें

(vi) खाना बनाने वाले जगह के आसपास जलजमाव नहीं होने दे

(vii) Leaving Area कि रोजाना अच्छी तरह से सफाई

(viii) बचे हुए भोजन को उचित स्थान पर फेंकें

(ix) कैंप संबंधित नियमों का पालन करें

(x) किसी अन्य Cadet को भी गंदगी ना फैलाना दे

33. सांप काटने के दौरान क्या कदम उठाने चाहिए । ( 5 )

उत्तर :-

(i) शांत रहे

(ii) पीड़ित को आराम से लेटाएं

(iii) मनोबल बढ़ाएं

(iv) यदि श्वास में विफल रहता है कृत्रिम श्वसन शुरू

(v) कॉल एंबुलेंस

(vi) क्षेत्र को संकुचित करने वाली किसी भी चीज को उतार दें जैसे अंगूठी या घड़ी

(vii) सांप काटे व्यक्ति को सोने ना दे

(viii) काटे हुए स्थान के ऊपर रसिया या फिते से कसकर बांध दें

(ix) काटे हुए स्थान को ब्लड से चीरा लगाकर विषाक्त खून निकाल दें

Adventure Training ( 15 Marks )

34. पांच साहसिक प्रशिक्षण का नाम लिखो, जिनमें एनसीसी कैडेट भाग लेते हैं । ( 5 )

उत्तर :-

(i) माउंटेनियरिंग

(ii) रॉक क्लाइंबिंग

(iii) पारा जंपिंग

(iv) पैरासेलिंग

(v) स्लीदरिंग

(vi) ट्रैकिंग

(vii) वाटर राफ्टिंग

(viii) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन

35. माउंटेनियरिंग तथा चट्टान चढ़ाई में काम आने वाली वस्तुओं के नाम लिखो । ( 10 )

उत्तर :-

(i) नाईलोन की मजबूत रस्सी

(ii) ऑक्सीजन सिलेंडर

(iii) कीलवाले जूते

(iv) कुल्हाड़ी

(v) चाकू

(vi) दूरबीन

(vii) पोर्टेबल कैंपिंग तंबू

(viii) बर्फ तोड़ने के लिए एक तरह का खास हथोड़ा ( आईस एक्स )

(ix) आईस ग्लासेज और हेलमेट

(x) मजबूत नाईलोन बेल्ट

Environment Awareness & Conservation ( 10 Marks )

36. प्रदूषण के प्रमुख प्रकार लिखिए । ( 5 )

उत्तर :- 4 प्रकार –

(i) जल प्रदूषण

(ii) वायु प्रदूषण

(iii) मिट्टी प्रदूषण

(iv) ध्वनि प्रदूषण

37. वैश्विक तापमान में वृद्घि के पांच कारण लिखो । ( 5 )

उत्तर :-

(i) ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा में वृद्धि ( कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन )

(ii) लगातार पेड़ों की कटाई

(iii) आधुनिक युद्ध

(iv) मौसम परिवर्तन

(v) भूमि उपयोग में परिवर्तन

Obstacle Training ( 7 Marks )

38. बाधा कितने प्रकार के होते हैं ? लिखो । ( 7 )

उत्तर :- दो प्रकार का –

कुदरती ( प्राकृतिक ) ऑब्सटिकल – नदी, नाला, पहाड़ों की कटाई, खाई, तंग घाटी

बनावटी ( मानवकृत ) ऑब्सटिकल – सुरंग, बूबी ट्रैप्स, कटीले तार, रोड बंद करना

Special Syllabus ( 105 Marks )

Armed Forces ( 15 Marks )

39. खाली स्थान को पूरा करो :- ( 5 )

(a) डोकलाम विवाद …….. के बीच हुआ था ।

उत्तर :- India – China

(b) आई. एम. ए. …….. में अवस्थित है ।

उत्तर :- देहरादून में

(c) जल सेना दिवस …….. को मनाया जाता है ।

उत्तर :- 4 December को को

(d) त्रि सेवाएं थिएटर कमांड …….. में स्थित है ।

उत्तर :- अंडमान और निकोबार दीप समूह में पोर्ट ब्लेयर में

(e) एन. डी. ए. …….. में अवस्थित है ।

उत्तर :- खडगवासला, पुणे में

40. निम्नलिखित लघु शब्दों को पूरा करो :- ( 5 )

(a) AEC – Army Education Corps

(b) AMC – Army Medical Corps

(c) CMP – Corps of Military Police

(d) APS – Army Postal Service

(e) COAS – Chief of the Army Staff

41. 5 वीरता पुरस्कार के नाम लिखो । ( 5 )

उत्तर :-

(i) PVC

(ii) MVC

(iii) VRC

(iv) SM

(v) AC

(vi) SC

(vi) KC

Map Reading ( 30 Marks )

42. खाली स्थानों की पूर्ति करो :- ( 5 )

(a) कंपास …….. और …….. प्रकार के होते हैं ।

उत्तर :- Dry और Liquid

(b) सर्विस प्रोटेक्टर …….. इंच लंबा और …….. इंच चौड़ा होता है ।

उत्तर :- 6 इंच लंबा एवं 2 इंच चौड़ा

(c) ढलान मुख्यत: …….. प्रकार की होती है ।

उत्तर :- 2 प्रकार की 

(d) उत्तर के आधार पर वियरिंग …….. प्रकार का होता है ।

उत्तर :- 3 प्रकार का

(e) मानचित्र पर भूरे या बैगनी रंग की रेखाएं …….. को संकेत करती है ।

उत्तर :- धरातलीय आकृतियों को

43. बीयरिंग कितने प्रकार की होती है । लिखिए । ( 6 )

उत्तर :- 3 प्रकार की –

(i) True Bearing

(ii) Magnetic Bearing

(iii) Grid Bearing

44. दिशाएं कितने प्रकार की होती है ? उनके नाम लिखिए । ( 4 )

उत्तर :- चार प्रकार की –

(i) पूर्व

(ii) पश्चिम

(iii) उत्तर

(iv) दक्षिण

45. निम्न के संकेत चिन्ह बनाएं :- ( 10 )

(a) मंदिर –

(b) रेलवे लाइन –

(c) पुल –

(d) सर्वे पेड़ –

(e) गिरजाघर –

46. प्रिजमेटिक कंपास के पांच मुख्य भागों के नाम लिखो । ( 5 )

उत्तर :-

(i) टंग

(ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो

(iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन

(vi) लूबर लाइन

(vii) Prizm

(viii) Prizm Case

(ix) रिंग नॉच

(x) थम्ब रिंग

Field Craft and Battle Craft ( 25 Marks )

47. विभिन्न प्रकार के भूमियों का नाम लिखिए । ( 5 )

उत्तर :- 6 प्रकार का –

(i) समतल भूमि – Flat Ground

(ii) ऊंची भूमि –  High Ground

(iii) नीची भूमि – Low Ground

(iv) दबी  भूमि – Dead Ground

(v) ढा़लू भूमि – Slopy Ground

(vi) टूटी-फूटी भूमि – Broken Ground

48. इन्फैंट्री के सेक्शन फॉर्मेशन कितने प्रकार के होते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- 6 प्रकार के –

(i) File Formation

(ii) Single File Formation

(iii) Diamond Formation

(iv) Spear-Head Formation

(v) Aero-Head Formation

(vi) Extended Line Formation

4). अंबुश कितने प्रकार के होते हैं ? इसके पार्टों के नाम लिखें । ( 5 )

उत्तर :- दो प्रकार का –

(i) मौके का 

(ii) तैयारी का

चार पार्टियां –

(i) स्काउट्स

(ii) कवरिंग

(iii) स्टॉप्स

(iv) रिजर्व पार्टी

50. फासले के अनुमान लगाने के कौन-कौन से तरीके हैं । ( 5 )

उत्तर :- 6 प्रकार के –

(i) इकाई का तरीका 

(ii) दिखाई का तरीका 

(iii) सेक्शन का औसत विधि 

(iv) की रेंज विधि 

(v) ब्रेकेटिंग विधि 

(vi) हाविंग विधि 

51. चीजें क्यों दिखाई देती है ? ( 5 )

उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है – 

(i) Shape

(ii) Shadow

(iii) Shine

(iv) Surface

(v) Spacing

(vi) Silhouette  

&    (i) Movement

Introduction to Infantry Weapons & Equipment ( 15 Marks )

52. एक इन्फैंट्री बटालियन के एक प्लाटून में कितने सेक्शन होते हैं और उसकी बनावट क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- 3 Section

53. इन्फैंट्री बटालियन सपोर्टिंग हथियार कौन-कौन से है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) ATGM

(ii) 51 mm Mortar

(iii) 81 mm Mortar

(iv) Rocket Launcher

(v)  LMG

(vi) MMG

(vii)  AGL

(viii) AGS

54. 5.56 mm इंसास राइफल के चार तेल लगाने वाले पुर्जों के नाम लिखो । ( 5 )

उत्तर :-

(i) Barrel

(ii) Firing Pin

(iii) Extractor

(iv) Body Cover

(v) Gas Regulator

(vi) Gas Plug

Military History ( 15 Marks )

55. निम्नलिखित का उत्तर लिखें ।

(a) मुगल शासक अकबर ने किस अवधि तक शासन किया ? ( 2 )

उत्तर :- 1556 से 1605 तक

(b) भारत – पाक युद्ध 1971 के समय भारतीय सेना का मुख्य कौन था ? ( 2 )

उत्तर :- सैम मानेकशॉ

(c) भारत और पाकिस्तान के मध्य चौथा युद्ध कौन हुआ ? ( 2 )

उत्तर :- 1999 में

(d) सन् 1947 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुख्य युद्ध किस-किस सन में हुए थे ? ( 2 )

उत्तर :-

(i) 1965

(ii) 1971

(iii) 1999

(e) भारत और चीन का युद्ध कब हुआ था ? ( 2 )

उत्तर :- 1962 में

56. कारगिल के युद्ध के बारे में संक्षिप्त टिप्पणी लिखो । ( 5 )

उत्तर :- कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच एक सशस्त्र संघर्ष है जो मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में और एलओसी के आस-पास हुआ था । युद्ध का कारण एलओसी के भारतीय पक्ष की स्थिति में कश्मीरी आतंकवादियों के वेश में पाकिस्तानी सैनिकों की घुसपैठ थी। भारतीय वायु सेना द्वारा समर्थित भारतीय सेना ने LOC के भारतीय पक्ष की स्थिति पर पुनः कब्जा कर लिया। संघर्ष 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। तब से इस दिन को भारत द्वारा कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। युद्ध के अंत तक, नियंत्रण रेखा के दक्षिण और पूर्व के सभी क्षेत्रों पर नियंत्रण फिर से शुरू हो गया था। जैसा कि शिमला समझौते के अनुसार जुलाई में स्थापित किया गया था। कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय को कारगिल युद्ध के दौरान उनकी वीरता सेवाओं के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

Communication ( 5 Marks )

57. निम्न के विस्तृत नाम लिखिए :- ( 3 )

(a) GPS – Global Positioning System

(b) WWW – World Wide Web

(c) CDMA – Code Division Multiple Access

58. निम्न नियुक्ति कोड का नाम लिखिए :- ( 2 )

(a) CO – Tiger

(b) Signal Officer – Sparrow

Leave a Comment