NCC New Bharti Objective Model Paper with Questions and Answers in Hindi-2

    NCC न्यू भर्ती Exam

Objective Model Paper – 2

1. एनसीसी का मुख्यालय कहां स्थित है ?

(a) कोलकाता

(b) मुंबई

(c) दिल्ली

(d) बनारस

उत्तर – (c) दिल्ली 

2. एनसीसी गान के रचयिता कौन है

(a) रविंद्र टैगोर

(b) सुदर्शन फकीर

(c) रविंद्र ठाकुर

(d) महर्षि वाल्मीकि 

उत्तर :- (b) सुदर्शन फकीर 

3. आर्मी का सबसे छोटा रैंक बताएं ?

(a) जनरल

(b) कैप्टन

(c) सिपाही

(d) मेजर

उत्तर :- (c) सिपाही

4. भारतीय गणतंत्र दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 15 अगस्त को

(b) 5 जून को

(c) 26 जुलाई को

(d) 26 जनवरी को 

उत्तर – (d) 26 जनवरी को    

5. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम बताएं

(a) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

(b) श्री रामनाथ कोविंद

(c) प्रणव मुखर्जी

(d) Draupdi Murmu

उत्तर – (d) Draupdi Murmu     ( Search on Google )

6. UNO का फुल फॉर्म क्या है ?

(a) United National Organization

(b) United Nations Organization

(c) United Nations Organic

(d) Unic Nations Organization 

– (b) United Nations Organization

7. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति का नाम बताएं

(a) Jagdeep Dhankhad

(b) मोहम्मद हामिद अंसारी

(c) श्री रामनाथ कोविंद

(d) मिस्टर वेंकैया नायडू 

उत्तर – (a) Jagdeep Dhankhad  ( Search on Google )

8. करो या मरो का नारा किसने दिया ?  

(a) भगत सिंह ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) लाल बहादुर शास्त्री ने

(d) महात्मा गांधी ने  

उत्तर – (d) महात्मा गांधी ने     

9. नौसेना दिवस कब मनाते हैं ?     

(a) 8 अक्टूबर को

(b) 4 दिसंबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जनवरी को 

उत्तर – (b) 4 दिसंबर को 

10. कोविड-19 का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Corona Virus Diagram

(b) Covid Virus Diseases

(c) Corona Virus Diseases

(d) Covid-19 Disease

– (c) Corona Virus Diseases

11. इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 26 जनवरी 1950 को

(b) 26 जनवरी 1949 को

(c) 26 जनवरी 1948 को

(d) 26 जनवरी 1952 को 

उत्तर – (a) 26 जनवरी 1950 को   

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1887 में

(b) 1985 में

(c) 1885 में

(d) 1947 में 

उत्तर – (c) 1885 में     

13. भारत के वर्तमान रक्षा मंत्री कौन है ?

(a) श्रीमती निर्मला सीतारमण

(b) श्री राजनाथ सिंह

(c) अरुण जेटली

(d) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने 

उत्तर – (b) श्री राजनाथ सिंह    ( Search on Google )

14. “आरामहराम हैका नारा किसने दिया ?

(a) महात्मा गांधी ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) भगत सिंह ने

(d) जवाहरलाल नेहरू ने 

उत्तर – (d) जवाहरलाल नेहरू ने      

15. भारत के पहले रेल मंत्री कौन थे ?

(a) पीयूष गोयल

(b) अश्विनी वैष्णव

(c) जॉन मथाई 

(d) लालू प्रसाद यादव

उत्तर – (c) जॉन मथाई     

16. SDM का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Sub Division Megistrate

(b) Sub District Megistrate

(c) Sub Divisional Megistrate

(d) Sub Divisional Marine

– (c) Sub Divisional Megistrate

17. पहला मुगल शासक कौन था ?

(a) अकबर

(b) बाबर

(c) शाहजहां

(d) हुमायूं 

– (b) बाबर

18. सबसे ऊंचा पर्वत कौनसा है ?

(a) कंचनजंगा

(b) हिमालय पर्वत

(c) माउंट एवरेस्ट

(d) अरावली पर्वत

– (c) माउंट एवरेस्ट

19. मलेरिया किसके कारण होता है ?

(a) मच्छर के काटने से

(b) कुत्ते के काटने से

(c) बिल्ली के काटने से

(d) चूहे के काटने से

– (a) मच्छर के काटने से

20. प्रथम महिला आईपीएस कौन बनी ?

(a) स्मिता सभरवाल

(b) अपराजिता राय

(c) संगीता कालिया

(d) किरण बेदी

– (d) किरण बेदी

21. कारगिल दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 26 जुलाई को

(b) 16 दिसंबर को

(c) 15 अगस्त को

(d) 26 जनवरी को 

– (a) 26 जुलाई को

22. SI का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Subject Inspector

(b) Sub Inspector

(c) Sub Inspection

(d) Subedar Inspector

– (b) Sub Inspector

23. जनधन योजना कब लागू हुआ ?

(a) 28 अगस्त 2020 को

(b) 26 नवंबर 2014 को

(c) 28 अगस्त 2014 को

(d) 26 नवंबर 2020 को

– (c) 28 अगस्त 2014 को

24. आगरा शहर किसने बसाया ?

(a) शाहजहां ने

(b) अकबर ने

(c) सम्राट अशोक ने

(d) सिकंदर लोदी ने

– (d) सिकंदर लोदी ने

25. ओलंपिक खेलों में जो पांच गोल छत्ते दिखाई देते हैं वह किसके प्रतीक होते हैं ?

(a) 5 देशों की एकजुटता के

(b) 5 देशों की

(c) 5 महाद्वीपों की एकजुटता के

(d) 5 महाद्वीपों की 

– (c) पांच महाद्वीपों की एकजुटता के

26. एक कपड़ा धूप में 10 मिनट में सूखता है, तो 10 कपड़े धूप में कितने मिनट में सुखेंगे ?

(a) 100 मिनट में

(b) 10 मिनट में

(c) 50 मिनट में

(d) 20 मिनट में 

– (b) 10 मिनट में

27. भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?

(a) Rajiv Kumar

(b) अमित शाह

(c) पियुष गोयल

(d) सुशील चंद्रा 

– (a) Rajiv Kumar      ( Search on Google )

28. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार वल्लभ भाई पटेल की किस राज्य में स्थित है ?

(a) बिहार में

(b) राजस्थान में

(c) गुजरात में

(d) उत्तर प्रदेश में

– (c) गुजरात में

29. दूध में कौन सा विटामिन पाया जाता है ?

(a) विटामिन-बी

(b) विटामिन-ए

(c) विटामिन-सी

(d) विटामिन-ए और बी दोनों 

– (a) विटामिन बी

30. भारतीय रक्षा अकादमी ( NDA ) कहां स्थित है ?

(a) देहरादून में

(b) कोलकाता में

(c) खडकवासला, पुणे में

(d) दिल्ली में 

– (c) खड़कवासला, पुणे में

31. सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ?

(a) रूस

(b) चीन

(c) भारत

(d) अमेरिका 

– (b) चीन    ( लगभग 144 करोड )

32. ब्रह्मोस क्या है ?

(a) मिसाइल

(b) बम

(c) जहाज

(d) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 

– (d) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

33. अजंता एलोरा की गुफाएं कहां स्थित है ?

(a) महाराष्ट्र में

(b) दिल्ली में

(c) उत्तराखंड में

(d) जम्मू-कश्मीर में 

– (a) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में

34. सर्वश्रेष्ठ शांति पुरस्कार कौनसा है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) नोबेल शांति पुरस्कार

(c) अशोक चक्र

(d) साहित्य पुरस्कार 

– (b) नोबेल शांति पुरस्कार

35. H2O में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का अनुपात कितना है ?

(a) 1 : 2

(b) 2 : 3

(c) 1 : 3

(d) 2 : 1 

– (d) 2 : 1

36. भारतचीन का युद्ध कब हुआ ?

(a) 1962 में

(b) 1947 में

(c) 1965 में

(d) 1999 में 

– (a) 1962 में

37. ₹100 के नोट पर किसका हस्ताक्षर रहता है ?

(a) किसी भी राज्य के गवर्नर का

(b) प्रधानमंत्री का

(c) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का

(d) वित्त मंत्री का

– (c) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का

38. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 14 नवंबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 14 सितंबर को 

– (d) 14 सितंबर को

39. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले एशियाई व्यक्ति का नाम लिखो ?

(a) रविंद्र नाथ ठाकुर

(b) रविंद्र नाथ टैगोर

(c) महात्मा गांधी

(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 

– (b) रविंद्रनाथ टैगोर

40. कुत्ते के काटने से कौनसी बीमारी होती है

(a) डेंगू 

(b) रेबीज 

(c) मलेरिया 

(d) एंथ्रेक्स

उत्तर :- (b) रेबीज

Contact me  :-     On Instagram

Best Of Luck

Jai Hind

Leave a Comment