NCC C Certificate Previous Year Subjective Exam Model Questions Paper with Answers 2023-2024

Part-II    Weapon Training : ( 10 Marks )

5. राइफल की सफाई करने में उपयोग में आने वाली किन्ही 2 वस्तुओं के नाम लिखो – (2)

उत्तर :-

(i) पुल थ्रू

(ii) वायर गॉज

(iii) तेल

(iv) चिंदी तेल लगाने के लिए

(v) चिंदी सफाई के लिए

(vi) दरी

(vii) बॉडी ब्रश

(viii) रॉड

6. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- (3)

(i) ट्रिगर में अलग प्रकार के ……… दबाव है ?

उत्तर :- दो

(ii) .22″ राइफल डीलक्स की लंबाई ……… है ?

उत्तर :- 43 इंच

(iii) 5.56 mm इंसास का पूरा नाम ……… है ?

उत्तर :- इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम

7. लिंबर-अप से आप क्या समझते हैं ? (2)

उत्तर :- फायर करने की पोजीशन में जाएं सीस्त ले और आंख दिमाग और टारगेट में तालमेल बनाए,अगले आदेश का इंतजार करें, उसे लिंबर-अप कहते हैं ।

8. सही या गलत लिखें :- (3)

(i) .22″ राइफल डीलक्स की Magzine क्षमता 10 राउंड है ?

उत्तर :- गलत

(ii) .22″ राइफल की प्रभावी क्षमता 25 गज है ?

उत्तर :- सही

(iii) अच्छे निशाने की चार मूल आवश्यकता है ?

उत्तर :- गलत

Part-III : Miscellaneous   National Integration : ( 30 Marks )

9. राष्ट्रीय एकीकरण कैंप के दौरान क्या-क्या प्रोग्राम और प्रतियोगिताएं की जाती है ? (5)

उत्तर :-

(i) सांस्कृतिक कार्यक्रम

(ii) जागरूकता कार्यक्रम

(iii) सवाल जवाब प्रतियोगिता

(iv) राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन

10. किसी भी देश की प्रगति के लिए राष्ट्रीय एकीकरण महत्वपूर्ण क्यों है ?  (10)

उत्तर :-

(i) देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाना

(ii) शांति और सौहार्द बनाना

(iii) देश की प्रगति और विकास

(iv) गरीबी और अक्षमता को हटाना

(v) आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था

(vi) सांस्कृतिक और धार्मिक विकास

(vii) आर्थिक और औद्योगिक विकास

(viii) विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना तथा आयात और निर्यात को बढ़ावा देना

(ix) तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान

(x) देश की इज्जत और आत्म सम्मान बढ़ाना

11. भारतीय सेना में दिए जाने वाले कोई पांच वीरता पुरस्कारों के नाम लिखो ? (5)

उत्तर :-

(i) परमवीर चक्र

(ii) महावीर चक्र

(iii) वीर चक्र

(iv) शौर्य चक्र

(v) अशोक चक्र

(vi) सेना/वायु सेना/नौसेना मेडल

12. राष्ट्रीय निर्माण में युवा पीढ़ी क्या योगदान कर सकते हैं ? (5)

उत्तर :-

(i) प्रौढ़ शिक्षा में मदद

(ii) सामाजिक सेवा में मदद

(iii) राष्ट्रीय भाषा को बढ़ावा देना

(iv) सभी नागरिकों से एक समान बर्ताव करके

(v) सभी धार्मिक स्थलों की इज्जत करके

13. राष्ट्रीय एकता को विघटित करने वाले किन्हीं पांच तत्वों को लिखिए ? (5)

उत्तर :-

(i) सांप्रदायिकता

(ii) भाषावाद

(iii) क्षेत्रीयता कि भावना

(iv) जातिवाद

(v) राजनैतिक दल

(vi) आर्थिक समानता एवं विदेशी तत्व

Personality Development & Leadership ( 70 Marks )

14. व्यक्तित्व के विकास में एनसीसी का क्या योगदान है ? (10)

उत्तर :-

(i) आत्म जागरूकता

(ii) सहानुभूति

(iii) गहन सोच

(iv) रचनात्मक सोच

(v) समस्या को सुलझाने का कौशल

(vi) निर्णय लेना

(vii) पारस्परिक संबंध

(viii) भावनाओं में ना बहना

(ix) अंतर प्रभावी संचार भावनाओं को

(x) तनाव का सामना करना

15. निम्नलिखित पर लघु नोट लिखिए 50 शब्दों में और उनके द्वारा प्रदर्शित किए गए चार नेतृत्व गुणों को लिखें :- (15)

(a) स्वामी विवेकानंद :-

उत्तर :- नेतृत्व के गुण प्रदर्शित –

(i) ज्ञान     (ii) जिज्ञासु

(iii) पहल (iv) सहानुभूति

(v) वक्तृत्व

(b) किरण बेदी :-

उत्तर :- नेतृत्व के गुण प्रदर्शित –

(i) व्यवहार कुशल और पहल

(ii) ज्ञान

(iii) निर्णायक

(iv) मानवीय

(c) महेंद्र सिंह धोनी :-

उत्तर :- नेतृत्व के गुण प्रदर्शित –

(i) धैर्य

(ii) प्रतिबद्धता

(iii) निर्णायक

(iv) लक्ष्य को बनाए रखना

(v) प्रेरणा

(vi) फिजिकल फिटनेस

16. अनुशासन को परिभाषित करें :-  (5)

उत्तर :- अनुशासन का मतलब दिए हुए आदेश का इच्छा से तुरंत पालन करना,

बिना किसी आदेश के भी उचित कार्यवाही करना ।

17. भारतीय नागरिक को प्राप्त 5 मौलिक अधिकार लिखो ? (5)

उत्तर :-

(i) स्वतंत्रता का अधिकार

(ii) समानता का अधिकार

(iii) शिक्षा का अधिकार

(iv) शोषण के खिलाफ अधिकार

(v) धर्मनिरपेक्षता का अधिकार

(vi) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

18. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-  (5)

(i) सिद्धांत ……….. की उद्घोषणा है ?

उत्तर :- एकतरफा संवाद

(ii) किसी भी क्षेत्र में खेलना ……… क्षमता है ?

उत्तर :- खेल

(iii) स्वविकास ……… कारक है जो व्यक्तित्व को प्रभावित करता है ?

उत्तर :- भौतिक

(iv) मजबूत रिश्तो के तीन प्रमुख तत्व ………, आत्मीयता तथा जिम्मेदारी है ?

उत्तर :- जुनून

(v) संवाद शब्द ही ………… संवाद है ?

उत्तर :- अवाचिक संचार

19. सही या गलत लिखें :- (5)

(i) प्रवृत्ति एक मानसिक स्थिति है जैसा हम सोचते हैं वैसा ही देखते हैं ?

उत्तर :- सही

(ii) शारीरिक छवि एक तरीका है जिससे हम अपनी शारीरिक अवस्था का

वर्णन करते हैं ?

उत्तर :- सही

(iii) दो या दो से अधिक संगठनों के बीच के मजबूत बंधन को आंतरिक

व्यक्तिगत रिश्ता कहते हैं ?

उत्तर :- गलत

(iv) दो व्यक्तियों के बीच का शारीरिक आकर्षण उसके आवेग को दर्शाता है ?

उत्तर :- सही

(v) संपर्क में स्थिरता वक्तव्यो के बीच की बाधा होती है ?

उत्तर :- गलत

20. संवाद हीनता ( कम्युनिकेशन गैप ) को कम करने के कोई पांच बिंदु

लिखिए ? (5)

उत्तर :-

(i) आगे की योजना

(ii) दूसरों को योजना बनाने में शामिल करना

(iii) दूसरों द्वारा बनाई गई सलाह को सुनना

(iv) उद्देश्य के साथ बोले और विशिष्ट बोले

(v) हास्य की भावना होना

(vi) सहानुभूति होना

(vii) निर्णय न करना

21. समय प्रबंधन के बुनियादी सिद्धांत क्या है ? (5)

उत्तर :-

(i) समय की एक निजी समझ विकसित करना

(ii) दीर्घकालीन लक्ष्य को पहचाने

(iii) उच्च रिटर्न गतिविधियां

(iv) सप्ताहिक और दैनिक योजना

(v) अपने सर्वश्रेष्ठ समय का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करें

(vi) प्रतिबंध समय का उपयोग करें

22. निम्न की व्याख्या करें :- (15)

(a) सृजनात्मक सोच :-

उत्तर :- सृजनात्मक सोच सूचना एवं अनुभव के आधार पर विवेचना करने को

कहते हैं यह हमारी सोच और व्यवहार को पहचानने में मदद करता है

(b) निर्णय क्षमता :-

उत्तर :- निर्णय क्षमता विभिन्न विकल्पों में से हमारे अनुभव और ज्ञान के आधार

पर सही विकल्प का चुनाव करने की क्षमता को कहते हैं

(c) चरित्र :-

उत्तर :- चरित्र किसी व्यक्ति विशेष के सामूहिक गुणवत्ता को दर्शाता है जिसमें

उसकी प्रतिष्ठा नैतिक मूल्य और इच्छाशक्ति सम्मिलित है

Disaster Management : ( 20 Marks )

23. एनसीसी कैडेट होने के नाते आप आपदा में क्या मदद करेंगे ?  (10)

उत्तर :-

(i) बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाना

(ii) घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना

(iii) भोजन पानी की व्यवस्था करना

(iv) कपड़ा आदि की व्यवस्था करना

(v) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

24. आपदाओं के वर्गीकरण का आधार लिखें :-   (10)

उत्तर :-

(i) प्राकृतिक आपदाएं – भूकंप, चक्रवात, सुनामी लहरें, बाढ़, सुखा

(ii) मानव कृत आपदाएं – बम-विस्फोट, अग्निकांड, ट्रैफिक दुर्घटनाएं, आतंकवाद, युद्ध

Social Awareness and Community Development : ( 30 Marks )

25. वृक्षारोपण से क्या लाभ है :-  (10)

उत्तर :- वृक्षारोपण से लाभ है –

(i) प्रदूषण नियंत्रण में उपयोगी

(ii) भूमि कटाव को रोकना

(iii) बाढ नियंत्रण में उपयोगी

(iv) पर्यावरण संतुलन

(v) फल उपलब्धता

(vi) रेगिस्तान के प्रसार में रोक

(vii) लकड़ियों की उपलब्धता

(viii) वन्य पशु नियंत्रण में उपयोगी

(ix) मानसूनी बारिश में उपयोगी

(x) जंगली जानवरों को आवास प्रदान करना

26. रक्तदान से क्या लाभ मिलता है ?  (5)

उत्तर :-

(i) शरीर में रक्त का संचार होता है

(ii) आराम से किसी का जीवन बचता है

(iii) रक्त का कोई विकल्प नहीं होता

(iv) इससे मोटापा कंट्रोल में रहता है

(v) रक्तदान महादान है

(vi) इससे शरीर में नई एनर्जी आती है

(vii) इससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है

(viii) रक्तदान के बाद आवश्यकता पड़ने पर 1 वर्ष तक रक्तदान का कोई भी तत्काल रक्त उपलब्ध कराया जाता है

27. एनसीसी कैडेट द्वारा की जाने वाली प्रमुख पांच सामाजिक गतिविधियों का नाम लिखें ? (5)

उत्तर :-

(i) रक्तदान शिविर

(ii) वृक्षारोपण

(iii) स्वच्छ भारत अभियान

(iv) जागरूकता कार्यक्रम

(v) सिविल प्रशासन की सहायता

28. किन्ही पांच सामाजिक बुराइयों के नाम लिखें :- (5)

उत्तर :-

(i) कन्या भ्रूण हत्या

(ii) दहेज प्रथा

(iii) बाल दुर्व्यवहार और तस्करी

(iv) घरेलू हिंसा

(v) नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी

29. सही या गलत लिखें :- (5)

(i) एड्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ भोजन नहीं करना चाहिए ?

उत्तर :- गलत

(ii) रक्तदान करने से शरीर में असंतुलन पैदा हो जाता है ?

उत्तर :- गलत

(iii) रक्तदान करने से मनुष्य का शरीर कमजोर हो जाता है ?

उत्तर :- गलत

(iv) एड्स दिवस प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है ?

उत्तर :- सही

(v) कैंसर के मरीज को छूने से कैंसर हो जाता है ?

उत्तर :- गलत

Health and Hygiene : ( 30 Marks )

30. सांप के काटने पर क्या करना चाहिए , कोई पांच ? (5)

उत्तर :-

(i) शांत रहे

(ii) पीड़ित को आराम से लेटाएं

(iii) मनोबल बढ़ाएं

(iv) मृत्यु के भय के विरुद्ध ठोस आश्वासन दे

(v) कॉल एंबुलेंस

(vi) क्षेत्र को संकुचित करने वाली किसी भी चीज को उतार दें जैसे अंगूठी या घड़ी

(vii) यदि श्वास में विफल रहता है कृत्रिम श्वसन शुरू

31. स्पर्श संबंधी बीमारी से बचाव पर लघु नोट लिखें ? (5)

उत्तर :-

(i) रोगी का पूर्ण पृथक्करण

(ii) रोगियों और संबंधित कर्मचारियों के बीच कोई सीधा व्यक्तिगत

संपर्क नहीं होने से रोग के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी

(iii) शीघ्र निदान से रोक के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी

(iv) रोगी के सभी मल मूत्र का उचित निपटान

(v) सभी निवारक उपाय करने के लिए परिचर

32. विभिन्न प्रकार की पट्टियों का विवरण करें,कोई पांच ? (5)

उत्तर :-

(i) सरल पट्टी

(ii) त्रिभुजाकार पट्टी

(iii) छोटी पट्टी

(iv) टी-आकार की पट्टी

(v) फर्स्ट फील्ड ड्रेसिंग पट्टी

(vi) क्रेन पट्टी

33. निम्न का मिलान करें :- (5)

(i) मच्छर             (a) प्लेग

(ii) टीक्स             (b) कालाजार

(iii) पतंगा            (c) हैजा

(iv) बालू मक्खी    (d) मियादी बुखार

(v) मक्खी             (e) डेंगू

उत्तर :- (i)-(e), (ii)-(d), (iii)-(a), (iv)-(iv), (v)-(c)

34. आप कैंप क्षेत्र को कैंप के दौरान कैसे साफ रखेंगे ? (5)

उत्तर :-

(i) यूनिट लाइन की प्रतिदिन सफाई

(ii) शौचालय,स्नान कच्छ की अच्छी स्थिति

(iii) कुक हाउस,डाइनिंग हॉल और सफाई की अच्छी स्थिति

(iv) वाशिंग पॉइंट अच्छी स्थिति और सफाई होनी चाहिए

(v) कैंपसाइट में गहरे स्थानों पर पानी का भंडारण ना करें

(vi) सूखने की पीठ में फेंका गया बर्बादी भोजन

(vii) कचरे के निस्तारण में फेंके गए बर्बादी भजन

35. अच्छे स्वास्थ्य के आवश्यक तत्व क्या है,कोई पांच ? (5)

उत्तर :-

(i) प्रतिदिन स्नान करना

(ii) संतुलित भोजन करना

(iii) प्रातः काल जल्दी उठना

(iv) नियमित व्यायाम करना

(v) 6 से 8 घंटे की नींद पूरी करना

Environment Awareness and Conservation : ( 20 Marks )

36. वर्षा जल संचयन की क्या आवश्यकता है ?  (5)

उत्तर :-

(i) यह उप मिट्टी और भूजल को रिचार्ज करता है

(ii) जलस्तर का स्तर बढ़ाना

(iii) यह बड़ी मात्रा में प्रदूषण मुक्त पेयजल बनाने में मदद करता है

(iv) वर्षा जल को बाद में उपयोग के लिए विशाल टैंकों और तालाबों में संग्रहित किया जा सकता है

(v) इससे भोजन पर निर्भरता कम हो गई है

37. नवीकरण और अनवीकरण संसाधन क्या है ? दो उदाहरण के साथ समझाएं ? (10)

उत्तर :-

नवीकरण संसाधन – संसाधन जिन्हें भौतिक रासायनिक या यांत्रिक प्रक्रियाओं द्वारा नवीनीकृत या पुन: उत्पन्न किया जा सकता है ।

उदाहरण :- और पनबिजली जय हो द्रव्यमान भूतापीय और पवन ऊर्जा

गैर नवीकरणीय संसाधन – यह ऐसे संसाधन है जो बहुत लंबे समय तक भूगर्भीय समय पर बनते हैं और जो स्वाभाविक रूप से पर्यावरण में नहीं बनते हैं । इन संसाधनों के बनने में लाखों साल लग जाते हैं ।

उदाहरण :- (i) पेट्रोल (ii) डीजल (iii) आग की लकड़ी (iv) कोयला

38. सौर ऊर्जा से आप क्या समझते हैं ? सौर ऊर्जा के तीन लाभ बताएं :- (5)

उत्तर :- सौर ऊर्जा एक नवीकरणीय ऊर्जा है,जो सूर्य द्वारा विद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में जारी की जाती है और सीधे सूर्यप्रकाश से एकत्र की जा सकती है । सौर ऊर्जा के फायदे बहुतायत में और हर जगह उपलब्ध है । इसे भविष्य के उपयोग के लिए विभिन्न रूपों में संग्रहित किया जा सकता है । इसके इस्तेमाल से कभी भी कोई हादसा नहीं हो सकता ।

Adventure Training : ( 20 Marks )

39. ट्रेकिंग के लिए आवश्यक वस्तुओं के नाम लिखें,कोई पांच ? (5)

उत्तर :-

(i) रूट मार्च चार्ट

(ii) रेड फ्लैग

(iii) सिटी

(iv) प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स

(v) शो चटाई

(v) स्लीपिंग बैग

(vi) जूते

(vii) टॉयलेट्री आइटम

(viii) मशाल और बैटरी मारकर और चौक

(ix) पानी,भोजन और खाना पकाने के बर्तन

(x) पर्याप्त कपड़े,टोपी

(xi) कैमरा की एक अच्छी जोड़ी

40. एनसीसी कैडेट द्वारा की जाने वाली पांच एडवेंचर एक्टिविटी लिखें ? (5)

उत्तर :-

(i) साइकिल अभियान

(ii) पर्वतारोहण

(iii) प्रोक्लाइमिंग

(iv) पैरासेलिंग

(v) पैरा जंप

41. 10 सुरक्षा युक्तियां लिखे,जो आपको रोक क्लाइमिंग के लिए जाने के दौरान ध्यान में रखनी है ? (10)

उत्तर :-

(i) हार्नेस को हमेशा चेक करें

(ii) गांठों को हमेशा चेक करें

(iii) हमेशा हेलमेट पहने

(iv) रस्सी और विले डिवाइस को हमेशा चेक करें

(v) हमेशा लंबी रस्सी इस्तेमाल करें

(vi) जरूरत के मुताबिक उपकरण लाएं

(vii) हमेशा पैर के ऊपर रखें

(viii) सभी जगह रस्सी को क्लिक करें

(ix) हमेशा सुरक्षित एंकर का इस्तेमाल करें

Obstacle Training : ( 5 Marks )

42. एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए जाने वाले किन्ही पांच बाधा के नाम लिखें ? (5)

उत्तर :-

(i) स्ट्रेट बैलेंस

(ii) क्लियर जंप

(iii) गेट वॉल्ट

(iv) जिगजैग बैलेंस

(v) हाई वॉल

(vi) स्ट्रीट जंप

(vii) राइट हैंड वॉल्ट

(viii) लेफ्ट हैंड वॉल्ट

(ix) Ramp

(x) स्ट्रेट बैलेंस

Share to your friends:

Leave a Comment