NCC न्यू भर्ती Exam
Objective Model Paper – 16
1. एनसीसी किस मिनिस्ट्री में आता है ?
(a) स्वास्थ्य मिनिस्ट्री में
(b) डिफेंस मिनिस्ट्री में
(c) खेल मिनिस्ट्री में
(d) इनमें से सभी
– (b) डिफेंस मिनिस्ट्री में
2. एनसीसी का मोटो क्या है ?
(a) ड्रिल और अनुशासन
(b) एकता और अनुशासन
(c) एकता और देशभक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
– (b) एकता और अनुशासन
3. एनसीसी के हेड कौन होते हैं ?
(a) ADG
(b) रक्षा मंत्री
(c) DG
(d) थल सेना अध्यक्ष
– (c) DG ( डायरेक्टर जनरल )
4. 2, 3, 10, 15, 26, ………. ? अगला संख्या क्या होगा :-
(a) 38
(b) 35
(c) 40
(d) 45
– (b) 35
5. ‘मारो फिरंगी को‘ का नारा किसने दिया ?
(a) भगत सिंह ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) लाल बहादुर शास्त्री ने
(d) मंगल पांडे ने
उत्तर – (d) मंगल पांडे ने
6. संविधान दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 26 जनवरी को
(b) 26 नवंबर को
(c) 15 अगस्त को
(d) 5 सितंबर को
उत्तर – (b) 26 नवंबर को
7. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) श्रीमती इंदिरा गांधी
(b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(c) श्री रामनाथ कोविंद
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
8. भारत की राष्ट्रीय नदी कौन–सी है ?
(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) सोन नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
उत्तर – (a) गंगा नदी
9. भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे ?
(a) श्री अमित शाह
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) श्री राजनाथ सिंह
(d) पी. चिदंबरम
उत्तर – (b) सरदार बल्लभ भाई पटेल
10. भारत का राष्ट्रीय पशु क्या है ?
(a) शेर
(b) हिरण
(c) बाघ
(d) चिता
उत्तर – (c) बाघ
11. ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है‘ का नारा किसने दिया ?
(a) बाल गंगाधर तिलक ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) भगत सिंह ने
(d) चंद्रशेखर आजाद ने
उत्तर – (a) बाल गंगाधर तिलक ने
12. ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा‘ का नारा किसने दिया ?
(a) बाल गंगाधर तिलक ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) भगत सिंह ने
(d) मोहम्मद इकबाल ने
उत्तर – (d) मोहम्मद इकबाल ने
13. पहले भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर – (b) सी. राजगोपालाचारी
14. ISI का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Indian-Services Intelligence
(b) Inter-Session Intelligence
(c) Inter-Services Intelligence
(d) Inter-Services India
– (c) Inter-Services Intelligence
15. भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(a) नाथुलपंती वेंकटरमन
(b) फातिमा बीबी
(c) हरिलाल जे. कानियां
(d) रंजन गोगोई
उत्तर – (c) हरिलाल जे. कानिया
16. भारत के पहले थल सेना अध्यक्ष कौन थे ?
(a) जनरल राजेंद्र सिंह
(b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(c) जनरल बिपिन रावत
(d) जनरल मनोहर पारिकर
उत्तर – (a) जनरल राजेंद्र सिंह
17. स्वर्ण मंदिर कहां स्थित है ?
(a) अजमेर में
(b) जमशेदपुर में
(c) अमृतसर में
(d) दिल्ली में
उत्तर :- (c) अमृतसर में
18. बुलंद दरवाजा कहां स्थित है ?
(a) आगरा में
(b) फतेहपुर सिकरी में
(c) दिल्ली में
(d) अहमदाबाद में
उत्तर :- (b) फतेहपुर सिकरी में
19. भारत के प्रथम सी. डी. एस. कौन थे ?
(a) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(b) जनरल सैम मानेकशॉ
(c) जनरल विपिन रावत
(d) जनरल के. एम. करिअप्पा
उत्तर :- (c) जनरल विपिन रावत
20. गेटवे ऑफ इंडिया कहां है ?
(a) दिल्ली में
(b) अजमेर में
(c) जमशेदपुर में
(d) मुंबई में
उत्तर :- (d) मुंबई में
21. NEET का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) National Eligibility Entrance Test
(b) National Engineering Entrance Test
(c) Non Eligibility Entrance Test
(d) National Eligibility Entrance Textile
– (a) National Eligibility Entrance Test
22. इंडिया गेट कहां है ?
(a) दिल्ली में
(b) अजमेर में
(c) जमशेदपुर में
(d) मुंबई में
उत्तर :- (a) दिल्ली में
23. चारमीनार कहां स्थित है ?
(a) दिल्ली में
(b) हैदराबाद में
(c) फतेहपुर सीकरी में
(d) दौलताबाद में
उत्तर :- (b) हैदराबाद में
24. भारत की पहली महिला राज्यपाल का नाम बताएं ?
(a) श्रीमती इंदिरा गांधी
(b) श्रीमती सरोजनी नायडू
(c) सुषमा स्वराज
(d) कल्पना चावला
उत्तर – (b) श्रीमती सरोजिनी नायडू
25. ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है‘ नारा किसने दिया ?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) भगत सिंह ने
(d) राम प्रसाद बिस्मिल ने
उत्तर – (d) राम प्रसाद बिस्मिल ने
26. साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा किसने दिया ?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) लाला लाजपत राय ने
(c) भगत सिंह ने
(d) राम प्रसाद बिस्मिल ने
उत्तर – (b) लाला लाजपत राय ने
27. शिक्षक दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 5 सितंबर को
(b) 14 नवंबर को
(c) 26 जनवरी को
(d) 5 जून को
उत्तर – (a) 5 सितंबर को
28. बाल दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 5 सितंबर को
(b) 14 नवंबर को
(c) 26 जनवरी को
(d) 5 जून को
उत्तर – (b) 14 नवंबर को
29. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा‘ का नारा किसने दिया ?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) भगत सिंह ने
(d) राम प्रसाद बिस्मिल ने
उत्तर – (b) सुभाष चंद्र बोस ने
30. कारगिल युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1945 में
(b) 1947 में
(c) 1950 में
(d) 1999 में
उत्तर – (d) 1999 में
31. उगता सुर्य किस राज्य को कहा जाता है ?
(a) सिक्किम को
(b) अरुणाचल प्रदेश को
(c) उत्तराखंड को
(d) जम्मू और कश्मीर को
उत्तर – (b) अरूणाचल प्रदेश को
32. इंकलाब का नारा किसने दिया था ?
(a) भगत सिंह ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) हसरत मोहानी ने
(d) महात्मा गांधी ने
उत्तर – (c) हसरत मोहानी ने
33. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?
(a) 14 जनवरी 1761 को
(b) 14 जनवरी 1556 को
(c) 14 जनवरी 1526 को
(d) 14 जनवरी 1756 को
उत्तर – (a) 14 जनवरी 1761 को
34. हुगली शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
(a) गंगा नदी किनारे
(b) ब्रह्मपुत्र नदी किनारे
(c) कोलकाता नदी के किनारे
(d) हुगली नदी के किनारे
उत्तर – (d) हुगली नदी के किनारे
35. JNU का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Jawaharlal Nehru Uniform
(b) Jawaharlal Nehru University
(c) Jawaharlal Natural University
(d) Jawaharlal Nehru Uniform
– (b) Jawaharlal Nehru University
36. संविधान दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 26 जनवरी को
(b) 15 अगस्त को
(c) 26 नवंबर को
(d) 5 सितंबर को
उत्तर :- (c) 26 नवंबर को
37. भारत के वर्तमान मुख्य सचिव कौन है ?
(a) अमित शाह
(b) श्री राजनाथ सिंह
(c) नितिन गडकरी
(d) राजीव गोवा
उत्तर :- (d) राजीव गौबा ( Search on Google )
38. DRDO ने इंडियन आर्मी को हाल ही में कौन–सी मशीन दी है ?
(a) ड्रोन
(b) टैंक
(c) भारत ड्रोन
(d) मशीन गन
उत्तर :- (c) भारत ड्रोन
39. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियां है ?
(a) 206
(b) 208
(c) 210
(d) 306
उत्तर :- (a) 206
40. सात टापुओं वाला नगर किसे कहा जाता है ?
(a) दिल्ली को
(b) मुंबई को
(c) कोलकाता को
(d) पटना को
उत्तर :- (b) मुंबई को
Contact me :- On Instagram
Best Of Luck
Jai Hind