[1] Weapon Training / WT – NCC A, B, C Certificate Exam Question Answer Notes in Hindi

1. खाली जगह भरें :-

   (i) .22″ Rifle no.2 MK-IV की तोप वेग ________ प्रति सेकंड है ।

उत्तर :- 1030 fit/Sec

 (ii) 5.56 mm इंसास राइफल का प्रभावी सीमा ______ है ।

उत्तर :- 400 मीटर

(iii) 7.62 mm SLR कि प्रभावी सीमा _______ है ।

उत्तर :- 300 गज

(iv) भरी मैगज़ीन के साथ SLR का वजन ______ Kg है ।

उत्तर :-   5.1 Kg

 (v) .22″ Rifle no.2 MK-IV का प्रभावी सीमा ______गज है ।

उत्तर :- 25 गज

2. सही/गलत लिखें :-

(i) 300 गज की दूरी पर लक्ष्य पर MPI पर वृद्धि/ड्रॉप 6 इंच है । 

उत्तर :- ( ग़लत ) 200 गज – 6″ और 300 गज – 12″

(ii) Rifle .22″ MK-IV की लंबाई 45 इंच है ।

उत्तर :- ( सही )

(iii) 5.56 mm INSAS Rifle के फायर की रफ्तार की सामान्य दर प्रति मिनट 60 राउंड है ।

उत्तर :- ( सही )

(iv) .22″ Rifle MK-IV की मैगजीन छमता 20 राउंड है ।

उत्तर :-   ( गलत ) 5 राउंड 

 (v) 7.62 mm SLR के फायर की दर 20 राउंड प्रति मिनट है ।

उत्तर :- ( सही )

3. अच्छे फायर के 4 बुनियादी उसूल क्या है ?

उत्तर :-

  1. लक्ष्य की स्थिति 
  2. श्वास नियंत्रण 
  3. गोली चलाना 
  4. अनुगमन 

4. .22″ Rifle MK-IV के बारे में बताएं :-

  1. कुत्तर –   
  2. वजन –
  3. लंबाई –
  4. मैगजीन की छमता –

उत्तर :-   (i) .22″   (ii) 8 पौंड 10 अंश (iii) 45″ (iv) 10

5. फायरिंग में ग्रुप का क्या अर्थ है ?

उत्तर :- ग्रुपिंग फायर में,ग्रुप में नापने में दो गोलियों की अधिकतम दूरी सेंटीमीटर में नापी जाती है । इस फायरिंग में पहली गोली का निशाना जिस जगह टारगेट पर लिया जाता है,उसी निशाने पर पांचों गोलियां फायर करें तथा बाईं केहुनी अपने स्थान पर जमाए रखें,जब तक सभी गोलियां फायर ना हो जाए ।

6. फायरिंग का सही क्रम लिखें ?

उत्तर :-

  1. मजबूत पकड़ 
  2. दुरुस्त शिस्त
  3. दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन 

7. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- 

  (i) MPI का मतलब _______ है ।

उत्तर :- Mean Point Of Impact

 (ii) हथियार से निशाना साधने का _______ तरीका है ।

उत्तर :- 4 तरीका

(iii) एक चार्जर में _______ राउंड आते हैं ।

उत्तर :- 5 राउंड

(iv) .22″ राइफल _______ देश का बना हुआ है ।

उत्तर :-   युगोस्लाविया

 (v) फायरिंग पार्टी को _______ ग्रुप में बांटा गया है ।

  उत्तर :- 3 ग्रुपों में 

8. सही या गलत लिखें :-

(i) .22″ राइफल की कारगर रेंज 30 मीटर है ।

उत्तर :- ( ग़लत ) 25 गज

(ii) इनसास राइफल के मैगजीन में 20 राउंड भरे जाते हैं 

उत्तर :-   ( सही )

(iii) .22″ राइफल का फायरिंग पोजीशन 4 होती है ।

उत्तर :- ( ग़लत ) 3 पोजीशन

(iv) 7.62 mm SLR का कारगर रेंज 400 मीटर है ।

उत्तर :- ( ग़लत ) 300 गज

 (v) फायरिंग पार्टी को 3 ग्रुप में बांटा गया है ।

उत्तर :- ( सही ) 

9. फायरिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताएं :-

उत्तर :-

  1. लेटकर – Laying Position
  2. बैठकर – Sitting Position
  3. खड़े होकर – Standing Position
  4. घुटने के बल – Kneeling Position

10. ट्रिगर नियंत्रण क्या है ?

उत्तर :- ट्रिगर में दो पुलाव होता है । शिस्त मिलाते समय कलमें वाली उंगली के बीच वाले हिस्से से ट्रिगर का पहला पुलाव लेते हैं,फिर जैसे ही शिस्त मिल जाता है सांस पर काबू करते हैं और ट्रिगर का दूसरा पुलाव लेते हैं,बिना झटके के । गोली टारगेट पर लगने के बाद उंगली हटाया जाता है । इसी कार्रवाई को ट्रिगर नियंत्रण कहते हैं । 

11. सही या गलत लिखें :-

(i) .22″ Rifle की फायर की सामान्य दर 4 गोली प्रति मिनट है । 

उत्तर :- ( ग़लत ) 5 गोली/मिनट

(ii) 25 गज से ग्रुपिंग फायर के लिए 1′ × 1′ टारगेट का इस्तेमाल करते हैं ।

उत्तर :- ( सही )

(iii) LMG की मैगजीन की छमता 20 गोली है ।

उत्तर :- ( ग़लत ) 30 गोली

(iv) Carbine का कारगर रेंज 25 गज है ।

उत्तर :-   ( सही )

(v) LMG का कारगर रेंज 300 गज है ।

उत्तर :- 500 मीटर

12. मिलान करें :-

   (i) .22″ Rifle           (क) 4.4 Kg

  (ii) INSAS               (ख) 6 प्रकार

 (iii) SLR                    (ग) Carbine Machine Gun

 (iv) LMG                   (घ) 1700 मीटर

  (v) CMG                  (ड़) 500 मीटर

 (vi) RL                      (च) 3.6 Kg

उत्तर :-

(i) ——- (घ)

(ii) ——- (च)

(iii) ——- (क)

(iv) ——- (ड़)

(v) ——- (ग)

(vi) ——- (ii)

13. फायरिंग रेंज पर कौन कौन से पद होते हैं ?

उत्तर :-

  1. Firing Officer
  2. Firing JCO
  3. But NCO
  4. Animation NCO
  5. Adm.  NCO
  6. Nursing Assistant
  7. Armorer

14.  दुरुस्त शिस्त के लिए दो बातें ज़रुरी है :-

उत्तर :-

  1. साइट एलाइमेंट
  2. साइट पिक्चर 

15. फायरिंग के चार दर्जे ( Grades ) होते हैं :-

उत्तर :-

  1. ग्रुपिंग 
  2. जिरोइंग
  3. एप्लीकेशन 
  4. क्लासिफिकेशन 

16. फायर पर असर डालने वाली बातें कौन कौन हैं ?

उत्तर :- हवा,दूरी,रोशनी,मौसम,गुरुत्वाकर्षण,हथियार का ज़ीरो ना होना,बैनट लगाकर फायर करना,साइट का ठीक से न लगना ।

17. WT से क्या समझते हैं ?

उत्तर :- Weapon Training

18. फायरिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताएं ?

उत्तर :-

  1. लेटकर – Laying Position
  2. बैठकर – Sitting Position
  3. खड़े होकर – Standing Position
  4. घुटने के बल – Kneeling Position

19. फायरिंग में ग्रुप का क्या अर्थ है ?

उत्तर :- ग्रुपिंग फायर में,ग्रुप में नापने में दो गोलियों की अधिकतम दूरी सेंटीमीटर में नापी जाती है । इस फायरिंग में पहली गोली का निशाना जिस जगह टारगेट पर लिया जाता है,उसी निशाने पर पांचों गोलियां फायर करें तथा बाईं केहुनी अपने स्थान पर जमाए रखें,जब तक सभी गोलियां फायर ना हो जाए ।

20. फायरिंग का सही क्रम लिखें :-

  उत्तर :-

  • मजबूत पकड़ 
  • दुरुस्त शिस्त
  • दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन    

21. अच्छे फायर के 4 बुनियादी उसूल क्या है ?

  उत्तर :-

  1. लक्ष्य की स्थिति 
  2. श्वास नियंत्रण 
  3. गोली चलाना 
  4. अनुगमन 

22. ट्रिगर नियंत्रण क्या है ?

उत्तर :- एकाग्रता, स्थिरता और ट्रिगर दबाना या ट्रिगर में दो पुलाव होता है । शिस्त मिलाते समय कलमें वाली उंगली के बीच वाले हिस्से से ट्रिगर का पहला पुलाव लेते हैं,फिर जैसे ही शिस्त मिल जाता है सांस पर काबू करते हैं और ट्रिगर का दूसरा पुलाव लेते हैं,बिना झटके के । गोली टारगेट पर लगने के बाद उंगली हटाया जाता है । इसी कार्रवाई को ट्रिगर नियंत्रण कहते हैं । 

23. दुरुस्त शिस्त के लिए दो बातें ज़रुरी है :-

  उत्तर :-

  1. साइट एलाइमेंट
  2. साइट पिक्चर 

24. फायरिंग के चार दर्ज होते हैं :-

  उत्तर :-

  1. ग्रुपिंग 
  2. जिरोइंग
  3. एप्लीकेशन 
  4. क्लासिफिकेशन 

25. फायर पर असर डालने वाली बातें :-

 उत्तर :- हवा,दूरी,रोशनी,मौसम,गुरुत्वाकर्षण,हथियार का ज़ीरो ना होना,बैनट लगाकर फायर करना,साइट का ठीक से न लगना ।

                              Thanks

                      Jai Hind

Leave a Comment