1. वेदों की संख्या है-
(a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4
Ans :- (d) 4
2. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) वाराणसी (b) लुम्बिनी (c) मथुरा (d) सूरत
Ans :- (b) लुम्बिनी
3. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था?
(a) श्रीगुप्त (b) चंद्रगुप्त (c) उपगुप्त (d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) श्रीगुप्त
4. लाल ग्रह किसे कहा जाता है?
(a) मंगल (b) शुक्र (c) शनि (d) बुद्ध
Ans :- (a) मंगल
5. भूटान की राजधानी क्या है?
(a) थिम्पू (b) जर्काता (c) माले (d) बेरुत
Ans :- (a) थिम्पू
6. भाखड़ा नागंल बाँध कौन-सी नदी पर स्थित है?
(a) गंगा (b) सतलुज (c) यमुना (d) बेतवा
Ans :- (b) सतलुज
7. कृषि अर्थव्यवस्था के कौन-से क्षेत्र में आता है?
(a) प्राथमिक (b) द्वितीयक (c) तृतीयक (d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) प्राथमिक
8. नीति आयोग का अध्यक्ष होता है-
(a) राष्ट्रपति (b) राज्यपाल (c) प्रधानमंत्री (d) मुख्यमंत्री
Ans :- (c) प्रधानमंत्री
9. भारत के पहले गृहमंत्री कौन थे?
(a) सुभाषचंद्र बोस (b) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(c) महात्मा गांधी (d) जवाहरलाल नेहरू
Ans :- (b) सरदार बल्लभ भाई पटेल
10. मौलिक अधिकार कौन-से देश से लिया गया है?
(a) रूस (b) ब्रिटेन (c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) चीन
Ans :- (c) संयुक्त राज्य अमेरिका
11. भारत की पहली महिला आई.पी.एस. कौन थी?
(a) सुचेता कृपलानी (b) अन्ना जार्ज (c) अमृता प्रीतम (d) डॉ. किरण बेदी
Ans :- (d) डॉ. किरण बेदी
12. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय स्थित है-
(a) वाशिंगटन (b) न्यूयार्क (c) जेनेवा (d) काठमाण्डू
Ans :- (b) न्यूयार्क
13. ताजमहल कहाँ स्थित है?
(a) चितौड़गढ़ (b) भरतपुर (c) आगरा (d) छतरपुर
Ans :- (c) आगरा
14. आर्मी के चीफ को कहा जाता है-
(a) चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ (b) बिग्रेडियर (c) कैप्टन (d) लेफ्टिनेंट
Ans :- (a) चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ
15. गीताजंलि किसकी रचना है?
(a) अर्मत्य सेन (b) अमृता प्रीतम (c) महात्मा गांधी (d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Ans :- (d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
16. लंबाई का S.I. मात्रक है-
(a) मीटर (b) मोल (c) कैण्डेला (d) किलोग्राम
Ans :- (a) मीटर
17. गति के कितने समीकरण होते हैं?
(a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4
Ans :- (c) 3
18. अल्टीमीटर का प्रयोग किया जाता है-
(a) विमानों की ऊँचाई मापने के लिए (b) वायुमण्डलीय दाब को मापने के लिए
(c) भूकंपों की तीव्रता मापने के लिए (d) हवा की शक्ति मापने के लिए
Ans :- (a) विमानों की ऊँचाई मापने के लिए
19. तारे किस घटना से टिमटिमाते हैं?
(a) प्रकाश का अपवर्तन (b) प्रकाश का परावर्तन
(c) प्रकाश की दूरी (d) प्रकाश का तारत्व
Ans :- (a) प्रकाश का अपवर्तन
20. निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिये किस लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तल लेंस (b) अवतल (c) (a) एव (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) अवतल
21. रिएक्टर में मदंक के रूप में प्रयोग किया जाता है-
(a) भारी जल (b) कोयला (c) लकड़ी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) भारी जल
22. फैदोमीटर का प्रयोग किया जाता है-
(a) ऊँचाई मापने के लिए (b) गैस के दाब को मापने के लिए
(c) समुद्र की गहराई मापने के लिए (d) दूर की वस्तु को देखने के लिए
Ans :- (c) समुद्र की गहराई मापने के लिए
23. संतरा में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(a) सिट्रिक अम्ल (b) टार्टरिक अम्ल (c) ब्यूटारिक अम्ल (d) लैक्टिक अम्ल
Ans :- (a) सिट्रिक अम्ल
24. रक्त का pH मान कितना होता है?
(a) 8.4 (c) 6.5 (c) 6.4 (d) 7.4
Ans :- (d) 7.4
25. गोबर में कौन-सी गैस होती हे?
(a) ईथेन (b) मिथेन (c) एसीटलीन (d) ब्यूटेन
Ans :- (b) मिथेन
26. चाँदी (Silver) का संकेत होता है-
(a) Ag (b) Au (c) Hg (d) Fe
Ans :- (b) Au
27. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
(a) 22 (b) 17 (c) 24 (d) 20
Ans :- (c) 24
28. विटामिन का आविष्कार किसने किया था?
(a) फंक (b) फ्लेमिंग (c) मैडम क्यूरी (d) जान रीड
Ans :- (a) फंक
29. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम है-
(a) बोस इण्डीकस (b) राना टिग्रिना (c) फैलिस डोमेस्टिका (d) होमो सैपिंयस
Ans :- (d) होमो सैपिंयस
30. कोशिका का पावर हाउस किसे कहते हैं-
(a) माइटोकॉन्ड्रिया (b) केंद्रक (c) लवक (d) राइबोसोम
Ans :- (a) माइटोकॉन्ड्रिया