NCC New Bharti Objective Model Paper with Questions and Answers in Hindi-17

    NCC न्यू भर्ती Exam

Objective Model Paper – 17

1. एनसीसी की स्थापना कब हुई ?

(a) 16 अप्रैल 1948 को

(b) 16 जुलाई 1948 को

(c) 15 जुलाई 1948 को

(d) 15 अप्रैल 1948 को 

    – (b) 16 जुलाई 1948 को 

2. NCC का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) National Credit Corps

(b) National Cadet Core

(c) National Cadet Corps

(d) Non Cadet Corps 

    – (c) National Cadet Corps

3. एनसीसी में स्टूडेंट्स को क्या कहते हैं ?

(a) Students

(b) Soldiers

(c) Militants

(d) Cadets 

    – (d) Cadets

4. शहीद दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 30 जनवरी को

(b) 23 जनवरी को

(c) 30 मार्च को

(d) 23 मार्च को

उत्तर – (a) 30 जनवरी को 

5. वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम बताएं ?

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) नरेंद्र मोदी

(c) मनमोहन सिंह

(d) इंदिरा गांधी

उत्तर :- (b) नरेंद्र मोदी    ( Search on Google )

6. प्रथम महिला प्रधानमंत्री का नाम बताएं ?

(a) सुषमा स्वराज

(b) सरोजिनी नायडू

(c) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

(d) इंदिरा गांधी

उत्तर :- (d) इंदिरा गांधी 

7. भारत के प्रथम गृह मंत्री का नाम बताएं ?

(a) अमित शाह

(b) राजनाथ सिंह

(c) पी. चिदंबरम

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल 

उत्तर :- (d) सरदार वल्लभभाई पटेल 

8. पानीपत की पहली लड़ाई कब हुई थी ?

(a) 1756 में

(b) 1556 में

(c) 1526 में

(d) 1726 में

उत्तर – (c) 1526 को

9. मच्छरों द्वारा ……….. और ……….. रोग फैलते हैं ?

(a) डेंगू और मलेरिया

(b) डेंगू और रेबीज

(c) रेबीज और मलेरिया

(d) पीलिया और डेंगू 

उत्तर – (a) डेंगू और मलेरिया

10. GST का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) Good & Services Tax

(b) Goods & Sell Tax

(c) Good Services Tax

(d) Goods & Services Tax

– (d) Goods & Services Tax

11. ……….. को मिसाइल मैन के नाम से जानते हैं ?  

(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद को

(b) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल को

(d) महात्मा गांधी को

उत्तर – (b) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को 

12. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

(a) श्रीमती इंदिरा गांधी

(b) मनमोहन सिंह

(c) नरेंद्र मोदी

(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू 

उत्तर – (d) पंडित जवाहरलाल नेहरू 

13. न्यूट्रॉन की खोज किसने किया था ?

(a) जेम्स चैडविक ने

(b) ग्राहम बेल ने

(c) न्यूटन ने

(d) आइंस्टीन ने

उत्तर – (a) जेम्स चैडविक ने

14. 5, 10, 17, ……… , 37 अगला संख्या क्या होगा :-       

(a) 26

(b) 27

(c) 28

(d) 29 

– (a) 26

15. सुनील गावस्कर ……….. खेल के खिलाड़ी थे ?

(a) हॉकी के

(b) क्रिकेट के

(c) बैडमिंटन के

(d) फुटबॉल के 

उत्तर – (b) क्रिकेट 

16. किसी आयत को आधा करके फिर दोगुना किया जाए तो उसमें क्या

      परिवर्तन होगा ?

(a) 2 गुना हो जाएगा

(b) डेढ़ गुना हो जाएगा

(c) 4 गुना हो जाएगा

(d) कोई परिवर्तन नहीं होगा

उत्तर – (d) कोई परिवर्तन नहीं होगा

17. ओलंपिक में दूसरी बार लगातार दो पदक जीतने वाला भारतीय कौन है

(a) पहलवान सुशील कुमार

(b) नीरज चोपड़ा

(c) पीवी सिंधु

(d) मीराबाई चानू

उत्तर – (c) पीवी सिंधु

18. भारत की वर्तमान जनसंख्या कितनी है ?

(a) लगभग 144 करोड

(b) लगभग 139 करोड

(c) लगभग 150 करोड़

(d) लगभग 140 करोड 

उत्तर – (b) लगभग 139 करोड़    ( Search on Google )

19. UAV का पूरा नाम क्या है ?

(a) Unmanned Aerial Vehicle

(b) Unic Aerial Vehicle

(c) Unmanned Air Vehicle

(d) Unmanned Aerial Van

  – (a) Unmanned Aerial Vehicle 

20. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाते हैं ?     

(a) 29 अगस्त को

(b) 28 अगस्त को

(c) 26 अगस्त को

(d) 15 अगस्त को 

उत्तर – (a) 29 अगस्त को 

21. भारत का राष्ट्रभाषा कौनसा है ?

(a) अंग्रेजी

(b) उर्दू

(c) तमिल

(d) हिंदी

उत्तर – (d) हिंदी

22. भारत का राष्ट्रीय ध्वज क्या है ?

(a) अशोक चक्र

(b) तिरंगा झंडा

(c) अशोक स्तंभ

(d) लाल झंडा

उत्तर – (b) तिरंगा झंडा  

23. भारत के वर्तमान वित्त मंत्री कौन है

(a) अरुण जेटली

(b) मनमोहन सिंह

(c) श्रीमती निर्मला सीतारमण

(d) पी. चिदंबरम 

उत्तर – (c) श्रीमती निर्मला सीतारमण     ( Search on Google )

24. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 21 जून को

(b) 16 अप्रैल को

(c) 5 सितंबर को

(d) 5 जून को

उत्तर – (d) 5 जून को 

25. भारत का सबसे कम शिक्षित राज्य कौनसा है ?

(a) केरल

(b) बिहार

(c) सिक्किम

(d) उत्तर प्रदेश 

उत्तर – (b) बिहार    ( 2011 की जनगणना के अनुसार )

26. विश्व एड्स दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 1 दिसंबर को

(b) 5 दिसंबर को

(c) 7 दिसंबर को

(d) 21 जून को

उत्तर – (a) 1 दिसंबर को 

27. ओलंपिक में दो बार लगातार मेडल जीतने वाले पहले भारतीय कौन है ?

(a) पी. वी. सिंधु

(b) मीराबाई चानू

(c) पहलवान सुशील कुमार

(d) नीरज चोपड़ा

उत्तर – (c) पहलवान सुशील कुमार

28. HAL का Full Form लिखो :-

(a) Hind Aeronautics Limited

(b) Hindustan Aircraft Limited

(c) Hindustan Aeronautics Limit

(d) Hindustan Aeronautics Limited

– (d) Hindustan Aeronautics Limited

29. ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?

(a) पी. वी. सिंधु

(b) मीराबाई चानू

(c) पहलवान सुशील कुमार

(d) नीरज चोपड़ा

उत्तर – (a) पीवी सिंधु

30. स्पेस में जाने वाली पहली भारतीय महिला का नाम बताएं :-

(a) बचेंद्री पाल

(b) कल्पना चावला

(c) सानिया मिर्जा

(d) पीवी सिंधु 

उत्तर :- (b) कल्पना चावला 

31. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश का नाम लिखें ?

(a) हरिलाल जे. कानिया

(b) फातिमा बीवी

(c) शरद अरविंद बोवडे़

(d) नाथुलपंती वेंकटरमन 

उत्तर :- (d) नाथुलपंती वेंकटरमन ( Google पर Search कर लेंगे )

32. भारत के रक्षा मंत्री का नाम लिखें ?

(a) श्री राजनाथ सिंह

(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण

(c) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

(d) श्री अरुण जेटली

उत्तर :- (a) श्री राजनाथ सिंह ( Google पर Search कर लेंगे )

33. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS ) कौन थे ?

(a) जनरल बिपिन रावत

(b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

(c) श्री राजनाथ सिंह

(d) श्री नरेंद्र मोदी 

उत्तर :- (a) जनरल बिपिन रावत

34. भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS ) कौन है ?

(a) जनरल बिपिन रावत

(b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

(c) श्री राजनाथ सिंह

(d) श्री नरेंद्र मोदी 

उत्तर :- (b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने    ( Google पर Search कर लेंगे )

35. कोरोना वायरस चीन के किस शहर से पूरे विश्व में फैला ?

(a) बीजिंग

(b) शंघाई

(c) नैनजिंग

(d) वूहान

उत्तर :- (d) वूहान

36. AIIMS का Full Form लिखो :-

(a) All India Institute Of Medical Science

(b) All India Institute Of Medicare Science

(c) Air India Institute Of Medical Science

(d) All Independent Institute Of Medical Science 

– (a) All India Institute Of Medical Science 

37. संविधान में मूल अधिकारों की संख्या कितनी है ?

(a) 8

(b) 6

(c) 5

(d) 10

उत्तर :- (b) 6 

38. कोरोना से कौन सा अंग प्रभावित होता है ?

(a) यकृत

(b) ह्रदय

(c) फेफड़ा

(d) मस्तिष्क

उत्तर :- (c) फेफड़ा 

39. अयोध्या में राम मंदिर की ऊंचाई कितनी है ?

(a) 161 फीट

(b) 160 फीट

(c) 181 फीट

(d) 165 फीट 

उत्तर :- (a) 161 फीट 

40. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?

(a) फीमर

(b) स्टेपिस

(c) रीढ़ की हड्डी

(d) स्पाइन

उत्तर :- (b) स्टेपिस   ( Stapes )

Contact me  :-     On Instagram

Best Of Luck

Jai Hind

Leave a Comment