NCC Disaster Management MCQ/Objective Questions Answers in Hindi A, B & C Certificate Exam 2023-2024

1. कार्य के अनुसार अग्निशमन पार्टी को कितने भागों में बांटा गया है ?

(a) 2 भागों में

(b) 3 भागों में

(c) 4 भागों में

(d) 5 भागों में

उत्तर :- (c) 4 भागों में

2. NDRF का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) National Disaster Response Force

(b) National Disaster Rescue Force

(c) National District Response Force

(d) Non Disaster Response Force

– (a) National Disaster Response Force

3. ………… को सबसे ज्यादा खतरनाक और हानिकारक प्राकृतिक संकट माना जाता है ?

(a) पेड़ों का गिरना

(b) भूकंप

(c) भूस्खलन

(d) इनमें से कोई नहीं 

– (b) भूकंप

4. प्राकृतिक आपदा है :- 

(a) भूकंप

(b) चक्रवात

(c) बाढ़

(d) इनमें से सभी 

– (d) इनमें से सभी

5. HAM क्या है ?

(a) टेलीविजन

(b) रेडियो

(c) टेलीफोन

(d) वॉकी टॉकी सेट

– (b) रेडियो

6. भूकंप किसमें मापा जाता है ।

(a) थर्मामीटर से

(b) रिक्टर स्केल में

(c) स्केल से

(d) सर्विस प्रोडक्ट से 

– (b) रिक्टर स्केल में

7. आपदा कितने प्रकार के होते हैं ? 

(a) चार प्रकार के

(b) तीन प्रकार के

(c) पांच प्रकार के

(d) दो प्रकार के 

– (d) दो प्रकार के

8. NEC का फुल फॉर्म क्या है ?

(a) National Electric Code

(b) Non Electric Code

(c) National Element Code

(d) National Electric Core

– (a) National Electric Code

9. मानवकृत आपदाएं है :-

(a) कोहरा

(b) अतिवृष्टि

(c) युद्ध, बम विस्फोट

(d) इनमें से कोई नहीं

– (c) युद्ध, बम विस्फोट

10. भूकंप एक ………. आपदा है :-

(a) मानव निर्मित

(b) प्राकृतिक

(c) ए और बी दोनों सही है

(d) कोई नहीं

– (b) प्राकृतिक

11. सुनामी ……….. के किनारे आते हैं ?

(a) पहाड़ों के किनारे

(b) झीलों के किनारे

(c) तालाबों के किनारे

(d) समुद्र के किनारे 

– (d) समुद्र के किनारे

12. बाढ़ एक ……….. आपदा है ?         

(a) मानव निर्मित

(b) प्राकृतिक

(c) ए और बी दोनों सही है

(d) कोई नहीं

– (b) प्राकृतिक 

13. आपदा प्रबंधन में कितनी बातें मुख्य है ?

(a) दो बातें

(b) चार बातें

(c) तीन बातें

(d) पांच बातें 

– (c) तीन बातें

14. अमैटियोर रेडियो को ……….. रेडियो भी कहते हैं ?

(a) टेलिफोनिक

(b) HAM

(c) वायरलेस

(d) इनमें से कोई नहीं

– (b) HAM

15. वॉकी टॉकी का प्रयोग ……….. से ……….. किलोमीटर दूरी तक के संचार में किया जाता है ?

(a) 5 से 10 किलोमीटर तक

(b) 10 से 20 किलोमीटर तक

(c) 20 से 30 किलोमीटर तक

(d) 5 से 50 किलोमीटर तक 

– (d) 5 से 50 किलोमीटर तक

16. T का अर्थ है ?

(a) नो पार्किंग

(b) रास्ता समाप्त

(c) एक रास्ता

(d) बस स्टॉप 

– (a) नो पार्किंग

17. NDMA का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) National District Management Authority

(b) National Disaster Manager Authority

(c) National Disaster Management Authority

(d) National Disaster of Management Authority

– (c) National Disaster Management Authority

18. NIDM का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) National Institute Disaster Management

(b) National Institute Of District Management

(c) National Institution Of Disaster Management

(d) National Institute Of Disaster Management

– (d) National Institute Of Disaster Management

19. सुनामी का अर्थ है ।

(a) सु – तट नामी – लहर

(b) सु – पानी नामी – समुद्र

(c) सु – हावा नामी – तट

(d) सु – समुद्र नामी – पानी

उत्तर :- (a) सु – तट नामी – लहर

20. सुनामी लहरों का वेग प्रति किलोमीटर घंटा है :-

(a) 80 से 800 Km/Hrs

(b) 750 से 1200 Km/Hrs

(c) 850 से 1200 Km/Hrs

(d) 950 से 1200 Km/Hrs

उत्तर :- (b) 750 से 1200 Km/Hrs 

21. आपदा प्रबंधन हेतु केंद्रीय मंत्री परिषद में अध्यक्ष होते हैं :-

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) वित्त मंत्री

(d) रक्षा मंत्री

उत्तर :- (a) प्रधानमंत्री

22. मुख्यालय सेवा है :-

(a) यह सेवा नागरिक सुरक्षा के नियंत्रण का कार्य करती है

(b) टेलीफोन से संपर्क करना

(c) यातायात कंट्रोल

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) यह सेवा नागरिक सुरक्षा के नियंत्रण का कार्य करती है

23. फायर फाइटिंग पार्टी है :-

(a) आग बुझाने वाला

(b) सुरक्षा

(c) जानमाल की रक्षा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) आग बुझाने वाला

24. T का अर्थ है :-

(a) नो पार्किंग

(b) रास्ता समाप्त

(c) एक रास्ता

(d) बस स्टॉप

उत्तर :- (b) रास्ता समाप्त

Share to your friends:

Leave a Comment