Army Agniveer GK GS Model Paper 3 Exam Questions Answers 2023-2024

1. ‘राजतरंगिणी’ के लेखक कौन हैं?

(a) कालिदास        (b) चंदबरदाई        (c) जयदेव        (d) कल्हण

Ans :-   (d) कल्हण

2. हर्षचरित, राजा हर्षवर्धन की जीवनी, किसने लिखी थी?

(a) कालिदास        (b) बीरबल        (c) बाणभट्ट        (d) तुलसीदास

Ans :-   (c) बाणभट्ट

3. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था?

(a) 1568        (b) 1552        (c) 1576        (d) 1584

Ans :-   (c) 157

4. इनमें से किसे ‘भारतीय रेल का जनक’ माना जाता है?

(a) लॉर्ड रिपन        (b) लॉर्ड मिन्टो        (c) लॉर्ड डलहौजी        (d) लॉर्ड इरविन

Ans :-   (c) लॉर्ड डलहौजी

5. रवींद्रनाथ टैगोर को ‘गुरुदेव’ की उपाधि किसने दी थी?

(a) महात्मा गांधी        (b) पंडित नेहरू        (c) लाला लाजपत राय        (d) बाल गंगाधर तिलक

Ans :-   (a) महात्मा गांधी

6. बांग्लादेश को किस देश से स्वतंत्रता मिली?

(a) भारत        (b) ब्रिटेन        (c) पाकिस्तान        (d) बर्मा

Ans :-   (c) पाकिस्तान

7. राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए उम्मीदवार की उम्र कितनी होनी चाहिए?

(a) 25 वर्ष से ज्यादा        (b) 30 वर्ष से ज्यादा        (c) 35 वर्ष से ज्यादा        (d) 60 वर्ष से ज्यादा

Ans :-   (c) 35 वर्ष से ज्यादा

8. भारत का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है?

(a) राज्यपाल        (b) संसद के प्रमुख        (c) प्रधानमंत्री        (d) राष्ट्रपति

Ans :-   (d) राष्ट्रपति

9. किस संवैधानिक संशोधन में नीति निदेशक तत्वों को मौलिक अधिकारों पर वरीयता दी गई?

(a) 42वें        (b) 44वें        (c) 55वें        (d) 43वें

Ans :-   (a) 42वें

10. पृथ्वी को कहा जाता है-

(a) येलो प्लेनेट        (b) ब्लू प्लेनेट        (c) रेड प्लेनेट        (d) व्हाइट प्लेनेट

Ans :-   (b) ब्लू प्लेनेट

11. सबसे छोटा महाद्वीप कौन-सा है?

(a) ऑस्ट्रेलिया        (b) अंटार्कटिका        (c) अफ्रीका        (d) दक्षिण अमेरिका

Ans :-   (a) ऑस्ट्रेलिया

12. जापान की मुद्रा है-

(a) रुपया        (b) येन        (c) डालर        (d) पौण्ड

Ans :-   (b) येन

13. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का लिंगानुपात क्या था ?

(a) 925        (b) 930        (c) 943        (d) 960

Ans :-   (c) 943

14. हॉर्नबिल त्यौहार एक प्रसिद्ध आदिवासी त्यौहार है। यह भारत के इनमें से किस पूर्वोत्तर राज्य में मनाया जाता है?

(a) अरुणाचल प्रदेश        (b) असम        (c) नागालैंड        (d) मिजोरम

Ans :-   (c) नागालैंड

15. पहल (PAHAL) योजना किससे संबंधित है?

(a) महिला शिक्षा

(b) एलपीजी (LPG) सब्सिडी का प्रत्यक्ष हस्तांतरण

(c) कृषि ऋण

(d) बाल कल्याण योजना

Ans :-   (b) एलपीजी (LPG) सब्सिडी का प्रत्यक्ष हस्तांतरण

16. पानी का सूत्र है-

(a) H₂O        (b) D₂O        (c) H₂SO₄        (d) KMNO

Ans :-   (a) H₂O

17. किसी उपग्रह में किसी अंतरिक्ष यात्री द्वारा गिराया गया चम्मच-

(a) फर्श पर गिर जाएगा

(b) अचल रहेगा

(c) उपग्रह की गति का अनुसरण करता रहेगा

(d) स्पर्श-रेखीय दिशा में चला जाएगा

Ans :-   (c) उपग्रह की गति का अनुसरण करता रहेगा

18. पानी की बूँदों का तेलीय पृष्ठों पर न चिपकने का कारण है-

(a) आसंजक बल का अभाव

(b) पृष्ठ तनाव

(c) आपस में मिल नहीं सकते

(d) तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है

Ans :-   (b) पृष्ठ तनाव

18. पानी की बूँदों का तेलीय पृष्ठों पर न चिपकने का कारण है-

(a) आसंजक बल का अभाव

(b) पृष्ठ तनाव

(c) आपस में मिल नहीं सकते

(d) तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है

Ans :-   (a) आसंजक बल का अभाव

19. मनुष्य की श्रव्यता की सीमा क्या है?

(a) 20 हर्ट्ज – 20000 हर्ट्ज

(b) 80 हर्ट्ज – 100 हर्ट्ज

(c) 2 लाख हर्ट्ज – 4 लाख हर्ट्ज

(d) 0 हर्ट्ज – 20 हर्ट्ज

Ans :-   (c) 2 लाख हर्ट्ज – 4 लाख हर्ट्ज

20. वायुमंडल की वह परत जिसमें विद्युत चालकता होती है-

(a) समताप मण्डल

(b) क्षोभमंडल

(c) आयनमंडल

(d) मध्यमंडल

Ans :-   (c) आयनमंडल

21. निम्नलिखित में से किसने ‘इलेक्ट्रॉन’ का आविष्कार किया था?

(a) आर्कमिडीज

(b) रूआल आमुन्सन

(c) जे.जे. थॉमसन

(d) रूडोल्फ डीजल

Ans :-   (c) जे.जे. थॉमसन

22. पदार्थ की नवीनतम खोजी गई अवस्था कौन-सी है?

(a) ठोस

(b) प्लाज्मा

(c) द्रव

(d) बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट

Ans :-   (d) बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट

23. लोहे की कील में जंग लगने पर-

(a) उसके भार में कमी हो जाती है

(b) उसके भार में वृद्धि होती है

(c) भार में कोई परिवर्तन नहीं होता, अपितु लोहा ऑक्सीकृत होता है

(d) भार में कोई परिवर्तन नहीं होता, अपितु लोहा अपचयित होता है

Ans :-   (b) उसके भार में वृद्धि होती है

24. गुणों के आधार पर तत्वों को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है?

(a) 4

(b) 6

(c) 3

(d) 2

Ans :-   (c) 3

25. निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु है-

(a) सोना

(b) चाँदी

(c) ताँबा

(d) प्लैटिनम

Ans :-   (d) प्लैटिनम

26. निम्नलिखित में से किस अल्फ्रेड नोबेल ने किया था? विस्फोटक पदार्थ का आविष्कार

(a) आर डी एक्स

(b) डायनामाइट

(c) जिलेटिन

(d) ट्राइनाइट्रो फीनॉल

Ans :-   (b) डायनामाइट

27. यदि एक व्यक्ति रिकेट्स से पीड़ित है, तो व्यक्ति में की कमी है।

(a) विटामिन K

(b) विटामिन D

(c) विटामिन A

(d) विटामिन B

Ans :-   (b) विटामिन D

28. मरुस्थल का जहाज है-

(a) भैंसा

(b) हाथी

(c) ऊँट

(d) घोड़ा

Ans :-   (c) ऊँट

29. डी.एन.ए. के द्विहेलिक्स प्रस्तावित किया था? प्रारूप को पहली बार किसने

(a) वॉटसन तथा क्रिक ने

(b) फिशर तथा हालडानी ने

(c) लैमार्क तथा डार्विन ने

(d) ह्यूगो डि व्रीज ने

Ans :-   (a) वॉटसन तथा क्रिक ने

30. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आर्वत सारणी का निर्माण किया?

(a) मैंडलीफ

(b) डोबरनर

(c) न्यूलैंडस

 (d) वाटसन

Ans :-   (a) मैंडलीफ

Share to your friends:

Leave a Comment