NCC New Bharti Objective Model Paper with Questions and Answers in Hindi-16

    NCC न्यू भर्ती Exam

Objective Model Paper – 16

1. एनसीसी किस मिनिस्ट्री में आता है ?

(a) स्वास्थ्य मिनिस्ट्री में

(b) डिफेंस मिनिस्ट्री में

(c) खेल मिनिस्ट्री में

(d) इनमें से सभी 

   – (b) डिफेंस मिनिस्ट्री में  

2. एनसीसी का मोटो क्या है ?

(a) ड्रिल और अनुशासन

(b) एकता और अनुशासन

(c) एकता और देशभक्ति

(d) इनमें से कोई नहीं 

    – (b) एकता और अनुशासन 

3. एनसीसी के हेड कौन होते हैं ?

(a) ADG

(b) रक्षा मंत्री

(c) DG

(d) थल सेना अध्यक्ष 

    – (c) DG ( डायरेक्टर जनरल )

4. 2, 3, 10, 15, 26, ………. ? अगला संख्या क्या होगा :-

(a) 38

(b) 35

(c) 40

(d) 45 

     – (b) 35

5. ‘मारो फिरंगी कोका नारा किसने दिया ?

(a) भगत सिंह ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) लाल बहादुर शास्त्री ने

(d) मंगल पांडे ने 

उत्तर – (d) मंगल पांडे ने     

6. संविधान दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 26 जनवरी को

(b) 26 नवंबर को

(c) 15 अगस्त को

(d) 5 सितंबर को 

उत्तर – (b) 26 नवंबर को   

7. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) श्रीमती इंदिरा गांधी

(b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

(c) श्री रामनाथ कोविंद

(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

उत्तर – (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद     

8. भारत की राष्ट्रीय नदी कौनसी है ?

(a) गंगा नदी

(b) यमुना नदी

(c) सोन नदी

(d) ब्रह्मपुत्र नदी 

उत्तर – (a) गंगा नदी     

9. भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे ?

(a) श्री अमित शाह

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल

(c) श्री राजनाथ सिंह

(d) पी. चिदंबरम

उत्तर – (b) सरदार बल्लभ भाई पटेल      

10. भारत का राष्ट्रीय पशु क्या है ?     

(a) शेर

(b) हिरण

(c) बाघ

(d) चिता 

उत्तर – (c) बाघ     

11. ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार हैका नारा किसने दिया ?

(a) बाल गंगाधर तिलक ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) भगत सिंह ने

(d) चंद्रशेखर आजाद ने 

उत्तर – (a) बाल गंगाधर तिलक ने   

12. ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमाराका नारा किसने दिया ?

(a) बाल गंगाधर तिलक ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) भगत सिंह ने

(d) मोहम्मद इकबाल ने 

उत्तर – (d) मोहम्मद इकबाल ने      

13. पहले भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?

(a) लॉर्ड माउंटबेटन

(b) सी. राजगोपालाचारी

(c) लॉर्ड कैनिंग

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल 

उत्तर – (b) सी. राजगोपालाचारी    

14. ISI का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) Indian-Services Intelligence

(b) Inter-Session Intelligence

(c) Inter-Services Intelligence

(d) Inter-Services India

– (c) Inter-Services Intelligence

15. भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?

(a) नाथुलपंती वेंकटरमन

(b) फातिमा बीबी

(c) हरिलाल जे. कानियां

(d) रंजन गोगोई

उत्तर – (c) हरिलाल जे. कानिया 

16. भारत के पहले थल सेना अध्यक्ष कौन थे ?

(a) जनरल राजेंद्र सिंह

(b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

(c) जनरल बिपिन रावत

(d) जनरल मनोहर पारिकर

उत्तर – (a) जनरल राजेंद्र सिंह

17. स्वर्ण मंदिर कहां स्थित है

(a) अजमेर में 

(b) जमशेदपुर में 

(c) अमृतसर में 

(d) दिल्ली में

उत्तर :- (c) अमृतसर में

18. बुलंद दरवाजा कहां स्थित है

(a) आगरा में 

(b) फतेहपुर सिकरी में 

(c) दिल्ली में 

(d) अहमदाबाद में 

उत्तर :- (b) फतेहपुर सिकरी में

19. भारत के प्रथम सी. डी. एस. कौन थे

(a) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने 

(b) जनरल सैम मानेकशॉ 

(c) जनरल विपिन रावत 

(d) जनरल के. एम. करिअप्पा 

उत्तर :- (c) जनरल विपिन रावत

20. गेटवे ऑफ इंडिया कहां है

(a) दिल्ली में 

(b) अजमेर में 

(c) जमशेदपुर में 

(d) मुंबई में 

उत्तर :- (d) मुंबई में 

21. NEET का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) National Eligibility Entrance Test

(b) National Engineering Entrance Test

(c) Non Eligibility Entrance Test

(d) National Eligibility Entrance Textile

– (a) National Eligibility Entrance Test

22. इंडिया गेट कहां है

(a) दिल्ली में 

(b) अजमेर में 

(c) जमशेदपुर में 

(d) मुंबई में  

उत्तर :- (a) दिल्ली में 

23. चारमीनार कहां स्थित है

(a) दिल्ली में 

(b) हैदराबाद में 

(c) फतेहपुर सीकरी में 

(d) दौलताबाद में 

उत्तर :- (b) हैदराबाद में 

24. भारत की पहली महिला राज्यपाल का नाम बताएं ?

(a) श्रीमती इंदिरा गांधी

(b) श्रीमती सरोजनी नायडू

(c) सुषमा स्वराज

(d) कल्पना चावला

उत्तर – (b) श्रीमती सरोजिनी नायडू      

25. ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैनारा किसने दिया ?

(a) महात्मा गांधी ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) भगत सिंह ने

(d) राम प्रसाद बिस्मिल ने 

उत्तर – (d) राम प्रसाद बिस्मिल ने 

26. साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा किसने दिया

(a) महात्मा गांधी ने

(b) लाला लाजपत राय ने

(c) भगत सिंह ने

(d) राम प्रसाद बिस्मिल ने 

उत्तर – (b) लाला लाजपत राय ने 

27. शिक्षक दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 14 नवंबर को

(c) 26 जनवरी को

(d) 5 जून को 

उत्तर – (a) 5 सितंबर को 

28. बाल दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 14 नवंबर को

(c) 26 जनवरी को

(d) 5 जून को 

उत्तर – (b) 14 नवंबर को 

29. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगाका नारा किसने दिया ?

(a) महात्मा गांधी ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) भगत सिंह ने

(d) राम प्रसाद बिस्मिल ने 

उत्तर – (b) सुभाष चंद्र बोस ने 

30. कारगिल युद्ध कब हुआ था ?   

(a) 1945 में

(b) 1947 में

(c) 1950 में

(d) 1999 में 

उत्तर – (d) 1999 में 

31. उगता सुर्य किस राज्य को कहा जाता है ?

(a) सिक्किम को

(b) अरुणाचल प्रदेश को

(c) उत्तराखंड को

(d) जम्मू और कश्मीर को 

उत्तर – (b) अरूणाचल प्रदेश को

32. इंकलाब का नारा किसने दिया था ?

(a) भगत सिंह ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) हसरत मोहानी ने

(d) महात्मा गांधी ने 

उत्तर – (c) हसरत मोहानी ने 

33. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?

(a) 14 जनवरी 1761 को

(b) 14 जनवरी 1556 को

(c) 14 जनवरी 1526 को

(d) 14 जनवरी 1756 को

उत्तर – (a) 14 जनवरी 1761 को 

34. हुगली शहर किस नदी के किनारे बसा है ?

(a) गंगा नदी किनारे

(b) ब्रह्मपुत्र नदी किनारे

(c) कोलकाता नदी के किनारे

(d) हुगली नदी के किनारे

उत्तर – (d) हुगली नदी के किनारे

35. JNU का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) Jawaharlal Nehru Uniform

(b) Jawaharlal Nehru University

(c) Jawaharlal Natural University

(d) Jawaharlal Nehru Uniform

– (b) Jawaharlal Nehru University

36. संविधान दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 26 जनवरी को

(b) 15 अगस्त को

(c) 26 नवंबर को

(d) 5 सितंबर को

उत्तर :- (c) 26 नवंबर को  

37. भारत के वर्तमान मुख्य सचिव कौन है ?   

(a) अमित शाह

(b) श्री राजनाथ सिंह

(c) नितिन गडकरी

(d) राजीव गोवा 

उत्तर :- (d) राजीव गौबा    ( Search on Google )

38. DRDO ने इंडियन आर्मी को हाल ही में कौनसी मशीन दी है ?

(a) ड्रोन

(b) टैंक

(c) भारत ड्रोन

(d) मशीन गन

उत्तर :- (c) भारत ड्रोन

39. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियां है ?

(a) 206

(b) 208

(c) 210

(d) 306

उत्तर :- (a) 206

40. सात टापुओं वाला नगर किसे कहा जाता है ?

(a) दिल्ली को

(b) मुंबई को

(c) कोलकाता को

(d) पटना को 

उत्तर :- (b) मुंबई को

Contact me  :-     On Instagram

Best Of Luck

Jai Hind

Leave a Comment