एनसीसी न्यू भर्ती परीक्षा
Model Paper – 14
1. बंगाल का शोक किस नदी को कहा जाता है ?
– दामोदर नदी को
2. एनसीसी में स्टूडेंट्स को क्या कहते हैं ?
– Cadets
3. एनसीसी में जाने की उम्र कितनी होती है ?
– स्कूल में :- 13 से 15 वर्ष
– कॉलेज में :- 16 से 24 वर्ष
4. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी ?
– श्रीमती राबड़ी देवी
5. एनसीसी का यूनिफॉर्म क्या है ?
– khaki uniform
6. एनसीसी में एक्टिविटीज के लिए कौन जिम्मेदार है ?
– ANO ( Associate NCC Officer )
7. फुल फॉर्म लिखो :-
IFC – International Financial Corporation
8. एनसीसी के क्या–क्या फायदे हैं ?
– IMA में 64 सीट आरक्षित है जो एसएसबी के Through होता है और
– UPSC OTA चेन्नई में 100 सीट आरक्षित है
– UPSC Exam में Written Test नहीं होता,डायरेक्ट SSB Interview में शामिल होने का मौका मिलता है
– 10% सीटें आरक्षित है एयर फोर्स में बोनस अंक मिलते हैं
– राज्य सरकार की स्टेट गवर्नमेंट की बहुत सारी नौकरियों में छूट मिलती है
– बहुत सारी इंडस्ट्री में छूट मिलती है
9. फुल फॉर्म लिखें :-
DUD – Digital Versatile Disk
SAARC – South Asian Association For Regional Cooperation
10. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?
– कोसी नदी को
11. नालंदा विश्वविद्यालय में कौन–सी भाषा पढ़ाई जाती है ?
– पाली, संस्कृत
12. सोन नदी बिहार के किस स्थान पर आकर गंगा नदी में मिलती है ?
– पटना में
13. फुल फॉर्म लिखें :-
(i) CO – Commanding Officer
(ii) CTO – Care Taker Officer
14. भारत में एनसीसी के कुल कितने बटालियन है ? ( 2021 में )
– 814 बटालियन
15. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
– 8 मार्च को
16. 2024 का ओलंपिक खेल किस शहर में खेला जाएगा ?
– पेरिस में
17. पुतिन किस देश के राष्ट्रपति है ?
– रूस के
18. विटामिन–डी का सबसे अच्छा स्रोत बताएं ?
– सूर्य की रोशनी यानी धूप
19. फुल फॉर्म लिखें :-
(i) ROM :- Read-Only Memory
(ii) PNR :- Passenger Name Record
(iii) PAN :- Permanent Account Number
20. 64 का वर्गमूल बताओ :-
– 8
21. प्रदूषण को कैसे दूर करें , इसके उपाय बताइए ?
– निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें
– सौर ऊर्जा लगवाएं
– घरों में सोलर पैनल लगवाएं
– अधिक मात्रा में पेड़ लगाएं
22. पंकज आडवाणी का संबंध किस खेल से है ?
उत्तर :- बिलियर्ड्स और स्नूकर खेल से
23. लखनऊ और कानपुर किस नदी के किनारे बसा है ?
– गोमती और गंगा नदी के किनारे
24. भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कैप्टन का नाम लिखो ? ( 2021 में )
– विराट कोहली
25. Full Form लिखें :-
NDRF – National Disaster Response Force
26. 2020 ओलंपिक में भारत ने कितने मेडल जीते थे ?
– 7 Medals
27. Army Wing में एनसीसी की शुरुआत कब से हुई ?
– 1948 में
28. मणिपुर की राजधानी कहां है ?
– इंफाल
29. सही / गलत लिखो :-
(i) कुतुब मीनार आगरा में स्थित है – गलत ( दिल्ली में )
(ii) बिस्मिल्लाह का एक प्रसिद्ध तबला वादक थे – गलत ( शहनाई वादक थे )
(iii) रिहंद बांध मध्य प्रदेश में स्थित है – गलत ( U.P में )
30. फुल फॉर्म लिखें :-
(i) ICU – Intensive Care Unit
(ii) IRCTC – Indian Railway Catering & Tourism Corporation
31. आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की थी ?
– Subash Chandra Bose
32. भाखड़ा नांगल परियोजना क्या है ?
– पंजाब और हरियाणा का संयुक्त उपक्रम है ( Electric Project )
33. गांधी जयंती कब मनाई जाती है ?
– 2 अक्टूबर को
34. विटामिन–सी की कमी से कौन–सा रोग होता है ?
– स्कर्बी
35. कुत्ते के काटने से कौन–सी बीमारी होती है ?
– रेबीज
36. पर्यावरण प्रदूषण कितने प्रकार का होता है ?
– चार प्रकार का :-
(i) वायु प्रदूषण
(ii) जल प्रदूषण
(iii) मृदा प्रदूषण
(iv) ध्वनि प्रदूषण
37. यदि 1 : 08 :: तो _____, : 125
– 125/8
38. यदि LTSK : MUTL :: तो _____ : OWXP
– NVWO
39. यदि JQS : PWY :: तो KRT : _____?
– QXZ
40. किस आईएएस अधिकारी ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में पदक जीता ?
– सुहाइ एलवाई ने
41. आपके राज्य में कुल कितने जिले हैं ?
–
42. अपने जिले के जिला अधिकारी का नाम लिखो ?
–
43. अच्छी टीम की विशेषता लिखो ?
–
44. योगासन कब और कहां करनी चाहिए ?
–
45. स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध लिखें ?
–
46. शिक्षा के बारे में निबंध लिखें ?
–
47. बल क्या है ? इसका मात्रक लिखो ?
–
48. कार्य की परिभाषा लिखो ?
–
49. लोहे में जंग क्यों लगता है ?
–
50. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में होने वाली रासायनिक समीकरण लिखो ?
–
Best Of Luck
Thanks
Jai Hind