Original Objective Model Paper 1
NCC GROUP HQs, .………………………………
‘B’ CERTIFICATE EXAM – 2016
SD/SW ( ARMY ) PAPER – I, II, III & IV
TIME : 2 Hours Max. Marks : 375
Paper-I Drill – 30 Marks
1. दाहिने सज में स्क्वाड ………. इंच कदम आगे जाता है ?
(i) 15 इंच (ii) 25 इंच (iii) 35 इंच (iv) 40 इंच
2. विश्राम स्थिति में दोनों एड़ियों के बीच की दूरी क्या होती है ?
(i) 10 इंच (ii) 12 इंच (iii) 8 इंच (iv) 14 इंच
3. पीछे मुड़ में स्क्वाड कितना डिग्री घूमता है ?
(i) 145 डिग्री (ii) 120 डिग्री (iii) 180 डिग्री (iv) 155 डिग्री
4. सावधान स्थिति में दोनों पैरों के अंगूठे के बीच का कोण होता है ?
(i) 35 डिग्री (ii) 30 डिग्री (iii) 32 डिग्री (iv) 34 डिग्री
5. साइड स्टेप का लंबाई होता है ?
(i) 14 इंच (ii) 12 इंच (iii) 18 इंच (iv) 16 इंच
6. तेज चाल में 2 कैडेट्स के बीच की दूरी कितनी होती है ?
(i) 45 इंच (ii) 55 इंच (iii) 65 इंच (iv) 36 इंच
7. वर्ड ऑफ कमांड में थम समाप्त किया जाता है ?
(i) दाहिने पैर पर (ii) किसी भी पैर पर
(iii) बाएं पैर पर (iv) कमांडर के अनुसार
8. डबल मार्च में कदम की लंबाई होती है ?
(i) 45 इंच (ii) 20 इंच (iii) 30 इंच (iv) 35 इंच
9. ड्रिल के मुख्य उद्देश्य है ?
(i) शारीरिक रूप से मजबूत बनाना
(ii) दोस्तों दूसरे लड़कों एवं लड़कियों को दिखावा करना
(iii) अनुशासन एवं विश्वास को बढ़ाने के लिए
(iv) परीक्षा में बोनस अंक लेकर कॉलेज में उच्च स्थान प्राप्त करना
10. ड्रिल में फाइल शब्द का मतलब है ?
(i) एक फोल्डर जिसमें दस्तावेज रखा जाता है
(ii) तुम्हारा परिवार एवं दोस्तों को दिखावा
(iii) कैडेट एक के पीछे एक सामान्य दूरी पर प्रस्थान करने के लिए खड़े रहते हैं
(iv) बढ़ई के उपयोग में आने वाला औजार
PAPER-II Weapon Training – 35 Marks
11. .22″ राइफल की कारगर रेंज क्या है ?
(i) 25 गज (ii) 20 गज (iii) 40 गज (iv) 30 गज
12. .22″ Delux राइफल की लंबाई क्या है ?
(i) 30 इंच (ii) 40 इंच (iii) 43 इंच (iv) 50 इंच
13. LMG के मैगजीन में कितने राउंड लोड हो सकते हैं ?
(i) 30 राउंड (ii) 40 राउंड (iii) 32 राउंड (iv) 28 राउंड
14. राइफल को लोडेड तब समझा जाता है जब :-
(i) जब चेंबर में गोली रहता है (ii) जब ट्रिगर आगे की उंगली पर हो
(iii) जब तैयार कमांड दी जाती है (iv) इनमें से कोई भी नहीं
15. HAT का मतलब है :-
(i) Holding , Aiming & Trigger Operation
(ii) Hearing , Aiming & Trigger Operation
(iii) Heaving , Aiming & Trigger Operation
(iv) None Of the Above
16. 7.62 mm LMG का रेंज क्या है ?
(i) 500 मीटर (ii) 600 मीटर (iii) 200 मीटर (iv) 400 मीटर
17. 7.62 mm LMG का मजल वेलोसिटी क्या है ?
(i) 2700 फीट प्रति सेकंड (ii) 2300 फीट प्रति सेकंड
(iii) 1200 फीट प्रति सेकंड (iv) 1500 फीट प्रति सेकंड
18. 7.62 mm LMG के खाली मैगजीन का वजन क्या है ?
(i) 395 gm (ii) 394.89 gm (iii) 395.90 gm (iv) 304.81 gm
19. 7.62 mm LMG का पूरा नाम क्या है ?
(i) 7.62 mm Light Machin Gun (ii) 7.62 mm Loaded Machine Gun
(iii) 7.62 mm Ligh Medium Gun (iv) 7.62 mm Light Mechanical Gun
20. 5.56 mm इंसास राइफल के मजल वेलोसिटी कितना है ?
(i) 900 मीटर प्रति सेकंड (ii) 100 मीटर प्रति सेकंड
(iii) 13 सौ मीटर प्रति सेकंड (iv) 500 मीटर प्रति सेकंड
21. 5.56 mm इंसास राइफल का खाली मैगजीन के साथ वजन क्या है ?
(i) 3.69 Kg. (ii) 6 Kg. (iii) 1.3 Kg. (iv) 4.5 Kg.
22. 5.56 mm इंसास राइफल का भरी मैगजीन के साथ वजन क्या है ?
(i) 3.69 Kg. (ii) .709 Kg. (iii) 4.1 Kg. (iv) 5 Kg.
PAPER-III MISC. ( 200 Marks )
The NCC – 05 Marks
23. राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रथम निदेशक कौन थे ?
(i) कर्नल जी जी बैबूर (ii) सैम मानेकशॉ
(iii) जनरल करिअप्पा (iv) जनरल राजेंद्र सिंह
24. राष्ट्रीय कैडेट कोर का अध्यक्ष कौन होता है ?
(i) रक्षा राज्य मंत्री (ii) लोकसभा के सांसद (iii) रक्षा मंत्री (iv) वित्त मंत्री
National Integration – 30 Marks
25. बुद्धिज्म की स्थापना की गई थी ?
(i) शुद्धोधन के द्वारा (ii) गौतम बुध के द्वारा
(iii) महावीर के द्वारा (iv) आनंद के द्वारा
26. राष्ट्रीय एकता का अर्थ है भावना जो देश के नागरिक के बीच होता है ?
(i) एकता के साथ रहना (ii) देश भक्ति (iii) मूल्य (iv) एनसीसी
27. स्वतंत्रता के पूर्व भारत के प्रमुख नेता थे ?
(i) चंद्रशेखर आजाद (ii) अटल बिहारी बाजपेई
(iii) मनमोहन सिंह (iv) नरेंद्र मोदी
28. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था ?
(i) 28 सितंबर 1960 को (ii) 23 मार्च 1931 को
(iii) 24 मार्च 1932 को (iv) 30 जनवरी 1948 को
29. लाल बहादुर शास्त्री स्वतंत्र भारत के …………. प्रधानमंत्री थे ?
(i) प्रथम (ii) द्वितीय (iii) तृतीय (iv) चतुर्थ
30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी ?
(i) 1884 में (ii) 1885 में (iii) 1886 में (iv) 1887 में
31. ………….. भारत के लौह पुरुष थे ?
(i) महात्मा गांधी (ii) जवाहरलाल नेहरू
(iii) सरदार वल्लभभाई पटेल (iv) अबुल कलाम आजाद
32. भारत के पड़ोसी राष्ट्र है :-
(i) पाकिस्तान (ii) नेपाल (iii) बांग्लादेश (iv) उपरोक्त सभी
33. भूटान की राजधानी है ?
(i) ढाका (ii) थिंपू (iii) म्यांमार (iv) इस्लामाबाद
34. युवा देश के …………… होते हैं ?
(i) रीढ़ (ii) सिर (iii) मुंह (iv) हाथ
Leadership – 65 Marks
35. सही या गलत बताएं :-
(i) सचेतता एवं सहिष्णुता नेतृत्व के गुण नहीं है । – ( गलत )
(ii) ड्रिल कैडेटों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करता है । – ( सही )
(iii) जो जीत में लक्ष्य प्राप्ति के लिए मनुष्य को प्रभावित करते हैं, उसे नेता कहते
हैं । – ( सही )
(iv) चोरी नहीं करना , झूठ नहीं बोलना सच्चाई है । – ( सही )
(v) किसी के गुण के कारण उसके प्रति प्रशंसा की भावना उत्पन्न होना आदर
कहलाता है । – ( सही )
36. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-
(i) किसी व्यक्ति का चरित्र है उसके ……….. जीवन के वर्षों में ही शुरू हो जाता है ?
– Primary / प्रारंभिक
(ii) अधिकृत व्यक्ति द्वारा पारित सही आदेश का पालन करना ………… कहलाता है ?
– अनुशासन
(iii) तथ्यों,विकल्प और दो या अधिक व्यक्तियों द्वारा भावनाओं का
आदान-प्रदान ………. कहलाता है ?
– संचार
(iv) अनुशासन हमेशा …………. एवं ………… सिखाता है ?
– एकता और नेतृत्व
(v) जब राष्ट्रगान हो तो एनसीसी कैडेट्स ………. में खड़े होंगे और ………. नहीं करेंगे ?
– सावधान और सैल्यूट
37. नेतृत्व के प्रकार हैं :-
(i) ऑटोक्रेटिक (ii) डेमोक्रेटिक
(iii) लैसेज फेयर (iv) इनमें से सभी
38. नेता के गुण है :-
(i) जागरूक , आचरण (ii) साहस , निर्णायकता
(iii) विश्वसनीयता , सहनशीलता (iv) इनमें से सभी
39. नेता में तुरंत …………. लेने की क्षमता होनी चाहिए ?
(i) निर्णय (ii) परिस्थिति छोड़ देने की (iii) रंगने की (iv) घबराने की
40. नेता का दिमाग हमेशा …………… होना चाहिए ?
(i) जागृत (ii) झूठा (iii) बहाना बनाने वाला (iv) प्रशासनिक
41. नेता को इनमें से होना चाहिए ?
(i) व्यवहार कुशल (ii) मंत्री (iii) धनी आदमी (iv) व्यवसाय
Disaster Management – 15 Marks
42. …………. को सबसे ज्यादा खतरनाक और हानिकारक प्राकृतिक संकट माना जाता है ?
(i) पेड़ों का गिरना (ii) भूकंप (iii) भूस्खलन (iv) इनमें से कोई नहीं
43. प्राकृतिक आपदा है :-
(i) भूकंप (ii) चक्रवात (iii) बाढ़ (iv) इनमें से सभी
44. सुनामी लहरों का वेग प्रति किलोमीटर घंटा है ?
(i) 80 से 800 किलोमीटर प्रति घंटा (ii) 750 से 1200 किलोमीटर प्रति घंटा
(iii) 850 से 1200 किलोमीटर प्रति घंटा (iv) 950 से 1200 प्रति घंटा
45. मानव कृत आपदाएं है :-
(i) युद्ध , बम विस्फोट , दुर्घटना (ii) अतिवृष्टि
(iii) कोहरा (iv) इनमें से कोई नहीं
46. HAM क्या है ?
(i) टेलीविजन (ii) रेडियो (iii) टेलीफोन (iv) वॉकी टॉकी सेट
Social Awareness – 30 Marks
47. सामाजिक सेवा क्रियाकलाप में हम शामिल करते हैं :-
(i) रक्तदान (ii) शिक्षा (iii) ट्रैफिक कंट्रोल (iv) इनमें से सभी
48. रक्तदान किया जाता है :-
(i) जानवरों द्वारा (ii) स्वस्थ एडल्ट पुरुष , महिलाओं द्वारा
(iii) अस्वस्थ व्यक्तियों द्वारा (iv) इनमें से कोई नहीं
49. रक्त समूह है :-
(i) A , B , AB & O (b) B , D , BD & O
(iii) A , D , AD & O (iv) A , B , C & O
50. नशाखोरी जागरूकता क्रियाकलाप है :-
(i) साहसिक क्रियाकलाप (ii) सामाजिक सेवा क्रियाकलाप
(iii) एन आई सी क्रियाकलाप (iv) ए टी सी क्रियाकलाप
51. दहेज प्रथा के विरुद्ध अधिनियम कब बनाया गया था ?
(i) 1960 में (ii) 1961 में (iii) 1962 में (iv)1963 में
52. एन जी ओ ( NGO ) से आप क्या समझते हैं ?
(i) Not Go Away (ii) Northern Gate Of Olympic
(iii) Non Governmental Organization (iv) None of Them
53. प्रधानमंत्री रोजगार योजना है :-
(i) Governmental Organization (ii) Non Governmental Organization
(iii) Personal Organization (iv) None of Them
54. एनसीसी कैडेट द्वारा सामाजिक सेवा के अंतर्गत स्वास्थ्य और परिवारिक
सुरक्षा हेतु किस क्षेत्र में कार्य किए जाते हैं ?
(i) एड्स और परिवार नियोजन (ii) कुष्ठ रोग
(iii) कैंसर (iv) इनमें से सभी
55. कैंसर होने का कारण है :-
(i) गुटके के प्रयोग से (ii) सिगरेट के प्रयोग से
(iii) वायुमंडलीय प्रदूषण से (iv) इनमें से सभी
56. महिला विकास कार्यक्रम एवं बाल विकास कार्यक्रम है :-
(i) सरकारी ऑर्गेनाइजेशन (ii) गैर सरकारी संस्था
(iii) इनमें से कोई नहीं (iv) इनमें से सभी
Health & Hygine – 25 Marks
57. मनुष्य के शरीर में हड्डियां होती है ?
(i) 205 (ii) 206 (iii) 207 (iv) 208
58. शरीर की सबसे लंबी हड्डी है :-
(i) फीमर (ii) टीबिया (iii) टारसेल (iv) ऊपरी जबड़ा
59. शुद्ध रक्त को वहन करता है या ह्रदय से पूरे शरीर में ले जाता है :-
(i) धमनी (ii) नस (iii) फेफड़ा (iv) इनमें से सभी
60. ………….. जीने का मुख्य घटक है :-
(i) कार्बन डाइऑक्साइड (ii) ऑक्सीजन
(iii) नाइट्रोजन (iv) हाइड्रोजन
61. मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए कितना देर सोना चाहिए :-
(i) 7 से 8 घंटा 1 दिन में (ii) 9 से 10 घंटा 1 दिन में
(iii) 5 से 10 घंटा 1 दिन में (iv) 7 से 10 घंटा 1 दिन में
62. टीवी शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
(i) फेफड़ा (ii) ह्रदय (iii) आंख (iv) नाक
63. प्लेग का कारण है :-
(i) चूहा -पिस्सू (ii) मच्छर
(iii) विटामिन-बी की कमी (iv) विटामिन-ए की कमी
64. सतही जल प्रदूषित होती है :-
(i) जानवरों के नहाने द्वारा (ii) कल-कारखानों के गंदगी से
(iii) कपड़ा धोने से (iv) इनमें से सभी
65. जानवरों से होने वाली बीमारियां है :-
(i) रेबीज (ii) प्लेग (iii) बर्ड-फ्लू (iv) इनमें से सभी
Adventure Training – 15 Marks
66. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य है :-
(i) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना
(ii) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना
(iii) नेतृत्व के गुणों का विकास करना
(iv) इनमें से सभी
67. रॉक क्लाइंबिंग और स्लीदरिंग एक …………. प्रशिक्षण है ?
(i) Slithering (ii) Ariel (iii) Jumping (iv) Climbing
68. ट्रैकिंग कैंप में होता है :-
(i) चट्टानों में चढ़ना (ii) साइकिल से जाना
(iii) पैदल चलना (iv) हेलीकॉप्टर से सरकना
69. साहसिक प्रशिक्षण में शामिल है :-
(i) माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन (ii) पैरा जंप्स
(iii) वाटर राफ्टिंग (iv) इनमें से सभी
70. पर्वतारोहण हेतु संस्थाएं हैं :-
(i) HMI Darjiling ( WB ) (ii) NMI Uttarkashi ( Utrakhand )
(iii) MAS Manali ( H.P ) (iv) All of them
Environment Awareness – 10 Marks
71. सोलर सिस्टम में …………. ही एकमात्र ग्रह है जहां जीने के लिए सुविधाएं
उपलब्ध है :-
(i) पृथ्वी (ii) शनि (iii) प्लूटो (iv) वृहस्पति
72. विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीव एवं उसके वातावरण के पारस्परिक संबंधों
का अध्ययन किया जाता है,उसे …………. कहते हैं ?
(i) Dermatology (ii) Environment Logy
(iii) Ecology (iv) Psychology
73. …………. के पारितंत्र संरचनात्मक घटक है :-
(i) अजैव घटक (ii) जैव घटक (iii) गरीबी (iv) ए और बी दोनों
74. पारिस्थितिकी के कारक है :-
(i) जलवायु कारक (ii) मृदीय कारक
(iii) स्थलाकृति कारक (iv) इनमें से सभी
Obstacle Training – 05 Marks
75. ऑप्सटीकल प्रशिक्षण में सामान्य तक कितनी बाधाएं रहती है ?
(i) 10 (ii) 11 (iii) 15 (iv) 18
76. एक ऑप्सटीकल से दूसरी ऑप्सटीकल के बीच सामान्यतः कितनी दूरी
रहती है ?
(i) 25 फीट (ii) 30 फीट (iii) 25 मीटर (iv) 30 मीटर
PAPER-IV SPECIAL SYLLABUS ( 110 Marks )
Armed Forces – 20 Marks
77. M & C ब्रांच होता है :-
(i) मॉनिटरी (ii) मेडिकल (iii) मेन ब्रांच (iv) मिसलेनियस
78. ASC होता है :-
(i) Army Service Corps (ii) Army Security Corps
(iii) Army Self Corps (iv) Army Security Corps
79. एक सेक्शन में कितने जवान होते हैं ?
(i) 10 (ii) 15 (iii) 20 (iv) 25
80. पृथ्वी क्या है ?
(i) मिसाइल (ii) टैंक (iii) बम (iv) सूत्र
81. युद्ध सेवा पदक कब शुरू किया गया ?
(i) 1980 में (ii) 1988 में (iii) 1999 में (iv) 2009 में
82. फील्ड मार्शल के समतुल्य नौसेना और वायु सेना के रैंक हैं :-
(i) एडमिरल ऑफ दी फ्लीट एवं मार्शल ऑफ दी एयर फोर्स
(ii) जनरल और एडमिरल
(iii) वाइस एडमिरल और एयर मार्शल
(iv) कोमोडोर एवं एयर कमोडोर
83. किस युद्ध में विजयंत टैंक का इस्तेमाल किया गया ?
(i) भारत-पाक युद्ध 1971 में (ii) भारत-पाक युद्ध 1965 में
(iii) भारत-चीन युद्ध 1962 में (iv) कारगिल युद्ध 1999 में
Map Reading – 25 Marks
84. मानचित्र पर पानी का स्थान दिखाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?
(i) हरा (ii) लाल (iii) नीला (iv) पीला
85. LG का अर्थ है :-
(i) Light Ground (ii) Lower Ground
(iii) Landing Ground (iv) None of these
86. बड़ी दोहरी रेलवे लाइन के लिए किस सांकेतिक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ?
87. CH का अर्थ है :-
(i) Common House (ii) Circuit House
(iii) Chhatri House (iv) Cold House
88. मानचित्र में आर एफ ( RF ) का अर्थ क्या होता है ?
(i) Railway Forest (ii) Roof Forest
(iii) Reserve Forest (iv) Railway Force
89. ———- चीन्ह का अर्थ है :-
(i) बिजली का तार (ii) तेल का कुआं (iii) खान (iv) ईट-भट्ठा
90. XXX चीन्ह का अर्थ है :-
(i) ब्रिगेड (ii) डिवीजन (iii) कोर (iv) आर्मी ग्रुप
91. प्रिजमेटिक कंपास का पूरा नाम क्या है :-
(i) Lead Prismatic Compass MK-III A (ii) Liquid Prismatic Compass MK-III A
(iii) Land Prismatic Compass MK-III A (iv) Load Prismatic Compass MK-III A
92. उत्तर कितने प्रकार का होता है ?
(i) 2 प्रकार का (ii) 3 प्रकार का (iii) 4 प्रकार का (iv) 5 प्रकार का
FC & BC – 25 Marks
93. आड़ के प्रकार क्या है :-
(i) नजरिया आड़ (ii) फायर से आड़ (iii) ए और बी दोनों (iv) केवल ए
94. चीजें कैसे दिखाई पड़ती है :-
(i) आकार , चमक , छाया (ii) सतह , फासला
(iii) तिमिर चित्र , हरकत (iv) इनमें से सभी
95. दूरी का अंदाज करने का तरीका क्या-क्या है ?
(i) इकाई का तरीका (ii) दिखाई का तरीका
(iii) केवल बी (iv) ए और बी दोनों
96. 300 गज की दूरी पर तस्वीर :-
(i) तस्वीर साफ होता है (ii) तस्वीर धुंधला दिखाई पड़ता है
(iii) बहुत साफ दिखाई देता है (iv) इनमें से कोई नहीं
97. आगे बढ़ में क्या सिग्नल दिया जाता है :-
(i) दाहिना बाजू को पूरा फैला कर कंधे के नीचे पीछे से आगे को हिलाए
(ii) दाहिना बाजू ऊपर
(iii) बायां बाजू ऊपर
(iv) इनमें से कोई नहीं
98. प्लाटून फॉरमेशन क्या है :-
(i) वन-अप फॉर्मेशन (ii) टू-अप फॉरमेशन
(iii) थ्री-अप फॉरमेशन (iv) इनमें से सभी
99. सेक्शन फॉर्मेशन कितने प्रकार का होता है ?
(i) 2 प्रकार का (ii) 3 प्रकार का
(iii) 4 प्रकार का (iv) 6 प्रकार का
100. फायर की किस्में क्या है ?
(i) सकेंद्रित फायर (ii) फैला हुआ फायर
(iii) फायर का क्षेत्र (iv) इनमें से सभी
101. फायर नियंत्रण आदेश बोलने का क्रम है :-
(i) GRID (ii) GRIT
(iii) GRIF (iv) GREEM
Infantry Weapons – 15 Marks
102. फायर करते समय टारगेट को कितने भागों में बांटा जाता है ?
(i) 4 भागों में (ii) 3 भागों में
(iii) 2 भागों में (iv) 5 भागों में ( Bull , Inner , Outer & Megapai )
103. प्लाटून हेड क्वार्टर कोथ में कौन-सा मोटर होता है ?
(i) 51″ Mottor (ii) 81″ Mortor
(iii) 2″ Mortor & 84 mm RL (iv) 52″ Mortor
104. एमएम कार्बाइन के मैगजीन में कितना राउंड आता है ?
(i) 28 से 25 राउंड (ii) 18 से 27 राउंड
(iii) 32 से 34 राउंड (iv) 20 से 15 राउंड
105. स्टेनगन का अधिकतम रेंज कितना होता है ?
(i) 100 मीटर (ii) 250 मीटर
(iii) 300 मीटर (iv) 200 मीटर
106. एक इन्फेंट्री सेक्शन के पास कितनी स्टेनगन होती है ?
(i) 2 (ii) 4 (iii) 5 (iv) 3
Military History – 15 Marks
107. महाराणा प्रताप किसके पुत्र थे :-
(i) राजा उदय सिंह के (ii) राजा बीका सिंह के
(iii) राजा जैसल सिंह के (iv) राजा जय सिंह के
108. छत्रपति शिवाजी ने सबसे पहले किस वर्ष की उम्र में किला जीता था ?
(i) 12 वर्ष की (ii) 14 वर्ष की (iii) 16 वर्ष की (iv) 18 वर्ष की
109. फील्ड मार्शल का पद सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया था ?
(i) जनरल के एम करिअप्पा को (ii) जनरल ओ पी मल्होत्रा को
(iii) जनरल एस एफ जे मानेकशॉ को (iv) जनरल जे एन चौधरी को
110. परमवीर चक्र से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया था :-
(i) मेजर होशियार सिंह को (ii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल को
(iii) सुबेदार जोगिंदर सिंह को (iv) मेजर सोमनाथ शर्मा को
111. अंग्रेज राजदूत हॉकिंस को व्यापार करने की छूट किस बादशाह ने दी थी ?
(i) बाबर ने (ii) हुमायूं ने (iii) जहांगीर ने (iv) औरंगजेब ने
Communication – 10 Marks
112. संचार के दो प्रकार हैं :-
(i) लाइन कम्युनिकेशन और रेडियो कम्युनिकेशन
(ii) स्काई वेव एवं फ्रिकवेंसी वेव
(iii) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव एवं रेडियो नेट
(iv) इनमें से कोई नहीं
113. संचार प्रक्रिया के मुख्य तत्व हैं :-
(i) संचार स्रोत (ii) संदेश
(iii) संचार माध्यम और प्राप्तकर्ता (iv) उपरोक्त सभी
114. संचार के मुख्य साधन है :-
(i) नेट रेडियो (ii) लाइन कम्युनिकेशन (iii) फैक्स (iv) इनमें से सभी
115. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना तकनीक का नया साधन नहीं है ?
(i) कंप्यूटर (ii) इंटरनेट (iii) ईमेल (iv) टेलीफोन
Best PDF Available on :- tejasnccarmy.in ( In Hindi & English )
Follow me on Instagram & Facebook Page
Subscribe Telegram Channel
Best Of Luck
Jai Hind