NCC B and C Certificate Exam 2022 Model Paper – 10 with questions and answers 2023

PART-I  DRILL : ( 30 MARKS )

1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 10 )

(a) सावधान पोजीशन में पंजों के बीच का कोण ……….. होता है ?

उत्तर :- 30 डिग्री

(b) विश्राम पोजीशन में एडी से एड़ी की दूरी ……….. और पंजों से पंजों की दूरी ……….. होती है ?

उत्तर :- 12 इंच और 18 इंच

(c) गर्ल्स एनसीसी यूनिट 1 मिनट में ……….. कदम चलती है ?

उत्तर :- 110 कदम

(d) धीरे चल में कदम की लंबाई ……….. होती है ?

उत्तर :- 30 इंच

(e) खुली लाइन में अगली लाइन से पिछली लाइन का फासला …… कदम होता है ?

उत्तर :- 5 कदम

2. परिभाषा लिखो :- ( 10 Marks )

(a) दाहिना दर्शक :- तीन लाइन में दाहिने दर्शक सबसे आगे दाहिने खड़ा होता है, इस कार्यवाही को दाहिना दर्शक कहते हैं

(b) खुली लाइन चल :- जब परेड में वीआईपी को निरीक्षण करना हो तो खुली लाइन चल की करवाई किया जाता है

(c) कदवार एक लाइन बन :- जब हम परेड में कैरेट को लंबा दाहिने छोटा बाय करके एक लाइन में खड़ा करते हैं

(d) फाइल :- इसमें कैडेट्स सामने से कवर करते हुए एक सीधी लाइन में एक दूसरे के पीछे खड़े होते हैं

(e) रैंक / लाइन :- इसमें कैडेट्स एक दूसरे के बगल में एक सीधी लाइन में साइड बाय साइड खड़ा होते हैं

3. ड्रिल का क्या उद्देश्य है ? ( 10 Marks )

उत्तर :-

(i) अनुशासन की भावना पैदा करना

(ii) शरीर में फुर्ती लाना

(iii) सही ढंग से कपड़े पहनना सिखाना

(iv) आत्म बल बडढाना

(v) मिलजुल कर कार्य करना

(vi) अनुशासन तथा शरीर और दिमाग के तालमेल में सुदृढ़ करना

Part-II   Weapon Training : ( 35 Marks )

4. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 10 Marks )

(a) 7.62 mm SLR और 5.56 mm INSAS राइफल का ऑपरेशन सिस्टम ………… है ?

– सेल्फ लोडिंग ऑपरेशन सिस्टम

(b) फायरिंग के दौरान वेटिंग डिटेल्स फायरिंग बट से ……. गज की दूरी पर होता है ?

– 25 गज

(c) 7.62 mm SLR की प्रभावी रेंज ………… गज है ?

– 300 गज

(d) 7.62 mm LMG मैगजीन की छमता ………… राउंड होती है ?

– 30 राउंड

(e) 5.56 mm INSAS राइफल की प्रभावी रेंज ……….. होती है ?

– 400 मीटर

5. एनसीसी में कैडेटों को फायरिंग निम्नलिखित तरीका से कराई जाती है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) ग्रुपिंग फायर

(ii) एप्लीकेशन फायर

(iii) स्नैप शूटिंग

(iv) एडवांस शूटिंग

6. .22 राइफल के प्रमुख भागों के नाम लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) बट            (ii) ट्रिगर

(iii) ट्रिगर गार्ड  (iv) मैगजीन

(v) बैरल         (vi) फोरसाइट

(vii) बैकसाइट

7. किन कारणों से राइफल में रुकावट आती है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) खाली मैगजीन

(ii) फायरिंग पीन टूट जाना

(iii) गैस की कमी

(iv) राइफल की सही सफाई न होना

(v) एम्युनेशन की खराबी

8. कोई भी हथियार इस्तेमाल करने से पहले कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) चेंबर खाली है

(ii) मैगजीन खाली है

(iii) हथियार ठीक काम कर रहा है

(iv) हथियार का सभी हिस्सा पुर्जा ठीक है

(v) सेफ्टी कैच एस ( S ) पर है

9. 7.62 mm LMG कितने भागों में खुलती है ? नाम लिखो :- ( 5 )

उत्तर :- पांच भागों में –

(i) पिस्टन ग्रुप

(ii) बैरल ग्रुप

(iii) बाईपॉड ग्रुप

(iv) बॉडी ग्रुप

(v) बट ग्रुप

Part-III : Miscellaneous ( 225 Marks )

The NCC : ( 5 Marks )

10. खाली स्थान भरो :- ( 5 )

(a) एडीजी एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश का नाम …………. है ?

  –

(b) एनसीसी की स्थापना सन …………. में हुई थी ?

– 1948 में

(c) एनसीसी कैडेट की एक कंपनी में ………… कैडेट्स होते हैं ?

– 160 कैडेट्स

(d) ………… से प्रतिशत तक वालों को B सर्टिफिकेट परीक्षा में B ग्रेडिंग दी जाती है ?

– 60% से 75%

National Integration : ( 30 Marks )

11. राष्ट्रीय एकता में विघटन करने वाले पांच तत्व के नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर :- राष्ट्रीय एकता को विघटन करने वाले पांच तत्व निम्नलिखित है –

(i) क्षेत्रीयता कि भावना

(ii) भाषावाद

(iii) जातिवाद

(iv) राजनीतिक दल

(v) विदेशी तत्व

(vi) आर्थिक असमानता

(vii) सांप्रदायिकता

12. निम्नलिखित स्थान कौन से राज्य में स्थित है ? ( 5 )

(a) हरिद्वार – उत्तराखंड

(b) सारनाथ – उत्तर प्रदेश

(c) अमरनाथ की गुफा – जम्मू और कश्मीर

(d) स्वर्ण मंदिर – अमृतसर, पंजाब

(e) गेटवे ऑफ़ इंडिया – मुंबई, महाराष्ट्र

13. राष्ट्रीय एकता के सहायक पांच तत्व के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) आदर्श नागरिकता की भावना

(ii) राष्ट्र भाषा को महत्व

(iii) राष्ट्रीय त्योहार का ज्ञान

(iv) सामाजिक समानता

(v) व्यापार

(vi) शिक्षा का प्रसार

14. देश की स्वतंत्रता में भाग लेने वाले मुख्य नेताओं का नाम लिखो ? ( 5 )

 उत्तर :-

(i) महात्मा गांधी

(ii) सुभाष चंद्र बोस

(iii) पंडित जवाहरलाल नेहरु

(iv) चंद्रशेखर आजाद

(v) शहीद ए आजम भगत सिंह

Personality Development & Leadership ( 65 Marks )

15. नेतृत्व के 10 लक्षण लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) आचरण         (ii) साहस

(iii) निर्णायकता   (iv) विश्वसनीयता

(v) सहनशीलता   (vi) उत्साह

(vii) सत्यवादी  (viii) सत्यनिष्ठा

(ix) निर्णय लेने वाला (x) पहल

16. भारतीय नागरिकों को प्राप्त किन्ही पांच मौलिक अधिकारों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) समानता का अधिकार

(ii) स्वतंत्रता का अधिकार

(iii) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(iv) धर्म निरपेक्षता का अधिकार

(v) शिक्षा एवं संस्कृति का अधिकार

(vi) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

17. एक अच्छे नागरिक के 10 कर्तव्य लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) संविधान के आदेशों, राष्ट्र ध्वज, राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का सम्मान करना

(ii) राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों का संतोष रखना तथा उन्हें अपने जीवन में अपनाना

(iii) भारत की संप्रभुता एकता और अखंडता को बनाए रखना तथा रक्षा करना

(iv) देश की रक्षा करना तथा आवाहन करने पर राष्ट्रीय सेवा के लिए तत्पर रहना

(v) भारत के सभी लोगों के बीच सद्भाव व आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना

(vi) देश के सभी संस्कृति का सम्मान और उनका संरक्षण करना

(vii) प्राकृतिक पर्यावरण जिनके अंतर्गत वन, झील, नदी तथा वन्य जीव है उनकी रक्षा करना

(viii) वैज्ञानिक मनोवृति मानववाद और सुधार की प्रवृत्ति विकसित करना

(ix) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना

 (x) सभी व्यक्तिगत तथा सामूहिक कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट लाने के निरंतर प्रयास करना

18. एक अच्छे नागरिक का समाज के प्रति कर्तव्य लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) समाज में रूढ़िवादी को हटाने की कोशिश

(ii) शिक्षित समाज का निर्माण

(iii) जातिवाद का विरोध

(iv) धर्म वाद का विरोध

(v) क्षेत्रवाद का विरोध

(vi) असहाय की सेवा

(vii) मितव्ययिता

(viii) दहेज प्रथा का विरोध

(ix) अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में लोगों को सूचित करना

(x) देशभक्ति की भावना का विकास करना

19. नेतृत्व के प्रकार का नाम लिखो और उनका संक्षिप्त में वर्णन करो ? ( 15 )

उत्तर :- तीन प्रकार का –

(i) ऑटोक्रेटिक

(ii) डेमोक्रेटिक

(iii) लेसिस फेयर

(i) ऑटोक्रेटिक नेतृत्व वह कहलाता है , जहां एकतन्त्रवाद प्रभावी होता है अर्थात् जहां सारे अधिकार और निर्णय एक ही व्यक्ति के हाथ में होते हैं, ऐसी कार्य शैली वाले उपक्रम निरंकुश नेतृत्व शैली के अन्तर्गत आते हैं । इसके अन्तर्गत अनुयायियों को महत्व नहीं दिया जाता है और निर्णयन में भी उनकी भूमिका गौण रहती है ।

(ii) डेमोक्रेटिक नेतृत्व, जो भाग लेने वाले नेतृत्व या साझा नेतृत्व के रूप में भी जाना जाता है, एक प्रकार की नेतृत्व शैली है जिसमें समूह के सदस्य निर्णय लेने की प्रक्रिया में अधिक भागीदारी भूमिका निभाते हैं । इस प्रकार का नेतृत्व निजी व्यवसायों से स्कूलों तक सरकार तक किसी भी संगठन पर लागू हो सकता है । सभी को भाग लेने का मौका दिया जाता है, विचारों को स्वतंत्र रूप से आदान-प्रदान किया जाता है, और चर्चा को प्रोत्साहित किया जाता है ।

(iii) laissez faire नेतृत्व यह नेतृत्व की एक शैली है जो अधीनस्थों द्वारा प्राप्त महान स्वतंत्रता की विशेषता है । अन्य मॉडलों में क्या होता है, इसके विपरीत, नेता अपनी टीम पर निर्भर होता है और अपने सदस्यों को वह करने देता है जो वे प्रत्येक स्थिति में सबसे उपयुक्त मानते हैं । नेतृत्व की इस शैली में, मुख्य उद्देश्य एक टीम बनाना है जो बॉस से किसी भी मार्गदर्शन या हस्तक्षेप की आवश्यकता के बिना, अपने दम पर काम करने में सक्षम है । इस प्रकार, यह भरोसा है कि कर्मचारी एक तरह से कार्य करेंगे जो उनके लिए समझ में आता है ।

20. मनोबल पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ? ( 15 )

उत्तर :- मनोबल एक नैतिक गुण है जो किसी व्यक्ति के मानसिक शक्ति से उत्पन्न होती है, जिसे उसकी आंतरिक विशेषताओं को जागृत करके उत्पन्न किया जाता है । मनोबल का अर्थ है विभिन्न प्रकार की रुकावटों के होते हुए भी एक दृढ़ संकल्प तथा उत्साह के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने की अंतिम इच्छा होना । अर्थात मनोबल किसी लक्ष्य पर विशेषताएं लंबे सख्त लक्ष्य पर पूर्ण निष्ठा एवं जोश के साथ ठहरने की क्षमता है या उदासीन भावना के विपरीत है ।

मनोबल बढ़ाने के तरीके –

(i) रहने की उत्तम व्यवस्था होना

(ii) खाना-पीना का स्तर अच्छा होना

(iii) मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध होना

(iv) धार्मिक स्थल का होना

(v) मेडिकल सुविधा उपलब्ध होना

Disaster Management : ( 15 Marks )

21. किन्ही पांच प्राकृतिक आपदाओं का नाम लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) बाढ़            (ii) भूकंप

(iii) सुखा        (iv) सुनामी

(v) ज्वालामुखी  (vi) बादल का फटना

22. आग फैलने के कौन-कौन से तरीके हैं ? ( 5 )

उत्तर :- आग बुझाने के निम्न तरीके हैं –

(i) संबारण विधि :- मध्यस्थ वस्तु द्वारा ऊष्मा का परिवर्तन संबारण कहलाता है । जैसे धातुएं जलती नहीं है लेकिन अपनी उस्मा से आने वाली वस्तुओं को जला देती है ।

(ii) संवहन विधि – गैस या धुएं से होने वाले ताप के परिवर्तन को संवहन कहते हैं । इसी के द्वारा आग ऊपरी मंजिल गर्म हुए पहुंचने के कारण लगती है

(iii) विकिरण – विकिरण का अर्थ है मध्यस्थ साधन अर्थात वायु को तृप्त किए बिना अग्नि के स्रोत से उस्मा को परिवर्तन करती है । आग का प्रभाव बचाई जाने वाली वस्तु के बीच विकिरण पर्दा डालकर कम किया जा सकता है ।

(iv) प्रत्यक्ष ज्वलन – प्रत्यक्ष ज्वलन उपरोक्त दो या तीन घटको अर्थात संवरण विकिरण के सहयोग से होता है ।

23. आग बुझाने के कौन-कौन से तरीके हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) आग लगे हुए पदार्थ को छोटे-छोटे ढेर में बांट कर अलग-अलग कर दें

(ii) आग लगे ढेर पर रेत, सुखा मिट्टी, पानी डालें

(iii) यदि संभव हो तो आग लगे भाग को काटकर शेष भाग से अलग कर दे

(iv) आग के ऊपर कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़े

Social Awareness and Community Development :  30

24. एचआईवी एड्स कैसे फैलता है ? इससे कैसे बचा जा सकता है ? ( 10 )

उत्तर :-

फैलना –

(i) असुरक्षित यौन संबंध से

(ii) एचआईवी संक्रमित रक्त लेने से

(iii) एचआईवी संक्रमित सिरिंज का इस्तेमाल करने से

(iv) एचआईवी संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से

(v) एचआईवी संक्रमित माता द्वारा शिशु पैदा करने से

बचने का उपाय –

(i) सुरक्षित यौन संबंध, निरोध का प्रयोग करें

(ii) रक्त लेने से पहले उस रक्त की जांच कराएं

(iii) हमेशा नई सिरिंज का इस्तेमाल करें

(iv) दाढ़ी बनाने के लिए हमेशा नए ब्लड का इस्तेमाल करें

(v) एचआईवी के बारे में अच्छी जानकारी होने से

25. एनसीसी कैडेट द्वारा किए जाने वाली मुख्य समाज सेवा के कार्य लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) वृक्षारोपण              (ii) प्रौढ़ शिक्षा

(iii) जन जागरूकता रैली (iv) पल्स पोलियो

(v) कुष्ठ रोग (vi) एड्स जागरूकता अभियान

(vii) सड़क निर्माण     (viii) वृद्धा आश्रम

(ix) दहेज प्रथा रोकने की शपथ  (x) रक्तदान

(xi) बुजुर्गों और महिलाओं की सेवा

26. रक्तदान से क्या लाभ है ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) रक्तदान से हम किसी दूसरे मनुष्य को मरने से बचा सकते हैं

(ii) इससे शरीर में नई एनर्जी आती है

(iii) इससे मोटापा कंट्रोल में रहता है

(iv) इससे कैंसर होने का खतरा कम होता है

(v) यह एक महादान है

(vi) रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा बैलेंस रखती है

(vii) रक्तदान से वजन नियंत्रित रहता है

(viii) दिल की सेहत में सुधार

(ix) आपातकाल की स्थिति में कोई भी व्यक्ति ब्लड बैंक से रक्त ले सकता है

(x) ब्लड बैंक से किसी भी वर्ग का रक्त आसानी से मिल जाता है

Health and Hygiene : ( 25 Marks )

27. खुली हुई चोट में प्राथमिक चिकित्सा कैसे करें लिखें ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) स्प्रीट से घाव को साफ करेंगे

(ii) एंटीसेप्टिक लोशन जैसे बीटाडीन इत्यादि का इस्तेमाल करेंगे

(iii) मरहम पट्टी करने से रक्त प्रवाह रुकता है । घाव को और अधिक चोट से बचाता है

इसमें इस्तेमाल की जाने वाली आवश्यक वस्तुएं –

(i) एंटीसेप्टिक लोशन, क्रीम व पाउडर

(ii) रूई        (iii) गॉज

(iv) पटिया     (v) बैंड-एज

(vi) कैंची

28. अपने कैंप में आप किस तरह से साफ सफाई का ध्यान रखते हो ? ( 10 )

उत्तर :- कैंप के दौरान साफ-सफाई जो कैंप का एरिया बटा होता है । वह एक साफ सुथरा स्थान का नियुक्त होना अधिक महत्व है ।

(i) कैंप में गंदगी को ना फैलाया जाए

(ii) जो पीने का पानी हो उसे अच्छी तरह से छाना जाए

(iii) उसके आसपास जलजमाव ना होने दें

(iv) जो कचरा होता है उसे कूड़ेदान में डालें और गंदगी ना फैलाएं

(v) शौच की उचित व्यवस्था करें

(vi) खाना बनाने वाले जगह के आसपास जलजमाव नहीं होने दे

(vii) Leaving Area कि रोजाना अच्छी तरह से सफाई

(viii) बचे हुए भोजन को उचित स्थान पर फेंकें

(ix) कैंप संबंधित नियमों का पालन करें

(x) किसी अन्य कैरेट को भी गंदगी ना फैलाना दे

29. खाली स्थान की पूर्ति करो :- ( 5 )

(a) प्लेग नामक रोग …………. द्वारा होता है ?

– चूहा

(b) मलेरिया नामक रोग मादा ………….. द्वारा होता है ?

– मच्छर

(c) वायरल फीवर ………… बीमारी है ?

– फैलने वाली  ( संक्रमण )

(d) रेबीज ………….. के काटने पर होता है ?

– कुत्ते के

(v) जल का विसंक्रमण …………… पाउडर को मिलाने से होता है ?

– ब्लीचिंग पाउडर

Adventure Training : ( 15 Marks )

30. डायरेक्टर जनरल एनसीसी के द्वारा कौन-कौन से साहसिक क्रियाकलाप का आयोजन किया जाता है ?                                                        ( 5 )

उत्तर :- डायरेक्टर जनरल एनसीसी के द्वारा कैडेट्स के लिए निम्न शासित क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है – 

(i) ट्रैकिंग             (ii) नौकायन

(iii) रॉक क्लाइंबिंग (iv) स्लीदरिंग

(v) माउंटेनियरिंग     (vi) पारा जंपिंग

(vii) पारा सेलिंग  (viii) हॉट एयर बैलून

(ix) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन

31. साहसिक प्रशिक्षण का उद्देश्य लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- साहसिक प्रशिक्षण का उद्देश्य निम्नलिखित है –

(i) कैडेट को अपने अंदर छिपी हुई शक्ति से परिचित कराना

(ii) अदम्य साहस और विश्वास का भावना पैदा करना

(iii) कुछ करने की तमन्ना पैदा करना

(iv) कैडेट्स में नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(v) कैडेट में जोखिम उठाने की क्षमता का विकास करना

32. साइकिल अभियान से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- साइकिल अभियान के दौरान लंबी दूरी तय करने की कार्यवाही से हमारा आत्मबल मजबूत होता है और हम सभी एक टीम बनाकर जाते हैं । जिससे हमें सीख मिलती है कि अगर हम एकजुट होकर कोई भी कार्य करते हैं तो बेहतर ढंग से कर सकते हैं । कार्य चाहे जितना भी कठिन हो ।

Environment Awareness and Conservation : ( 10 )

33. प्रदूषण किसे कहते हैं और मुख्य चार प्रकार लिखो ? ( 5 )

उत्तर :- वायु, जल एवं मृदा के भौतिक रासायनिक एवं जैविक गुणों में होने वाले परिवर्तनों को जो मानव जीवन, उसके रहन-सहन तथा अन्य जीवो पर कुप्रभाव डालते हैं, उसे प्रदूषण कहते हैं ।

प्रदूषण के चार प्रकार :-

(i) जल प्रदूषण     (ii) वायु प्रदूषण

(iii) मृदा प्रदूषण  (iv) ध्वनि प्रदूषण

34. जंगलों के क्या लाभ है ? ( 5 )

उत्तर :- जंगलों से निम्नलिखित लाभ होती है –

(i) जंगल से लकड़ी, घास मिलता है

(ii) जंगलों से शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है

(iii) जंगलों से फल-फूल, वनस्पति मिलता है

(iv) जंगल पशु-पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं

(v) जंगल असंख्य मनुष्यों को आजीविका प्रदान करते हैं

(vi) जंगल से प्रदूषण कंट्रोल में रहता है

Obstacle Training : ( 5 Marks )

35. ऑब्सटिकल के प्रकार लिखो ? ( 5 )

उत्तर :- दो प्रकार का –

कुदरती ऑब्सटिकल :- नदी, नाला, पहाड़ों की कटाई, खाई, तंग घाटी

बनावटी ऑब्सटिकल :- सुरंग, बूबी ट्रैप्स, कटीले तार, रोड बंद करना

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 105 Marks )

Armed Forces : ( 20 Marks )

36. खाली स्थान भरो :- ( 10 Marks ) 

(a) भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च अधिकारी ………… होता है ?

– राष्ट्रपति

(b) इन्फेंट्री सेक्शन को ………….. ग्रुपों में बांटा गया है ?

– दो   ( असाल्ट ग्रुप और सपोर्ट ग्रुप )

(c) एलएमजी ग्रुप में …………. जवान होते हैं ?

– दो

(d) भारतीय सेना का उत्तरी कमान ………….. में स्थित है ?

– उधमपुर में

(e) वर्तमान में भारतीय थल सेना अध्यक्ष …………. है ?

– General Manoj Pandey ( Search )

37. निम्नलिखित के फुल फॉर्म लिखें :- ( 5 )

(a) AMC – Army Medical Corps

(b) ANO – Associate NCC Officer

(c) NCC – National Cadet Corps

(d) GCI – Girl’s Cadet Instructor

(e) NDA – National Defence Academy

38. सही या गलत लिखो :- ( 5 ) 

(a) चीन ने भारत के उत्तरी सीमा पर अक्टूबर 1962 में आक्रमण किया था ?

– ( सही )

(b) भारतीय सेना की दो अंग है ?

–  ( गलत )

(c) भारतीय सेना की ट्रेनिंग कमान लखनऊ है ?

–   ( गलत )

(d) एक इन्फेंट्री सेक्शन में 10 जवान होते हैं ?

–   ( सही )

(e) ऑपरेशन विजय मई से जुलाई 1999 में लांच किया गया था ?

–   ( सही )

Map Reading : ( 25 Marks )

39. कंपास के बिना उत्तर दिशा ज्ञात करने के तरीके लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सूर्य विधि     (ii) कब्रिस्तान द्वारा

(iii) मंदिर द्वारा  (iv) मस्जिद द्वारा

(v) पेड़ विधि    (vi) तारों द्वारा

40. रूडी चीन बनाओ :- ( 5 )

(i) कब्र        (ii) रेलवे ट्रैक

(iii) पुल     (iv) पुलिस स्टेशन

(v) कंटूर्स

41. मैप सेट करने की दो विधियां बताएं और संक्षिप्त में व्याख्या कीजिए ? ( 5 )

उत्तर :- मैप सेट करने की विधि –

(i) कंपास द्वारा    (ii) मैप द्वारा

व्याख्या :-

(i) सबसे पहले मैप को खोलें

(ii) कंपास को खोल के मैप के ऊपर रखो

(iii) मैप के देशांतर व अक्षांश रेखा पर कंपास के टंग नॉच और थंब रिंग नॉच को मिलाओ

(iv) अब मैप को दाहिने तरफ तब तक घूम आओ जब तक मानचित्र की काली रेखा, कंपास की हेयर लाइन और उत्तर दिशा को इंडिकेट करने वाली कंपास की नीडील एक सिध में आ जाए

(v) अब आपका मैप सेट हो गया

42. उत्तर कितने प्रकार का होता है ? ( 5 )

उत्तर :- उत्तर तीन प्रकार का होता है –

(i) वास्तविक उत्तर

(ii) मानचित्र का उत्तर

(iii) चुंबकीय उत्तर

43. निम्नलिखित के मिलिट्री सिंबल का चिन्ह बनाइए :- ( 5 )

(i) Infantry Section

(ii) Infantry Battalion

(iii) LMG

(iv) 51 mm Mortar

(v) Anti Air Craft Gun

Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )

44. सेक्शन फॉरमेशन कितने प्रकार के होते हैं ? उनके नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर :- सेक्शन फॉरमेशन 6 प्रकार के होते हैं –

(i) सिंगल फाइल फॉर्मेशन

(ii) फाइल फॉरमेशन

(iii) एरोहेड फॉरमेशन

(iv) स्पीयर हेड फॉरमेशन

(v) डायमंड फॉरमेशन

(vi) एक्सटेंडेड लाइन इंफॉर्मेशन

45. दूरी का अंदाजा लगाने का तरीका तरतीब वार लिखो ? ( 10 )

उत्तर :- दूरी का अंदाजा लगाने का 6 तरीका निम्नलिखित है –

(i) इकाई का तरीका

(ii) दिखाई का तरीका

(iii) सेक्शन का औसत विधि

(iv) ब्रेकेटिंग विधि

(v) की-रेंज विधि

(vi) हाविंग विधि

46. फायर कंट्रोल ऑर्डर का क्या क्रम है ? ( 5 )

उत्तर :- इस तरकीब को याद रखने के लिए GRIT शब्द का इस्तेमाल करते हैं –

G  –  Group

R  –  Range

 I  –  Indication Of Target

T  –  Type Of Fire

Introduction To Infantry Weapons & Equipments : 15

47. एक सेक्शन में कितने जवान होते हैं और उनके पास क्या-क्या हथियार होते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- एक सेक्शन में 10 जवान होते हैं –

उनके पास निम्न प्रकार के हथियार होते हैं –

(i) INSAS Rifle

(ii) LMG

(iii) CMG

(iv) RL

(v) Pistol

48. एलएमजी खोलने का क्रम लिखो ? ( 5 ) 

उत्तर :- क्रम इस प्रकार है –

(a) पिस्टन ग्रुप   (b) बैरल ग्रुप

(c) बट ग्रुप       (d) बॉडी ग्रुप

(e) बाईपॉड ग्रुप

49. खाली स्थान भरो :- ( 5 )

(a) 7.62 mm SLR का मजल वेलोसिटी ………….. प्रति सेकंड है ?

– 2700 फीट

(b) .22 राइफल का कारगर रेंज …………. गज है ?

– 25 गज

(c) 7.62 mm LMG ………… बड़े भागों में खोला जाता है ?

– पांच बड़े भागों में 

(d) एक सेक्शन में राइफल ग्रेनेड …………. होते हैं ?

– 4 

(e) 9 mm कार्बाइन मशीन गन …………. किस्म तरीके से फायर कर सकती है ?

– दो किस्म से

Military History : ( 20 Marks )

50. थल सेना को कितने कमांडो में बांटा गया है तथा उनका स्थान लिखो ? ( 5 ) 

उत्तर :- थल सेना को 7 कमांडो में बांटा गया है जो निम्नलिखित है –

Eastern command – कोलकत्ता

Western commond – चंडीमंदिर

Northern commond – उधमपुर

Southern commond – पुणे

South West commond – जयपुर

Central commond – लखनऊ

Training commond – शिमला

51. खाली जगह भरें :- ( 10 )

(i) पानीपत की तीसरी लड़ाई ……….. में लड़ी गई ।

उत्तर :- 1761 में

(ii) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ……….. में है ।

उत्तर :- खड़कवासला  ( पुणे में )

(iii) भारतीय सैन्य अकादमी ……….. में है ।

उत्तर :- देहरादून में

(iv) पहली बार भारत ने परमाणु उपकरण को …….. A.D में विस्फोट किया ।

उत्तर :-  Army Base Pokharan  ( 18th May 1974 )

(v) सेना दिवस ……….. को मनाया जाता है ।

उत्तर :- 15 जनवरी को

52. पांच परमवीर चक्र विजेताओं का नाम लिखो । ( 5 ) 

उत्तर :-

(i) कैप्टन विक्रम बत्रा

(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह

(iii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल

(iv) योगेंद्र सिंह यादव

(v) लेफ्टिनेंट मनोज पाण्डेय

(vi) अल्बर्ट एक्का

Communication : ( 5 Marks )

53. युद्ध क्षेत्र में संचार के महत्व क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) कमांडरों और सीमा पर तैनात सैन्य बलों के बीच संवाद करना

(ii) शत्रु के सैन्य बलों की गतिविधियों की जानकारी देना

(iii) युद्ध की गतिविधियों में बदलाव के संकेत देना

(iv) दुर्गम क्षेत्रों और बर्फीले स्थानों पर विशेष ध्यान देना,आदेश देना

(v) शत्रु के विषय में सही गलत सूचनाएं प्राप्त करना

(vi) सैनिकों को आगे की गतिविधियों के लिए तैयार करना है

(vii) युद्ध क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना

(viii) सावधानीपूर्वक व गोपनीयता के साथ सुरक्षित और प्रभावी संचार करना

(ix) राशन की आपूर्ति, घायलों एवं शहीद हुए सैनिकों के विषय में सूचनाएं देना

Leave a Comment