NCC C Certificate Exam Model Questions Paper 2024

Part-II      Weapon Training : ( 10 Marks )

4. रिक्त स्थान भरे :- ( 5 )

(a) इंसास राइफल का कैलीबर ………… है ?

उत्तर :- 5.56 mm

(b) .22 राइफल का कारगर रेंज ………… है ?

उत्तर :- 25 गज

(c) इंसास राइफल के गैस रेगुलेटर की पोजीशन ………… होती है ?

उत्तर :- 2 ( Low & High )

(d) राइफल को लोड करते समय, सेफ्टी कैच की पोजीशन ………… पर होती है ?

उत्तर :- S

(e) .22 राइफल को साफ करने के लिए चिंदी का आकार ………… होता है ?

उत्तर :- 4 इंच × 3/4 इंच

5. .22 इंच राइफल को किस प्रकार जोड़ा जाता है ? ( 2 )

उत्तर :-

(i) बॉयनेट

(ii) स्लिंग

(iii) बोल्ट

(iv) कैस कलेक्टर

6. फायर करते समय कार्रवाई का अनुक्रम क्या है ? ( 3 )

उत्तर :- सबसे पहले बाएं हाथ को टारगेट के सिद्ध करें । किसी एक आंख को बंद करें, अपरचर होल के बीचो-बीच फोरसाइट टीप या नोक को मिलाते हुए पॉइंट ऑफ एम से मिलाएं । वापस निगाह अपरचर होल के पास लाएं, सांस रोके अपरचर होल को चार बराबर भागों में बांटे ।

Part-III : Miscellaneous ( 225 Marks )

National Integration : ( 20 Marks )

7. रिक्त स्थान को भरे :- ( 5 )

(a) भारत के पहले सीडीएस ………… थे ?

उत्तर :- जनरल बिपिन रावत

(b) भारत का राष्ट्रीय प्रतीक ………… है ?

उत्तर :- अशोक स्तंभ

(c) गोल गुंबज ………… राज्य में स्थित है ?

उत्तर :- कर्नाटक में

(d) इंफाल ………… राज्य की राजधानी है ?

उत्तर :- मणिपुर

(e) जब ब्रिटिश भारत आए, तो उनकी कंपनी का नाम ………… था ?

उत्तर :- ईस्ट इंडिया कंपनी

8. निम्नलिखित घटनाओं के वर्ष दें :- ( 5 )

(a) असहयोग आंदोलन :- 1920

(b) शिमला समझौता – 1971

(c) पाकिस्तान का विभाजन – 1947

(d) द्वितीय विश्व युद्ध – 1939

(e) स्वतंत्रता का पहला युद्ध – 1857

9. निम्नलिखित का पूर्ण रूप लिखें :- ( 5 )

(a) MANREGA – महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट

(b) COVID-19 – Corona Virus Disease-19

(c) EU – European Union

(d) SAARC – South Asian Association For Regional Cooperation

(e) UPA – United Progressive Alliance

10. नई शिक्षा नीति पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक अच्छी नीति है क्योंकि इसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली को समग्र, लचीला, बहु-विषयक बनाना है।

नई शिक्षा नीति कई उपक्रमों के साथ रखी गई है जो वास्तव में वर्तमान परिदृश्य

की जरूरत है। नीति का संबंध अध्ययन पाठ्यक्रम के साथ कौशल विकास पर

ध्यान देना है। किसी भी चीज के सपने देखने से वह काम नहीं करेगा, क्योंकि

उचित योजना और उसके अनुसार काम करने से केवल उद्देश्य पूरा करने में

मदद मिलेगी। जितनी जल्दी एनईपी के उद्देश्य प्राप्त होंगे, उतना ही जल्दी

हमारा राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर करेगा।

Leadership ( 15 Marks )

11. एक अच्छे नेता के गुण क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) साहस         (ii) धीरज

(iii) निर्भरता    (iv) न्याय

(v) ज्ञान           (vi) पहल

(vii) सत्यनिष्ठा (viii) निष्ठा

(ix) ईमानदारी    (x) उत्साह

(xi) सतर्कता

(xii) सेंस ऑफ ह्यूमर

12. नागरिक को परिभाषित करें ? एक अच्छे नागरिक के कर्तव्य क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- एक नागरिक वह होता है जो देश के प्रति निष्ठा रखता है और देश के कानून का पालन करता है –

(i) देश के प्रति प्रेम और निष्ठा रखना

(ii) देश के कानून का पालन करना

(iii) बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान करना

(iv) राष्ट्रीय झंडा का सम्मान करना

(v) देश को जरूरत पड़ने पर मदद करना

(vi) देश की संपत्ति की रक्षा करना‌

13. निम्नलिखित पर एक संक्षिप्त नोट लिखें :- ( 5 )

(a) वफादारी :- वफादारी का अर्थ है, किसी चीज या किसी के प्रति समर्थन या निष्ठा की मजबूत भावना दिखाना

(b) हौसला :- मनोबल सीधे कार्य–निष्पादन को प्रभावित करता है। व्यक्ति चाहे

स्वतन्त्र रूप से कार्य करे या संगठन में रहकर सामूहिक प्रयास करे, मनोबल

एक निर्णायक भूमिका निभानेवाला तत्व सिद्ध होता है। मनोबल व्यक्ति की

आंतरिक मानसिक शक्ति तथा आत्मविश्वास का पर्याय है।

Personality Development ( 75 Marks )

14. किसी भी पांच कारकों का नाम दें, जो किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रभावित करते हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) वंशानुक्रम

(ii) जैविक कारक

(iii) शारीरिक रचना

(iv) मानसिक योग्यता

(v) विशिष्ट रुचियां

(vi) भौतिक वातावरण

(vii) सामाजिक वातावरण

(viii) सांस्कृतिक वातावरण

(ix) विद्यालय

15. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए :- ( 20 )

(a) निर्णय लेना :- यह मौजूदा विषय पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर उपलब्ध विभिन्न विकल्पों में से प्रत्येक विकल्प के सकारात्मक एवं नकारात्मक नतीजों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ विकल्प को चुनने की योग्यता है ।

(b) समस्या को सुलझाना :- यह हमें हमारे जीवन की विभिन्न समस्याओं से निपटने में मदद करता है । किसी समस्या का समाधान करने की प्रक्रिया के कई चरण होते हैं इनमें प्रमुख चरण समस्या की पहचान उपलब्ध विकल्पों की तलाश और सर्वश्रेष्ठ समाधान पर निर्णय लेना ।

(c) अनकहा संचार :- इसमें बिना शब्दों का प्रयोग किए संचार होता है जैसे ध्वनि चेहरे व आंखो द्वारा अथवा हरकत द्वारा ।

(d) शिष्टाचार :- दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार, घर आने वाले का आदर करना, आवभगत करना, बिना द्वेष और नि:स्वार्थ भाव से किया गया सम्मान शिष्टाचार

कहलाता है ।

16. टाइम मैनेजमेंट के सिद्धांत क्या है ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) अपने समय का सदुपयोग करें

(ii) समय की दैनिक ही रखें

(iii) लंबी अवधि के लक्ष्यों की पहचान करें

(iv) दैनिक व सप्ताहिक योजनाएं बनाएं

(v) अपने कार्यों को व्यवस्थित करें

(vi) प्रभावी ढंग से कार्य करें व करवाएं

(vii) समय की प्रतिबद्धता का ध्यान रखें

(viii) अपनी मीटिंग आदि का प्रबंधन करें

(ix) उत्तम फलदायक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें

(x) अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जिससे बीमारी आदि के कारण आपका समय नष्ट ना हो

17. शिष्टाचार क्या है ? शिष्टाचार के प्रकार क्या है ? ( 10 )

उत्तर :- दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार, घर आने वाले का आदर करना, आवभगत करना, बिना द्वेष और नि:स्वार्थ भाव से किया गया सम्मान शिष्टाचार कहलाता है ।

शिष्टाचार के प्रकार –

(i) सामाजिक शिष्टाचार

(ii) भोजन शिष्टाचार

(iii) स्नानघर शिष्टाचार

(iv) टेलीफोन शिष्टाचार

(v) व्यवसाय शिष्टाचार

(vi) संस्थान शिष्टाचार

(vii) भेंट शिष्टाचार

(viii) पार्टी शिष्टाचार

18. ग्रुप क्या है ? ग्रुप के प्रकार और क्लासिफिकेशन लिखें ? ( 10 ) 

उत्तर :- दो या अधिक लोग जब किसी साझा उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एकत्र होते हैं, तो इसे एक ग्रुप कहते हैं ।

ग्रुप के प्रकार –

(a) मैत्री समूह  ( Friendship Group )

(b) कार्य समूह  ( Task Group )

(i) औपचारिक समूह  ( Formal Group )

(ii) अनौपचारिक समूह  ( Informal Group )

(iii) प्रभावी समूह  ( Effective Group )

19. संचार के तीन अलग-अलग तरीकों का नाम बताइए ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) शाब्दिक संचार  ( Verbal Communication )

(ii) अशाब्दिक संचार  ( Non-verbal Communication )

(iii) लिखित संचार  ( Written Communication )

(iv) दूरभाष  ( Television )

(v) टेली कॉन्फ्रेंसिंग  ( Teleconferencing )

20. कैरियर काउंसलिंग से आप क्या समझते हैं ? इसके क्या फायदे हैं ? ( 10 )

उत्तर :- कैरियर काउंसलिंग एक ऐसी सर्विस या सेवा है जो किसी व्यक्ति को

उसके कैरियर बनाने में मदद करती है इसके माध्यम से व्यक्ति अपने कैरियर के

लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सकता है साथ ही उन लक्ष्य को पूरा करने के लिए

आवश्यक कदम भी उठा सकता है इसका लाभ कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के

कैरियर में आगे बढ़ने की तैयारी के लिए कर सकते हैं ।

21. पब्लिक स्पीकिंग से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- जब कोई व्यक्ति किसी गुट या समूह के सामने खड़ा होकर अपनी हर एक बात को सक्षम तथा सफलता पूर्वक लोगों तक पहुंचाने में सफल रहता है तो उसे पब्लिक स्पीकर कहा जाता है। उस व्यक्ति के बोलने की प्रक्रिया को पब्लिक स्पीकिंग कहा जाता है।

Disaster Management : ( 25 Marks )

22. प्राकृतिक आपदाएं क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- भूकंप, चक्रवात, सुनामी लहरें, बाढ़, सुखा

23. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेटों की भूमिका पर एक छोटा नोट लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) पूर्व चेतावनी

(ii) प्राथमिक उपचार देना

(iii) खाना एवं दवा वितरण

(iv) आपदा के दौरान सेंल्टर की व्यवस्था करना

(v) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

(vi) सुरक्षा तथा गति देना

(vii) मनोबल बढ़ाना

24. मानव निर्मित आपदाएं क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- बम विस्फोट, अग्निकांड, ट्रैफिक दुर्घटनाएं, आतंकवाद, युद्ध

25. नागरिक रक्षा परिभाषित करें ? देश में किसी भी पांच नागरिक रक्षा सेवाओं का नाम दे ? ( 5 )

उत्तर :- नागरिक रक्षा राज्य के उपायों के नागरिकों की रक्षा करने का प्रयास है, जो किसी भी व्यक्ति, संपत्ति, शत्रुतापूर्ण हमलों के खिलाफ जगह और आंतरिक गड़बड़ी के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए वास्तविक मुकाबले की राशि नहीं है। सिविल डिफेंस “सिविल डिफेंस एक्ट, 1968” के तहत फॉरेड किया गया है।

सामाजिक व जन कल्याणकारी कार्य जैसे – पल्स पोलियो व महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण आदि में सहयोग प्रदान करना।

26. शांति के समय, कैडेट द्वारा सिविल अथॉरिटी को सहायता करने वाली कोई भी पांच तरीके लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) आपदा के समय राहत कार्य

(ii) ट्रैफिक कंट्रोल

(iii) युद्ध के समय प्रशासनिक व्यवस्था संभालकर

(iv) बाढ़ भूकंप इत्यादि में राहत कार्य

(v) अफवाहों को फैलने से रोक कर शांति व्यवस्था स्थापित करना

(vi) परिस्थिति विशेष में स्थानीय प्रशासन की मदद करना

(vii)  सरकारी योजनाओं के प्रति आम जनता को जागरूक करना

Social Awareness and Community Development :  35 Marks

27. सामाजिक सेवा के उद्देश्य क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- समाजसेवा का उद्देश्य व्यक्तियों, समूहों और समुदायों का अधिकतम भलाई करना होता है। अत: सामाजिक कार्यकर्ता व्यक्ति की अभिवृत्तियों एवं समूह तथा समुदाय के सदस्यों की अंत:क्रियाओं, व्यवहारों तथा उनके लक्ष्यों के निर्धारण को इस प्रकार निदेशित करता है कि उनके हित के साथ उनके बृहद् समाज का भी भलाई करना हो।

28. वृक्षारोपण के फायदे क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- वृक्षारोपण से लाभ है –

(i) प्रदूषण नियंत्रण में उपयोगी

(ii) भूमि कटाव को रोकना

(iii) बाढ नियंत्रण में उपयोगी

(iv) पर्यावरण संतुलन

(v) फल उपलब्धता

(vi) रेगिस्तान के प्रसार में रोक

(vii) लकड़ियों की उपलब्धता

(viii) वन्य पशु नियंत्रण में उपयोगी

(ix) मानसूनी बारिश में उपयोगी

(x) जंगली जानवरों को आवास प्रदान करना

29. किसी भी पांच राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक समस्याओं का नाम दें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) भ्रष्टाचार      (ii) बेरोजगारी

(iii) शिक्षा         (iv) गरीबी

(v) जातिवाद     (vi) बढ़ती जनसंख्या

(vii) लिंग भेद (viii) बीमारियां व कुपोषण

(ix) गंदी राजनीति

30. सामाजिक समस्याओं को खत्म करने के लिए, सरकार द्वारा किसी पांच योजनाओं का नाम दें ? ( 5 )

उत्तर :-

(a) MANREGA

(b) Gramin Sadak Yojana

(c) Sarva Siksha Abhiyan

(d) Safayi Abhiyan

(e) Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana

31. स्वच्छ भारत और हरित भारत पर एक नोट लिखें ? ( 10 )

उत्तर :-

स्वच्छ भारत :- 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधीजी

के 150वीं जयंती 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत करना था खुले में शौच की

प्रवृत्ति से भारत को मुक्ति दिलाना है इसका प्रथम ध्येय है । इसके तहत सरकार

ने गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण करें साथ ही लोगों से अपील भी की कि वह

इन शौचालय का प्रयोग करें ।

हरित भारत – भारत में हरित क्रांति की शुरुआत सन 1966 1967 हुई थी इसे

प्रारंभ करने का श्रेय प्रोफेसर नॉर्मन बोरलॉग को जाता है लेकिन भारत में हरित

क्रांति भारतीय कृषि में लागू की गई उन विकास विधि का परिणाम है जो 1960

के दशक में पारंपरिक कृषि को आधुनिक तकनीकी द्वारा प्रति स्थापित किए

जाने के रूप में सामने आए

Health and Hygiene : ( 35 Marks )

32. स्वास्थ्य के किसी भी पांच तत्व के नाम लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) प्रतिदिन स्नान करना

(ii) संतुलित भोजन करना

(iii) प्रातः काल जल्दी उठना

(iv) नियमित व्यायाम करना

(v) 6 से 8 घंटे की नींद पूरी करना

33. व्यक्तिगत स्वच्छता से आप क्या समझते हैं ? बुनियादी कारकों का आकलन करें जो एक व्यक्ति को स्वस्थ बनाती है ? ( 10 )

उत्तर :- व्यक्तिगत स्वच्छता का आशय उस जीवनचर्या से है जिनके फलस्वरूप एक स्वस्थ और स्वच्छ परिवेश बनता है उदाहरण के लिए- प्रतिदिन नहाना, साफ तथा स्वच्छ कपड़े पहनना, बाल बनाना, नियमित रूप से बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना, दांतों की सफाई, और नाखून काटना।

बुनियादी कारक :

(a) नींद               (b) स्नान

(c) खाने और पीने  (d) व्यायाम

(e) त्वचा, बालों और दांतों की देखभाल और सफाई

34. जल आपूर्ति के विभिन्न स्रोत क्या है ? पानी का शुद्धिकरण के तरीके क्या है ?  ( 10 )

उत्तर :-

(i) सतही जल संसाधन

(ii) भूजल

(iii) स्टॉर्म जल संसाधन

(iv) नमक पानी

(v) आईस कैप संसाधन

पानी को शुद्ध करने के तरीके –

(i) उबालना    (ii) असादन

(iii) निस्पंदन (iv) क्लोरिनेशन

(v) यूवी फिल्टर

35. एड्स को रोकने के लिए क्या उपाय है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सुरक्षित यौन संबंध, निरोध का प्रयोग करें

(ii) रक्त लेने से पहले उस रक्त की जांच कराएं

(iii) हमेशा नई सिरिंज का इस्तेमाल करें

(iv) दाढ़ी बनाने के लिए हमेशा नए ब्लड का इस्तेमाल करें

(v) एचआईवी के बारे में अच्छी जानकारी होने से

36. बिजली के झटके के दौरान प्रशासित की जाने वाली प्राथमिक उपचार पर नोट लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) यदि पीड़ित बिजली के झटके से दूर गिर पड़ा है और बेहोश है तो उसे कृत्रिम सांस ले तसल्ली दे और तुरंत इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं ।

(ii) यदि पीड़ित बिजली के तारों से छूटने की स्थिति में नहीं है तो सुखे डंडे से उसे अलग करने की कोशिश करें । सबसे पहले मेन लाइन बंद करें तब छुड़ाने की करवाई करें जल गया है तो उसे जल्दी से निजी अस्पताल ले जाए ।

Environment Awareness and Conservation : ( 20 Marks )

37. पारिस्थितिकी क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- पारिस्थितिकी जीवविज्ञान की एक शाखा है जिसमें जीव समुदायों का उसके वातावरण के साथ पारस्परिक संबंधों का अध्ययन करतें हैं। … पारिस्थितिज्ञ इस तथ्य का पता लगाते हैं कि जीव आपस में और पर्यावरण के साथ किस तरह क्रिया करते हैं और वह पृथ्वी पर जीवन की जटिल संरचना का पता लगाते हैं।

38. प्रदूषण से आप क्या समझते हैं और प्रदूषण के प्रकार क्या है ? ( 10 )

उत्तर :- प्रदूषण खतरनाक सामग्री द्वारा वातावरण ( वायु , जल , मिट्टी आदि ) के संदूषण को संदर्भित करता है।

प्रदूषण के प्रकार –

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) मिट्टी प्रदूषण

(d) ध्वनि प्रदूषण

39. ऊर्जा संरक्षण के तरीके क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) जब उपयोग में न हो, बल्ब बुझा दें

(ii) ट्यूब लाईट, बल्बों तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करें

(iii) हमेशा आईएसआई मुहर लगे बिजली उपकरणों और साधनों का प्रयोग करें

(iv) अपनी ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ प्रकाश आने में दिक्कत न हो

(v) ऊर्जा बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करें

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 105 Marks )

Armed Forces : ( 10 Marks )

40. निम्न के पूरे नाम लिखिए :- ( 5 )

(a) ADC – Aide-de-camp

(b) EME – Electrical & Mechanical Engineers

(c) AEC – Army Education Corps

(d) GR – Grid Reference

(e) RR – Rastriya Rifle

41. सेना के विभिन्न कमांड्स के नाम लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :- थल सेना को 7 कमांडो में बांटा गया है जो निम्नलिखित है –

Eastern command – कोलकत्ता

Western commond – चंडीमंदिर

Northern commond – उधमपुर

Southern commond – पुणे

South West commond – जयपुर

Central commond – लखनऊ

Training commond – शिमला

Map Reading : ( 30 Marks )

42. खाली स्थानों की पूर्ति करो :- ( 10 )

(a) मानचित्र में पानी का स्थान ……….. रंग का दिखता है ?

उत्तर :- Blue

(b) सर्विस प्रोटेक्टर ……….. इंच लंबा और ………. इंच चौड़ा होता है ?

उत्तर :- 6 इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा

(c) ढलान मुख्यत: ……….. प्रकार की होती है ?

उत्तर :- 2 प्रकार की

(d) उत्तर के आधार पर वियरिंग ……….. प्रकार का होता है ?

उत्तर :- 3 प्रकार का

(e) मैग्नेटिक बेयरिंग ………… से मापी जाती है ?

उत्तर :- Compass से

43. कंपास के 10 मुख्य हिस्सों के नाम लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) टंग         (ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो (iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन  (vi) लूबर लाइन

(vii) लीड       (viii) Prizm

(ix) Prizm Case (x) एरो हेड

(xi) डायल      (xii) थम्ब रिंग

(xiii) आई होल (xiv) रिंग नॉच

(xv) डायरेक्शन मार्क

44. निम्न के सांकेतिक चिन्ह बनाइए :-

(a) मंदिर –

(b) युद्ध का मैदान –

(c) पुलिया –

(d) मस्जिद –

(e) गिरजाघर –

Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )

45. खाली स्थान को पूरा करो :- ( 5 )

(a) स्काउट सेक्शन के ……….. और ……….. होते हैं ?

उत्तर :- आंख और कान

(b) पेट्रोलिंग के ………… चरण होते हैं ?

उत्तर :- 2

(c) सेक्शन के आगे चलने वाले जवानों को ………… कहते हैं ?

उत्तर :- स्काउट

(d) हाथ का खुला पंजा ………… डिग्री को अंकित करता है ?

उत्तर :- 19°

(e) दूरी मापने की ………… विधियां हैं ?

उत्तर :- 6

46. अंबुश कितने प्रकार के होते हैं ? इसके पार्टियों के नाम लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- दो प्रकार का –

(i) मौके का

(ii) तैयारी का

चार पार्टियां –

(i) स्काउट्स (ii) कवरिंग

(iii) स्टॉप्स   (iv) रिजर्व पार्टी

47. चीजें छोटी क्यों दिखाई देती है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) जब सूर्य देखने वाले के पीछे हो

(ii) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से बड़ा हो

(iii) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच दबी हुई जमीन हो

(iv) जब देखने वाला नीचे से ऊपर की तरफ देख रहा हो

 (v) अधिक प्रकाश का होना

48. सेक्शन फॉरमेशन कितने प्रकार के होते हैं ? ( 10 )

उत्तर :- छह प्रकार का होता है –

(i) सिंगल फाइल फॉर्मेशन

(ii) फाइल फॉरमेशन

(iii) एरोहेड फॉरमेशन

(iv) स्पीयर हेड फॉरमेशन

(v) डायमंड फॉरमेशन

(vi) एक्सटेंडेड लाईन फॉर्मेशन

49. छिपाव से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- यह प्राकृतिक दृश्य व आकृतियों की मदद से शत्रु की दृष्टि और गोलीबारी से छिपने की कला है । लड़ाई में कंसीलमेंट का मुख्य उद्देश्य अचानक छिपकर हमला करना या अपने को बचाना है ।

Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )

50. इन्फेंट्री बटालियन के सपोर्टिंग हथियार कौन-कौन से हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) ATGM

(ii) 51 mm Mortar

(iii) 81 mm Mortar

(iv) Rocket Launcher

(v)  LMG

(vi) MMG

(vii)  AGL

(viii) AGS

51. इंसास राइफल के चार तेल लगाने वाले पुर्जों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) Barrel

(ii) Firing Pin

(iii) Extractor

(iv) Body Cover

(v) Gas Regulator

(vi) Gas Plug

52. एक इन्फेंट्री बटालियन के एक प्लाटून में कितने सेक्शन होते हैं और उनकी बनावट क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- 3 सेक्शन

Military History : ( 20 Marks )

53. निम्नलिखित का उत्तर लिखें :- ( 10 )

(a) प्रथम महिला रक्षा मंत्री का नाम लिखिए ?

उत्तर :- Smt. Nirmala Sitaraman ( Search )

(b) भारत-पाक युद्ध 1971 के समय भारतीय सेना का मुख्य कौन था ?

उत्तर :- सैम मानेकशॉ

(c) भारत की सीमा से लगने वाले 5 देशों के नाम लिखिए ?

उत्तर :-

(i) नेपाल      (ii) बांग्लादेश

(iii) श्रीलंका (iv) भूटान

(v) चीन       (vi) पाकिस्तान

(vii) म्यांमार

(d) सन 1947 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुख्य युद्ध किस-किस सन में हुए थे ?

उत्तर :- (i) 1965 (ii) 1971 (iii) 1999

(e) भारत और चीन का युद्ध कब हुआ था ?

उत्तर :- 1962 में

54. अकबर के दरबार में रहने वाले 5 नवरत्नों के नाम लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) अबुल फजल

(ii) फैजी

(iii) तानसेन

(iv) बीरबल

(v) राजा टोडरमल

(vi) राजा मानसिंह

(vii) अब्दुल रहीम खान-ऐ-खाना

Communication : ( 5 Marks )

55. निम्नलिखित को रेडियो टेलिफोनिक भाषा में लिखो ? ( 5 )

(a) G – Golf

(b) F – Foxtrot

(c) R – Romio

(d) W – Whyski

(e) D – Delta

Leave a Comment