NCC न्यू भर्ती Exam
Objective Model Paper – 12
1. एनसीसी का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) बनारस
उत्तर – (c) दिल्ली
2. Naval Wing में एनसीसी की शुरुआत कब से हुई ?
(a) 1948 में
(b) 1950 में
(c) 1952 में
(d) 1954 में
– (c) 1952 में
3. एनसीसी गान के रचयिता कौन है ?
(a) रविंद्र टैगोर
(b) सुदर्शन फकीर
(c) रविंद्र ठाकुर
(d) महर्षि वाल्मीकि
उत्तर :- (b) सुदर्शन फकीर
4. उत्तर प्रदेश का नाम पहले क्या था ?
(a) उत्तराखंड
(b) यूनाइटेड प्रोविंस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) उत्तर प्रोविंस
– (b) यूनाइटेड प्रोविंस
5. 1, 4, 9, 12, 17, 20, ……… ? अगला संख्या क्या है :-
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 28
– (a) 25
6. भारत के अंतरिक्ष मिशन का नाम बताएं जिसमें आने वाले समय में 4 अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाएंगे ?
(a) प्रमोचन यान
(b) गगनयान
(c) प्रमोचन यान – 3
(d) इनमें से कोई नहीं
– (b) गगनयान मिशन
7. भरतनाट्यम किस राज्य की कला है ?
(a) केरल की
(b) पंजाब की
(c) असम की
(d) तमिलनाडु की
– (d) तमिलनाडु की
8. झीलों का शहर के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) उदयपुर और नैनीताल को
(b) जम्मू-कश्मीर को
(c) शिलांग को
(d) सिक्किम को
– (a) उदयपुर और नैनीताल को ( 7-7 झीलें हैं )
9. भारत के फुटबॉल टीम के कप्तान का नाम लिखो ?
(a) सुब्रता पॉल
(b) साबिर अली
(c) सुनील छेत्री
(d) बाईचुंग भुटिया
– (c) सुनील छेत्री
10. दीपा करमाकर किस खेल से संबंधित है ?
(a) जिमनास्टिक से
(b) कुश्ती से
(c) बैडमिंटन से
(d) फुटबॉल से
– (a) जिमनास्टिक से
11. IFC का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) International Financial Corporation
(b) International First Corporation
(c) International Financial Coordination
(d) Internet Financial Corporation
– (a) International Financial Corporation
12. साक्षी मलिक किस खेल से संबंधित है ?
(a) जिम्नास्टिक से
(b) फ्री स्टाइल कुश्ती से
(c) बैडमिंटन से
(d) फुटबॉल से
– (b) फ्री स्टाइल कुश्ती से
13. यदि LTSK : MUTL :: तो ………. : OWXP
(a) NWWO
(b) NVWP
(c) MVWO
(d) NVWO
– (d) NVWO
14. कबड्डी के मैदान की लंबाई और चौड़ाई लिखो ?
(a) 12 मीटर लंबाई और 11 मीटर चौड़ाई
(b) 11 मीटर लंबाई और 10 मीटर चौड़ाई
(c) 12 मीटर लंबाई और 12 मीटर चौड़ाई
(d) 12.5 मीटर लंबाई और 10 मीटर चौड़ाई
– (d) 12.5 मीटर लंबाई और 10 मीटर चौड़ाई
15. वॉलीबॉल के 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(a) 8 खिलाड़ी
(b) 6 खिलाड़ी
(c) 12 खिलाड़ी
(d) 11 खिलाड़ी
– (b) 6 खिलाड़ी
16. कौन–सा महत्वपूर्ण बिल मुस्लिम महिलाओं के लिए पास किया गया ?
(a) शिक्षा संबंधी बिल
(b) नौकरी संबंधी बिल
(c) खेल संबंधी बिल
(d) तीन तलाक बिल
– (d) तीन तलाक
17. नागालैंड की राजधानी लिखो ?
(a) जयपुर
(b) कोहिमा
(c) चेन्नई
(d) दिसपुर
– (b) कोहिमा
18. सियाचिन ग्लेशियर किस राज्य में स्थित है ?
(a) लद्दाख में
(b) जम्मू कश्मीर में
(c) उत्तराखंड में
(d) हिमाचल प्रदेश
– (a) लद्दाख में
19. 19, 57, 171, 513, ………. ? अगला संख्या क्या है :-
(a) 1549
(b) 1639
(c) 1539
(d) 1739
– (c) 1539
20. CRPF का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Central Reserve Police Force
(b) Central Reserve Protection Force
(c) Command Reserve Police Force
(d) Central Reserve Police Finance
– (a) Central Reserve Police Force
21. भारत की लोवोलीना बोरगोहेन को 2020 टोक्यो ओलंपिक में किस खेल में कांस्य पदक ( Bronze Medal ) मिला ?
(a) कबड्डी में
(b) कुश्ती में
(c) बॉक्सिंग में
(d) बैडमिंटन में
– (c) बॉक्सिंग में
22. भारत के खेल मंत्री कौन है ?
(a) विजय गोयल
(b) किरण रिजिजू
(c) अनुराग ठाकुर
(d) जितेंद्र सिंह
– (c) अनुराग ठाकुर ( Search on Google )
23. यदि 5 किताबों का मूल्य ₹ 120 है तो 7 किताबों का मूल्य कितना होगा ?
(a) ₹170
(b) ₹168
(c) ₹180
(d) ₹268
– (b) 168 रुपया
24. ₹ 100 की धनराशि 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 5 वर्ष में कितनी हो जाएगी ?
(a) ₹130
(b) ₹150
(c) ₹180
(d) ₹125
– (d) ₹125
25. यदि कोई छात्र हाई स्कूल की परीक्षा में 500 अंकों में से 430 अंक प्राप्त
करता है तो उसके प्राप्त किए गए अंकों का प्रतिशत बताएं ?
(a) 86%
(b) 76%
(c) 66%
(d) 96%
– (a) 86%
26. रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
(a) फुटबॉल से
(b) बैडमिंटन से
(c) क्रिकेट से
(d) कबड्डी से
– (c) क्रिकेट से
27. सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष लागू हुआ था ?
(a) 2008 में
(b) 2005 में
(c) 2010 में
(d) 2016 में
– (b) 2005 में
28. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम लिखो ?
(a) बाल ठाकरे
(b) आदित्य ठाकरे
(c) राज ठाकरे
(d) उद्धव ठाकरे
– (d) उद्धव ठाकरे
29. तमिलनाडु की राजधानी का नाम लिखिए ?
(a) रांची
(b) चेन्नई
(c) लखनऊ
(d) पटना
– (b) चेन्नई
30. जब ₹100 की नोट की शुरुआत हुई थी तो किसका फोटो था ?
(a) महात्मा गांधी का
(b) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का
(c) जॉर्ज-I का
(d) जॉर्ज-VI का
– (d) जॉर्ज-VI का
31. स्वतंत्रता दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 26 जनवरी को
(b) 15 अगस्त को
(c) 5 सितंबर को
(d) 15 जनवरी को
– (b) 15 अगस्त को
32. CISF का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Central Indian Security Force
(b) Central Industrial Security Force
(c) Central Industrial Safe Force
(d) Central Indo Security Force
– (b) Central Industrial Security Force
33. पर्यटन दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 27 सितंबर को
(b) 2 अक्टूबर को
(c) 26 दिसंबर को
(d) 15 अक्टूबर को
– (a) 27 सितंबर को
34. जय हिंद का नारा किसने दिया था ?
(a) भगत सिंह ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) आबिद हसन सफरानी ने
(d) सुभाष चंद्र बोस ने
– (c) आबिद हसन सफरानी ने
35. भारत का राष्ट्रीय फल कौन–सा है ?
(a) सेव
(b) आम
(c) केला
(d) संतरा
– (b) आम
36. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन–सी है ?
(a) गंगा नदी
(b) सोन नदी
(c) यमुना नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
– (d) ब्रह्मपुत्र नदी
37. दिल्ली से कौन–सी नदी गुजरती है ?
(a) गंगा नदी
(b) सोन नदी
(c) यमुना नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
– (c) यमुना नदी
38. नोटबंदी कब हुआ था ?
(a) 8 नवंबर 2020 को
(b) 16 नवंबर 2019 को
(c) 8 अक्टूबर 2020 को
(d) 8 नवंबर 2016 को
– (d) 8 नवंबर 2016 को
39. भारत का सबसे नया केंद्र शासित प्रदेश कौन–सा है ?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) दादर नगर हवेली और दमन एवं दीव
(d) लक्षद्वीप
– (c) दादर नगर हवेली एवं दमन और दीव
40. स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति किस राज्य के थे ?
(a) बिहार के
(b) असम के
(c) उत्तर प्रदेश के
(d) महाराष्ट्र के
– (a) बिहार राज्य के
Contact me :- On Instagram
Best Of Luck
Jai Hind