Adventure Training / Activities – NCC A, B, C Certificate Exam Questions and Answers Notes in Hindi 2022-2023

Total no. of Questions : 30

1. एडवेंचर कोर्स क्या है ?     (3)

उत्तर :- एडवेंचर कोर्स में आपको पैराग्लाइडिंग,रिवर राफ्टिंग,बंजी कूद,हेली स्कीइंग,झरना राइफलिंग,साइकिल ट्रेनिंग,स्नोर्कलिंग,स्काई डाइविंग आदि कोर्स के बारे में संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता है । इसे आप अन्य कोर्स के साथ भी कर सकते हैं या अपनी गर्मियों की छुट्टियों में भी कर सकते हैं ।

2. जोड़ी मिलाएं :-        (5)

(i) ट्रेकिंग कैंप         (a) जंपिंग

(ii) पर्वतारोहण        (b) दिल्ली

(iii) पैरा सेलिंग         (c) YEP

(iv) RDC                  (d) HMI, दार्जिलिंग

(v) Youth Exchange (e) पैदल चलना

      Program

उत्तर :-  (i) – (e) , (ii) – (d)

(iii) – (a) , (iv) – (b) , (v) – (c)    

3. एनसीसी में किए गए चार साहसिक गतिविधियों की सूची क्या है ?   (4)

उत्तर :-  

(i) माउंटेनियरिंग   

(ii) रॉक क्लाइंबिंग

(iii) पारा जंपिंग

(iv) पैरासेलिंग

(v) स्लीदरिंग

(vi) ट्रैकिंग

(vii) वाटर राफ्टिंग 

(viii) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन

(ix) हॉट एयर बैलून

(x) बंगी जंपिंग

(xi) वाटर राफ्टिंग

(xiv) स्नों बोर्डिंग

(xv) हैंग ग्लाइडिंग

4. ट्रेकिंग के लिए आवश्यक सामान बताएं ?    ( 5 )  

उत्तर :-

(i) रूट मार्च चार्ट  

(ii) बैनर

(iii) सिटी   

(iv) रेड फ्लैग

(v) एंबुलेंस

(vi) वाटर कैंपर

(vii) मेगा फोन 

5. रिक्त स्थानों को भरें :-       (5)

(i) पैरासेलिंग में ………… रस्सियों की जरूरत है ?

उत्तर :- दो 

(ii) पैरा जंप में ………… डिवीजन के कैडेट हिस्सा लेते हैं ?

उत्तर :- सीनियर डिवीजन ( SD ) के 

(iii) ………… दार्जिलिंग में कैडेटों के लिए पर्वतारोहण हेतु पाठ्यक्रम चलता है ?

उत्तर :- HMI

(iv) स्लीदरिंग में कैडेट ………… से रस्सी द्वारा सरकने का प्रदर्शन करते हैं ?

उत्तर :- हेलीकॉप्टर से 

(v) मोटरसाइकिल अभियान में कैडेट रोज ……… से ……… Km. चलते हैं ?

उत्तर :- 100 से 200 Km.

6. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य क्या है ?   ( 5 ) 

उत्तर :-

(i) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना

(ii) नेतृत्व गुणों का विकास

(iii) आत्मविश्वास पैदा करना

(iv) टीम भावना का विकास

(v) जोखिम उठाने की क्षमता का विकास 

(vi) कैडेट्स में साहस का विकास

(vii) अनुशासन की भावना जागृत करना

(viii) सहयोग की भावना बढ़ाना

(ix) कष्ट सहने की क्षमता का विकास करना 

7. ट्रैकिंग क्या है ? ट्रेकिंग के उद्देश्य क्या है ?   ( 5 )

उत्तर :- ट्रैकिंग एक लंबी साहसिक यात्रा है, जो पैदल उन क्षेत्रों में की जाती है, जहां परिवहन के सामान्य साधन आमतौर पर उपलब्ध नहीं होते हैं । यह कई दिनों तक चलता है । आमतौर पर अज्ञात रास्तों पर चुनौती पूर्ण वातावरण में जो पहाड़ी क्षेत्र होते हैं । हिमालय मार्ग बड़ी संख्या में ट्रैकर्स को आकर्षित करने के लिए प्रसिद्ध है ।

8. स्लीदरिंग क्या है ?    ( 5 ) 

उत्तर :- यह एक एरियल स्पोर्ट है । इसमें कैडेट्स को हेली के द्वारा रस्सी से सरकने का अभ्यास कराया जाता है । यह एक रोमांचक साहसिक गतिविधियों में से एक है । इससे कैडेटों में जोखिम उठाने की क्षमता का विकास होता है और आत्मबल बढ़ता है । 

9. साइकिल अभियान से आप क्या समझते हैं ?   ( 5 )

उत्तर :- साइकिल अभियान के दौरान लंबी दूरी तय करने की कार्यवाही से हमारा आत्मबल मजबूत होता है और हम सभी एक टीम बनाकर जाते हैं । जिससे हमें सीख मिलती है कि अगर हम एकजुट होकर कोई भी कार्य करते हैं तो बेहतर ढंग से कर सकते हैं । कार्य चाहे जितना भी कठिन हो ।

10. Optional Questions :-    ( 5 ) 

(i) हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट कहां स्थित है ?

उत्तर :- दार्जिलिंग में 

(ii) ट्रैकिंग कैंप में क्या करना होता है ?

उत्तर :- पैदल चलना होता है 

(iii) पैरा जंपिंग की सुविधाएं किस शहर में है ?

उत्तर :- आगरा में 

(iv) स्लीदरिंग में कैडेट्स को ……….. के द्वारा सरकने का अभ्यास कराया जाता है ?

उत्तर :- रस्सी के द्वारा 

(v) रॉक क्लाइंबिंग,स्लीदरिंग एक ……….. प्रशिक्षण है ?

उत्तर :- एरियल / Ariel

11. साहसिक क्रियाकलापों के क्या लाभ है ?   ( 5 )  

उत्तर – एडवेंचर ट्रेनिंग के उद्देश्य हैं :- 

(i) रिस्क लेना   

(ii) चैलेंज    

(iii) लक्ष्य उपलब्धि 

(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग  की भावना का विकास करना 

(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना 

(vi) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना 

(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना

(viii)  कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना

 (ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना  

12. पर्वतारोहण कोर्स कराने वाली 3 संस्थाओं के नाम लिखो ?   ( 3 )

उत्तर :-

(a) HMI  ( Darjeeling )                         

(b) NMI Uttarkashi  ( Utrakhand )

(c) MAS Manali  ( Himachal Pradesh )

(d) Indian Institute of Sking and Mountaineering, Gulmarg

(e) Jawahar Institute of Mountaineering, Pahalgaon 

13. आप Cycle यात्रा के दौरान क्या योजना बनाते हैं एवं उम्मीद करते हैं ? (12)

उत्तर :- 

(i) सबसे पहले Root March Chart बनाना 

(ii) Cycle Riders को Medically Fit होना चाहिए

(iii) Cycle और उसके Spare Parts का सही Condition होना चाहिए 

(iv) लोगों की संख्या के मुताबिक Road पे Formation का ध्यान रखना 

(v) बीच में विश्राम और जलपान करने की जगह सुनिश्चित करना        

(vi) प्रशासन से लिखित लिखित रूप से अनुमति लेना 

(vii) बीच रास्ते में पड़ने वाले तमाम Resources जैसे NCC बटालियन, NSS, पुलिस स्टेशन इत्यादि को सूचित करना 

14. सही और गलत लिखें :-   ( 5 )

(i) एडवेंचर कोर्स के लिए प्रतिवर्ष सीनियर डिवीजन,जूनियर डिवीजन के कैडेट भाग लेते हैं ?

उत्तर :- गलत 

(ii) गोताखोरी का संचालन दिल्ली में भी होता है ?

उत्तर :- सही 

(iii) सेलिंग में आर्मी कैडेट भी भाग ले सकते हैं ?

उत्तर :- गलत 

(iv) कैडेट के लिए वंगी जंपिंग आयोजित किया जाता है ? 

उत्तर :- सही 

(v) ट्रैकिंग कैंप का उद्देश्य कैडेट में भारत की संस्कृति तथा विविधता का ज्ञान कराना है ?

उत्तर :- सही 

15. साहसिक क्रियाकलापों में क्या-क्या सुरक्षा की आवश्यकता होती है ?   ( 5 )

उत्तर – 

(i) रेस्क्यू टीम

(ii) सुरक्षित स्थान

(iii) एंबुलेंस की सुविधा

(iv) मेडिकल टीम

(v) पुलिस प्रशासन 

(vi) अभियान संबंधी जानकारी एकत्र करें

(vii) वित्तीय बाधाओं को हल करें

(viii) यातायात की पूरी योजना बनाएं

(ix) मार्गो व ठहरने के स्थान का चुनाव करें

(x) कैडेटों की संख्या निर्धारित करें

(xi) कैडेटों के शारीरिक मानकों के संपर्क में रहें

16. पैरासेलिंग क्या है ? इसके मुख्य उपकरणों के नाम लिखो ?   ( 5 )

उत्तर :- पैरा सेलिंग एक स्काईडाइविंग है, यह हवा में फैले पैराशूट की मदद से, हवा से कूदते समय, और व्यायाम और एक प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए हम स्पीड बोट और मोटर वाहन की मदद से करते है ।

17. 4 सीलिदरिंग उपकरणों के नाम लिखें ?   (4)

उत्तर :-   

(i) Rope   

(ii) Gloves

(iii) Jhumar 

(iv) Figure of Eight

(v) Single Pulley  

(vi) Full Body Harness

(vii) Screw Carbineer  

(viii) Auto Lock Carbineer

18. रॉक क्लाइंबिंग के लिए इस्तेमाल में आने वाले दो प्रकार के राशियों के बारे में लिखें ?    (2)      

उत्तर :-

(i) डायनेमिक रोप – यह नाइलोन फाइबर से बना है , यह बल को सीमित करने के साथ आयोगकर्ता के गिरने को गिरफ्तार करने में सक्षम है

(ii) स्टेटिक रोप – यह भी नायलोन 6 फाइबर से बना है , इसका प्रयोग अति कम स्थिर बढ़ाओ की आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सबसे महत्वपूर्ण शक्ति के उपयोग दर सुनिश्चित है 

19. साहसिक गतिविधियों की योजना बनाने समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?   (6)

उत्तर :-

(i) अभियान संबंधी जानकारी एकत्र करें

(ii) वित्तीय बाधाओं को हल करें

(iii) यातायात की पूरी योजना बनाएं

(iv) मार्गो व ठहरने के स्थान का चुनाव करें

(v) कैडेटों की संख्या निर्धारित करें

(vi) योग्य कैडेटों का चुनाव करें

(vii) कैडेटों के शारीरिक मानकों के संपर्क में रहें

(viii) नागरिक एवं अधिकारियों के संपर्क में रहे

(ix) पूर्व अभियानों में आई समस्याओं के तर्कसंगत हल ढूंढे 

20. पर्वतारोहण के किन्ही पांच उपकरणों के नाम लिखो ? ( 5 ) 

उत्तर :- 

(i) नाईलोन की मजबूत रस्सी  

(ii) ऑक्सीजन सिलेंडर 

(iii) कीलवाले जूते 

(iv) कुल्हाड़ी 

(v) चाकू 

(vi) दूरबीन 

(vii) पोर्टेबल कैंपिंग तंबू  

(viii) बर्फ तोड़ने के लिए एक तरह का खास हथोड़ा ( आईस एक्स ) 

(ix) आईस ग्लासेज और हेलमेट 

(x) मजबूत नाईलोन बेल्ट  

21. पैरासेलिंग में इस्तेमाल होने वाले मुख्य उपकरण लिखो ?    ( 5 )

उत्तर :- 

(i) पैराशूट    

(ii) स्पीड बोट  

(iii) मोटर वाहन

(iv) हार्नेस  

(v) रस्सी       

(vi) केनोपी 

22. साहसिक अभियानों के लिए स्थान का चुनाव कैसे करें ?   ( 5 )

उत्तर :- साहसिक अभियानों के लिए स्थान का चुनाव करने में निम्न बातों का ध्यान रखा जाता है :-

(i) स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हो 

(ii) स्थान अपने राज्य से बाहर हो 

(iii) स्थान का ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व हो 

(iv) स्थान पर कोई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्मारक हो

(v) ग्रामीण अथवा दूरदराज क्षेत्र हो

(vi) स्थान समान रूप से Cadets के लिए सुरक्षित हो

23. साइकिल एक्सपीडिशन की योजना बनाते समय किन बातों का ध्यान रखोगे ?    ( 5 )                         

उत्तर :-

(a) कैडेट्स की संख्या  

(b) कैडेट्स का फिजिकल स्टैंडर्ड

(c) फाइनेंस

(d) साइकिल

(e) रूट   

(f) ठहरने की व्यवस्था

(g) मेडिकल कवर 

(h) सूचना एकत्रित करना

(i) लॉजिस्टिक प्लान 

(j) सिविल व मिलिट्री अथॉरिटी से तालमेल

24. ट्रेकिंग के लिए आवश्यक 5 वस्तुओं के नाम लिखो ?    ( 5 )

उत्तर :- 

(i) रूट मार्च चार्ट  

(ii) रेड फ्लैग

(iii) सिटी   

(iv) प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स

(v) शो चटाई   

(v) स्लीपिंग बैग

(vi) जूते      

(vii) टॉयलेट्री आइटम

(viii) मशाल और बैटरी मारकर और चौक

(ix) पानी, भोजन और खाना पकाने के बर्तन

(x) पर्याप्त कपड़े, टोपी

(xi) कैमरा की एक अच्छी जोड़ी 

25. एनसीसी कैडेट किन-किन साहसिक क्रियाकलापों में भाग ले सकता है ?   ( 5 )

उत्तर :-  

(i) ट्रैकिंग   

(ii) पर्वतारोहण

(iii) रिवर राफ्टिंग

(iv) बंजी जंपिंग    

(v) रॉक क्लाइंबिंग  

(vi) स्कूबा डाइविंग

(vii) साइकिलिंग  

(viii) पारा जंपिंग  

(ix) पैरासेलिंग

(x) स्लीदरिंग 

26. डायरेक्टर जनरल एनसीसी के द्वारा कौनकौन से साहसिक क्रियाकलाप का आयोजन किया जाता है ?    ( 5 ) 

उत्तर :- डायरेक्टर जनरल एनसीसी के द्वारा कैडेट्स के लिए निम्न शासित क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है – 

(i) ट्रैकिंग                  (ii) नौकायन

(iii) रॉक क्लाइंबिंग  (iv) स्लीदरिंग

(v) माउंटेनियरिंग      (vi) पारा जंपिंग

(vii) पारा सेलिंग   (viii) हॉट एयर बैलून

(ix) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन 

27. 10 सुरक्षा युक्तियां लिखे, जो आपको रोक क्लाइमिंग के लिए जाने के

       दौरान ध्यान में रखनी है ?   (10)

उत्तर :-   

(i) हार्नेस को हमेशा चेक करें

(ii) गांठों को हमेशा चेक करें

(iii) हमेशा हेलमेट पहने

(iv) रस्सी और विले डिवाइस को हमेशा चेक करें

(v) हमेशा लंबी रस्सी इस्तेमाल करें

(vi) जरूरत के मुताबिक उपकरण लाएं

(vii) हमेशा पैर के ऊपर रखें

(viii) सभी जगह रस्सी को क्लिक करें

(ix) हमेशा सुरक्षित एंकर का इस्तेमाल करें  

28. भूमि आधारित साहसिक क्रियाकलापों के नाम लिखें ?   ( 3 )

उत्तर :-

(i) Trekking 

(ii) Mountaineering

(iii) Rock-climbing  

(iv) Skiing

(v) Cycle / Motor Cycle Expedition  

29. जलीय साहसिक क्रियाकलाप कौनकौन है ?     ( 3 )

उत्तर :-

(i) नौकायन – Sailing  

(ii) राफ्टिंग – Rafting

(iii) स्कूबा-गोताखोरी – Scuba Diving

(iv) विंड सर्फिंग – Wind Surfing

(v) काया किंग – Kayaking

30. आकाशीय साहसिक क्रियाकलाप कौनकौन है ?    ( 3 )

उत्तर :-

(i) पैरासेलिंग – Parasailing 

(ii) स्लीदरिंग – Slithering

(iii) पैराजम्पस – Para Jumps 

(iv) ग्लाइडिंग – Gliding

(v) हॉट एयर बैलून – Hot Air Balloon

Share to your friends:

Leave a Comment