Army Agniveer GK GS Exam Questions Answers 2023-2024

1. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे ? 

(a) हनुमान 

(b) काली 

(c) अयप्पा 

(d) पशुपति 

Ans :- (d) पशुपति

2. पत्थर की बनी नृत्य करते हुए पुरुष की मूर्ति, ‘नटराज’ किस स्थान पर पाई गई थी ? 

(a) लोथल

(b) रंगपुर

(c) हड़प्पा

(d) मोहनजोदड़ो 

Ans :- (c) हड़प्पा

3. इनमें से किसे ‘भारतीय रेल का जनक’ माना जाता है ? 

(a) लॉर्ड रिपन

(b) लॉर्ड मिंटो

(c) लॉर्ड डलहौजी

(d) लॉर्ड इरविन 

Ans :- (c) लॉर्ड डलहौजी

4. ‘मोहनजोदड़ो’ शब्द का अर्थ क्या है ? 

(a) रहने का स्थान

(b) बाजार स्थल

(c) मृतकों का टीला

(d) पसंदीदा शहर 

Ans :- (c) मृतकों का टीला

5. निम्नलिखित में से कौन-सा गवर्नर जनरल ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबंधित था ? 

(a) लॉर्ड कार्नवालिस

(b) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(c) लॉर्ड चार्ल्स मेटकॉफ

(d) सर हेनरी हार्डिंग 

Ans :- (b) लॉर्ड विलियम बेंटिक

6. किस काल / युग में पत्थर के औजार सबसे पहले पाए गए थे ? 

(a) नवपाषाण

(b) पुरापाषाण

(c) लघु भाषण

(d) मध्य पाषाण 

Ans :- (b) पुरापाषाण

7. इतिहास के आरंभिक काल को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ? 

(a) पुरापाषाण काल

(b) मध्यपाषाण काल

(c) लघु भाषण काल

(d) नवपाषाण काल

Ans :- (a) पुरापाषाण काल

8. मोहनजोदड़ो का सबसे बड़ा भवन कौन-सा है ? 

(a) विशाल स्नानागार

(b) अन्नागार

(c) सस्तंभ हॉल

(d) दो मंजिला भवन 

Ans :- (b) अन्नागार

9. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहां दिए ? 

(a) श्रावस्ती

(b) पावापुरी

(c) गांधार

(d) उज्जैन 

Ans :- (a) श्रावस्ती

10. बौद्ध धर्म ‘त्रिरत्न’ क्या इंगित करता है ? 

(a) सत्य, अहिंसा, दया

(b) प्रेम, करुणा, क्षमा 

(c) बुद्ध, धम्म, संघ

(d) विनय पिटक, सुत्त पिटक, अभिधम्म पिटक 

Ans :- (c) बुद्ध, धम्म, संघ

11. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था ? 

(a) बोधगया

(b) लुंबिनी

(c) सारनाथ

(d) कुशीनगर 

Ans :- (c) सारनाथ

12. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ? 

(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- (a) लॉर्ड विलियम बेंटिक

13. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ? 

(a) रॉबर्ट क्लाइव

(b) विलियम बेंटिक

(c) वारेन हेस्टिंग्स

(d) चार्ल्स कर्नवालिश 

Ans :- (c) वारेन हेस्टिंग्स

14. महावीर …………… तीर्थंकरों में अंतिम तीर्थंकर माने जाते हैं ? 

(a) 22

(b) 26

(c) 24

(d) 20

Ans :- (c) 24

15. सबसे पुराना वेद ………… है । 

(a) सामवेद

(b) यजुर्वेद

(c) अथर्ववेद

(d) ऋग्वेद 

Ans :- (d) ऋग्वेद

16. भगवान महावीर का मूल नाम क्या है ? 

(a) आनंद

(b) सिद्धार्थ

(c) सारिपुत्त

(d) वर्धमान 

Ans :- (d) वर्धमान

17. 24वें जैन तीर्थंकर का नाम क्या था ? 

(a) गोमतेश्वर

(b) पारसनाथ

(c) ऋषभ

(d) महावीर 

Ans :- (d) महावीर

18. भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य, ‘सत्यमेव जयते’ ( अर्थात ‘सत्य की हमेशा विजय होती है’ ) किस प्राचीन भारतीय शास्त्र से उद्धत एक मंत्र है ? 

(a) ऋग्वेद

(b) मुंडकोपनिषद्

(c) भगवद् गीता

(d) मत्स्य पुराण 

Ans :- (b) मुंडकोपनिषद्

19. निम्नलिखित में से कौन-सा वेद जादुई अनुष्ठानों और वशीकरण के बारे में बताता है ? 

(a) अथर्ववेद

(b) सामवेद

(c) ऋग्वेद

(d) यजुर्वेद 

Ans :- (a) अथर्ववेद

20. न्याय दर्शन को प्रचारित किया था – 

(a) चार्वाक ने

(b) गौतम ने

(c) कपिल ने

(d) जैमिनी ने 

Ans :- (c) कपिल ने

21. गौतम बुध का जन्म कहां हुआ था ? 

(a) अयोध्या

(b) लुंबिनी

(c) वैशाली

(d) मगध 

Ans :- (b) लुंबिनी

22. गौतम बुद्ध की मां का नाम क्या था ? 

(a) माया

(b) त्रिशला

(c) कनिका

(d) कौशल्या 

Ans :- (a) माया

23. हीनयान और महायान किस धर्म के पंथ हैं ? 

(a) हिंदू धर्म

(b) जैन धर्म

(c) बौद्ध धर्म

(d) सिख धर्म 

Ans :- (c) बौद्ध धर्म

24. ‘बुद्धचरितम्’ नामक महाकाव्य किसने लिखा था ? 

(a) गौतम बुद्ध

(b) नगार्जुन

(c) हेमचंद्र

(d) अश्वघोष 

Ans :- (d) अश्वघोष

25. शारदा एक्ट संबंधित था – 

(a) बाल विवाह प्रतिबंध से

(b) अंतर्जातीय विवाह प्रतिबंध से

(c) विधवा विवाह

(d) जनजातीय विवाह 

Ans :- (a) बाल विवाह प्रतिबंध से

26. ‘त्रिपिटक’ किसकी धार्मिक पुस्तक है ? 

(a) जैन

(b) हिंदू

(c) पारसी

(d) बौद्ध 

Ans :- (d) बौद्ध 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा यहूदी धर्म से संबंधित है ? 

(a) धम्मपद

(b) तोरा

(c) गुरु ग्रंथ साहिब

(d) त्रिपिटक 

Ans :- (b) तोरा

28. ‘जेंद अवेस्ता’ ( Zend Avesta ) ………….. के साथ जुड़ा हुआ है ? 

(a) पारसी धर्म

(b) सिख धर्म

(c) बौद्ध धर्म

(d) जैन धर्म 

Ans :- (a) पारसी धर्म

29. गौतम बुद्ध ने अपने उपदेशों में जन साधारण की भाषा ………… का प्रयोग किया ? 

(a) मगधी

(b) संस्कृत

(c) प्राकृत

(d) पाली 

Ans :- (d) पाली

30. गौतम बुद्ध को ज्ञान कहां पर प्राप्त हुआ था ? 

(a) बोध गया

(b) अमरनाथ

(c) कुशीनगर

(d) लुंबिनी 

Ans :- (a) बोध गया

31. जातक कथाओं में ………… के जन्म और उनके पूर्व जीवन का वर्णन मिलता है ? 

(a) बुद्ध

(b) भगवान विष्णु

(c) महावीर

(d) भगवान कृष्ण 

Ans :- (a) बुद्ध

32. यहूदी किस धर्म का पालन करते हैं ? 

(a) ईसाई धर्म

(b) पारसी धर्म

(c) जैन धर्म

(d) यहूदी धर्म 

Ans :- (d) यहूदी धर्म 

33. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ? 

(a) महापद्मनन्द

(b) घनानन्द

(c) कालाशोक

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- (b) घनानन्द

34. हर्यक वंश का शासक अजातशत्रु किसका पुत्र था ? 

(a) अनिरुद्ध

(b) उदयिन

(c) बिम्बिसार

(d) नागा-दसक 

Ans :- (c) बिम्बिसार

35. प्रसिद्ध पुस्तक ‘मेघदूत’ के लेखक कौन है ? 

(a) शुद्रक

(b) कालिदास

(c) वात्सायायन

(d) भास 

Ans :- (b) कालिदास

36. गुप्त काल के दौरान, सोने के सिक्कों को निम्न में से किस नाम से पुकारा जाता था ? 

(a) द्रम

(b) दीनार

(c) टंका

(d) रूपका 

Ans :- (b) दीनार

37. विक्रम संवत कब आरंभ हुआ था ? 

(a) ई. पू. 50 में

(b) ई. पू. 47 में

(c) ई. पू. 55 में

(d) ई. पू. 57 में 

Ans :- (d) ई. पू. 57 में 

38. मौर्य वंश का अंतिम शासक कौन था ? 

(a) कुणाल

(b) बृहद्रथ

(c) सुसीम

(d) सम्प्रति  

Ans :- (b) बृहद्रथ

39. चंद्रगुप्त मौर्य का पुत्र कौन था ? 

(a) बिंदुसार

(b) चंद्रगुप्त द्वितीय

(c) अशोक

(d) बिंबिसार 

Ans :- (a) बिंदुसार

40. बिंदुसार का पुत्र कौन था ? 

(a) अशोक

(b) चंद्रगुप्त

(c) बिंबिसार

(d) अजातशत्रु 

Ans :- (a) अशोक

41. 326 ई. पू. में भारत पर आक्रमण करने के लिए सिकंदर ( Alexander ) ने सबसे पहले निम्नलिखित में से किस नदी को पार किया था ? 

(a) सिंधु

(b) झेलम

(c) चेनाब

(d) सतलुज 

Ans :- (a) सिंधु

42. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ? 

(a) अभिशंकर

(b) गौरी शंकर

(c) दया शंकर

(d) मूल शंकर 

Ans :- (d) मूल शंकर 

43. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु कौन थे ? 

(a) स्कंदगुप्त

(b) विष्णु गुप्त

(c) विष्णु शर्मा

(d) कल्हण 

Ans :- (b) विष्णु गुप्त

44. अशोक के किस शिलालेख में कलिंग युद्ध में अशोक की विजय का उल्लेख किया गया है ? 

(a) तेरहवें

(b) चौथे

(c) पहले

(d) दसवें 

Ans :- (a) तेरहवें

45. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मेगस्थनीज ने लिखी है ? 

(a) हर्षचरित

(b) मालविकाग्निमित्रम्

(c) इंडिका

(d) याज्ञवल्क्य स्मृति 

Ans :- (c) इंडिका

46. तृतीय बौद्ध परिषद ( Buddhist Council ) का आयोजन किसके द्वारा किया गया था ? 

(a) चंद्रगुप्त

(b) हर्षवर्धन

(c) अशोक

(d) कनिष्क 

Ans :- (c) अशोक

47. अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ? 

(a) जॉन टावर

(b) हैरी स्मिथ

(c) चार्ल्स मेटकाफ

(d) जेम्स प्रिंसेप 

Ans :- (d) जेम्स प्रिंसेप

48. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ? 

(a) आर्थिक जीवन

(b) राजनीतिक नीतियां

(c) धार्मिक जीवन

(d) सामाजिक जीवन 

Ans :- (b) राजनीतिक नीतियां

49. मेगस्थनीज दूत था – 

(a) सेल्यूकस का

(b) सिकंदर का

(c) डेरियस का

(d) उपरोक्त सभी 

Ans :- (a) सेल्यूकस का

50. किस मौर्य शासक को ‘अमित्रघात’ के नाम से जाना जाता है ? 

(a) चंद्रगुप्त मौर्य

(b) बिन्दुसार

(c) अशोक

(d) दशरथ 

Ans :- (b) बिन्दुसार

51. किसके शासनकाल में मेगस्थनीज भारत आया ? 

(a) अशोक

(b) हर्षवर्धन

(c) चंद्रगुप्त मौर्य

(d) कुमारगुप्त 

Ans :- (c) चंद्रगुप्त मौर्य

52. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दाएं ओर से बाएं ओर लिखी जाती थी ? 

(a) ब्राह्मी

(b) नंदनागरी

(c) शारदा

(d) खरोष्ठी 

Ans :- (d) खरोष्ठी 

53. कनिष्क ………… वंश का सम्राट था ? 

(a) गुप्त

(b) कुषाण

(c) चेर

(d) चोल 

Ans :- (b) कुषाण

54. कौटिल्य का अर्थशास्त्र हमें ………… प्रशासन के बारे में जानकारी देता है ? 

(a) गुप्त

(b) मौर्य

(c) प्रतिहार

(d) राष्ट्रकूट

Ans :- (b) मौर्य

55. चाणक्य का एक अन्य नाम क्या था ? 

(a) देववर्मन

(b) विष्णुगुप्त

(c) राम गुप्त

(d) बृजेश्वर 

Ans :- (b) विष्णुगुप्त

56. …………, मौर्य साम्राज्य की राजधानी थी ? 

(a) मगध

(b) पाटलिपुत्र

(c) नालंदा

(d) तक्षशिला 

Ans :- (b) पाटलिपुत्र

57. सांची के स्तूप का निर्माण किसने कराया था ? 

(a) अशोक

(b) बिंदुसार

(c) चाणक्य

(d) चंद्रगुप्त 

Ans :- (a) अशोक

58. रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहां स्थित है ? 

(a) वेलूर

(b) वेल्लौर

(c) वेल्लारी

(d) गया 

Ans :- (a) वेलूर

59. कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित है ? 

(a) चेदि

(b) कदम्ब

(c) हर्यक

(d) कलिंग 

Ans :- (a) चेदि

60. हर्षवर्धन के राजसभा कवि कौन थे ? 

(a) जयदेव

(b) बाणभट्ट

(c) चंद्रबरदाई

(d) विल्हण 

Ans :- (b) बाणभट्ट

61. गुप्त काल के दौरान चीन के किस यात्री ने भारत का भ्रमण किया था ? 

(a) हियुन सैंग

(b) फाहियान

(c) आई चिंग

(d) ली क्सियु 

Ans :- (b) फाहियान

62. गुप्त साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ? 

(a) चंद्रगुप्त II

(b) समुद्रगुप्त

(c) श्री गुप्त

(d) घटोत्कच 

Ans :- (c) श्री गुप्त

63. किस काल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग कहा गया है ? 

(a) मगध काल

(b) मुगल काल

(c) मौर्य काल

(d) गुप्त काल 

Ans :- (d) गुप्त काल 

64. विक्रमादित्य किस प्रसिद्ध गुप्त शासक का एक अन्य नाम है ? 

(a) कुमार गुप्ता द्वितीय

(b) चंद्रगुप्त प्रथम

(c) चंद्रगुप्त द्वितीय

(d) राम गुप्त 

Ans :- (c) चंद्रगुप्त द्वितीय

65. संस्कृत नाटक ‘नागानंद’ की रचना किस शासक द्वारा की गई थी ? 

(a) प्रभाकर वर्धन

(b) हर्षवर्धन

(c) चंद्रगुप्त द्वितीय

(d) बिंदुसार 

Ans :- (b) हर्षवर्धन

66. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना ………… ने की थी ? 

(a) बिंबिसार

(b) अशोक

(c) धर्मपाल

(d) चंद्रगुप्त I 

Ans :- (c) धर्मपाल

67. किसके शासनकाल में ह्वेनसांग भारत आया था ? 

(a) जलालुद्दीन

(b) हर्षवर्धन

(c) जहांगीर

(d) पांड्य 

Ans :- (b) हर्षवर्धन

68. इनमें से किसे ‘भारत के नेपोलियन’ के नाम से जाना जाता है ? 

(a) स्कंदगुप्त

(b) हर्षवर्धन

(c) चंद्रगुप्त

(d) कुमार गुप्त 

Ans :- (b) हर्षवर्धन

69. स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज 1875 ई. में कहां स्थापित किया था ? 

(a) बंबई

(b) लाहौर

(c) नागपुर

(d) अहमदनगर 

Ans :- (a) बंबई

70. ‘ब्रह्म समाज’ के संस्थापक थे – 

(a) स्वामी दयानंद सरस्वती

(b) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(c) राजा राममोहन राय

(d) स्वामी विवेकानंद 

Ans :- (c) राजा राममोहन राय

71. किस गुप्तकालीन शासक को ‘कविराज’ कहा गया ? 

(a) श्रीगुप्त

(b) चंद्रगुप्त II

(c) समुद्रगुप्त

(d) स्कंदगुप्त 

Ans :- (c) समुद्रगुप्त

72. कुंभ मेला को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ? 

(a) अशोक

(b) चंद्रगुप्त II

(c) हर्षवर्धन

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- (c) हर्षवर्धन

73. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहां किया करता था ? 

(a) मथुरा

(b) प्रयाग

(c) वाराणसी

(d) पेशावर 

Ans :- (b) प्रयाग

74. हर्ष की जीवनी किसने लिखी ? 

(a) फिरदौसी

(b) बाणभट्ट

(c) वराहमिहिर

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- (b) बाणभट्ट

75. ‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ नाटकों के नाटककार थे – 

(a) बाणभट्ट

(b) विशाखदत्त

(c) वात्स्यायन

(d) हर्षवर्धन 

Ans :- (d) हर्षवर्धन 

76. सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहां स्थानांतरित की थी ? 

(a) प्रयाग

(b) दिल्ली

(c) कन्नौज

(d) राजगृह 

Ans :- (c) कन्नौज

77. गुप्त शासकों की दरबारी / सरकारी भाषा थी – 

(a) पाली

(b) प्राकृत

(c) हिंदी

(d) संस्कृत 

Ans :- (d) संस्कृत 

78. किस गुप्तकालीन शासक को वीणा वादक के रूप में जाना जाता है ? 

(a) श्रीगुप्त

(b) समुद्रगुप्त

(c) चंद्रगुप्त प्रथम

(d) महेंद्रादित्य 

Ans :- (b) समुद्रगुप्त

79. चोल राजवंश के अंतिम शासक कौन थे ? 

(a) राजाराज चोल II

(b) राजेंद्र चोल III

(c) विजयालय चोल

(d) कुलोत्तुंग चोल III

Ans :- (b) राजेंद्र चोल III

80. पाल राजवंश का पहला राजा कौन था ? 

(a) गोपाल

(b) देवपाल

(c) मैदनपाल

(d) नंदलाल 

Ans :- (a) गोपाल

81. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ? 

(a) दयानंद सरस्वती

(b) केशव चंद्र

(c) राममोहन राय

(d) विवेकानंद 

Ans :- (d) विवेकानंद

82. किस गवर्नर जनरल ने भारत में सती प्रथा का अंत किया था ? 

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड रिपन

(c) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(d) लॉर्ड डलहौजी 

Ans :- (c) लॉर्ड विलियम बेंटिक

83. पंचतंत्र नामक कहानी संग्रह के लेखक का नाम बताइए ? 

(a) स्कंदगुप्त

(b) वेद शास्त्री

(c) विष्णु गुप्त

(d) विष्णु शर्मा 

Ans :- (d) विष्णु शर्मा 

84. ‘राजतरंगिणी’ ( Rajtarangini )के लेखक कौन है ? 

(a) कालिदास

(b) चंदबरदाई

(c) जयदेव

(d) कल्हण 

Ans :- (d) कल्हण

85. पाणिनी संस्कृत के प्रसिद्ध ………… थे ? 

(a) कवि

(b) उपन्यासकार

(c) व्याकरणाचार्य

(d) लेखक 

Ans :- (c) व्याकरणाचार्य

86. महाबलीपुरम रथ मंदिरों का निर्माण किस पल्लव शासक के शासनकाल में हुआ था ? 

(a) महेंद्र वर्मन प्रथम

(b) नरसिंह वर्मन प्रथम

(c) परमेश्वर वर्मन प्रथम

(d) नंदी वर्मन प्रथम 

Ans :- (b) नरसिंह वर्मन प्रथम

87. गुर्जर प्रतिहार शासकों में से किसकी उपाधि ‘आदीवाराह’ थी ? 

(a) वत्सराज

(b) नागभट्ट द्वितीय

(c) मिहिरभोज

(d) नागभट्ट प्रथम 

Ans :- (c) मिहिरभोज

88. निम्नलिखित में से कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था ? 

(a) प्रतिहार

(b) पाल

(c) राष्ट्रकूट

(d) चोल 

Ans :- (d) चोल 

89. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था ? 

(a) अनंतवर्मन चोडगंगा देव

(b) नरसिंह देव प्रथम

(c) कपिलेंद्र देव राउतरे

(d) पुरुषोत्तम देव 

Ans :- (b) नरसिंह देव प्रथम

90. ‘गीत गोविंद’ के रचयिता कौन है ? 

(a) विद्यापति

(b) जयदेव

(c) वेद व्यास

(d) विष्णु शर्मा 

Ans :- (b) जयदेव

91. चालुक्य वंश का संस्थापक कौन था ? 

(a) मूलराज

(b) जयसिंह सिद्धराज

(c) भीम प्रथम

(d) कुमारपाल 

Ans :- (a) मूलराज

92. महान प्रतिहार राजा था – 

(a) धर्मपाल

(b) हर्ष

(c) मिहिरभोज

(d) महेंद्रपाल 

Ans :- (c) मिहिरभोज

93. राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक कौन था ? 

(a) दंतिदुर्ग

(b) अमोघवर्ष

(c) गोविंद तृतीय

(d) इंद्र तृतीय 

Ans :- (a) दंतिदुर्ग

94. एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण किस राष्ट्रकूट शासक ने करवाया था ? 

(a) दंतिदुर्ग

(b) कृष्ण प्रथम

(c) कृष्ण द्वितीय

(d) गोविंद तृतीय 

Ans :- (b) कृष्ण प्रथम

95. खजुराहो मंदिर ………… राज्य में स्थित है ? 

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) आंध्र प्रदेश

(d) उत्तराखंड 

Ans :- (b) मध्य प्रदेश

96. प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर स्थित है – 

(a) राजस्थान में

(b) उत्तर प्रदेश में

(c) मध्य प्रदेश में

(d) महाराष्ट्र में 

Ans :- (a) राजस्थान में

97. सोमनाथ के मंदिर पर 1025 ई. में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था ? 

(a) भीमदेव प्रथम

(b) भीमदेव द्वितीय

(c) मूलराज प्रथम

(d) मूलराज द्वितीय 

Ans :- (a) भीमदेव प्रथम

98. उस शासक का नाम क्या है, जिसने विजय स्तंभ का निर्माण कराया था ? 

(a) राणा कुंभा

(b) राणा सांगा

(c) राणा रतन सिंह

(d) राणा हमीर 

Ans :- (a) राणा कुंभा

99. निम्नलिखित में से कौन भारत की प्रथम महिला शासिका थी ? 

(a) रजिया सुल्तान

(b) चांद बीबी

(c) दुर्गावती

(d) नूरजहां 

Ans :- (a) रजिया सुल्तान

100. ‘दास वंश’ की स्थापना किसने की थी ? 

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) रजिया सुल्तान

(c) गयासुद्दीन बलबन

(d) नसीरुद्दीन महमूद 

Ans :- (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

101. इनमें से किसकी मृत्यु चौगान ( Chaugan ) खेलने के दौरान हुई थी ? 

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) फिरोज़ शाह तुगलक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) इल्तुतमिश 

Ans :- (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

102. ………… ने ‘नौरोज’ नामक प्रसिद्ध पारसी त्यौहार की शुरुआत की ? 

(a) नसीरूद्दीन महमूद

(b) गियासुद्दीन बलबन

(c) शमसुद्दीन क्यूमर्स

(d) बुगरा खान 

Ans :- (b) गियासुद्दीन बलबन

103. रानी पद्मावती का संबंध किस शहर से है ?

(a) पुष्कर

(b) जोधपुर

(c) चित्तौड़गढ़

(d) उदयपुर 

Ans :- (c) चित्तौड़गढ़

104. मोरक्को का प्रसिद्ध यात्री इब्न-बतूता किस काल में भारत आया था ? 

(a) दिल्ली सल्तनत

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) ब्रिटिश

(d) मुगल 

Ans :- (a) दिल्ली सल्तनत

105. आगरा शहर का संस्थापक कौन था ? 

(a) फिरोज तुगलक

(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) सिकंदर लोदी 

Ans :- (d) सिकंदर लोदी 

106. मुगल काल में दरबारी भाषा थी – 

(a) अरबी

(b) तुर्की

(c) फारसी

(d) उर्दू 

Ans :- (c) फारसी

107. दिल्ली के किस सुल्तान जिसने ब्राह्मणों पर जजिया कर लगाया था ? 

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) फिरोजशाह तुगलक

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) बलबन 

Ans :- (b) फिरोजशाह तुगलक

108. कुतुब मीनार का निर्माण किसने पूरा करवाया था ? 

(a) नासिरुद्दीन मुहम्मद

(b) फिरोज़शाह तुगलक

(c) कुतुबुद्दीन ऐबक

(d) मुहिउद्दीन मचहम्मद 

Ans :- (b) फिरोज़शाह तुगलक

109. ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ कहां स्थित है ? 

(a) आगरा

(b) अजमेर

(c) अहमदाबाद

(d) माउंट आबू 

Ans :- (b) अजमेर

110. सिकंदर लोदी किस उपनाम से अपनी कविताओं की रचना करता था ? 

(a) गुलरूखी

(b) मुबइयान

(c) रवानी

(d) अफरुख 

Ans :- (a) गुलरूखी

111. तराइन का द्वितीय युद्ध ………… के बीच लड़ा गया था ? 

(a) सिकंदर तथा पोरस

(b) जयचंद तथा मुहम्मद गौरी

(c) अकबर तथा हेमू

(d) मुहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज चौहान 

Ans :- (d) मुहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज चौहान 

112. महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ? 

(a) 7

(b) 5

(c) 17

(d) 15 

Ans :- (c) 17

113. 1194 ई. के चंदावर के युद्ध में मुहम्मद गौरी ने किसे हराया था ? 

(a) कुमारपाल

(b) जयचंद

(c) गोविंदराज

(d) भीम द्वितीय 

Ans :- (b) जयचंद

114. भारत में ‘सिजदा’ ( Sijda ) प्रथा किसने शुरू की थी ? 

(a) इल्तुतमिश

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) गियासुद्दीन बलबन

(d) रजिया सुल्तान 

Ans :- (c) गियासुद्दीन बलबन

115. हड़प नीति किसने लागू की थी ? 

(a) लॉर्ड लिटन

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड डलहौजी

(d) लॉर्ड वेलेजली 

Ans :- (c) लॉर्ड डलहौजी

116. बाबर ने इब्राहिम लोदी को कब हराया था ? 

(a) 1761

(b) 1739

(c) 1628

(d) 1526 

Ans :- (d) 1526

117. बाबर का वास्तविक नाम क्या था ? 

(a) सलीम

(b) खुर्रम

(c) नसरुद्दीन

(d) जहीर-उद्-दीन 

Ans :- (d) जहीर-उद्-दीन

118. मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन है ? 

(a) अकबर

(b) इब्राहिम लोदी

(c) शेरशाह सूरी

(d) बाबर 

Ans :- (d) बाबर 

119. खानवा का युद्ध वर्ष ………… में लड़ा गया था ? 

(a) 1521

(b) 1527

(c) 1529

(d) 1525 

Ans :- (b) 1527

120. ‘अकबरनामा’ और ‘आईन-ए-अकबरी’ ………… द्वारा लिखित है ? 

(a) अकबर

(b) जियाउद्दीन बरनी

(c) अबुल फजल

(d) अब्दुल कादिर बदायूंनी 

Ans :- (c) अबुल फजल

121. भारत में प्रथम मुगल शासक कौन था ? 

(a) बाबर

(b) बलबन

(c) उमर शेख

(d) हुमायूं 

Ans :- (a) बाबर

122. हुमायूं का मकबरा कहां है ? 

(a) दिल्ली में

(b) आगरा में

(c) फतेहपुर सिकरी में

(d) काबुल में 

Ans :- (a) दिल्ली में

123. शाहजहां ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ? 

(a) दिल्ली

(b) जयपुर

(c) आगरा

(d) अमरकोट 

Ans :- (c) आगरा

124. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ? 

(a) अकबर

(b) नूरजहां

(c) जहांगीर

(d) शाहजहां 

Ans :- (d) शाहजहां 

125. भारत में बीवी का मकबरा स्थित है – 

(a) हैदराबाद में

(b) सीकरी में

(c) औरंगाबाद में

(d) बीजापुर में 

Ans :- (c) औरंगाबाद में

126. कन्नौज की लड़ाई में शेरशाह सूरी द्वारा हुमायूं को ………… में पराजित किया गया था ? 

(a) 1544

(b) 1540

(c) 1542

(d) 1539 

Ans :- (b) 1540

127. शेरशाह सूरी अथवा शेर खान का असली नाम क्या था ? 

(a) फरीद

(b) जमाल

(c) जलाल-उद-दीन

(d) अबुल-फथ 

Ans :- (a) फरीद

128. शेरशाह सूरी का मकबरा ………… में स्थित है ? 

(a) फतेहपुर सिकरी

(b) दिल्ली

(c) सासाराम

(d) आगरा 

Ans :- (c) सासाराम

129. इनमें से कौन सम्राट अकबर के शासन में राजस्व मंत्री थे ? 

(a) वजीर खान

(b) नूरजहां

(c) टोडर मल

(d) अबुल फजल 

Ans :- (c) टोडर मल

130. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था ? 

(a) 1568

(b) 1552

(c) 1576

(d) 1584 

Ans :- (c) 1576

131. अकबर ने दीन-ए-इलाही किस वर्ष में प्रारंभ किया ? 

(a) 1482 ई.

(b) 1578 ई.

(c) 1532 ई.

(d) 1582 ई. 

Ans :- (d) 1582 ई. 

132. हमीदा बानो बेगम ………… की मां थी ? 

(a) सम्राट जहांगीर

(b) सम्राट अकबर

(c) सम्राट हुमायूं

(d) सम्राट बाबर 

Ans :- (b) सम्राट अकबर

133. सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहां को किसने उपहार में दिया था ? 

(a) औरंगजेब

(b) मुराद

(c) मिल जुमला

(d) अबुल हसन कुत्बशाह 

Ans :- (c) मिल जुमला

134. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा किसने बनवाया ? 

(a) अकबर

(b) हाजी बेगम

(c) बाबर

(d) जहांगीर 

Ans :- (b) हाजी बेगम

135. मेहरून्निसा जिसे ‘नूरजहां’ के नाम से जाना जाता था, ………… की पत्नी थी ? 

(a) औरंगजेब

(b) शाहजहां

(c) अकबर

(d) जहांगीर 

Ans :- (b) शाहजहां

136. ताजमहल के वास्तुकार कौन थे ? 

(a) उस्ताद अहमद लाहौरी

(b) नोर्मन फोस्टर

(c) हेनरी इरविन

(d) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन 

Ans :- (a) उस्ताद अहमद लाहौरी

137. विजयनगर साम्राज्य का अवशेष कहां मिलता है ? 

(a) बीजापुर

(b) गोलकुण्डा

(c) हंपी

(d) बड़ौत 

Ans :- (c) हंपी

138. हंपी, ………… साम्राज्य की राजधानी थी ? 

(a) विजयनगर

(b) परमार

(c) राष्ट्रकूट

(d) चोल 

Ans :- (a) विजयनगर

139. गुरु नानक देव ( सिख धर्म के प्रवर्तक ) का जन्म कहां हुआ था ? 

(a) अमृतसर

(b) आनंदपुर साहिब

(c) तलवंडी

(d) पटना साहिब 

Ans :- (c) तलवंडी

140. किस सिख गुरु ने स्वयं को ‘सच्चा बादशाह’ कहा था ? 

(a) गुरु गोविंद सिंह

(b) गुरु हरगोविंद

(c) अंगद

(d) गुरु अर्जुन देव 

Ans :- (b) गुरु हरगोविंद

141. कबीर दास जी का ग्रंथ बीजक कितने भागों में है ? 

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5 

Ans :- (b) 3

142. 1857 के सिपाही विद्रोह में सिपाहियों को किस कंपनी द्वारा बनाए गए कारतूसों पर आपत्ति थी ? 

(a) एटकिंस

(b) एनफिल्ड

(c) रेमिंग्टन

(d) विंचेस्टर 

Ans :- (b) एनफिल्ड

143. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था ? 

(a) आलमगीर द्वितीय

(b) औरंगजेब

(c) अहमद शाह बहादुर

(d) बहादुर शाह द्वितीय 

Ans :- (d) बहादुर शाह द्वितीय 

144. किस मुगल सम्राट को अंग्रेजों ने रंगून भेज दिया था ? 

(a) बहादुर शाह जफर

(b) बहादुर शाह अहमद शाह

(c) बहादुर शाह प्रथम

(d) बहादुर शास्त्री तृतीय 

Ans :- (a) बहादुर शाह जफर

145. शिवाजी का राज्याभिषेक कहां हुआ था ? 

(a) रायगढ़

(b) कालानौर

(c) रायचूर

(d) आगरा 

Ans :- (a) रायगढ़

146. ‘चौथ’ क्या था ? 

(a) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर

(b) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर

(c) अकबर द्वारा वसूल किया जाने वाला सिंचाई कर

(d) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर 

Ans :- (d) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर 

147. अष्टप्रधान का गठन किसने किया था ? 

(a) चंद्रगुप्त

(b) अशोक

(c) हर्षवर्धन

(d) शिवाजी 

Ans :- (d) शिवाजी 

148. ‘आदि ग्रंथ’ किस समुदाय का धार्मिक ग्रंथ है ? 

(a) बौद्ध

(b) जैन

(c) सिक्ख

(d) यहूदी 

Ans :- (c) सिक्ख

149. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे ? 

(a) समर्थ रामदास

(b) शाहजी भोंसले

(c) दादाजी कोण्डदेव

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- (c) दादाजी कोण्डदेव

150. अफजल खा की हत्या किसने की थी ? 

(a) शिवाजी

(b) नाना साहब

(c) तानाजी

(d) दादा कोंडदेव 

Ans :- (a) शिवाजी

151. भारत के समुद्री मार्ग की पहली बार खोज ………… ने की थी ? 

(a) पुर्तगालियों ने

(b) फ्रांसीसियों ने

(c) अंग्रेजों ने

(d) डचों ने 

Ans :- (a) पुर्तगालियों ने

152. वर्ष 1498 ई. में वास्कोडिगामा भारत में कहां उतरा था ? 

(a) गोवा

(b) कालीकट

(c) मंगलोर

(d) कोचीन 

Ans :- (b) कालीकट

153. प्लासी के युद्ध ( 1757 )के समय बंगाल का नवाब कौन था ? 

(a) मीर जाफर

(b) मीर कासिम

(c) सिराजुद्दौला

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- (c) सिराजुद्दौला

154. केप ऑफ गुड होप कहां स्थित है ? 

(a) रूस

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) अर्जेंटीना

(d) जर्मनी 

Ans :- (b) दक्षिण अफ्रीका

155. टीपू सुल्तान मस्जिद कहां पर स्थित है ? 

(a) मैसूर

(b) बेंगलुरु

(c) कोलकाता

(d) दिल्ली 

Ans :- (c) कोलकाता

156. ‘1857 के विद्रोह’ के प्रसिद्ध नेताओं में से एक तात्या टोपे ( तांतिया टोपे ) को अंग्रेजों ने 1859 में ………… में फांसी दी थी ? 

(a) झांसी

(b) शिवपुरी

(c) कानपुर

(d) सागर 

Ans :- (b) शिवपुरी

157. भारत में पहली बार किसने वार्षिक आय को अनुमानित किया था ? 

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) ऐनी बेसेंट

(c) महात्मा गांधी

(d) जवाहरलाल नेहरू 

Ans :- (a) दादाभाई नौरोजी

158. केरल में मोपला विद्रोह ( मालाबार विद्रोह ) कब हुआ था ? 

(a) 1921

(b) 1928

(c) 1945

(d) 1934 

Ans :- (a) 1921

159. संथाल विद्रोह कब शुरू हुआ ? 

(a) 1985

(b) 1912

(c) 1855

(d) 1821 

Ans :- (c) 1855

160. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? 

(a) महात्मा गांधी

(b) ज्योतिबा फुले

(c) डॉ. बी. आर. अंबेडकर

(d) स्वामी विवेकानंद 

Ans :- (b) ज्योतिबा फुले

161. ‘वेदों की ओर लौटो’ का नारा किसने दिया था ? 

(a) गुरु नानक देव जी

(b) दयानंद सरस्वती

(c) स्वामी विवेकानंद

(d) राजा राममोहन राय 

Ans :- (b) दयानंद सरस्वती

162. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ? 

(a) लॉर्ड डलहौजी

(b) लॉर्ड विलियम बैंटिक

(c) लॉर्ड कैनिंग

(d) लॉर्ड लिटन 

Ans :- (c) लॉर्ड कैनिंग

163. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ? 

(a) खान बहादुर खां

(b) कुंवर सिंह

(c) तांत्या टोपे

(d) रानी राम कुआंरि 

Ans :- (b) कुंवर सिंह

164. निम्नलिखित में से कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था ? 

(a) नाना साहब

(b) मौलवी लिकायत अली

(c) तांत्या टोपे

(d) अजीमुल्ला 

Ans :- (b) मौलवी लिकायत अली

165. सिपाही का विद्रोह ( Sepoy Mutiny ) ………… में 1857 में शुरू हुआ था ? 

(a) आगरा

(b) मेरठ

(c) लखनऊ

(d) अलीगढ़ 

Ans :- (b) मेरठ

166. 1857 ई. के संग्राम के निम्नलिखित केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया ? 

(a) झांसी

(b) मेरठ

(c) दिल्ली

(d) कानपुर 

Ans :- (c) दिल्ली

167. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ? 

(a) वीर सावरकर

(b) बेगम हजरत महल

(c) तांत्या टोपे

(d) कुंवर सिंह 

Ans :- (b) बेगम हजरत महल

168. 1857 के विद्रोह में अपने सभी श्वेत अधिकारियों की हत्या में कौन-सी पैदल सेना ( इन्फेंट्री बटालियन ) शामिल थी ? 

(a) 21वीं नेटिव इन्फेंट्री

(b) 41वीं नेटिव इन्फेंट्री

(c) 20वीं नेटिव इन्फेंट्री

(d) प्रथम नेटिव इन्फेंट्री 

Ans :- (b) 41वीं नेटिव इन्फेंट्री

169. अलीगढ़ आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था ? 

(a) मौलाना मजूर एहसान

(b) मौलाना मगफूर अहमद अज्जी

(c) मोहम्मद अली जिन्ना

(d) सैयद अहमद खान 

Ans :- (d) सैयद अहमद खान 

170. इनमें से किस एक स्वतंत्रता सेनानी का मूल नाम ‘मनीकर्णिका’ था ? 

(a) मैडम कामा

(b) किट्टूर चेन्नम्मा

(c) सरोजनी नायडू

(d) रानी लक्ष्मीबाई 

Ans :- (d) रानी लक्ष्मीबाई 

171. ब्रिटिश से लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई का देहांत कहां पर हुआ था ? 

(a) वाराणसी

(b) ग्वालियर

(c) मोरार

(d) झांसी 

Ans :- (b) ग्वालियर

172. राजा राम मोहन ‘राजा’ को राजा की उपाधि किसने दी थी ? 

(a) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने

(b) अकबर द्वितीय ने

(c) ब्रह्म समाज के अनुयायियों ने

(d) सती प्रथा का विरोध करने वाले बुद्धिजीवियों ने  

Ans :- (b) अकबर द्वितीय ने

Leave a Comment