NCC New Bharti Objective Model Paper with Questions and Answers in Hindi-13

    NCC न्यू भर्ती

Objective Model Paper – 13

1. एनसीसी में कितनी विंग होती है?

(a) 2 विंग

(b) 3 विंग

(c) 4 विंग

(d) 5 विंग

– (b) 3 विंग

2. एनसीसी के झंडे में कितने रंग होते हैं

(a) दो रंग

(b) तीन रंग

(c) चार रंग

(d) पांच रंग 

– (b) तीन रंग

3. NCC के प्रथम निदेशक कौन थे ?

(a) सैम मानेकशॉ

(b) जनरल करिअप्पा

(c) जनरल राजेंद्र सिंह

(d) कर्नल जी. जी. बैबूर

उत्तर :- (d) कर्नल जी. जी. बैबूर

4. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या था ?

(a) मोहनदास महात्मा गांधी

(b) गांधीजी

(c) मोहनदास करमचंद गांधी

(d) इनमें से कोई नहीं 

– (c) मोहनदास करमचंद गांधी

5. वह जाता है    ( Translate into English ) 

(a) He Is Going

(b) He Goes

(c) He Went

(d) He Go

– (b) He Goes

6. जीवन संघर्ष है     ( Translate into English ) 

(a) Life is Struggle

(b) Life are Struggle

(c) Life is a war

(d) Life is hard

– (a) Life is Struggle.

7. 5 बिल्ली 5 चूहे को 5 मिनट में खाती है तो 2 बिल्ली 2 चूहों को कितने मिनट में खाएगी ?

(a) 10 मिनट में

(b) 8 मिनट में

(c) 5 मिनट में

(d) 20 मिनट में

– (c) 5 मिनट में

8. आजाद हिंद फौज की स्थापना कहां हुई थी ?

(a) पेरिस में

(b) भारत में

(c) रूस में

(d) जापान में 

– (d) जापान में 

9. एनसीसी को हिंदी में क्या कहते हैं ?

(a) राष्ट्रीय क्रेडिट कोर

(b) राष्ट्रीय कैडेट कोर

(c) राष्ट्र क्रेडिट कॉर्प्स

(d) राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स 

– (b) राष्ट्रीय कैडेट कोर

10. इंटरनेशनल ODI क्रिकेट के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम लिखो ?

(a) रोहित शर्मा

(b) विराट कोहली

(c) डेविड वॉर्नर

(d) ए. बी. डिविलियर्स 

– (a) रोहित शर्मा      ( 264 रन )

11. G, I, L, P, …….. ? अगला Letter क्या होगा :-       

(a) T

(b) U

(c) V

(d) W 

– (b) U

12. NDA का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) Non Defence Academy

(b) National Defence Area

(c) National Department Academy

(d) National Defence Academy

– (d) National Defence Academy

13. जीएसटी कब लागू किया गया था ?

(a) 26 जुलाई 2017 को

(b) 2 अक्टूबर 2020 को

(c) 1 जुलाई 2017 को

(d) 5 सितंबर 2018 को

– (c) 1 जुलाई 2017 को

14. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कौन है ?

(a) स्मृति मंधाना

(b) हरमनप्रीत कौर

(c) शेफाली वर्मा

(d) मिताली राज 

– (d) मिताली राज

15. अगला वर्ल्ड कप मैच कब होगा ?

(a) 2022 में

(b) 2023 में

(c) 2024 में

(d) 2025 में 

– (b) 2023 में

16. भारतीय महिला हॉकी टीम की कैप्टन का नाम लिखो

(a) रानी रामपाल

(b) सविता पूनिया

(c) मनप्रीत कौर

(d) निक्की प्रधान 

– (a) रानी रामपाल

17. CO का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) Coding Officer

(b) Commanding Officer

(c) Commander Office

(d) Central Officer

– (b) Commanding Officer

18. दादर नगर हवेली कहां स्थित है ?

(a) दक्षिण भारत में

(b) पूर्वी भारत में

(c) उत्तरी भारत में

(d) पश्चिम भारत में 

– (d) पश्चिमी भारत में

19. डूरंड कप किस खेल में दिया जाता है ?

(a) कबड्डी से

(b) फुटबॉल से

(c) वॉलीबॉल से

(d) बास्केटबॉल से 

– (b) फुटबॉल में

20. उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष क्या है ?

(a) आम

(b) बरगद

(c) पीपल

(d) अशोक 

– (d) अशोक

21. मीराबाई चानू किस जगह की रहने वाली है ?

(a) हिमाचल प्रदेश, शिमला की

(b) राजस्थान, जयपुर की

(c) बिहार, पटना की

(d) मणिपुर, इंफाल की 

– (d) मणिपुर इंफाल की

22. भारत के किस प्रधानमंत्री को शांति पुरुष कहा जाता है ?

(a) लाल बहादुर शास्त्री को

(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू को

(c) नरेंद्र मोदी को

(d) अटल बिहारी वाजपेई को 

– (a) लाल बहादुर शास्त्री जी को

23. कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं ?

(a) काम

(b) मेहनत

(c) ऊर्जा

(d) परिश्रम 

– (c) ऊर्जा / एनर्जी

24. राष्ट्रीय ध्वज का आकार किसने दिया था ?

(a) भीमराव अंबेडकर ने

(b) पिंगली वेंकैया ने

(c) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने

(d) महात्मा गांधी ने 

– (b) पिंगली वेंकैया ने

25. CTO का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) Care Taker Office

(b) Centre Traffic Officer

(c) Care Traffic Officer

(d) Care Taker Officer

– (d) Care Taker Officer

26. भारत के आर्मी के अध्यक्ष का नाम लिखो ?

(a) जनरल मनोज पांडे

(b) जनरल राजेंद्र सिंह

(c) जनरल बिपिन रावत

(d) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

– (a) जनरल मनोज पांडे     ( Search on Google )

27. भारत के नेवी के अध्यक्ष का नाम लिखो ?

(a) एडमिरल करमबीर सिंह

(b) एडमिरल अरुण प्रकाश

(c) एडमिरल आर. हरी कुमार

(d) एडमिरल सुनील लांबा 

– (c) एडमिरल आर. हरी कुमार     ( Search on Google )

28. भारत के एयर फोर्स के अध्यक्ष का नाम लिखो ?

(a) एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदोरिया

(b) एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोवा

(c) एयर चीफ मार्शल अरूप राहा

(d) एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी 

– (d) एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी    ( Search on Google )

29. भारत में कुंभ मेला कितने वर्ष बाद लगता है

(a) 9 वर्ष बाद 

(b) 6 वर्ष बाद 

(c) 12 वर्ष बाद 

(d) 4 वर्ष बाद 

उत्तर :- (c) 12 वर्ष बाद

30. नदी संगम कहां पर है

(a) आगरा में 

(b) इलाहाबाद में

(c) पटना में 

(d) कानपुर में 

उत्तर :- (b) इलाहाबाद, प्रयागराज में

31. ताजमहल शाहजहां ने किसकी स्मृति में बनवाया था

(a) गुलबदन के 

(b) मुमताज महल के 

(c) नूरजहां के 

(d) रानी रूपमती के 

उत्तर :- (b) मुमताज महल के

32. घना पक्षी बिहार कहां स्थित है

(a) अजमेर 

(b) जयपुर 

(c) भरतपुर 

(d) कोलकाता 

उत्तर :- (c) भरतपुर

33. दुनिया की सबसे लंबी नदी कौनसी है ?

(a) गंगा नदी

(b) नील नदी

(c) ब्रह्मपुत्र नदी

(d) कोसी नदी 

– (b) नील नदी

34. भारत में कितनी प्रमुख भाषाएं बोली जाती है ?

(a) 22 भाषाएं

(b) 45 भाषाएं

(c) 121 भाषाएं

(d) 115 भाषाएं

– (c) 121 भाषाएं

35. चंद्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में पूरा करता है ?

(a) लगभग 28 दिनों में

(b) लगभग 28.3 दिनों में

(c) लगभग 365 दिनों में

(d) लगभग 30 दिनों में 

– (b) लगभग 28.3 दिनों में

36. ऐसा कौनसा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता है ?

(a) कंगारू चूहा

(b) कंगारू

(c) चूहा

(d) ऊंट 

– (a) कंगारू चूहा

37. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?

(a) 2 अक्टूबर 1879 को

(b) 2 अक्टूबर 1887 को

(c) 2 अक्टूबर 1869 को

(d) 2 अक्टूबर 1969 को

– (c) 2 अक्टूबर 1869 को

38. गलवान घाटी में किस देश के साथ भारत का मनमुटाव चल रहा है ?

(a) पाकिस्तान के साथ

(b) चीन के साथ

(c) अमेरिका के साथ

(d) ईरान के साथ 

– (b) चीन के साथ

39. बिहार प्रदेश की राजधानी का नाम लिखिए ?

(a) पाटलिपुत्र

(b) चंडीगढ़

(c) रांची

(d) पटना 

– (d) पटना

40. 1 Kg चीनी का मूल्य ₹50 है तो 500 ग्राम चीनी का मूल्य बताओ ?

(a) ₹55

(b) ₹25

(c) ₹45

(d) ₹35

– (b) ₹25

Contact me  :-     On Instagram

Best Of Luck

Jai Hind

Leave a Comment