Certificate ‘B’ Examination 2020-21
Question Paper with Answer
Senior Division and Senior Wing
Time – 3 Hrs ( Instruction for Cadets ) Total Marks – 355
1. उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में ही दें ।
2. अपना उत्तर प्रश्नों के नीचे दिए गए स्थानों में लिखें ।
PART-I DRILL : ( 10 MARKS )
1. सही पर निशान लगाएं :-
(i) वर्ड ऑफ कमांड हमेशा किस पोजीशन से दिया जाता है ?
उत्तर :- सावधान पोजीशन से
(ii) सावधान पोजीशन से सीमांत बदलने के लिए मुड़ना पड़ता है ?
उत्तर :- 90 डिग्री
(iii) कदवार साइज करते समय कैडेट को खड़ा किया जाता है ?
उत्तर :- बाये से
(iv) खुली लाइन चल में कैडेट कितना कदम चलते हैं ?
उत्तर :- डेढ़ कदम
(v) तेज चाल से दायां सैल्यूट करते समय कितना कदम चलने के बाद सैल्यूट
डाउन किया जाता है ?
उत्तर :- 5 कदम
2. सही या गलत लिखें :-
(i) ड्रिल में परेड पर का ऑर्डर ट्रूप्स को परेड में हाजिर होने के लिए दिया जाता है ?
उत्तर :- सही
(ii) विसर्जन में दोबारा फॉल इन नहीं किया जाता है और ऑफिसर परेड पर नहीं
होता है ?
उत्तर :- सही
(iii) चलने की रफ्तार एनसीसी कैडेट की 116 कदम होती है ?
उत्तर :- सही
(iv) दाहिने मुड़ का आदेश दाहिने पैर पर दिया जाता है ?
उत्तर :- गलत
(v) सज दाहिने सज के आदेश पर तीन कदम दाहिने चलते हैं ?
उत्तर :- गलत
Part – II Weapon Training : ( 35 Marks )
3. पूरा नाम लिखें :-
(i) AGS – Automatic Grenade System
(ii) BFSR – Battle Field Surveillance Radar
(iii) MGL – Multi Grenade Launcher
(iv) UBGL – Under Barrel Grenade Launcher
(v) ATGM – Anti Tank Guided Missile
4. सही और गलत लिखें :-
(i) 7.62 mm SLR की मैगजीन में 22 राउंड आते हैं ?
उत्तर :- गलत
(ii) 7.62 mm LMG को बाइपाड से फायर कर सकते हैं ?
उत्तर :- सही
(iii) .22″ राइफल का वजन 2.92 किलोग्राम होता है ?
उत्तर :- गलत
(iv) 5.56 mm इंसास राइफल की मैगजीन में 28 राउंड आते हैं ?
उत्तर :- गलत
(v) 7.62 mm SLR को साफ करने के लिए चिंदी 2/4 इंच लगती है ?
उत्तर :- गलत
5. सही पर निशान लगाएं :-
(i) 7.62 mm SLR के मैगजीन की क्षमता क्या होती है ?
उत्तर :- 20 राउंड
(ii) .22″ राइफल के बैरल में कितने ग्रुव ( Grooves ) होते हैं ?
उत्तर :- 6
(iii) .22″ राइफल का कारगर रेंज कितना है ?
उत्तर :- 25 गज
(iv) .22″ राइफल डीलक्स के मैगजीन में कितनी गोली आती हैं ?
उत्तर :- 5 राउंड
(v) एलएमजी को कितने भागों में खोलते हैं ?
उत्तर :- 5 भागों में
(vi) भरी हुई मैगजीन के साथ 7.62 mm SLR का वजन कितना होता है ?
उत्तर :- 5.1 Kg.
(vii) 7.62 mm SLR में स्लिंग ( Sling ) का इस्तेमाल क्यों करते हैं ?
उत्तर :- लंबी दूरी के लिए
(viii) जब 7.62 mm SLR से 20 राउंड प्रति मिनट का फायर करते हैं,तो इसे
क्या कहते हैं ?
उत्तर :- नॉर्मल फायर
(ix) टारगेट पर गोलियों के निशान के प्रकार को क्या कहते हैं ?
उत्तर :- समूह
(x) .22″ राइफल की मजल वेलोसिटी कितनी होती है ?
उत्तर :- 1030 फीट/सेकंड
(xi) राइफल में पुल-थ्रू का इस्तेमाल किस लिए करते हैं ?
उत्तर :- सफाई के लिए
(xii) राइफल को भरा हुआ कब माना जाता है ?
उत्तर :- जब चेंबर में राउंड हो तो
(xiii) 5.56 mm इंसास राइफल की लंबाई बिना बैनेट के साथ कितनी होती है ?
उत्तर :- 960 mm
(xiv) एक अच्छे फायरर के कितने गुण होने चाहिए ?
उत्तर :- 4
(xv) MPI से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- Mean Point of Impact
6. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) LMG के चेंज लीवर की ______ पोजीशन होती है ?
उत्तर :- दो पोजीशन
(ii) एलएमजी का कारगर रेंज ______ है ?
उत्तर :- 500 मीटर
(iii) SLR की साइट रेंज __________ से शुरू होता है ?
उत्तर :- 200 गज से 2000 गज
(iv) फिक्स बट इंसास राइफल का खाली मैगजीन के साथ वजन ______ होता है ?
उत्तर :- 3.6 किलोग्राम
(v) राइफल में एक्सट्रैक्टर का काम ______ को निकालना होता है ?
उत्तर :- खाली केस
Part-III : Miscellaneous ( 200 Marks )
The NCC : ( 5 Marks )
7. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) एनसीसी में _____ निदेशालय हैं ?
उत्तर :- 17
(ii) आई एम ए _____ में अवस्थित है ?
उत्तर :- देहरादून में
(iii) एनसीसी का ध्येय ( Moto ) _____ है ?
उत्तर :- एकता और अनुशासन
(iv) एनसीसी के झंडे में _____ रंग हैं ?
उत्तर :- 3
(v) एनसीसी में _____ स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जाता है?
उत्तर :- 3
National Integration : ( 30 Marks )
8. सही मिलान करें :-
(i) गोल्डन टेंपल (a) दिल्ली
(ii) ताजमहल (b) राजगीर
(iii) लाल किला (c) अमृतसर
(iv) चारमीनार (d) श्रीनगर
(v) विश्व शांति स्तूप (e) आगरा
(vi) डल झील (f) हैदराबाद
(vii) काजीरंगा नेशनल पार्क (g) मुंबई
(viii) हवामहल (h) दिल्ली
(ix) इंडिया गेट (i) असम
(x) गेटवे ऑफ इंडिया (j) जयपुर
उत्तर :- (i) — (c) , (ii) — (e) , (iii) — (a) , (iv) — (f) , (v) — (b) , (vi) — (d)
(vii) — (i) , (viii) — (j) , (ix) — (h) , (x) — (g)
9. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) EBSB का फुल फॉर्म लिखें _________ :-
उत्तर :- एक भारत श्रेष्ठ भारत
(ii) छठ पूजा _______ राज्य का पर्व है ?
उत्तर :- बिहार का
(iii) सर्वोच्च असैनिक पुरस्कार का नाम ______ है ?
उत्तर :- भारत रत्न
(iv) युद्ध के समय सैनिकों का सर्वोच्च पुरस्कार का नाम ______ है ?
उत्तर :- परमवीर चक्र
(v) राष्ट्र ध्वज में ______ तिलिया होती है ?
उत्तर :- 24
10. सही और गलत लिखें :-
(i) भारत में सभी धर्मों को एक समान माना जाता है ?
उत्तर :- सही
(ii) गेटवे ऑफ इंडिया दिल्ली में अस्थित है ?
उत्तर :- गलत
(iii) आगरा ताजमहल के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर :- सही
(iv) असम की भाषा बंगाली है ?
उत्तर :- गलत
(v) भांगड़ा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध नृत्य है ?
उत्तर :- गलत
Personality Development & Leadership ( 73 Marks )
11. सही उत्तर चुने :-
(i) एनसीसी कैडेट के व्यक्तित्व का पूर्ण विकास किस प्रकार करते हैं ?
(i) टीम भावना का विकास करके
(ii) नेतृत्व गुणों का विकास करके
(iii) अनुशासन की भावना का विकास करके
(iv) इनमें से सभी
उत्तर :- (iv) इनमें से सभी
(ii) लीडरशिप स्टाइल कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- तीन प्रकार का
(iii) दो या दो से अधिक व्यक्ति एक ही लक्ष्य को पाने के लिए आपस में बात
करते हैं,तो उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर :- समूह
(iv) कॉपरेट अनुशासन का मुख्य निव ( Foundation ) क्या है ?
उत्तर :- ड्रिल
(v) किस प्रकार के लीडरशिप में अपने मातहतों से विमर्श कर निर्णय लेते हैं ?
उत्तर :- डेमोक्रेटिक लीडरशिप में
(vi) अपने मातहतों का दिल जीतने के लिए उनकी किस आवश्यकता का ध्यान
रखना जरूरी है ?
उत्तर :- वेलफेयर
(vii) एनसीसी क्रियाकलाप में NCC Cadet को क्या समझा जाता है ?
उत्तर :- समूह
(viii) एनसीसी में स्पोर्ट्समैनशिप किसका विकास करता है ?
उत्तर :- टीम भावना का
(ix) किसी भी काम को बिना आदेश के जब पूरा करते हैं,तो उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर :- पहल
(x) बिना किसी को दुख पहुंचाए हुए उसकी भावनाओं को समझने को क्या
कहते हैं ?
उत्तर :- टैक्ट
(xi) दो या अधिक व्यक्तियों के बीच आपसी विचार,भावनाओं एवं वास्तविकता
के आदान-प्रदान को क्या कहते हैं ?
उत्तर :- संचार
(xii) जब कोई इच्छित तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित होता है,तो इस प्रक्रिया
को क्या कहते हैं ?
उत्तर :- मनोबल बढ़ाना
(xiii) संचार के विफलता के क्या कारण है ?
उत्तर :- शोर
(xiv) स्व नियंत्रण एवं सही व्यवहार क्या सिखाता है ?
उत्तर :- अनुशासन
(xv) किसी इच्छित व्यक्ति के शारीरिक भाषा ( बॉडी लैंग्वेज ) को समझकर उसे
अपने एटीट्यूड ( Attitude ) का भाग बनाने को क्या कहते हैं ?
उत्तर :- मिररिंग
12. सही और गलत लिखें :-
(i) अभ्यास और धैर्य के माध्यम से कौशल हासिल किया जाता है :-
उत्तर :- सही
(ii) हमारे चरित्र शक्तियों और कमजोरियों एवं पसंद व नापसंद की पहचान को
सेल्फ अवेयरनेस करते हैं ?
उत्तर :- गलत
(iii) वस्तुनिष्ठ तरीके से सूचना और अनुभव का विश्लेषण करने की क्षमता को
रचनात्मक सोच कहते हैं ?
उत्तर :- गलत
(iv) किसी भी सूचना को मौखिक रूप से व्यक्त करने की क्षमता को प्रभावी
संचार की श्रेणी में डाला जा सकता है ?
उत्तर :- सही
(v) वंशानुगत कारक किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व पर स्थाई प्रभाव नहीं डाल
सकता ?
उत्तर :- सही
(vi) स्वयं की हमारी अपूर्णता को स्वीकार करना आत्म जागरूकता का हिस्सा
नहीं है ?
उत्तर :- गलत
(vii) किसी अन्य व्यक्ति का जीवन कैसा है कि कल्पना करना सहानुभूति का
हिस्सा है ?
उत्तर :- गलत
(viii) महत्वपूर्ण सोच के लिए साक्ष्य के आधार पर विचार बदलने का कौशल
होना चाहिए ?
उत्तर :- गलत
(ix) गंभीर सोच के लिए सूचना का विश्लेषण करना और उसका विस्तार से जांच
करना जैसे कौशल की जरूरत है ?
उत्तर :- गलत
(x) रचनात्मक व्यक्ति होने के लिए जिज्ञासु एवं आशावादी होना जरूरी है ?
उत्तर :- सही
13. मिलान करें :-
(i) रचनात्मक व्यक्ति (a) अपने आपको दूसरे के जूते में रखना
(ii) जीवन कौशल (b) जिज्ञासु
(iii) सहानुभूति (c) आक्रमक
(iv) क्रिटिकल सोच (d) रचनात्मक सोच
(v) संचार का तरीका (e) तार्किक रूप से सोचना
उत्तर :- (i) — (b) , (ii) — (d) , (iii) — (a) , (iv) — (e) , (v) — (c)
14. समय प्रबंधन के 5 सिद्धांतों को लिखें :-
उत्तर :- (i) समय की व्यक्तिगत भावना का विकास करना
(ii) दीर्घकालिक लक्ष्य की पहचान
(iii) साप्ताहिक और दैनिक योजना
(iv) प्रतिबद्ध समय का उपयोग
(v) अपने स्वास्थ्य का प्रबंधन
15. मिलान करें :-
(i) मैत्री समूह (a) सदस्य आपस में स्वतंत्र रूप से संवाद करते हैं
(ii) टास्क ग्रुप (b) विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के ज्ञान को एक साथ लाने
के लिए बनी समूह
(iii) प्रभावी समूह (c) अपने समूह के सदस्यों के व्यक्तिगत सुरक्षा को
पूरा करने वाला
(iv) स्व-प्रबंधित टीम (d) प्रबंधन द्वारा कुछ संगठन लक्ष्य को पूरा करने वाला
(v) Cross-functional Team (e) कर्मचारियों का समूह जो उत्पाद या सेवा का
निर्माण के लिए कार्य करें
उत्तर :- (i) — (c) , (ii) — (d) , (iii) — (a) , (iv) — (e) , (v) — (b)
16. मिलान करें :-
(i) सतर्कता (a) आदेशों के अभाव में अच्छी मानी जाने वाले आदेशों
या सिफारिशें लागू करना या अनुसरण करने के गुण
(ii) साहस (b) इमानदारी और अखंडतापूर्ण गुण जो किसी से
समझौता या परिवर्तन करने के लिए बाध्य ना हो
(iii) निश्चितता (c) एक लीडर द्वारा हर परिस्थिति में अवसर की पहचान
कर उसका उपयोग अपने टीम की कामयाबी के लिए
उपयोग करने वाला लक्ष्य है
(iv) वफादारी (d) आध्यात्मिक और बौद्धिक स्रोतों से आदमी को जोखिम
उठाने एवं खुशी या अवसाद के समय शांत रूप से
निर्णय लेने की क्षमता का लक्षण है
(v) पहल (e) समस्या के समाधान के लिए योजना बनाने के लिए
तार्किक विचार प्रक्रिया के गुण जैसे लक्षण है
उत्तर :- (i) — (c) , (ii) — (d) , (iii) – (e) , (iv) — (b) , (v) — (a)
17. आदर्श नागरिक के 5 गुण लिखिए :-
उत्तर :- (i) बुद्धि (ii) आत्म संयम (iii) जागरूकता
(iv) उत्तम स्वास्थ्य (v) सुरक्षा
18. भारत में अनेकता में एकता का ज्ञान के किन्ही पांच तथ्यों को लिखें :-
उत्तर :- (i) भौगोलिक एकता (ii) राजनीतिक एकता
(iii) धार्मिक एकता (iv) सांस्कृतिक एकता
(v) भाषा की एकता
19. मिलान करें :-
(i) झांसी की रानी (a) हल्दीघाटी
(ii) किरण मजूमदार शॉ (b) 1857 विद्रोह
(iii) महाराणा प्रताप (c) शॉट-पुट
(iv) दीपा मलिक (d) वायोकॉन
उत्तर :- (i) — (b) , (ii) — (d) , (iii) — (a) , (iv) — (c)
Disaster Management : ( 15 Marks )
20. रिक्त स्थान भरें :-
(i) आपदाएं ______ प्रकार की होती है ?
उत्तर :- दो
(ii) आपदा प्रबंधन में ______ बातें मुख्य है ?
उत्तर :- 3
(iii) अमैटियोर रेडियो को ______ रेडियो भी कहते हैं ?
उत्तर :- HAM
(iv) वॉकी टॉकी का प्रयोग ______ से ______ किलोमीटर दूरी तक के संचार में
किया जाता है ?
उत्तर :- 5 किलोमीटर से 50 किलोमीटर
21. मिलान करें :-
(i) बचाव सेवा (a) आग का पता लगाना और बुझाना
(ii) हताहत सेवा (b) आवश्यक साज-सामान का प्रबंध करना
(iii) कल्याण सेवा (c) मलवे में दबे हताहतों को निकालना
(iv) पूर्ति सेवा (d) हताहतों के उपचार हेतु प्रबंध करना
(v) अग्निशमन सेवा (e) आवास खाद्य सामग्री आदि का प्रबंध करना
उत्तर :- (i) — (c) , (ii) – (d) , (iii) — (e), (iv) — (b) , (v) — (a)
22. सही और गलत लिखें :-
(i) भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है :-
उत्तर :- सही
(ii) सुनामी समुद्र के किनारे आते हैं ?
उत्तर :- सही
(iii) बाढ़ एक मानव कृत आपदा है ?
उत्तर :- गलत
(iv) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं ?
उत्तर :- गलत
(v) प्राकृतिक आपदा का सामना करने का उत्तरदायित्व मुख्यत: केंद्र सरकार
का होता है ?
उत्तर :- गलत
Social Awareness & Community Development : ( 30 Marks )
23. सही और गलत लिखें :-
(i) सामाजिक सेवा कैडेट में नि:स्वार्थ भाव से रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि
उत्पन्न करना है ?
उत्तर :- सही
(ii) सामाजिक सेवा कैडेट के हृदय में परोपकार,त्याग,उदारता और दया आदि
भावनाओं का जन्म देता है ?
उत्तर :- सही
(iii) सामाजिक सेवा के अंतर्गत कैडेट प्राकृतिक आपदा के समय राहत कार्य
करता है ?
उत्तर :- सही
(iv) नषेरियों का सामाजिक बहिष्कार करने से नशाखोरी कम नहीं होगी ?
उत्तर :- गलत
(v) भारत की जनसंख्या की वृद्धि का कारण दरिद्रता नहीं है ?
उत्तर :- गलत
24. रिक्त स्थान भरें :-
(i) एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए कम से कम ______ कैलोरी भोजन की
आवश्यकता है ?
उत्तर :- 3000
(ii) भारत सरकार के अनुसार वह परिवार गरीबी रेखा के नीचे है,जिस की
वार्षिक आय गांव में ______ रुपए से कम है ?
उत्तर :- 19884
(iii) ब्लड ग्रुप ‘O’ में ______ एंटीबॉडी पाया जाता है :-
उत्तर :- AB
(iv) HIV का कारण ______ है ?
उत्तर :- Virus
(v) कुष्ट रोग ______ प्रकार के होते हैं ?
उत्तर :- दो
25. पूरा करें / फुल फॉर्म लिखें :-
(i) NGOs – Non-Governmental Organization
(ii) AIDS – Acquired Immuno Deficiency Syndrome
(iii) HIV – Human Immunodeficiency Virus
(iv) Blood Donation की उम्र ______वर्ष से ______ वर्ष है ?
उत्तर :- 18 से 60
(v) सेवाग्राम योजना ______ ने शुरू किया ?
उत्तर :- महात्मा गांधी ने
Health and Hygiene : ( 25 Marks )
26. मिलान करो :-
रोग प्रभावित अंग
(i) पायरिया (a) ऑत
(ii) केटरेक्ट (b) मसुरे
(iii) टी. बी. (c) दांत तथा मसूरे
(iv) स्कर्वी (d) फेफड़ा
(v) टाइफाइड (e) आंख
उत्तर :- (i) — (c) , (ii) — (e) , (iii) — (d) , (iv) — (b) , (v) — (a)
27. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) बेरी-बेरी की बीमारी ______ की कमी से होती है ?
उत्तर :- विटामिन बी
(ii) डायबिटीज ______ के खराब होने से होता है ?
उत्तर :- पेनक्रियाज
(iii) एनीमिया का मुख्य कारण ______ की कमी है ?
उत्तर :- हिमोग्लोबिन
(iv) मलेरिया ______ मच्छर के काटने से होता है ?
उत्तर :- मादा एनाफिलीज
(v) हैजा का लक्षण _______ है ?
उत्तर :- कैय,दस्त
28. सही और गलत लिखें :-
(i) सभी घाव को ठीक होने के लिए एंटीसेप्टिक का प्रयोग करते हैं ?
उत्तर :- सही
(ii) कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए रासायनिक पदार्थ ब्लीचिंग पाउडर का
प्रयोग करते हैं ?
उत्तर :- सही
(iii) हैजा को फैलाने का काम भोजन तथा पेय पदार्थ नहीं करते हैं ?
उत्तर :- गलत
(iv) चेचक वायु द्वारा नहीं फैलता है ?
उत्तर :- गलत
(v) डेंगू मच्छर द्वारा फैलता है ?
उत्तर :- सही
29. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) COVID-19 के लक्षण ______ है ?
उत्तर :- बुखार , कफ और कोल्ड , सांस लेने में समस्या आदि
(ii) कीटाणुओं को नष्ट करने का प्राकृतिक साधन ______ है ?
उत्तर :- स्वच्छ वायु या सूर्य का प्रकाश
(iii) प्लेग ______ पर पाए जाने वाली पिस्सू से फैलता है ?
उत्तर :- चुहो
(iv) कैंप में शौचालय के लिए कम गहरी खाई की गहराई ______ फिट और
लंबाई ______ फिट होती है ?
उत्तर :- 2 फीट और 6 फीट
Adventure Training : ( 20 Marks )
30. सही और गलत लिखें :-
(i) एडवेंचर कोर्स के लिए प्रतिवर्ष सीनियर डिवीजन,जूनियर डिवीजन के कैडेट
भाग लेते हैं ?
उत्तर :- गलत
(ii) गोताखोरी का संचालन दिल्ली में भी होता है ?
उत्तर :- सही
(iii) सेलिंग में आर्मी कैडेट भी भाग ले सकते हैं ?
उत्तर :- गलत
(iv) कैडेट के लिए वंगी जंपिंग आयोजित किया जाता है ?
उत्तर :- सही
(v) ट्रैकिंग कैंप का उद्देश्य कैडेट में भारत की संस्कृति तथा विविधता का ज्ञान
कराना है ?
उत्तर :- सही
31. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) पैरासेलिंग में ______ रस्सियों की जरूरत है ?
उत्तर :- दो
(ii) पैरा जंप में ______ डिवीजन के कैडेट हिस्सा लेते हैं ?
उत्तर :- सीनियर डिवीजन ( SD ) के
(iii) ______ दार्जिलिंग में कैडेटों के लिए पर्वतारोहण हेतु पाठ्यक्रम चलता है ?
उत्तर :- HMI
(iv) स्लीदरिंग में कैडेट ______ से रस्सी द्वारा सरकने का प्रदर्शन करते हैं ?
उत्तर :- हेलीकॉप्टर से
(v) मोटरसाइकिल अभियान में कैडेट रोज ______ से ______ किलोमीटर
चलते हैं ?
उत्तर :- 100 से 200
32. कैडेट के लिए संचालित पांच साहसिक गतिविधियां लिखें ?
उत्तर :- (i) हॉट एयर बैलून (ii) बंगी जंपिंग
(iii) वाटर राफ्टिंग (iv) स्नों बोर्डिंग
(v) हैंग ग्लाइडिंग
Obstacle Training : ( 5 Marks )
33. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) किन्ही तीन ऑप्टिकल प्रशिक्षण के नाम लिखो _____,_____ और _____ ।
उत्तर :- (i) Straight Balance (ii) Zig-Zag balance
(iii) High Wall (iv) High Jump
(ii) ऊंची दीवार ______ फीट ऊंची एवं ______ लंबी होती है ?
उत्तर :- 6 फीट ऊंची एवं 12 फीट लंबी
(iii) स्ट्रेट बैलेंस ______ इंच मोटी एवं ______ फीट लंबी होती है ?
उत्तर :- 3 इंच मोटी एवं 12 फीट लंबी
(iv) रैंप _______ ऊंचा होता है ?
उत्तर :- 4 फीट 6 इंच
(v) लेफ्ट हैंड वाल्ट ______ हाथ की मदद से पार करते हैं ?
उत्तर :- लेफ्ट
Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 110 Marks )
Armed Forces : ( 20 Marks )
34. फुल फॉर्म लिखें :-
(i) AEC – Army Education Corps
(ii) ASC – Army Supply Corps
(iii) AOC – Army Ordinance Corps
(iv) DSC – Defence Service Corps
(v) AMC – Army Medical Corps
35. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) सेंट्रल कमांड का मुख्यालय ______ में है ?
उत्तर :- लखनऊ में
(ii) आर्मी हेड क्वार्टर ______ में है ?
उत्तर :- दिल्ली में
(iii) ______ पैदल सेना की सबसे छोटी इकाई है ?
उत्तर :- सेक्सन
(iv) _______ एनसीसी ग्रुप के ______ ग्रुप कमांडर है ?
उत्तर :-
(v) बटालियन कमांडर ______ रैंक का अफसर होता है ?
उत्तर :- कर्नल
36. सही और गलत लिखें :-
(i) पृथ्वी एक टैंक है ?
उत्तर :- गलत
(ii) नाग एक उन्नत किस्म की एंटी टैंक मिसाइल है ?
उत्तर :- सही
(iii) आमतौर पर एक डिवीजन में 5 ब्रिगेड और 1 हेड क्वार्टर होता है ?
उत्तर :- गलत
(iv) एक इन्फेंट्री बटालियन में 4 राइफल कंपनी होती है ?
उत्तर :- सही
(v) एक सेक्शन में 12 जवान होते हैं ?
उत्तर :- गलत
Map Reading : ( 30 Marks )
37. रूढ़ी चीन्ह बनाओ :-
(i) मंदिर –
(ii) ईदगाह –
(iii) सर्किट हाउस –
(iv) पक्की सड़क –
(v) कच्ची सड़क –
38. सही और गलत लिखें :-
(i) मानचित्र पर पीला रंग कृषि भूमि को दर्शाने के लिए किया जाता है ?
उत्तर :- सही
(ii) कोई भी मानचित्र अपडेट होता है ?
उत्तर :- गलत
(iii) मानचित्र में जमीन की सभी आकृतियों को दर्शाना संभव है ?
उत्तर :- गलत
(iv) मानचित्र में सांकेतिक चिन्हों का प्रयोग होता है ?
उत्तर :- सही
(v) मानचित्र में जलीय आकृतियों को लाल रंग से दर्शाते हैं ?
उत्तर :- गलत
39. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) मानचित्र में खड़ी लाइन ( Vertical Line ) को ______ कहते हैं ?
उत्तर :- इस्टिंग लाइन ( Easting Line )
(ii) ______ लाइन नीचे से ऊपर बढ़ते क्रम में होते हैं ?
उत्तर :- नौर्दिंग लाइन ( Northing Line )
(iii) मानचित्र भूमि पर अपनी तथा ______ की स्थिति को बताता है ?
उत्तर :- शत्रु की
(iv) मानचित्र पर मापक ( Scale ) ______ प्रकार से प्रदर्शित किया जाता है ?
उत्तर :- 3
(v) सर्विस प्रोट्रैक्टर ______ इंच लंबा एवं ______ इंच चौड़ा होता है ?
उत्तर :- 6 इंच लंबा एवं 2 इंच चौड़ा
Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )
40. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) आड़ ( Cover ) ______ प्रकार की होती है ?
उत्तर :- दो
(ii) चालों को ______ भागों में बांटा जा सकता है ?
उत्तर :- दो
(iii) केमोफ्लेज ऐसी कला है जिसका इस्तेमाल कर _______ हासिल किया
जाता है ?
उत्तर :- कंसीलमेंट
(iv) ______ गज पर मनुष्य का सिर एक बिंदु की तरह प्रतीत होता है ?
उत्तर :- 600
(v) टारगेट दिखाने के लिए _____ हाथ का इस्तेमाल डिग्री बताने के लिए करते हैं ?
उत्तर :- बाएं हाथ का
41. मिलान करो :-
(i) आगे बढ़ो (a) दाहिने बाजू सिर से पूरा उठा हुआ
(ii) थम (b) दाहिने सिर के ऊपर केहुनी दाहिने ओर हो
(iii) शत्रु आ रहा है (c) सैल्यूट करें
(iv) निकट आओ (d) दाहिने बाजू को पूरा फैला कर कंधे के नीचे पीछे से
आगे को हिलाएं
(v) सिग्नल समझ लिया (e) दोनों हाथ खोल कर हथेली अंदर की ओर
उत्तर :- (i) — (d) , (ii) — (a) , (iii) — (e) , (iv) — (b) , (v) — (c)
42. सही और गलत लिखें :-
(i) पेट्रोल दो प्रकार का होता है ?
उत्तर :- सही
(ii) पेट्रोलिंग में दिन के समय ऊंची जमीन पर और रात के समय नीचली जमीन
पर चले ?
उत्तर :- सही
(iii) पेट्रोल से वापस आते समय लड़ाई से बचने की कोशिश कभी नहीं करें ?
उत्तर :- गलत
(iv) एंबुश के समय दुश्मन पर सामने से वार करते हैं ?
उत्तर :- गलत
(v) एंबुश का उद्देश्य दुश्मन से सूचना प्राप्त करना है ?
उत्तर :- सही
(vi) एंबुश की कुल 5 पार्टियां होती है ?
उत्तर :- गलत
(vii) चीजें रात के समय हरकत ( Movement ) के कारण नहीं दिखती है ?
उत्तर :- सही
(viii) माईन लगाने की पार्टी को 8 भागों में बांटा गया है ?
उत्तर :- गलत
(ix) हवाई हमले से बचने के लिए स्लिट ट्रेंच होते हैं ?
उत्तर :- सही
(x) LMG के फायर ट्रेंच की बाहर की लंबाई 6 फिट होती है ?
उत्तर :- सही
Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )
43. 5.56 mm इंसास राइफल के पांच मुख्य ग्रुप का नाम लिखें :-
उत्तर :- (i) बॉडी हाउसिंग एसेंबली (ii) वायरल एसेंबली
(iii) हैंडल कॉकिंग एसेंबली (iv) पिस्टन ग्रुप
(v) बट एसेंबली
44. सही और गलत लिखें :-
(i) 5.56 mm इंसास राइफल को भरना,खाली करना और मेकसेफ की कार्यवाही
7.62 mm SLR की तरह है ?
उत्तर :- सही
(ii) एलएमजी का बैरल 5 मैगजीन फायर के बाद बदलना पड़ता है ?
उत्तर :- गलत
(iii) स्टेनगन की मैगजीन की छमता 30 राउंड होती है ?
उत्तर :- सही
(iv) H.E ग्रेनेड एक हल्का हथियार है ?
उत्तर :- सही
(v) 51 mm मोर्टर का वजन 12 पाउंड होता है ?
उत्तर :- सही
45. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) 2 इंच मोर्टार का अधिकतम रेंज ______ गज होता है ?
उत्तर :- 525 गज
(ii) एलएमजी की भरी मैगजीन का वजन ______ किलो होता है ?
उत्तर :- 1.106 किलो
(iii) एलएमजी का Bipod पर कारगर रेंज ______ होता है ?
उत्तर :- 1000 गज
(iv) 7.62 mm SLR का रेट ऑफ फायर _______ राउंड पर मिनट होता है ?
उत्तर :- 20 से 60 राउंड
(v) 5.56 mm इंसास राइफल का रेट ऑफ फायर ______ राउंड पर मिनट
होता है ?
उत्तर :- 60 से 150 राउंड
Military History : ( 20 Marks )
46. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) 1922 में ______ में मिलिट्री कॉलेज खोला गया ?
उत्तर :- देहरादून में
(ii) स्वतंत्रता के बाद भारतीय सेना में ब्रिटिश ‘ताज’ का स्थान ______ चिन्ह ने ले
लिया ?
उत्तर :- अशोक चिन्ह
(iii) 1965 भारत पाक युद्ध में भारतीय प्रधानमंत्री ______ एवं पाकिस्तानी
राष्ट्रपति ______ के बीच समझौता हुआ ?
उत्तर :- लाल बहादुर शास्त्री एवं अयूब खान
(iv) 1970 में पूर्वी पाकिस्तान ______ बना ?
उत्तर :- बांग्लादेश
47. सही और गलत लिखें :-
(i) 1965 का भारत-पाक युद्ध विराम 25 सितंबर को हुआ ?
उत्तर :- सही
(ii) द्वितीय विश्व युद्ध में पहली बार वायुयानों का प्रयोग हुआ ?
उत्तर :- गलत
(iii) पहले विश्वयुद्ध में एटम बम का इस्तेमाल किया गया ?
उत्तर :- गलत
(iv) ऋग्वेद से पता चलता है कि आर्यों के पास चतुरंगनी सेना थी ?
उत्तर :- गलत
(v) भारत में मुगलों ने पहली बार तोप का इस्तेमाल किया ?
उत्तर :- सही
(vi) 1857 की स्वतंत्रता की लड़ाई के बाद भारत पर ईस्ट इंडिया कंपनी का
राज् खत्म हो गया ?
उत्तर :- सही
(vii) कारगिल युद्ध की शुरुआत मई 1999 में हुई थी ?
उत्तर :- सही
(viii) कारगिल युद्ध में वायु सेना का इस्तेमाल नहीं किया गया ?
उत्तर :- गलत
(ix) अकबर ने दीन ए इलाही धर्म चलाया ?
उत्तर :- सही
(x) शिवाजी ने हल्दीघाटी युद्ध में मुगलों को मात दी ?
उत्तर :- गलत
Communication : ( 5 Marks )
48. सही और गलत लिखें :-
(i) एच एफ ( H.F ) रेंज का इस्तेमाल 60 हर्टज तक होता है ?
उत्तर :- गलत
(ii) संचार ( Communication ) की दो विधि है ?
उत्तर :- सही
(iii) सभी रेडियो संचार सुरक्षित होता है ?
उत्तर :- गलत
(iv) तार संचार पूर्ण सुरक्षित होता है ?
उत्तर :- गलत
(v) रेडियो संचार का उपयोग एक जगह से दूसरी जगह चलते हुए भी किया जा
सकता है ?
उत्तर :- सही
49. मिलान करो :-
(i) कमांडर (a) ईगल
(ii) आर्टिलरी (b) स्टॉक
(iii) एयर फोर्स (c) टाइगर
(iv) सिग्नल एडवाइजर (d) बुल
(v) इ एम इ एडवाइजर (e) हॉक
उत्तर :- (i) — (c) , (ii) — (d) , (iii) — (e) , (iv) — (b) , (v) — (a)
Playlist : NCC Crash Course 2022 ( 17 Model Papers )
Best PDF Available on :- tejasnccarmy.in ( In Hindi & English )
Follow me on Instagram & Facebook Page
Subscribe Telegram Channel
Best Of Luck
Jai Hind