NCC न्यू भर्ती Exam
Objective Model Paper – 1
1. NCC का फुल फॉर्म लिखें :-
(a) National Credit Corps
(b) National Cadet Core
(c) National Cadet Corps
(d) Non Cadet Corps
उत्तर :- (c) National Cadet Corps
2. एनसीसी का ध्येय ( Moto ) क्या है ?
(a) शांति और सत्य
(b) एकता और अनुशासन
(c) अहिंसा और धर्म
(d) एकता और सत्य
उत्तर :- (b) एकता और अनुशासन
3. NCC की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 16 July 1948 को
(b) 16 April 1948 को
(c) 15 July 1948 को
(d) 15 April 1948 को
उत्तर :- (a) 16 July 1948 को
4. भारत में कुल कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है ?
(a) 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश
(b) 29 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश
(c) 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश
(d) 29 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश
उत्तर :- (a) 28 राज्य और 8 शासित प्रदेश ( Google पर Search कर लेंगे )
5. BOI का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Bank Of Indonesia
(b) Bank Of India
(c) Board Of India
(d) Bankers Of India
– (b) Bank Of India
6. भारत के थल सेना अध्यक्ष का नाम लिखें ?
(a) जनरल विपिन रावत
(b) जनरल मनोज पांडे
(c) श्री राजनाथ सिंह
(d) जनरल गुरवीर पाल सिंह
उत्तर :- (b) जनरल मनोज पांडे ( Google पर Search कर लेंगे )
7. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और कहां हुआ था ?
(a) 13 April 1919 को अमृतसर में
(b) 16 April 1919 को अमृतसर में
(c) 13 April 1920 को अमृतसर में
(d) 16 April 1920 को अमृतसर में
उत्तर :- (a) 13 April 1919 को अमृतसर में
8. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) श्री रामनाथ कोविंद
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद
उत्तर :- (d) डॉ राजेंद्र प्रसाद
9. आर्मी का सबसे छोटा रैंक बताएं ?
(a) जनरल
(b) कैप्टन
(c) सिपाही
(d) मेजर
उत्तर :- (c) सिपाही
10. KAB का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Know About Business
(b) Known About Business
(c) Know About Business Study
(d) Know According Business
– (a) Know About Business
11. आर्मी का सबसे बड़ा रैंक बताएं ?
(a) कैप्टन
(b) सिपाही
(c) फील्ड मार्शल
(d) जनरल
उत्तर :- (d) जनरल
12. सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?
(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) सिक्किम
उत्तर – (d) सिक्किम
13. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन–सा है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
उत्तर – (b) उत्तर प्रदेश
14. भारतीय वायु सेना की स्थापना कब हुई ?
(a) 1932 में
(b) 1942 में
(c) 1952 में
(d) 1962 में
उत्तर :- (a) 1932 में
15. स्वस्थ मनुष्य का हृदय की धड़कन 1 मिनट में कितना बार धड़कता है ?
(a) 78 बार
(b) 72 बार
(c) 70 बार
(d) 75 बार
उत्तर :- (b) 72 बार
16. ISRO का पूरा नाम लिखे ?
(a) Indian Spice Research Organization
(b) Indian Space Record Organization
(c) Indian Space Research Organization
(d) Indian Space Research Orientation
– (c) Indian Space Research Organization
17. गुप्त वंश के किस शासक को भारत का नेपोलियन कहा जाता है ?
(a) सम्राट अशोक को
(b) सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य को
(c) सम्राट समुद्रगुप्त को
(d) सम्राट पृथ्वीराज चौहान को
उत्तर :- (c) सम्राट समुद्रगुप्त को
18. किस मुगल वंश के शासक का काल स्वर्ण युग कहा जाता है ?
(a) बाबर का
(b) अकबर का
(c) हुमायूं का
(d) शाहजहां का
उत्तर :- (d) शाहजहां का
19. विटामिन–सी की कमी से होने वाला रोग का नाम बताइए ?
(a) बेरी-बेरी
(b) स्कर्वी
(d) रेबीज
(e) प्लेग
उत्तर :- (b) स्कर्वी
20. विटामिन–डी की कमी से होने वाला रोग कौन–सा है ?
(a) रेबीज
(b) स्कर्वी
(c) सूखा रोग
(d) बेरी-बेरी
उत्तर :- (c) सूखा रोग
21. हमारे शरीर में जल कितने प्रतिशत होता है ?
(a) 80%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 70%
उत्तर :- (d) 70%
22. WHO का पूरा नाम लिखें ?
(a) Women Health Organization
(b) World Health Organization
(c) World Healthy Organization
(d) World Health Orthodox
– (b) World Health Organization
23. कारगिल विजय दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 16 दिसंबर को
(b) 24 जुलाई को
(c) 26 जुलाई को
(d) 26 दिसंबर को
उत्तर – (c) 26 जुलाई को
24. भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे ?
(a) डॉ एस राधाकृष्णन
(b) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(c) वेंकैया नायडू
(d) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
उत्तर – (a) डॉ. एस राधाकृष्णन
25. सबसे ज्यादा साक्षरता वाला राज्य कौन सा है ?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) उत्तराखंड
(d) दिल्ली
उत्तर – (b) केरल
26. 2021 Olympic में पहला मेडल किसने जीता ?
(a) मीराबाई चानू ने
(b) नीरज चोपड़ा ने
(c) पीवी सिंधु ने
(d) लोवोलीना बोरगोहेन ने
उत्तर – (a) मीराबाई चानू ने ( 49 Kg Weightlifting, Silver Medal )
27. भारत की राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताएं ?
(a) कबूतर
(b) बाज
(c) मोर
(d) तोता
उत्तर – (c) मोर
28. भारत का राजकीय प्रतीक क्या है ?
(a) अशोक चक्र
(b) तिरंगा झंडा
(c) अशोक का पेड़
(d) अशोक स्तंभ
उत्तर – (d) अशोक स्तंभ
29. भारत का राष्ट्रीय गीत क्या है ?
(a) जन-गण-मन
(b) वंदे मातरम
(c) सारे जहां से अच्छा
(d) ऐ मेरे वतन के लोगों
उत्तर – (b) वंदे मातरम
30. भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ?
(a) श्री राजनाथ सिंह
(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(c) सरदार बलदेव सिंह
(d) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
उत्तर – (c) सरदार बलदेव सिंह
31. विजय दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 16 दिसंबर को
(b) 5 सितंबर को
(c) 26 जुलाई को
(d) 15 अगस्त को
उत्तर – (a) 16 दिसंबर को
32. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 21 अप्रैल को
(b) 7 अप्रैल को
(c) 5 जून को
(d) 26 जुलाई को
उत्तर – (b) 7 अप्रैल को
33. भारत के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे ?
(a) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
(b) श्री धर्मेंद्र प्रधान
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) रमेश पोखरियाल
उत्तर – (c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
34. भारत के वर्तमान विदेश मंत्री कौन है ?
(a) सुषमा स्वराज
(b) प्रणव मुखर्जी
(c) श्रीमती निर्मला सीतारमन
(d) डॉ. सुब्रहाण्यम जयशंकर
उत्तर – (d) डॉ. सुब्रहाण्यम जयशंकर ( Search on Google )
35. वायु सेना दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 8 अक्टूबर को
(b) 4 दिसंबर को
(c) 15 जनवरी को
(d) 26 जनवरी को
उत्तर – (a) 8 अक्टूबर को
36. भारत के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है ?
(a) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
(b) श्री धर्मेंद्र प्रधान
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) रमेश पोखरियाल
उत्तर – (b) श्री धर्मेंद्र प्रधान ( Search on Google )
37. थल सेना दिवस कब मनाते हैं ? ( Army Day )
(a) 8 अक्टूबर को
(b) 4 दिसंबर को
(c) 15 जनवरी को
(d) 26 जनवरी को
उत्तर – (c) 15 जनवरी को
38. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन–सा है ?
(a) आम का पेड़
(b) पीपल का पेड़
(c) अशोक का पेड़
(d) बरगद का पेड़
उत्तर – (d) बरगद का पेड़
39. इंकलाब–जिंदाबाद का नारा किसने दिया था ?
(a) भगत सिंह ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) लाल बहादुर शास्त्री ने
(d) महात्मा गांधी ने
उत्तर – (a) भगत सिंह ने
40. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया ?
(a) भगत सिंह ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) लाल बहादुर शास्त्री ने
(d) महात्मा गांधी ने
उत्तर – (b) सुभाष चंद्र बोस ने
Contact me :- On Instagram
Best Of Luck
Jai Hind