1. गौतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ पर प्राप्त हुआ?
(a) बोधगया (b) अमरनाथ (c) कुशीनगर (d) लुम्बिनी
Ans :- (a) बोधगया
2. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु कौन थे?
(a) स्कंदगुप्त (b) विष्णु गुप्त (c) विष्णु शर्मा (d) कल्हण
Ans :- (b) विष्णु गुप्त
3. इनमें से किसे ‘भारत के नेपोलियन‘ के नाम से जाना जाता है?
(a) स्कंन्दगुप्त (b) समुद्रगुप्त (c) चंद्रगुप्त (d) कुमारगुप्त
Ans :- (b) समुद्रगुप्त
4. ‘इंडिका‘ के लेखक हैं–
(a) चाणक्य (b) मेगस्थनीज (c) सेल्युकस (d) डैरियस
Ans :- (b) मेगस्थनीज
5. अंजता की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?
(a) तमिलनाडु (b) छत्तीसगढ़ (c) महाराष्ट्र (d) दिल्ली
Ans :- (c) महाराष्ट्र
6. रजिया सुल्तान की बेटी थी।
(a) मुहम्मद गौरी (b) मुहम्मद तुगलक (c) कुतुब-उद्-दीन ऐबक (d) इल्तुतमिश
Ans :- (d) इल्तुतमिश
7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन वर्ष ……. में किया गया था।
(a) 1885 (b) 1947 (c) 1858 (d) 1853
Ans :- (a) 1885
8. नई दिल्ली देश की राजधानी कब बनाई गई थी?
(a) 1908 (b) 1910 (c) 1911 (d) 1914
Ans :- (c) 1911
9. किसने कहा था, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा‘?
(a) जवाहरलाल नेहरू (b) महात्मा गांधी (c) चंद्रशेखर आजाद (d) सुभाषचंद्र बोस
Ans :- (d) सुभाषचंद्र बोस
10. स्वतंत्रता के बाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सी. राजगोपालाचारी (b) आचार्य नरेंद्र देव
(c) डॉ. बी.आर. अंबेडकर (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Ans :- (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
11. विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान किस देश का है?
(a) इंग्लैंड (b) फ्रांस (c) भारत (d) अमेरिका
Ans :- (c) भारत
12. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?
(a) प्रतिभा पाटिल (b) सुमित्रा महाजन
(C) राजकुमारी अमृत कौर (d) सुचेता कृपलानी
Ans :- (a) प्रतिभा पाटिल
13. दुनिया के सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक देश का नाम बताइए।
(a) यूएसए (b) चीन (c) भारत (d) इंग्लैंड
Ans :- (c) भारत
14. नागालैंड की राजधानी क्या है?
(a) गंगटोक (b) इंफाल (c) कोहिमा (d) दिसपुर
Ans :- (c) कोहिमा
15. भारत में प्रथम जनगणना का आयोजन कब किया गया था?
(a) 1885 (b) 1951 (c) 1911 (d) 1872
Ans :- (d) 1872
16. त्वरण का मात्रक है।
(a) मी/सेकण्ड (b) सेकण्ड²/मी (c) मी/सेकण्ड (d) मी²/सेकण्ड
Ans :- (c) मी/सेकण्ड
17. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पहुँचता है–
(a) 5 मिनट में (b) 6 मिनट में (c) 8 मिनट में (d) 10 मिनट में
Ans :- (c) 8 मिनट में
18. ऊर्जा का मात्रक है–
(a) मीटर (b) जूल (c) मीटर-सेकेंड (d) न्यूटन
Ans :- (b) जूल
19. ऊष्मा का व्यावहारिक मात्रक होता है–
(a) कैलोरी (b) न्यूटन (c) सेल्सियस (d) फैरेड
Ans :- (a) कैलोरी
20. जल का घनत्व–
(a) 0°C पर अधिकतम होता है (b) 0°C पर न्यूनतम होता है
(c) 4°C पर अधिकतम होता है (d) -4°C पर न्यूनतम होता है
Ans :- (c) 4°C पर अधिकतम होता है
21. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
(a) जेम्स चैडविक (b) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (c) जे.जे. थॉमसन (d) जॉन डॉल्टन
Ans :- (a) जेम्स चैडविक
22. द्रव्य की सामान्यतः पाई जाने वाली अवस्थाएँ हैं–
(a) 3 (b) 2 (c) 4 (d) 5
Ans :- (a) 3
23. पानी का pH मान है–
(a) 4 (b) 7 (c) 12 (d) 18
Ans :- (b) 7
24. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का अधिक सामान्य नाम क्या है?
(a) पारद (क्विक सिल्वर) (b) पोटाश (c) सूखी बर्फ (d) जिप्सम
Ans :- (c) सूखी बर्फ
25. निम्न के द्वारा दूध खट्टा किया जाता है–
(a) प्रोटोजोआ (b) जीवाणु (c) वायरस (d) निमेटोड
Ans :- (b) जीवाणु
26. मानव शिशु के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं?
(a) 206 (b) 234 (c) 270 (d) 305
Ans :- (d) 305
27. उत्तल लेंस प्रयुक्त होता है–
(a) मोतियाबिन्द में (b) दीर्घ दृष्टि में (c) निकट दृष्टि में (d) दूर दृष्टि में
Ans :- (d) दूर दृष्टि में
28. पीयूष ग्रंथि कहाँ स्थित होती है?
(a) मस्तिष्क (b) वक्ष (c) यकृत (d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) मस्तिष्क
29. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है –
(a) जीवाश्म (b) पौधे (c) चट्टानें (d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) जीवाश्म
30. एस्कॉर्बिक एसिड का लोकप्रिय नाम क्या है?
(a) विटामिन K (b) विटामिन B12 (c) विटामिन A (d) विटामिन C
Ans :- (d) विटामिन C