NCC New Bharti Objective Model Paper with Questions and Answers in Hindi-1

    NCC न्यू भर्ती Exam

Objective Model Paper – 1

1. NCC का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) National Credit Corps

(b) National Cadet Core

(c) National Cadet Corps

(d) Non Cadet Corps

उत्तर :- (c) National Cadet Corps

2. एनसीसी का ध्येय ( Moto ) क्या है ?

(a) शांति और सत्य

(b) एकता और अनुशासन

(c) अहिंसा और धर्म

(d) एकता और सत्य

उत्तर :- (b) एकता और अनुशासन 

3. NCC की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 16 July 1948 को

(b) 16 April 1948 को

(c) 15 July 1948 को

(d) 15 April 1948 को 

उत्तर :- (a) 16 July 1948 को 

4. भारत में कुल कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है ?

(a) 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश

(b) 29 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश

(c) 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश

(d) 29 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश

उत्तर :- (a) 28 राज्य और 8 शासित प्रदेश ( Google पर Search कर लेंगे )

5. BOI का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Bank Of Indonesia

(b) Bank Of India

(c) Board Of India

(d) Bankers Of India

– (b) Bank Of India

6. भारत के थल सेना अध्यक्ष का नाम लिखें ?

(a) जनरल विपिन रावत

(b) जनरल मनोज पांडे

(c) श्री राजनाथ सिंह

(d) जनरल गुरवीर पाल सिंह

उत्तर :- (b) जनरल मनोज पांडे   ( Google पर Search कर लेंगे )

7. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और कहां हुआ था ?

(a) 13 April 1919 को अमृतसर में

(b) 16 April 1919 को अमृतसर में

(c) 13 April 1920 को अमृतसर में

(d) 16 April 1920 को अमृतसर में 

उत्तर :- (a) 13 April 1919 को अमृतसर में 

8. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) श्री रामनाथ कोविंद

(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(c) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद 

उत्तर :- (d) डॉ राजेंद्र प्रसाद 

9. आर्मी का सबसे छोटा रैंक बताएं ?

(a) जनरल

(b) कैप्टन

(c) सिपाही

(d) मेजर

उत्तर :- (c) सिपाही

10. KAB का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Know About Business

(b) Known About Business

(c) Know About Business Study

(d) Know According Business

– (a) Know About Business

11. आर्मी का सबसे बड़ा रैंक बताएं ?

(a) कैप्टन

(b) सिपाही

(c) फील्ड मार्शल

(d) जनरल

उत्तर :- (d) जनरल    

12. सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?

(a) गोवा

(b) गुजरात

(c) उत्तर प्रदेश

(d) सिक्किम 

उत्तर – (d) सिक्किम 

13. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ?

(a) बिहार

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मुंबई

(d) दिल्ली 

उत्तर – (b) उत्तर प्रदेश 

14. भारतीय वायु सेना की स्थापना कब हुई

(a) 1932 में 

(b) 1942 में 

(c) 1952 में 

(d) 1962 में 

उत्तर :- (a) 1932 में

15. स्वस्थ मनुष्य का हृदय की धड़कन 1 मिनट में कितना बार धड़कता है

(a) 78 बार 

(b) 72 बार 

(c) 70 बार 

(d) 75 बार 

उत्तर :- (b) 72 बार

16. ISRO का पूरा नाम लिखे ?

(a) Indian Spice Research Organization

(b) Indian Space Record Organization

(c) Indian Space Research Organization

(d) Indian Space Research Orientation

– (c) Indian Space Research Organization

17. गुप्त वंश के किस शासक को भारत का नेपोलियन कहा जाता है

(a) सम्राट अशोक को 

(b) सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य को 

(c) सम्राट समुद्रगुप्त को 

(d) सम्राट पृथ्वीराज चौहान को 

उत्तर :- (c) सम्राट समुद्रगुप्त को

18. किस मुगल वंश के शासक का काल स्वर्ण युग कहा जाता है

(a) बाबर का 

(b) अकबर का 

(c) हुमायूं का 

(d) शाहजहां का 

उत्तर :- (d) शाहजहां का 

19. विटामिनसी की कमी से होने वाला रोग का नाम बताइए

(a) बेरी-बेरी 

(b) स्कर्वी 

(d) रेबीज 

(e) प्लेग 

उत्तर :- (b) स्कर्वी

20. विटामिनडी की कमी से होने वाला रोग कौनसा है

(a) रेबीज 

(b) स्कर्वी 

(c) सूखा रोग 

(d) बेरी-बेरी 

उत्तर :- (c) सूखा रोग

21. हमारे शरीर में जल कितने प्रतिशत होता है

(a) 80% 

(b) 50% 

(c) 60% 

(d) 70% 

उत्तर :- (d) 70% 

22. WHO का पूरा नाम लिखें

(a) Women Health Organization

(b) World Health Organization

(c) World Healthy Organization

(d) World Health Orthodox

– (b) World Health Organization

23. कारगिल विजय दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 16 दिसंबर को

(b) 24 जुलाई को

(c) 26 जुलाई को

(d) 26 दिसंबर को

उत्तर – (c) 26 जुलाई को 

24. भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे ?

(a) डॉ एस राधाकृष्णन

(b) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(c) वेंकैया नायडू

(d) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

उत्तर – (a) डॉ. एस राधाकृष्णन 

25. सबसे ज्यादा साक्षरता वाला राज्य कौन सा है ?

(a) बिहार

(b) केरल

(c) उत्तराखंड

(d) दिल्ली

उत्तर – (b) केरल 

26. 2021 Olympic में पहला मेडल किसने जीता ?

(a) मीराबाई चानू ने

(b) नीरज चोपड़ा ने

(c) पीवी सिंधु ने

(d) लोवोलीना बोरगोहेन ने

उत्तर – (a) मीराबाई चानू ने   ( 49 Kg Weightlifting, Silver Medal )

27. भारत की राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताएं ?

(a) कबूतर

(b) बाज

(c) मोर

(d) तोता

उत्तर – (c) मोर    

28. भारत का राजकीय प्रतीक क्या है ?

(a) अशोक चक्र

(b) तिरंगा झंडा

(c) अशोक का पेड़

(d) अशोक स्तंभ 

उत्तर – (d) अशोक स्तंभ    

29. भारत का राष्ट्रीय गीत क्या है ?

(a) जन-गण-मन

(b) वंदे मातरम

(c) सारे जहां से अच्छा

(d) ऐ मेरे वतन के लोगों

उत्तर – (b) वंदे मातरम    

30. भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ?   

(a) श्री राजनाथ सिंह

(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण

(c) सरदार बलदेव सिंह

(d) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

उत्तर – (c) सरदार बलदेव सिंह    

31. विजय दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 16 दिसंबर को

(b) 5 सितंबर को

(c) 26 जुलाई को

(d) 15 अगस्त को 

उत्तर – (a) 16 दिसंबर को    

32. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 21 अप्रैल को

(b) 7 अप्रैल को

(c) 5 जून को

(d) 26 जुलाई को 

उत्तर – (b) 7 अप्रैल को   

33. भारत के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे ?

(a) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

(b) श्री धर्मेंद्र प्रधान

(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(d) रमेश पोखरियाल

उत्तर – (c) मौलाना अबुल कलाम आजाद    

34. भारत के वर्तमान विदेश मंत्री कौन है ?

(a) सुषमा स्वराज

(b) प्रणव मुखर्जी

(c) श्रीमती निर्मला सीतारमन

(d) डॉ. सुब्रहाण्यम जयशंकर

उत्तर – (d) डॉ. सुब्रहाण्यम जयशंकर    ( Search on Google )   

35. वायु सेना दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 8 अक्टूबर को

(b) 4 दिसंबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जनवरी को 

उत्तर – (a) 8 अक्टूबर को     

36. भारत के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है ?

(a) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

(b) श्री धर्मेंद्र प्रधान

(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(d) रमेश पोखरियाल

उत्तर – (b) श्री धर्मेंद्र प्रधान     ( Search on Google )

37. थल सेना दिवस कब मनाते हैं ?  ( Army Day )

(a) 8 अक्टूबर को

(b) 4 दिसंबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जनवरी को 

उत्तर – (c) 15 जनवरी को    

38. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ?

(a) आम का पेड़

(b) पीपल का पेड़

(c) अशोक का पेड़

(d) बरगद का पेड़

उत्तर – (d) बरगद का पेड़    

39. इंकलाबजिंदाबाद का नारा किसने दिया था ?

(a) भगत सिंह ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) लाल बहादुर शास्त्री ने

(d) महात्मा गांधी ने 

उत्तर – (a) भगत सिंह ने    

40. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया ?

(a) भगत सिंह ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) लाल बहादुर शास्त्री ने

(d) महात्मा गांधी ने  

उत्तर – (b) सुभाष चंद्र बोस ने    

Contact me  :-     On Instagram

Best Of Luck

Jai Hind

Share to your friends:

Leave a Comment