Leadership MCQ/Objective Questions Answers in Hindi A, B & C Certificate Exam 2023-2024

1. लीडर कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) पांच प्रकार के

(b) दो प्रकार के

(c) तीन प्रकार के

(d) आठ प्रकार के

उत्तर – (c) तीन प्रकार के

2. किसी भी क्षेत्र में खेलना ……….. क्षमता है ?

(a) खेल

(b) बौद्धिक

(c) शारीरिक

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (a) खेल

3. WTLO का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Whole Time Ladies Officers

(b) Whole Time Lady Officers

(c) Whole Timer Lady Officers

(d) While Time Lady Officers

– (b) Whole Time Lady Officers

4. सामाजिक शिष्टाचार ………… में व्यवहार करने के लिए हमें सिखाता है ?

(a) स्कूल में

(b) घर में

(c) बाजार में

(d) समाज में

– (d) समाज में

5. हथेलियां नीचे करके हाथ मिलाना ………… इंगित करता है ?

(a) अनुशासन को

(b) डर को

(c) हिम्मत को

(d) इनमें से कोई नहीं

– (b) डर को

6. ………… नागरिक के उत्तरदायित्व हैं :-

(a) खेल

(b) शिक्षक बनना

(c) कर का भुगतान

(d) नेता बनना

– (c) कर का भुगतान

7. रेडियो एवं दूरदर्शन हमें दोनों देते हैं, मनोरंजन एवं ………… ?

(a) आनंद

(b) उत्साह

(c) निर्देश

(d) ज्ञान

– (d) ज्ञान

8. ………… प्रभाव के कानून है ?

(a) 18

(b) 7

(c) 21

(d) 13

– (c) 21

9. NGO का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Non Government Organization

(b) Non Governmental Organiser

(c) National Governmental Organization

(d) Non Governmental Organization

– (d) Non Governmental Organization

10. दो से अधिक दलों से जुड़े संघर्ष ………… संघर्ष कहा जाता है ? 

(a) आपसी

(b) सामूहिक

(c) धार्मिक

(d) क्षेत्रीय

– (a) आपसी   

11. इंटरव्यू के लिए हमेशा कम से कम ………. से …….. मिनट पहले आना चाहिए ?

(a) 5 से 10 मिनट

(b) 15 से 20 मिनट

(c) 20 से 30 मिनट

(d) 10 से 15 मिनट

– (d) 10 से 15 मिनट

12. सी. वी. का मतलब ……….. है ?

(a) Curriculum vitamin

(b) Circular vitae

(c) Circular vitamin

(d) Curriculum vitae

– (d) Curriculum vitae

13. सी. वी. के लिए एक और नाम ……….. है ?

(a) Document

(b) Resume

(c) File

(d) Notes

– (b) Resume 

14. टेलीविजन ……….. की बर्बादी है ?

(a) भोजन की

(b) स्वास्थ्य की

(c) समय की

(d) पैसों की

– (c) समय की 

15. डेमोक्रेटिक शैली ……….. का एक प्रकार है ?

(a) नेतृत्व

(b) ड्रिल

(c) अंबुस

(d) प्रेरणा

– (a) नेतृत्व

16. किसी के अनुपस्थिति में भी काम करने को क्या कहते हैं ?

(a) निर्णय

(b) पहल

(c) कार्य

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) पहल

17. RTI का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Right to Information

(b) Right to Informal

(c) Right today Information

(d) Rights to Information

– (a) Right to Information

18. ईमानदारी से रूचि और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने को

      क्या कहते हैं ?

(a) प्रबंधन

(b) कर्तव्य

(c) पहल

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) कर्तव्य

19. नेतृत्व के मुख्य उपयोग है ?

(a) आत्मविश्वास जगाना

(b) हौसला बढ़ाना

(c) कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

20. सही अधिकारी द्वारा आदेश का पालन करने को कहते हैं ?

(a) अनुशासन

(b) कर्तव्य

(c) कार्य

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) अनुशासन

21. YEP का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Youth Exchange Progress

(b) Youth Exchange Program

(c) Youthful Exchange Program

(d) Youth Excellent Program

– (b) Youth Exchange Program

22. अपने विवेक द्वारा आदेश का पालन करने को कहते हैं ?

(a) कर्तव्य

(b) कार्य

(c) अनुशासन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) अनुशासन

23. छवि एक मनुष्य की ………… को दर्शाती है ?

(a) मानसिक

(b) सामाजिक

(c) शारीरिक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) शारीरिक / Physically

24. मतभेद ………… प्रकार के होते हैं ?

(a) 3

(b) 5

(c) 7

(d) 9

उत्तर :- (a) 3

25. DM का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Distributed Magistrate 

(b) District’s Magistrate

(c) Divisional Magistrate

(d) District Magistrate

– (d) District Magistrate

26. नेता में …………. की भावना होनी चाहिए ?

(a) सम्मान की

(b) घृणा की

(c) समाज की

(d) टीम की

उत्तर :- (d) टीम की

27. वफादारी ………… का जरूरी भाग है ?

(a) निश्चित हार का

(b) निश्चित जीत का

(c) ए और बी दोनों सही है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) निश्चित जीत

28. लीडरशिप स्टाइल कितने प्रकार का होता है ?

(a) तीन प्रकार का

(b) चार प्रकार का

(c) पांच प्रकार का

(d) छह प्रकार का

उत्तर :- (a) तीन प्रकार का

29. H & H का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Hemoglobin and Hematocrit

(b) Health and Hygiene

(c) Hemoglobin and Hemtocrite

(d) Health and Hygienic 

– (a) Hemoglobin and Hematocrit

30. कॉपरेट अनुशासन का मुख्य निव क्या है ? ( Foundation )

(a) अनुशासन

(b) आदर्श

(c) ड्रिल

(d) प्रेरणा

उत्तर :- (c) ड्रिल 

31. किस प्रकार के लीडरशिप में अपने मातहतों से विमर्श कर निर्णय लेते हैं ?

(a) ऑटोक्रेटिक लीडरशिप में

(b) डेमोक्रेटिक लीडरशिप में

(c) लेजीज फेयर लीडरशिप में

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (b) डेमोक्रेटिक लीडरशिप में 

32. सुप्रीम कोर्ट कहां स्थित है ?    

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) पंजाब में

(c) महाराष्ट्र में

(d) दिल्ली में

– (d) दिल्ली में

33. नेता के गुण है :-

(a) जागरूक, आचरण

(b) साहस, निर्णायकता

(c) विश्वसनीयता, सहनशीलता

(d) इनमें से सभी

– (d) इनमें से सभी

34. नेता में तुरंत …………. लेने की क्षमता होनी चाहिए ?

(a) निर्णय लेने की

(b) परिस्थिति छोड़ देने की

(c) रंगने की

(d) घबराने की

– (a) निर्णय लेने की

35. RTI का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Right to Informative 

(b) Right today Information

(c) Right to Information

(d) Round to Information

– (c) Right to Information

36. साक्षात्कार के लिए हमेशा कम से कम ……. से …… मिनट पहले आना चाहिए ?

(a) 10 से 15 मिनट

(b) 5 से 10 मिनट

(c) 20 से 30 मिनट

(d) 10 से 20 मिनट

– (a) 10 से 15 मिनट

37. नेता का दिमाग हमेशा …………… होना चाहिए ?

(a) बहाना बनाने वाला

(b) झूठा

(c) जागृत

(d) प्रशासनिक

– (c) जागृत

38. ………… जीवन को सुरक्षित और खुश रखता है ?

(a) विद्यालय

(b) कानून

(c) समाज

(d) परिवार

– (b) कानून

39. देश भक्ति उसे कहते हैं, जो अपने ………… को प्यार करता है ?

(a) देश

(b) अभिभावक

(c) परिवार

(d) रिश्तेदार

– (a) देश

40. नेता को इनमें से होना चाहिए ?

(a) व्यवसाय

(b) मंत्री

(c) धनी आदमी

(d) व्यवहार कुशल

– (d) व्यवहार कुशल

41. यदि हम यातायात के नियमों का उल्लंघन करें तो, अपने जीवन के साथ-साथ

      दूसरे के जीवन को ………… मुश्किल में डालते हैं ?

(a) भक्तिशाली

(b) अव्यदायित्व

(c) गुलामी

(d) भयंकर

– (d) भयंकर

42. कौन-सा नेतृत्व के लिए संपर्क में समझा जाता है :-

(a) एक तरफा संबंध

(b) नेतृत्व एवं आपसी संबंध एक समान

(c) नेतृत्व एवं संबंध एक के साथ एक जुड़ा हुआ है

(d) यह एक व्यक्ति के नेतृत्व के साथ जुड़ा है

– (c) नेतृत्व एवं संबंध एक के साथ एक जुड़ा हुआ है

43. हमेशा देने वाला व्यवहार एवं व्यवहार को बनाने वाला एवं दिशा निर्देश देने

      वाला ………… है ?

(a) उपदेश

(b) व्यक्तित्व

(c) भावना

(d) अनुभूति

– (a) उपदेश

44. कौन-सा अच्छे नेतृत्व के लक्षण नहीं है ?

(a) कार्यकुशलता

(b) समितापूर्ण व्यवहार ( Ego based )

(c) विविधता मूल्य

(d) बुद्धि

– (b) समितापूर्ण व्यवहार ( Ego based )

45. CWS कहते हैं :-

(a) Central Working System

(b) Cadets Working System

(c) Cadets Welfare Society

(d) Central Welfare Society

उत्तर :- (c) Cadets Welfare Society

46. अच्छे एवं सफल नेतृत्व का महत्वपूर्ण गुण ………… है ?

(a) इमानदारी

(b) अनुशासन

(c) भरोसेमंद

(d) इनमें से सभी

– (d) इनमें से सभी

47. दो या अधिक लोगों के बीच एक मजबूत बंधन का अर्थ …………. है ? 

(a) एकता

(b) टीम

(c) दोस्ती

(d) दुश्मनी

– (a) एकता

48. ………… का एक उद्देश्य के साथ एक इकाई के रूप में माना जाता है ?

(a) ग्रुप

(b) टीम

(c) एकता

(d) संस्था

– (b) टीम

49. ………… वह प्रयास है, जिससे एक टीम अपना लक्ष्य हासिल करता है ?

(a) एकता

(b) अनुशासन

(c) टीम भावना

(d) अनेकता

– (c) टीम भावना

50. एक रचनात्मक व्यक्ति के गुण है ?

(a) रचनात्मक सोच

(b) प्रभावी संचार

(c) निर्णय लेना

(d) इनमें से सभी

– (d) इनमें से सभी

51. COC किसे कहते हैं ?

(a) Chief Organization Committee

(b) Central Operated Camps

(c) Centrally Organised Camp

(d) Central Welfare Society

उत्तर :- (c) Centrally Organised Camp

52. दो या दो से अधिक लोग मिलकर कोई सामान्य वस्तु हासिल करता हो,उसे

      कहते हैं ?

(a) डायलश

(b) ग्रुप

(c) इंटरेक्शन

(d) प्रोजेक्ट

उत्तर :-  (b) ग्रुप

53. टाइम मैनेजमेंट क्या है ?

(a) टाइम मैनेजमेंट वह कौशल है जो समय के सही मूल्य को प्राप्त करने में

      मदद करता है

(b) घड़ी को सेट करने का तरीका है

(c) अलार्म सेट करने का तरीका

(d) टाइम मैगजीन पढ़ना

उत्तर :- (a) टाइम मैनेजमेंट वह कौशल है जो समय के सही मूल्य को प्राप्त

                  करने में मदद करता है

54. नेता के गुण हैं :-

(a) जागरूक, सही आचरण

(b) साहस, निर्णायकता

(c) विश्वसनीयता, सहनशीलता

(d) इनमें से सभी

उत्तर :-   (d) इनमें से सभी

55. GCI कहते हैं :-

(a) गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर

(b) ग्लाइडिंग कैडेट इंस्ट्रक्टर

(c) गाइड कैडेट इंस्ट्रक्टर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर

56. राष्ट्रीय एकीकरण है :-

(a) सकारात्मक विचार

(b) नकारात्मक विचार

(c) उदासीन विचार

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) सकारात्मक विचार

57. इनमें से राष्ट्रीय एकीकरण का समस्या/आपत्ति नहीं है :-

(a) सांप्रदायिक

(b) प्रादेशिक

(c) लोकतांत्रिक

(d) जातिवाद

उत्तर :-  (iii) लोकतांत्रिक

58. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा मशहूर नारा किसने दिया था ?

(a) नेताजी सुभाष चंद्र बोस

(b) महात्मा गांधी

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर :- (a) नेताजी सुभाष चंद्र बोस

59. ANO कहते हैं :-

(a) Associate NCC Office

(b) Auoted NCC Officer

(c) Associate NCC Officer

(d) Authorised NCC Officer

उत्तर :-  (c) Associate NCC Officer

60. नागरिक निम्न में से किसे कहते हैं :-

(a) जिसे स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त हो

(b) जो नगर में निवास करता हो

(c) जिसे सामाजिक एवं राजनीतिक अधिकार प्राप्त होते हैं

(d) जिसे जीवित रहने का अधिकार प्राप्त है

उ – (c) जिसे सामाजिक एवं राजनीतिक अधिकार प्राप्त होते हैं

Share to your friends:

Leave a Comment