एनसीसी न्यू भर्ती परीक्षा
Model Paper – 7
1. एनसीसी के झंडे में कितने रंग होते हैं और कौन–कौन ?
– तीन रंग :-
(i) लाल रंग – आर्मी को दर्शाता है
(ii) गहरा नीला – नेवी को दर्शाता है और
(iii) हल्का नीला – एयरपोर्ट को दर्शाता है
2. योग दिवस कब मनाया जाता है ?
– 21 जून को
3. एनसीसी में कितनी विंग होती है ?
– 3 विंग :-
(i) आर्मी विंग
(ii) नवल विंग
(iii) एयर विंग
4. सबसे हल्की धातु कौन–सी है ?
– लिथियम
5. 625 का वर्गमूल कितना होगा ?
– 25
6. भारत का पहला उपग्रह कौन–सा है ?
– आर्यभट्ट
6. वीरता का सर्वोच्च पुरस्कार कौन–सा है ?
– परमवीर चक्र
7. सूर्य के सबसे नजदीक कौन–सा ग्रह है ?
– बुध
8. तीन तलाक कब पारित हुआ ?
– 19 सितंबर 2018 को
9. पाकिस्तान के थल सेना अध्यक्ष का नाम लिखो ?
– जनरल कमर जावेद बाजवा
10. Chandrayaan-2 का सफल परीक्षण कब हुआ था ?
– 22 जुलाई 2019 को
11. चारमीनार कहां स्थित है ?
– हैदराबाद, तेलंगाना में
12. भारतीय क्रिकेट टीम का कोच कौन है ?
– रवि शास्त्री
13. राजा जनक कहां के राजा थे ?
– मिथिला के
14. प्रेमचंद के दो उपन्यास लिखें ?
– गोदान , सेवासदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, निर्मला, गबन, कर्मभूमि
15. भारत की सबसे पुरानी सभ्यता कौन–सी है ?
– हड़प्पा सभ्यता
16. भारत में सबसे पहले लॉकडाउन कब लगा था ?
– 22 मार्च 2020 को राजस्थान में
17. फुल फॉर्म लिखो :-
(i) CEO – Chief Executive Officer
(ii) BDS – Bachelor Of Dental Surgery
(iv) ISI – Inter-Services Intelligence
(v) NEET – National Eligibility Entrance Test
18. हल करें :-
(i) 5⁷ ÷ 5³
= 5⁴
(ii) ( a – b ) ³
= a ³ – b ³ + 3ab² – 3a²b
(iii) a, e, i, m, …………. ?
= q
19. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम बताओ ?
– श्रीमती सुचेता कृपलानी
20. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
– अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने
21. उष्मा को नापने वाला यंत्र कौन–सा है ?
– थर्मामीटर
22. RBI के गवर्नर का नाम लिखो ? ( 2021 में )
– श्री शक्तिकांता दास
23. पहला विश्व युद्ध कब हुआ था ?
– 28 जून 1914
24. जब ₹100 की नोट की शुरुआत हुई थी तो किसका फोटो था ?
– जॉर्ज VI का
25. फुल फॉर्म लिखो :-
(i) JNU – Jawaharlal Nehru University
(ii) GST – Goods & Services Tax
26. स्वतंत्रता दिवस कब मनाते हैं ?
– 15 अगस्त को
27. पर्यटन दिवस कब मनाते हैं ?
– 27 सितंबर को
28. ‘जय हिंद’ का नारा किसने दिया था ?
– आबिद हसन सफरानी ने
29. भारत का राष्ट्रीय फल कौन–सा है ?
– आम
30. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन–सी है ?
– ब्रह्मपुत्र
31. दिल्ली से कौन–सी नदी गुजरती है ?
– यमुना नदी
32. भारत के पश्चिम में कौन–कौन से राज्य हैं ?
– महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात
33. नोटबंदी कब हुआ था ?
– 8 नवंबर 2016 को
34. भारत का सबसे नया केंद्र शासित प्रदेश कौन–सा है ?
– दादर नगर हवेली और दमन दीव
35. स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति किस राज्य के थे ?
– बिहार राज्य के
36. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या था ?
– मोहनदास करमचंद गांधी
37. आदर्श नागरिक के गुण लिखो ?
– कानून का पालन करना
– सभी धर्मों का सम्मान करना
– देश की संपत्ति की रक्षा करना
– स्थानीय समुदाय में भाग लेना
– जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा करना
– राष्ट्रीय झंडा का सम्मान करना
– समर्थन और संविधान का बचाव करना
38. Translate into English :-
(i) वह जाता है ।
– He Goes
(ii) जीवन संघर्ष है ।
– Life is Struggle.
(iii) मेरा रिजल्ट आ जाएगा ।
– My Result will come today.
(iv) मुझे वहां जाना अच्छा लगा ।
– I Love going there.
(v) तुम किस कक्षा में पढ़ते हो ?
– In which Class do you Study.
(vi) तुम कितने भाई बहन हो ?
– How many brothers & Sisters have you
(vii) वह अपने माता पिता के साथ बाजार घूमने गया था ।
– He went to the market with his Parents.
39. 5 बिल्ली 5 चूहे को 5 मिनट में खाती है तो दो बिल्ली दो चूहों को कितने मिनट में खाएगी ?
– 5 मिनट में
40. आजाद हिंद फौज की स्थापना कहां हुई थी ?
– टोक्यो, जापान में 1942 में
41. एनसीसी को हिंदी में क्या कहते हैं ?
– राष्ट्रीय कैडेट कोर
42. इंटरनेशनल ODI क्रिकेट के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम लिखो ?
– रोहित शर्मा ( 264 रन ) ( 2021 में )
43. जीएसटी कब लागू किया गया था ?
– 1 जुलाई 2017 को
44. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कौन है ? ( 2021 में )
– मिताली राज
45. अगला वर्ल्ड कप मैच कब होगा ?
– 2023 में
46. भारतीय महिला हॉकी टीम की कैप्टन का नाम लिखो ? ( 2021 में )
– रानी रामपाल
47. दादर नगर हवेली कहां स्थित है ?
– पश्चिमी भारत में
48. मॉडेम क्या है ? इसका फुल फॉर्म लिखो और कंप्यूटर में इसका क्या प्रयोग होता है ?
– यह एक प्रकार का हार्डवेयर डिवाइस है जो एनालॉग और डिजिटल डाटा के बीच वास्तविक समय में दो तरफा नेटवर्क संचार के लिए परिवर्तित होता है । यह कंप्यूटर या राउटर को ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ता है ।
– Modulator-Demodulator
– मॉडेम का प्रयोग कंप्यूटर को टेलीफोन केबल से डाटा भेजने के लिए किया जाता है ।
49. राष्ट्रीय एकता पर 200 से 500 शब्दों में एक निबंध लिखें ?
–
50. भारत का मानचित्र बनाएं ?
–
Best Of Luck
Thanks
Jai Hind
Done