National Integration-3 NCC Objective Questions and Answers A, B & C Certificate Exam 2022-2023

1. बाल दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 14 नवंबर को

(c) 26 जनवरी को

(d) 15 अगस्त को

– (b) 14 नवंबर 

2. राष्ट्रीय फल कौन सा है ?

(a) केला

(b) सेव

(c) आम

(d) संतरा

– (c) आम 

3. राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 21 जून

(b) 5 जून

(c) 26 जनवरी

(d) 15 अगस्त

– (a) 21 जून 

4. किस क्रांति को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई माना गया ? 

(a) 1945 की

(b) 1857 की

(c) 1999 की

(d) 1957 की

– (b) 1857 की क्रांति को 

5. अमर जवान ज्योति किस ज्योति किस में विलय हुई ?

(a) राजघाट दिल्ली में

(b) लाल किला में

(c) नेशनल वार मेमोरियल की मशाल में

(d) शहीद स्मारक में

– (c) नेशनल वार मेमोरियल की मशाल में 

6. भारत के राष्ट्रीय खेल का नाम क्या है ?

(a) क्रिकेट

(b) बैडमिंटन

(c) फुटबॉल

(d) हॉकी

– (d) हॉकी 

7. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल कौन हैं ?

– श्रीमती आनंदी बेन पटेल    ( Search )

8. काजीरंगा नेशनल पार्क किस राज्य में है ?

(a) असम में

(b) पश्चिम बंगाल में

(c) राजस्थान में

(d) गुजरात में

– (a) असम में

9. राष्ट्रीय पुष्प कौन सा है ?

(a) गुलाब

(b) चमेली

(c) कमल

(d) गेंदा

– (c) कमल 

10. भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?

– धनंजय यशवंत चंद्रचूड़    ( Search )

11. किसी भी रेजीमेंट को निशान ………… के द्वारा प्रदान किया जाता है ?

(a) प्रधानमंत्री के द्वारा

(b) मुख्य न्यायधीश के द्वारा

(c) राष्ट्रपति के द्वारा

(d) रक्षा मंत्री के द्वारा

– (c) राष्ट्रपति के द्वारा

12. राष्ट्रीय ध्वज क्या है ?

(a) अशोक चक्र

(b) तिरंगा झंडा

(c) अशोक स्तंभ

(d) परमवीर चक्र

उत्तर :- (b) तिरंगा झंडा 

13. रिवेली तथा रिट्रीट में ………… को सैल्यूट किया जाता है ?

(a) राष्ट्रपति को

(b) प्रधानमंत्री को

(c) राइफल को

(d) झंडे को

– (d) ध्वज को ( झंडे को )

14. राष्ट्रीय पर्व कौन सा है ?

(a) गणतंत्र दिवस

(b) स्वतंत्रता दिवस

(c) Gandhi Jyanti

(d) इनमें से सभी

– (d) इनमें से सभी

15. एनसीसी गीत के रचयिता कौन थे ? 

(a) रविंद्र नाथ टैगोर

(b) सुदर्शन फकीर

(c) बंकिम चंद्र चटर्जी

(d) पंडित हृदयनाथ कुंजरू

– (b) सुदर्शन फकीर 

16. अच्छा नागरिक वह होता है, जिसको अपने …………. के बारे में पता होता है ?

(a) कर्तव्य के बारे में

(b) देश के बारे में

(c) झंडे के बारे में

(d) परिवार के बारे में

– (a) कर्तव्य के बारे में

17. राष्ट्रीय भाषा क्या है ? 

(a) अंग्रेजी

(b) उर्दू

(c) संस्कृत

(d) हिंदी

उत्तर :- (d) हिंदी 

18. किस दिन आर्मी डे मनाया जाता है ?

(a) 4 दिसंबर को

(b) 8 अक्टूबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जुलाई को

– (c) 15 जनवरी 

19. सर्वोच्च नागरिकता पुरस्कार कौन-सा है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) भारत रत्न

(c) महावीर चक्र

(d) अशोक चक्र

– (b) भारत रत्न 

20. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम अंग्रेजो के खिलाफ कब लड़ा गया था ?

(a) 1869 में

(b) 1957 में

(c) 1847 में

(d) 1857 में

उत्तर :- (d) 1857 में

21. वंदे मातरम गीत की रचना किसने की थी ? 

(a) मोहम्मद इकबाल

(b) सुदर्शन फकीर

(c) रविंद्र नाथ टैगोर

(d) बंकिम चंद्र चटर्जी

उत्तर :- (d) बंकिम चंद्र चटर्जी  

22. राष्ट्रीय प्रतीक क्या है ? 

(a) अशोक चक्र

(b) तिरंगा झंडा

(c) अशोक स्तंभ

(d) परमवीर चक्र

उत्तर :- (c) अशोक स्तंभ 

23. किसी भी व्यक्ति को एक बार में किसी …………. देश की नागरिकता मिल सकती है ?

(a) 2 देशों की

(b) 5 देशों की

(c) 1 देश की

(d) 3 देशों की

– (c) 1 देश की

24. 1 रेजीमेंट के लिए अपने ध्वज को ना गिरने देना …………. कि बात है ?

(a) सम्मान

(b) गर्व

(c) नाम

(d) इनमें से कोई नहीं

– (b) गर्व 

25. पांच नदियों का राज्य किसे कहते है ?

(a) बिहार को

(b) उत्तर प्रदेश को

(c) झारखंड को

(d) पंजाब को

– (d) पंजाब को

26. ……….. राष्ट्रीय फूल के रूप में घोषित किया गया है ?   

(a) गुलाब

(b) चमेली

(c) कमल

(d) गेंदा

– (c) कमल 

27. सिक्किम की राजधानी कहां है ?   

(a) गंगतोक

(b) हैदराबाद

(c) शिलांग

(d) शिमला

– (a) गंगतोक

28. किस दिन Air Force Day मनाया जाता है ?

(a) 4 दिसंबर को

(b) 8 अक्टूबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जुलाई को

– (b) 8 अक्टूबर को

29. राष्ट्रीय पक्षी क्या है ?   

(a) कौवा

(b) तोता

(c) कबूतर

(d) मोर

– (d) मोर

30. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं ?   

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) मुख्य न्यायाधीश

(d) रक्षा मंत्री

– (b) प्रधानमंत्री

31. युद्ध के समय सैनिकों का सर्वोच्च पुरस्कार का नाम क्या है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) भारत रतन

(d) अशोक चक्र

उत्तर :- (a) परमवीर चक्र 

32. राष्ट्रीय पशु क्या है ? 

(a) बाघ

(b) शेर

(c) चिता

(d) मंदिर

उत्तर :- (a) बाघ

33. पंजाब की राजधानी कहां है ?

(a) कोहिमा

(b) बेंगलुरु

(c) चंडीगढ़

(d) भुवनेश्वर

– (c) चंडीगढ़

34. भारत में राष्ट्र निर्माण की प्रमुख समस्याएं क्या है ?

(a) भाषावाद

(b) जातिवाद

(c) क्षेत्रीयता कि भावना

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी     

35. गोदावरी नदी का उद्गम ……… में है ?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

उत्तर :- (c) महाराष्ट्र 

36. गुरु नानक सिख धर्म के ………. गुरु थे ?

(a) पांचवें

(b) दसवे

(c) चौथे

(d) पहले

उत्तर :- (b) दसवें 

37. चिनार ……… का नाम है ?

(a) आईलैंड

(b) झील

(c) पेड़ 

(d) तालाब

उत्तर :- (c) पेड़ 

38. राष्ट्रीय एकीकरण कैंप के दौरान क्या-क्या प्रोग्राम और प्रतियोगिताएं की जाती है ? 

(a) सांस्कृतिक कार्यक्रम

(b) जागरूकता कार्यक्रम

(c) सवाल जवाब प्रतियोगिता

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

39. देश की स्वतंत्रता में भाग लेने वाले मुख्य नेता कौन हैं ?

(a) महात्मा गांधी

(b) नरेंद्र मोदी

(c) द्रौपदी मुरमू

(d) लालू प्रसाद यादव

 उत्तर :- (a) महात्मा गांधी 

40. इंडिया गेट कहां स्थित है ? 

(a) मुंबई में

(b) आगरा में

(c) जयपुर में

(d) दिल्ली में

उत्तर :- (d) दिल्ली में 

41. आगरा ……… के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) लाल किला के लिए

(b) ताजमहल के लिए

(c) गेटवे ऑफ इंडिया के लिए

(d) स्वर्ण मंदिर के लिए

उत्तर :- (b) ताजमहल के लिए 

42. भारत के रक्षा मंत्री कौन हैं ?

– श्री राजनाथ सिंह   ( Search )

43. भांगड़ा कहां का प्रसिद्ध नृत्य है ?

(a) तेलंगाना का

(b) हिमाचल प्रदेश का

(c) पश्चिम बंगाल का

(d) पंजाब का

उत्तर :- (d) पंजाब का

44. SAARC का विस्तृत नाम ………… है ? 

(a) South Asian Association For Regional Corporation

(b) South Asian Association For Regional Cooperation

(c) South Asia Association For Regional Cooperation

(d) South Asian Association of Regional Cooperation उत्तर – ( b) South Asian Association For Regional Cooperation

Leave a Comment