एनसीसी न्यू भर्ती परीक्षा
Model Paper – 10
1. SLR का पूरा नाम लिखो :-
– Self Loading Rifle
2. गांधी जी का समाधि स्थल कहां है ?
– राजघाट, दिल्ली
3. राम मंदिर कहां स्थित है ?
– अयोध्या, उत्तर प्रदेश में
4. हरियाणा की राजधानी लिखो ?
– चंडीगढ़
5. मैक मोहन लाइन किन दो देशों के बीच स्थित है ?
– भारत और चीन के बीच
6. काकोरी कांड कब हुआ था ?
– 9 अगस्त 1925 को
7. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल कितने पदक जीते ?
– 19 पदक
8. उत्तराखंड की राजधानी कहां है ?
– देहरादून
9. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिन्ह पर कौन–सा जानवर है ?
– बाघ
10. भारत में सर्वप्रथम कंप्यूटर कहां लगाया गया था ?
– कोलकाता में
11. कोरोनावायरस का टीका लगाने वाली पहली महिला का नाम लिखो ?
– मार्गेट कीनन
12. फुल फॉर्म लिखो :-
PPA – Power Purchase Agreement
13. 32 : 8 :: 36 : ____ ?
– 9
14. C माता है A और B कि , यदि D पति है B का तो C कौन है D कि ?
– सास
15. एक मेज जिसकी कीमत ₹750 है, 10% हानि पर बेची गई तो उसका विक्रय मूल yyyक्या होगा ?
– ₹675
16. दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन है ? ( 2021 में )
– अरविंद केजरीवाल
17. वर्ड डॉक्यूमेंट किस का हिस्सा है ?
(i) कंप्यूटर विंडो (ii) गूगल
(iii) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (iv) किसी का नहीं
– (iii) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का
18. विश्व स्वास्थ्य संगठन कहां स्थित है ?
– जेनेवा, स्विट्जरलैंड में
19. पृथ्वी की कौन–सी परत सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?
– ओजोन परत
20. महात्मा गांधी को सबसे पहले राष्ट्रपिता किसने कहा था ?
– सुभाष चंद्र बोस ने
21. मुगल वंश का अंतिम शासक कौन था ?
– बहादुर शाह जफर
22. कच्चे रेशम के उत्पादन में विश्व में भारत का कौन–सा स्थान है ?
– दूसरा
23. निम्नलिखित में से कौन से संसद का स्थाई एवं उच्च सदन है ?
(i) राज्यसभा (ii) लोकसभा (iii) यह दोनों (iv) कोई नहीं
– (i) राज्यसभा
24. UPI का पूरा नाम लिखो :-
– Unified Payments Interface
25. वाराणसी में कौन–कौन सी नदी बहती है ?
– गंगा, गोमती, कर्मनाशा, बाणगंगा, वरुणा, गड़ई, चंद्रप्रभा
26. कोयले की खान कहां स्थित है ?
– झारखंड में
27. कोरोनावायरस की बीमारी में प्रयुक्त दो टीकाकरण के नाम लिखो ?
– कोविशिल्ड और को-वैक्सीन
28. सूर्य मंदिर कहां स्थित है ?
– कोणार्क, उड़ीसा में
29. कैलाश मंदिर कहां स्थित है ?
– महाराष्ट्र में
30. 15 जून को क्या मनाया जाता है ?
– विश्व पवन दिवस
31. बौद्ध धर्म की पहली पुस्तक का नाम लिखो ?
– त्रिपिटक
32. महाराष्ट्र में कौन–कौन सी देवी की पूजा की जाती है ?
– मुंबा देवी , ब्रजेश्वरी देवी , सप्तश्रृंगी देवी, एकवीरा देवी , रेणुका देवी , मंघारदेवी
33. ऑक्सीजन की कमी से होने वाले रोगों के नाम लिखो ?
– ब्रेन डैमेज , हार्ट अटैक
34. इन नदियों के किनारे बसे शहर का नाम लिखो :-
(i) गोमती – लखनऊ
(ii) गंगा – पटना
(iii) यमुना – दिल्ली
35. देश में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के उपाय बताएं ?
– सख्त कार्रवाई कर आतंकवादियों का मनोबल तोड़ देना चाहिए
– समाज के सभी लोगों को स्वयं एकजुट रहना चाहिए एवं डटकर मुकाबला करना चाहिए
– सरकार द्वारा कठोर कानून बनाना चाहिए
– आतंकवाद से होने वाले नुकसान लोगों को समझा कर
36. उत्तर प्रदेश की सीमाएं कौन–कौन से राज्य से लगी हुई है ?
– उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और दिल्ली
37. एक बाइट में कितना बिट होता है ?
– 8 बिट
38. आप जिंदगी में क्या बनना चाहते हो ?
–
39. A की मां की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी ?
(i) मौसेरा भाई (ii) भतीजी (iii) मौसी (iv) मौसेरी बहन
– (iv) मौसेरी बहन
40. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 किलोमीटर चलता है, बाई ओर मुड़कर 4 किलोमीटर चलता है फिर बाईं ओर मुड़कर 5 किलोमीटर जाता है तो अब उसका मुख किस दिशा की ओर है ?
– उत्तर दिशा की ओर
41. वाराणसी में स्थित पांच धार्मिक स्थलों के नाम लिखो ?
– काशी विश्वनाथ मंदिर,सारनाथ,संकट मोचन मंदिर
– रामनगर का किला,नया विश्वनाथ मंदिर,अहिल्या घाट
– भारत माता मंदिर,अस्सी घाट,मणिकर्णिका घाट
– दशाश्वमेध घाट
42. फुल फॉर्म लिखो :-
CBS – Core Banking Solution
43. विषम शब्द का चयन करें :-
(i) पानीपत (ii) सारनाथ (iii) हल्दीघाटी (iv) कुरुक्षेत्र
– (ii) सारनाथ
44. यदि Q का अर्थ जोड़ना है और K का अर्थ भाग देना तो 30 K 2 Q 13 = कितना होगा ?
– 28
45. एक 5 मीटर लंबे और 4 मीटर चौड़े टैंक में पानी भरा है जिसकी गहराई 2 मीटर है, तो टैंक में पानी की मात्रा बताओ ?
– 60 m³
46. अपने शहर के संसद का नाम लिखो ?
–
47. अपने स्कूल कॉलेज के ANO का नाम लिखो ?
–
48. पर्यावरण पर 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखो ?
–
49. अपने प्रधानाचार्य का नाम लिखो ?
–
50. Durga Puja पर 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखो ?
–
Best Of Luck
Thanks
Jai Hind