NCC न्यू भर्ती Exam
Objective Model Paper – 3
1. एनसीसी के झंडे में कितने रंग होते हैं ?
(a) दो रंग
(b) तीन रंग
(c) चार रंग
(d) पांच रंग
– (b) तीन रंग
2. एनसीसी में कितनी विंग होती है?
(a) 2 विंग
(b) 3 विंग
(c) 4 विंग
(d) 5 विंग
– (b) 3 विंग
3. NCC के प्रथम निदेशक कौन थे ?
(a) सैम मानेकशॉ
(b) जनरल करिअप्पा
(c) जनरल राजेंद्र सिंह
(d) कर्नल जी. जी. बैबूर
उत्तर :- (d) कर्नल जी. जी. बैबूर
4. मनुष्य के शरीर में कितने तत्व होते हैं ?
(a) 28 तत्व
(b) 25 तत्व
(c) 24 तत्व
(d) 20 तत्व
उत्तर :- (c) 24 तत्व
5. स्मार्टफोन निर्माता विवो ने किस खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर
नियुक्त किया है ?
(a) विराट कोहली को
(b) रोहित शर्मा को
(c) महेंद्र सिंह धोनी को
(d) ईशान किशन को
– (a) विराट कोहली को
6. RPF का फुल फॉर्म लिखें :-
(a) Railway Protection Force
(b) Railway Police Force
(c) Rental Protection Force
(d) Railway Protection Finance
– (a) Railway Protection Force
7. वन-डे ( ODI ) मैच में 6 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज का नाम
लिखो ?
(a) युवराज सिंह
(b) डेविड वॉर्नर
(c) हर्शल गिब्स
(d) विराट कोहली
– (c) हर्शल गिब्स
8. शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में आता है ?
(a) अनुच्छेद – 20A
(b) अनुच्छेद – 21
(c) अनुच्छेद – 21B
(d) अनुच्छेद – 21A
– (d) अनुच्छेद – 21A
9. बांग्लादेश के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?
(a) शेख रेहाना
(b) शेख हसीना
(c) शेख मुजीबुर रहमान
(d) शेख कमल
– (b) शेख हसीना ( Search on Google )
10. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कितनी बार युद्ध हुआ है ?
(a) 2 बार
(b) 3 बार
(c) 4 बार
(d) 5 बार
– (c) चार बार
11. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन–सा है ?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) गोवा
(d) जयपुर
– (b) दिल्ली ( In Area )
12.CBSE का फुल फॉर्म लिखें :-
(a) Central Board Secondary Education
(b) Central Bureau Of Secondary Education
(c) Central Board Of Secondary Education
(d) Central Board Of Second Education
– (c) Central Board Of Secondary Education
13. 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कितने मेडल जीते हैं ?
(a) 7 मेडल
(b) 19 मेडल
(c) 10 मेडल
(d) 12 मेडल
– (a) 7 Medals
14. पीवी सिंधु का संबंध किस खेल से है ?
(a) टेबल टेनिस
(b) बैडमिंटन
(c) फुटबॉल
(d) क्रिकेट
– (b) बैडमिंटन से
15. 1962 की लड़ाई किस–किस देश के बीच हुई थी ?
(a) भारत-पाकिस्तान के बीच
(b) भारत-अमेरिका के बीच
(c) पाकिस्तान-चीन के बीच
(d) भारत-चीन के बीच
– (d) भारत-चीन के बीच
16. उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल का नाम लिखो ?
(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(b) श्रीमती आनंदीबेन पटेल
(c) श्रीमती इंदिरा गांधी
(d) सुषमा स्वराज
– (a) श्रीमती सरोजनी नायडू
17. अमरनाथ मंदिर कहां पर है ?
(a) उत्तराखंड में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) जम्मू कश्मीर में
(d) झारखंड में
– (c) जम्मू-कश्मीर में
18. AIDS का फुल फॉर्म लिखें :-
(a) Acquired Immunodeficiency Virus
(b) Acquired Immune deficiency Syndrome
(c) Acquired Immuno disease Syndrome
(d) Acidic Immuno deficiency Syndrome
– (b) Acquired Immune deficiency Syndrome
19. भारत में सर्वाधिक वर्षा कहां होती है ?
(a) मासिनराम, मेघालय में
(b) कोलकाता, पश्चिम बंगाल में
(c) सिलचर, असम में
(d) मुंबई, महाराष्ट्र में
– (a) मासिनराम, मेघालय में
20. नेपाल की राजधानी कहां है ?
(a) थिंपू
(b) इटानगर
(c) काठमांडू
(d) मुंबई
– (c) काठमांडू
21. पाकिस्तान की राजधानी कहां है ?
(a) अफगानिस्तान
(b) जकार्ता
(c) काठमांडू
(d) इस्लामाबाद
– (d) इस्लामाबाद
22. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्म कहां हुआ था ?
(a) नेपाल के लुंबिनी गांव में
(b) बिहार के जीरादेई नामक में गांव में
(c) असम में
(d) राजस्थान में
– (b) बिहार के जीरादेई नामक गांव में
23. सुभाष चंद्र बोस किस दल के नेता थे ?
(a) नरम दल के
(b) गरम दल के
(c) कांग्रेस के
(d) आजाद हिंद फौज के
– (d) आजाद हिंद फौज के
24. ITBP का फुल फॉर्म लिखें :-
(a) Indian-Tibetan Border Police
(b) Indo-Tibetan Border Police
(c) Indo-Tibetan Basic Police
(d) Indo-Tibetan Border Party
– (b) Indo-Tibetan Border Police
25. भारत के पहले आई. ए. एस. का नाम बताओ ?
(a) रवीना टैगोर
(b) किरण बेदी
(c) सत्येंद्र नाथ टैगोर
(d) कल्पना चावला
– (c) सत्येंद्र नाथ टैगोर
26. उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री का नाम लिखो ?
(a) अखिलेश यादव
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) मायावती
(d) योगी आदित्यनाथ
– (b) गोविंद बल्लभ पंत
27. भारत की राष्ट्रीय पक्षी कब घोषित की गई थी ?
(a) 1963 में
(b) 1965 में
(c) 1967 में
(d) 1947 में
– (a) 1963 में
28. चाय को हिंदी में क्या कहते हैं ?
(a) टी
(b) चाय
(c) कॉफी
(d) चाय पत्ती
– (b) चाय
29. सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं ?
(a) सिगरेट
(b) बीड़ी
(c) धूम्रपान
(d) हुक्का
– (a) सिगरेट
30. वह कौन–से दो राज्य है जिनकी राजधानी एक ही है ?
(a) जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर
(b) राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(c) बिहार और पश्चिम बंगाल
(d) पंजाब और हरियाणा
– (d) पंजाब और हरियाणा
31. 540 का 30 % का आधा कितना होगा ?
(a) 81
(b) 65
(c) 91
(d) 82
– (a) 81
32. भारत के उत्तर प्रदेश में कुल कितने प्रतिशत लोग रहते हैं ?
(a) 10%
(b) 18%
(c) 16%
(d) 20%
– (c) 16%
33. योग दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 जून को
(b) 26 जनवरी को
(c) 17 जून को
(d) 21 जून को
– (d) 21 जून को
34. सबसे हल्की धातु कौन–सी है ?
(a) लिथियम
(b) सोडियम
(c) पोटैशियम
(d) मैग्नीशियम
– (a) लिथियम
35. 625 का वर्गमूल कितना होगा ?
(a) 15
(b) 25
(c) 35
(d) 45
– (b) 25
36. भारत का पहला उपग्रह कौन–सा है ?
(a) भास्कर – 1
(b) भास्कर – 2
(c) आर्यभट्ट
(d) चंद्रमा
– (c) आर्यभट्ट
37. वीरता का सर्वोच्च पुरस्कार कौन–सा है ?
(a) परमवीर चक्र
(b) महावीर चक्र
(c) शौर्य चक्र
(d) अशोक चक्र
– (a) परमवीर चक्र
38. तीन तलाक कब पारित हुआ ?
(a) 17 सितंबर 2020 को
(b) 19 सितंबर 2018 को
(c) 25 सितंबर 2019 को
(d) 28 दिसंबर 2020 को
– (b) 19 सितंबर 2018 को
39. पाकिस्तान के थल सेना अध्यक्ष का नाम लिखो ?
(a) जनरल कमर जावेद बाजवा
(b) जनरल अयूब खान
(c) जनरल मूसा खान
(d) जनरल सर डग्लस ग्रेसी
– (a) जनरल कमर जावेद बाजवा ( Search on Google )
40. सूर्य के सबसे नजदीक कौन–सा ग्रह है ?
(a) मंगल ग्रह
(b) शुक्र ग्रह
(c) बुध ग्रह
(d) बृहस्पति ग्रह
– (c) बुध ग्रह
Contact me :- On Instagram
Best Of Luck
Jai Hind