NCC B & C Certificate Exam Important Question 2022-2023

1. सभी गोलियां टारगेट के एक ही छेद से क्यों नहीं निकलती है ?   ( 5 )

उत्तर :- 

(i) बुलेट के Translational Motion में गति होने से 

(ii) Breathing की वजह से Body का Movement होने से 

(iii) राइफल पकड़ने में बॉडी का Movement होने से 

(iv) Sight Alignment की वजह से 

(v) Sight Picture की वजह से

2. सेल्यूट कब-कब देनी चाहिए ?   ( 5 )

उत्तर :- 

(i) झंडा चढ़ाते समय 

(ii) झंडा उतारते समय 

(iii) किसी VIP के आने पर 

(iv) जब सीनियर आगे से गुजरता हो 

(v) क्वार्टर गार्ड पर खड़े शंत्री, जब भी कोई आगे से गुजरता है, रैंक के मुताबिक तब सेल्यूट दिया जाता है 

3. अगर अपने ऊपर Ambush हो जाए, तो Counter Ambush का क्या ड्रिल होता है ?   ( 3 )

उत्तर :- 

(i) पीछे हटना और किनारे से बच कर निकल जाना

(ii) जमीन पर लेट जाना 

(iii) शत्रु पर जल्दी जवाबी हमला करना यह सबसे अच्छी कार्यवाही है 

4. RT Procedure क्या है ?   ( 3 )

उत्तर :- रेडियो पर सुरक्षित व सफलतापूर्वक बातचीत करने की प्रक्रिया को सामान्य RT Procedure कहते हैं । रेडियो के भ्रम की स्थिति से बचाव के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।

5. दौड़ चाल में 1 मिनट में कितना कदम चलते हैं ?   ( 1 )

उत्तर :- 180 कदम 

6. किसी अन्य व्यक्ति ( VIP ) के समान गार्ड के लिए कैडेट्स की संख्या कितनी होती है ?   ( 2 )

उत्तर :- 50 कैडेट्स, जो दो लाइन में खड़े होंगे 

7. Fire करते समय टारगेट कितने भागों में बांटा जाता है ?   ( 5 )

उत्तर :- चार भागों में –

(i) Bull   

(ii) Inner   

(iii) Outer   

(iv) Megapai 

8. Honour Code Concept क्या है ?    ( 5 )

उत्तर :- Discipline की चार विशेषताएं हैं, वही Honour Code है NCC का ।

(i) मुस्कुराते हुए आज्ञा का पालन करना 

(ii) समय के पाबंद रहना 

(iii) बहाना ना बनाना 

(iv) झूठ ना बोलना

9. RL से कितने प्रकार के राउंड फायर किया जाता है ?  ( 5 )

उत्तर :- 6 प्रकार का – 

(i) TPT – ( For Training ) 

(ii) Smoke – ( धुए का पर्दा )

(iii) HE – ( Troops को मारने के काम ) 

(iv) 9 mm – ( Carbine का Round Fire ) 

(v) HEAT – ( Tank को मारने के काम ) 

(vi) इल – ( रोशनी के काम आता है ) 

10. माइंस कितने प्रकार का होता है ?  ( 3 )

उत्तर :- दो प्रकार का –

(i) एंटी पर्सनल माइंस

(ii) एंटी टैंक माइन

11. दो Countour Line के बीच का डिस्टेंस को क्या कहते हैं ?  ( 2 )

उत्तर :- Counter Interval 

12. इंसास राइफल के गैस रेगुलेटर की कितनी पोजीशन में होती है ?   ( 3 )

उत्तर :- दो पोजीशन –

(i) High    (ii) Low 

13. क्वार्टर गार्ड पर कितने शंत्री होते हैं ?    ( 3 )

उत्तर :- दो शंत्री – 

(i) एक बाहर और

(ii) एक अंदर 

14. एक सेक्शन को कितने Group में बांटा जाता है ?    ( 5 )

उत्तर :- दो ग्रुपों में – 

(i) असाल्ट ग्रुप और

(ii) सपोर्ट ग्रुप 

असाल्ट ग्रुप – (i) Rifle no. 1 (ii) Rifle no. 2 (iii) Sec. Commander (iv) Three Bomber (v) Rifle no. 4

सपोर्ट ग्रुप – (i) LMG 1 (ii) LMG 2 (iii) 2IC ( Rifle no. 3 ) (iv) RL-1 (v) RL-2 

15. LMG से कितने प्रकार से Fire किया जाता है ?   ( 3 )

उत्तर :- दो प्रकार से –

(i) सिंगल   (ii) ऑटोमेटिक 

16. Grouping Capacity क्या होता है ?   ( 3 )

उत्तर :- Grouping Capacity Firing का एक हिस्सा होता है, जो प्रत्येक हथियार का अलग अलग होता है ।

जैसे :-

(i) .22″ Rifle का 25 गज और

(ii) INSAS Rifle का 100 मीटर होता है 

17. .22″ Rifle का But Fire करने का सही तरीका लिखें ।   ( 5 )

उत्तर :- 

(i) Cadets को Detail के हिसाब से ही फायर करना चाहिए 

(ii) कमांडर के हुक्म के आज्ञा का पालन करना चाहिए 

(iii) जब तक सीटी नहीं बजाई जाए, तब तक फायर नहीं करनी चाहिए 

(iv) बिना कमांडर को बताएं बट के ऊपर से किसी भी Cadet को नहीं जाना चाहिए

(v) जितना आदेश मिले, उतनी ही कार्रवाई करनी चाहिए 

(vi) अपने मन से Butt के ऊपर कोई भी करवाई ना करें 

(vii) Butt एक ऐसी जगह है, जहां थोड़ी भी लापरवाही से किसी भी Cadet की जान जा सकती है 

(viii) इसलिए कोई भी करवाई कमांडर के आदेश के बिना नहीं करनी चाहिए

18. Fire Movement के कितने वसूल और कौन-कौन होते हैं ?  ( 3 )

उत्तर :- 3 वसूल – 

(i) लेटना   

(ii) रेंगना और  

(iii) आड़ लेना 

19. Field Defence के तरीके लिखो ।   ( 5 )

उत्तर :- 

(i) गोलीबारी के लिए गड्ढे 

(ii) शस्त्रों का गड्ढा  

(iii) बंकर

(iv) स्लिट ट्रेंच  

(v) शेल्टर ट्रेंच 

(vi) पील बॉक्स 

(vii) फायर ट्रेंच 

(viii) 2-Man फायर ट्रेंच

(ix) 2 इंच मोर्टार ट्रेंच

20. केन कितने प्रकार का होता है ?   ( 5 )

उत्तर :- चार प्रकार का – 

(i) वेटरन केन – 21 इंच से 24 इंच लंबा होता है, मेजर से ऊपर रैंक के अधिकारी को लागू है

(ii) वेब केन – 24 इंच से 27 इंच लंबा होता है, घुड़सवार और केबलरी ऑफिसर को लागू है 

(iii) नॉर्मल केन – 27’’ – 30’’ लंबा होता है सिपाही से लेकर कैप्टन साहब तक लागू है

(iv) रेजिमेंटल केन – 30 इंच से 33 इंच लंबा होता है, R.P Hawaldar ( Regimental Police ), स्टिक अर्ली & केन पाइलट को लागू है 

21. बूबी ट्रैप्स क्या होता है ?    ( 3 )

उत्तर :- यह एक माइन अथवा बारूद से भरा हुआ बॉक्स होता है । जो शत्रु सेना के जवानों अथवा उसकी सैन्य सामग्री को बर्बाद करने के उद्देश्य से छिपाकर लगाया जाता है । इसमें यांत्रिक, विद्युत अथवा रेडियो तरंगों द्वारा विस्फोट करवाया जाता है ।

22. बारूदी सुरंग बिछाने वाली पार्टियों का नाम लिखें ।  ( 5 )

उत्तर :- 5 पार्टियां –

(i) रेकी पार्टी     

(ii) सैटिंग आउट पार्टी

(iii) माइन लेइंग पार्टी

(iv) मार्किंग पार्टी

(v) कैरिंग पार्टी

23. बारूदी सुरंग हटाने वाली पार्टियों के नाम लिखें ।  ( 5 )

उत्तर :- 5 पार्टियां –

(i) सैटिंग आउट पार्टी

(ii) बेसिक ब्रीचिंग पार्टी

(iii) पुलिंग पार्टी

(iv) मार्किंग पार्टी

(v) रिपेयर पार्टी

24. कृत्रिम बाधाएं कौन-कौन सी है ? ( Artificial Obstacles ) ( 5 )

उत्तर :- 

(i) कंटीले तार   

(ii) कंटीली बाड़

(iii) दीवार      

(iv) पंजी क्षेत्र

(v) सुखी खाई  

(vi) जल सहित खाई

(vii) बारूदी सुरंग 

25. गुण किसे कहते हैं ? पांच प्रमुख गुण लिखें ।    ( 5 )

उत्तर :- मनुष्य की नैतिक उत्तमता को ही गुण कहते हैं । गुण – उत्तमता की एक प्रवृत्ति या लक्षण है ।

प्रमुख गुण –

(i) क्षमता        

(ii) स्वीकारशीलता

(iii) विवेक      

(iv) Autonomy

(v) Awareness   

(vi) Altruism

(vii) Appreciation

(viii) Attention

(ix) Focus

26. Group किसे कहते हैं ? 5 ग्रुपों के नाम लिखो ।   ( 5 )

उत्तर :- दो या दो से अधिक लोग जब समान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मिलजुल कर कार्य करता है, उसे ग्रुप कहते हैं । 

ग्रुप के प्रकार –

(i) Formal Group     

(ii) Informal Group

(iii) Managed Group

(iv) Process Group

(v) Semi Formal Group

(vi) Problem Solving Group

(vii) Friendship Group

(viii) Learning Group

(ix) Internet Group

27. स्केल कितने प्रकार का होता है ?   ( 3 )

उत्तर :- तीन प्रकार का –

(i) बड़ी   

(ii) छोटी तथा  

(iii) मध्य 

28. ढलान कितने प्रकार का होता है ?   ( 3 )

उत्तर :- दो प्रकार का – 

(i) अवतल ढलान   ( Concave Slope ) 

(ii) उत्तल ढलान   ( Convex Slope ) 

29. लू लगने पर प्राथमिक उपचार कैसे करेंगे ?   ( 5 )

उत्तर :- 

(i) शरीर पर ठंडा पानी डालें 

(ii) आवश्यकता हो तो कृत्रिम श्वास दे

(iii) नमक का पानी दे 

(iv) WHO की मान्यता प्राप्त Oral Suspension दे 

(v) कपड़े ढीले कर दे व जूते उतार दे 

(vi) यदि अधिक स्थिति खराब है तो डॉक्टर के पास ले जाएं

(vii) छायादार जगह पर लिटाएं 

( viii) आम को भूनकर व निचोड़कर उसमें नमक मिर्च मिलाकर पिलाएं 

30. हड्डी टूटने पर क्या करें ?    ( 5 )

उत्तर :- 

(i) टूटे हुए हिस्से को हिलने-डुलने ना दें 

(ii) खून को रोकने की कार्यवाही करें 

(iii) मरीज को गर्म रखें 

(iv) हड्डी जोड़ने की कोशिश ना करें 

(v) मरीज को आराम करने दें

(vi) खपच्ची ( बांस की ) लकड़ी इस प्रकार लगाएं कि टूटे हुए हिस्से हिले नहीं 

31. अच्छी नर्स की विशेषताएं ?   ( 5 )

उत्तर :- 

(i) नर्स सेवा भावी व निष्ठावान हो

(ii) नर्स ईमानदार, लगनशील व सत्यनिष्ठ हो

(iii) एक अच्छी नर्स डॉक्टर के आदेशों का पालन करने वाली हो 

(iv) नर्स का ध्यान रोगी की छोटी से छोटी बातों पर भी होना चाहिए 

(v) नर्स हंसमुख व मृदुल स्वभाव की हो 

32. फायरिंग से पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?   ( 5 )

उत्तर :- 

(i) आर्मोरर के द्वारा हथियार इंस्पेक्शन किया हुआ होना चाहिए 

(ii) हथियार पहले से Zeroing किया हुआ हो 

(iii) बट के ऊपर रेड फ्लैग लगा होना चाहिए 

(iv) शंत्री रेड कुर्ती पहन कर खड़ा होना चाहिए 

(v) आर्मोरर को फायरिंग रेंज पर होना चाहिए 

(vi) एम्युनेशन मैगजीन से निकाला हुआ होना चाहिए 

(vii) फर्स्ट ऐड का समान होना चाहिए 

(viii) फायरिंग के समय नर्सिंग असिस्टेंट का होना चाहिए 

(ix) फायरिंग ऑफिसर या फायरिंग जेसीओ का होना जरूरी है

(x) रेंज पर टारगेट पहले से लगा होना चाहिए 

33. इंसास राइफल से कितने प्रकार का राउंड फायर किया जाता है ? ( 5 )

उत्तर :- चार प्रकार का – 

(i) Tracer Round – ( टारगेट को इंडिकेट करने के काम आता है ) 

(ii) Balastic Round – ( For Training ) 

(iii) Ball Round – ( For Fire ) 

(iv) Black Round – ( For Demo ) 

34. संचार गैप के कारण क्या है ?   ( 5 )

उत्तर :- 

(i) असामान्य गति ( Inaccurate Speed )

(ii) खराब आवर्तन ( Bad Rhythm )

(iii) अस्पष्ट आवाज ( Unclear Voice ) 

(iv) Global Language का इस्तेमाल नहीं करना 

(v) Pitch सही नहीं होना 

(vi) Volume सही नहीं होना 

(vii) Liaison सही नहीं होना 

(viii) Originator, Medium और Receiver के बीच सही Co-ordination नहीं होना

35. सावधान की कार्यवाही लिखें ।  ( 3 )

उत्तर :- जब सावधान का आदेश दिया जाए तो वहां पर 6 इंच ऊपर उठाएं और तेजी से एड़ी को जमीन पर लाएं आवाज के साथ । दोनों हाथ की मुट्ठी बंदी हो तथा पैंट की सिलाई के सीध में हो । नजर सामने, सीना कुदरती खुला हुआ हो । गर्दन सीधी होनी चाहिए । बाजू के बीच में कोई Gap नहीं होनी चाहिए । एड़िया सटी हो तथा पंजों के बीच 30 डिग्री का कोण बना होना चाहिए ।

36. खुली लाइन चल की कार्यवाही लिखें ।   ( 3 )

उत्तर :- इस आदेश के मिलने पर बाजू को नियंत्रण में रखते हुए पीछे वाली पंक्ति के कैडेट्स दो कदम पीछे और आगे की पंक्ति वाले कैडेट्स दो कदम आगे बढ़ेंगे तथा बीच वाली पंक्ति के कैडेट्स अपने स्थान पर बने रहेंगे ।

37. निकट लाइन चल की कार्यवाही लिखें ।   ( 3 )

उत्तर :- इस आदेश के मिलने पर आगे वाली पंक्ति के कैडेट्स दो कदम पीछे और पीछे वाली पंक्ति के कैडेट्स दो कदम आगे बढ़ेंगे तथा बीच वाले पंक्ति के कैडेट्स अपने स्थान पर बने रहेंगे ।

38. थम की कार्यवाही लिखें ।   ( 3 )

उत्तर :- यह आदेश बाएं पैर पर दिया जाता है । जब दायां पैर, बायां पैर के पास से गुजर रहा हो । बायां पैर 15 इंच का छोटा कदम लेकर पूरा करें । दायां घुटना मोड़े और दाएं पैर को तेजी से बाएं पैर के बराबर मिलाकर रखें और सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाए ।

39. सर्विस प्रोटेक्टर किसे कहते हैं ?   ( 3 )

उत्तर :- यह लकड़ी या प्लास्टिक का बना हुआ होता है, इसकी लंबाई 6 इंच तथा चौड़ाई 2 इंच होती है । यह मानचित्र पर वेयरिंग मापने के लिए प्रयोग किया जाता है । सर्विस प्रोटेक्टर के तीन किनारों पर बाहर की ओर 0 डिग्री से 180 डिग्री तक के नम्बर होते हैं तथा अंदर की ओर 181 डिग्री से 360 डिग्री तक अंक होते हैं । 

40. प्रिजमेटिक कंपास किसे कहते हैं ?   ( 3 )

उत्तर :- यह एक गोल डिबिया नुमा होती है । इसका सूचक ( Indicator ) सुई हमेशा चुंबकीय उत्तर के दिशा की ओर संकेत करती है । 

41. रोमर किसे कहते हैं ?    ( 3 )

उत्तर :- यह प्लास्टिक सेलूलाइड या मोटे कागज का बना होता है । यह एक वर्गाकार टुकड़ा होता है, जिसके एक कोने के दोनों किनारों पर मानचित्र के ग्रिड वर्ग की भुजा के समानांतर व बराबर लंबाई को 10 बराबर भागों में विभाजित किया जाता है । वर्ग के कोने से विकर्ण की तरह एक तीर का निशान होता है और रोमन का प्रयोग किसी स्थान का 6 Fig. ग्रिड रिफरेंस ज्ञात करने के लिए किया जाता है ।

42. मोबाइल और वाई-फाई जैसे वायरलेस तकनीक का विशेषताएं लिखें ।  ( 5 )

उत्तर :- 

मोबाइल फोन –

(i) मोबाइल फोन हमें पढ़ाई करने में बहुत मदद करता है 

(ii) मोबाइल फोन हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है 

(iii) मोबाइल फोन पर लाइव ट्रैफिक की स्थिति, कैब बुक, मौसम की जानकारी इत्यादि आसानी से मिल जाता है 

(iv) मोबाइल फोन के जरिए हम लोग मनोरंजन आसानी से कर लेते हैं

वाई-फाई –

(i) वाई-फाई की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि इसकी गति काफी तेज होती है

(ii) यह तकनीक स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में आसानी से इस्तेमाल होती है

(iii) वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट के इर्द-गिर्द मौजूद मोबाइल फोन को वायरल इंटरनेट उपलब्ध कराने का काम करता है 

Leave a Comment