NCC B and C Certificate Exam 2022 Model Paper – 18 with questions and answers 2023

Drill ( 10 Marks )

1. रिक्त स्थान को पूर्ति कीजिए :- ( 3 )

(a) थम का वर्ड ऑफ कमांड …….. पांव पर दिया जाता है ।

उत्तर :- On Left Foot

(b) मार्चिंग के दौरान सभी कैडेट 1 मिनट में ……… कदम की रफ्तार से चलते हैं ।

उत्तर :- 116 कदम

(c) तेज चाल में कदम की लंबाई ……… इंच होती है ।

उत्तर :- 30 इंच

2. सही / गलत का चिन्ह लगाओ :- ( 3 )

(a) सावधान मुद्रा में कैडेट बात कर सकते हैं ।

उत्तर :- False

(b) मार्चिंग के दौरान सभी कैडेट 1 मिनट में 110 कदम की रफ्तार से तेज चलते हैं ।

उत्तर :- False

(c) सलामी शस्त्र का सैल्यूट मेजर और उससे बड़े अधिकारी को दिया जाता है ।

उत्तर :- True

3. ड्रिल की बुरी आदतें क्या है ? ( 2 )

उत्तर :-

(a) अनावश्यक हरकत करना

(b) आंख को घुमाना

(c) पाव घसीट कर चलना

(d) एड़ियों का टकराना

(e) बूट में उंगलियों को हरकत देना

4. जनरल सेल्यूट किसको दिया जाता है ? ( 2 )

उत्तर :- मुख्यमंत्री और मेजर सहित उसके ऊपर रैंक को

Weapon Training ( 10 Marks )

5. खाली स्थान को पूरा करो :- ( 3 )

(a) .22″ डीलक्स राइफल की मजल वेलोसिटी ……… फिट प्रति सेकंड है ।

उत्तर :- 1030 fit/sec

(b) राइफल में एक्सट्रैक्टर का कार्य ……… होता है ।

उत्तर :- खाली केस को निकालना

(c) 7.56 mm LMG की मजल वेलोसिटी ……… होती है ।

उत्तर :- 2700 fit/sec

6. सही / गलत का चिन्ह लगाओ :- ( 3 )

(a) इंसास राइफल का रेंज 300 गज होता है ।

उत्तर :- False

(b) 7.56 mm SLR की मैगजीन में 28 राउंड आते हैं ।

उत्तर :- False

(c) 7.56 mm LMG कि मैगजीन में 20 राउंड भरे जाते हैं ।

उत्तर :- False

7. इंसास राइफल की मुख्य पांच भागों का नाम लिखो । ( 2 )

उत्तर :-

(i) बॉडी हाउसिंग एसेंबली

(ii) वायरल एसेंबली

(iii) हैंडल कॉकिंग एसेंबली

(iv) पिस्टन ग्रुप

(v) बट एसेंबली

8. एम. पी. आई. किसे कहते हैं ? ( 2 )

उत्तर :- ग्रुप के मध्य पॉइंट यानी केंद्र बिंदु को एमपीआई कहते हैं ।

Miscellaneous ( 225 Marks )

Personality Development ( 75 Marks )

9. चरित्र सुधारने के तरीकों के नाम लिखिए । ( 10 )

उत्तर :-

(i) आत्मज्ञान

(ii) सहानुभूति

(iii) तार्किक सोच

(iv) रचनात्मक सोच

(v) तनाव पर नियंत्रण

(vi) निर्णयात्मकता

(vii) पारस्परिक संबंध

(viii) प्रभावी संचार

(ix) भावनाओं पर नियंत्रण

(x) समस्याओं को सुलझाने का कौशल

10. मनोबल और प्रेरणा में क्या अंतर है ? ( 10 )

उत्तर :-

मोराल यह किसी अनुभव या किसी अन्य चीजें सीख गए पाठ को संदर्भित करता है और आपको बताता है कि एक अच्छा व्यक्ति कैसे होना चाहिए और दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ।

प्रेरणा व्यवहार की व्याख्या करने के लिए इस्तेमाल एक सैद्धांतिक निर्माण है। यह लोगों कि कार्वाई, इच्छाओं और ज़रूरतों के लिए कारणों का प्रतिनिधित्व करता है। प्रेरणा भी व्यवहार करने की दिशा के रूप मे परिभाषित किया जा सकता है।

11. व्यक्तित्व विकास में सहायक तत्वों के नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) आत्मज्ञान

(ii) सहानुभूति

(iii) तार्किक सोच

(iv) रचनात्मक सोच

(v) तनाव पर नियंत्रण

(vi) निर्णयात्मकता

(vii) पारस्परिक संबंध

(viii) प्रभावी संचार

(ix) भावनाओं पर नियंत्रण

(x) समस्याओं को सुलझाने का कौशल

12. राज्यों की राजधानी एवं भाषा लिखो :- ( 15 )

राज्य – राजधानी – भाषा

(a) असम – दिसपुर – असमिया

(b) तेलंगाना – हैदराबाद – तेलुगू

(c) उत्तराखंड – देहरादून – हिंदी, गढ़वाली और कुमाऊंनी

(d) गुजरात – गांधीनगर – गुजराती

(e) राजस्थान – जयपुर – राजस्थानी

13. अच्छे नागरिक के कर्तव्य लिखिए । ( 10 )

उत्तर :-

(i) समर्थन और संविधान का बचाव

(ii) कानून का पालन करना

(iii) स्थानीय समुदाय में भाग लेना

(iv) सभी धर्मों का सम्मान करें

(v) देश की संपत्ति की रक्षा करना

(vi) जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा करना

Or/

(i) संविधान के आदेशों, राष्ट्र ध्वज, राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का सम्मान करना

(ii) स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों का संतोष रखना

(iii) एकता और अखंडता को बनाए रखना

(iv) देश की रक्षा करना

(v) भारत के सभी लोगों के बीच आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना

(vi) देश के सभी संस्कृति का सम्मान करना

(vii) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना

(viii) वैज्ञानिक मनोवृति की प्रवृत्ति विकसित करना

(ix) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना

(x) सभी सामूहिक कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट लाने के निरंतर प्रयास करना

14. एक मिलिट्री लीडर के महत्वपूर्ण गुण लिखो । ( 10 )

उत्तर :-

(i) ईमानदारी

(ii) आत्मविश्वास

(iii) प्रेरणा 

(iv) समय के पाबंद

(v) कर्तव्यनिष्ठ

(vi) नेतृत्व 

(vii) कार्य कुशल

(viii) निर्णायक

(ix) साहसी

(x) टीम भावना

(xi) समझदार

15. एनसीसी गान का प्रथम पैराग्राफ लिखो । ( 10 )

उत्तर :-

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं, 

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं,

अपनी मंजिल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं,

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं,

कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,

सदियों से हमने इसको अपने खून से पाला है,

देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे,

हम शमशीर उठा लेंगे,

बिखरे-बिखरे तारे हैं, हम लेकिन झिलमिल एक है,

हा हा हा एक हैं, हो हो हो एक हैं,

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं,

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं,

Leadership ( 10 Marks )

16. नेतृत्व की परिभाषा लिखिए । ( 10 )

उत्तर :- नेतृत्व से आशय किसी व्यक्ति विशेष के उस गुण से है, जिसके द्वारा वह अन्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन करता है अर्थात् विभिन्न व्यक्तियों या व्यक्तियों के किसी समूह को निश्चित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अग्रसर करता है।

Disaster Management ( 20 Marks )

17. सड़क दुर्घटना के कारण और बचाव लिखिए । ( 10 )

उत्तर :-

दुर्घटना के कारण –

(i) चालक की लापरवाही

(ii) यातायात नियमों का उल्लंघन करना

(iii) यातायात नियमों की सही जानकारी ना होना

(iv) चालक द्वारा नशा करना

(v) पैदल चलने वालों की लापरवाही

(vi) गलत Direction में चलना

(vii) स्पीड लिमिट से ज्यादा रखना

(viii) Overtake करना

बचाव के तरीके –

(i) यातायात नियमों का पालन करें

(ii) सही डायरेक्शन में चलें

(iii) ओवरटेक ना करें

(iv) स्पीड लिमिट रखें

(v) ज़ेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें

(vi) ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान रखें

(vii) सड़क दौड़कर पार ना करें

(viii) ओवरहेड ब्रिज का इस्तेमाल करें

18. एनसीसी कैडेट होने के नाते आप बाढ़ में क्या मदद करोगे ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) सबसे पहले बिजली कमेंट स्विच बंद कर देंगे 

(ii) बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद

(iii) पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएंगे

(iv) शेल्टर की व्यवस्था करेंगे

(v) कपड़ा वितरण करेंगे

(vi) खाने पीने की व्यवस्था करेंगे

(vii) मनोबल बढ़ाएंगे

(viii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराकर

(ix) मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराकर

Social Awareness & Community Development ( 35 Marks )

19. युद्ध के दौरान एनसीसी कैडेट सिविल प्रशासन की क्या मदद कर सकते हैं ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) सेना को गोला बारूद पहुंचाने में

(ii) टेलीफोन एक्सचेंज में ऑपरेटर के रूप में

(iii) पीड़ित सैनिकों का चिकित्सा करने में

(iv) प्रशासनिक व्यवस्था संभालने में

(v) शांति व्यवस्था को बहाल करने में

(vi) ट्रैफिक कंट्रोल करके

(vii) अफवाहों को फैलने से रोकने में

(viii) पब्लिक एरिया में पेट्रोलिंग करके

(ix) सामाजिक उपद्रव को कंट्रोल करके

(x) घायल हुए सैनिकों का इलाज करने में

20. भारत की किन्ही पांच सामाजिक समस्याओं के नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) भ्रष्टाचार

(ii) बेरोजगारी

(iii) शिक्षा

(iv) गरीबी

(v) जातिवाद

(vi) बढ़ती जनसंख्या

(vii) लिंग भेद

(viii) बीमारियां व कुपोषण

(ix) गंदी राजनीति / Poor Politics

21. समाज सेवा करने के मुख्य उद्देश्य क्या है ? ( 10 )

उत्तर :- समाजसेवा का उद्देश्य व्यक्तियों, समूहों और समुदायों का अधिकतम भलाई करना होता है। … अत: सामाजिक कार्यकर्ता व्यक्ति की अभिवृत्तियों एवं समूह तथा समुदाय के सदस्यों की अंत:क्रियाओं, व्यवहारों तथा उनके लक्ष्यों के  निर्धारण को इस प्रकार निदेशित करता है, कि उनके हित के साथ उनके बृहद्  समाज का भी भलाई करना हो।

22. धारणा की उप प्रक्रिया को लिखिए । ( 5 )

उत्तर :- धारणा के पांच चरण उत्तेजना संगठन व्याख्या स्मृति और स्मरण है । यह अवस्थाएं एक व्यक्ति को अनुभव करने और अपने परिवेश को अर्थ देने का मार्ग है ।

Health & hygiene ( 35 Marks )

23. खाली स्थान को पूरा करो :- ( 10 )

(a) स्वस्थ मनुष्य को प्रतिदिन ……… घंटे की नींद आवश्यक है ।

उत्तर :- 6 से 8 घंटे

(b) मच्छरों द्वारा …….. और …….. रोग फैलता है ।

उत्तर :- डेंगू और मलेरिया

(c) प्रदूषित जल से …….. और …….. रोग फैलता है ।

उत्तर :- पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार

(d) तापमान बढ़ने पर नाड़ी की गति ……… हो जाती है ।

उत्तर :- 10 Times

(e) थर्मामीटर पर तीर का चिन्ह …….. डिग्री फारेनहाइट की ओर संकेत करता है ।

उत्तर :- 98.6 F

(f) एड्स का पूरा नाम ……… है ।

उत्तर :- Acquired Immuno Deficiency Syndrome

(g) मलेरिया ……… मच्छर के काटने से होता है ।

उत्तर :- मादा एनाफिलीज

(h) कुत्ते के काटने पर ……… बीमारी होती है ।

उत्तर :- रेबीज

(i) सामान्यतः शरीर का तापमान …….. से …….. डिग्री फारेनहाइट होता है ।

उत्तर :- 98.6 F to 100.4 F

(j) सूर्य की रोशनी से हमारे शरीर को …….. विटामिन मिलता है ।

उत्तर :- विटामिन-D

24. कैंप हाइजीन से आप क्या समझते हैं ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) कैंप में गंदगी को ना फैलाया जाए 

(ii) जो पीने का पानी हो उसे अच्छी तरह से छाना जाए 

(iii) उसके आसपास जलजमाव ना होने दें 

(iv) जो कचरा होता है उसे कूड़ेदान में डालें और गंदगी ना फैलाएं 

(v) शौच की उचित व्यवस्था करें 

(vi) खाना बनाने वाले जगह के आसपास जलजमाव नहीं होने दे 

(vii) Leaving Area कि रोजाना अच्छी तरह से सफाई

(viii) बचे हुए भोजन को उचित स्थान पर फेंकें

(ix) कैंप संबंधित नियमों का पालन करें

(x) किसी अन्य Cadet को भी गंदगी ना फैलाना दे

25. मलेरिया से बचने के क्या उपाय है ? लिखो । ( 10 )

उत्तर :-

(i) अपने आसपास जलजमाव नहीं होने देंगे

(ii) पानी पर डीडीटी / केरोसिन का छिड़काव करेंगे

(iii) साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे

(iv) खिड़कियों में जाली लगाएंगे

(v) सोते वक्त मच्छरदानी लगाएंगे

(vi) ऑल आउट, गुड नाइट, फास्ट कार्ड इत्यादि का प्रयोग करेंगे

26. प्राथमिक उपचार से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- किसी भी आक्समिक घटना या रोग से पीड़ित होने वाले व्यक्ति की डॉक्टर के पहुंचने या अस्पताल ले जाने से पहले तक दी गई चिकित्सा को प्राथमिक उपचार कहते हैं

Environment Awareness & Conservation ( 20 Marks )

27. प्रदूषण के प्रमुख प्रकार लिखिए । ( 10 )

उत्तर :- 4 प्रकार – 

(i) जल प्रदूषण

(ii) वायु प्रदूषण

(iii) मिट्टी प्रदूषण

(iv) ध्वनि प्रदूषण

28. वैश्विक तापमान में वृद्धि के कारण लिखो । ( 10 )

उत्तर :-

(i) ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा में वृद्धि ( कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन )

(ii) लगातार पेड़ों की कटाई

(iii) आधुनिक युद्ध

(iv) मौसम परिवर्तन

(v) भूमि उपयोग में परिवर्तन

Obstacle Training ( 15 Marks )

29. ऑप्टिकल कितने प्रकार के होते हैं ? लिखो । ( 10 )

उत्तर :- दो प्रकार का

प्राकृतिक ऑब्सटिकल – नदी, नाला, पहाड़ों की कटाई, खाई, तंग घाटी

मानवकृत ऑब्सटिकल – सुरंग, बूबी ट्रैप्स, कटीले तार, रोड बंद करना

30. रुकावट से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- जो हमारे रास्ते को मुश्किल करता है यानी हमारे प्रगति को और अधिक कठिन बनाता है । 

जैसे :-

(i) खाई

(ii) कटीले तार

(iii) बूबी ट्रैप्स

General Awareness ( 15 Marks )

31. राष्ट्रीय कैडेट कोर क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- एनसीसी त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें सेना, नौसेना और एयर विंग शामिल है । जो देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में संवारने में लगे हुए हैं । भारत में एनसीसी एक स्वैच्छिक संगठन है, जो पूरे भारत में हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है ।

32. राष्ट्रीय कैडेट कोर किस वर्ष अस्तित्व में आया ? ( 5 )

उत्तर :- 1948 में

33. राष्ट्रीय कैडेट कोर का आदर्श वाक्य लिखिए । ( 5 )

उत्तर :- एकता और अनुशासन

(a) कैडेटों में कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, रोमांच की भावना, खेल भावना विकसित करने के लिए

(b) संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं के मानव संसाधन बनाने के लिए

(c) युवाओं को सशस्त्र बल में रुचि लेने के लिए प्रेरित करने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए

Part-IV Special Syllabus ( 110 Marks )

Armed Forces ( 10 Marks )

34. निम्न के पूरे नाम लिखिए :- ( 5 )

(a) ASC – Army Service Corps

(b) AMC – Army Medical Corps

(c) RVC – Remount and Veterinary Corps

(d) CMP – Corps of Military Police

(e) AOC – Army Ordinance Corps

35. सेना के विभिन्न कमांड्स के नाम लिखिए । ( 5 )

उत्तर :- 7 कमांडो में बांटा गया है :- 

Eastern command – कोलकत्ता          

Western commond – चंडीमंदिर

Northern commond – उधमपुर          

Southern commond – पुणे

South West commond – जयपुर          

Central commond – लखनऊ

Training commond – शिमला

Map Reading ( 30 Marks )

36. खाली स्थानों की पूर्ति करो :- ( 10 )

(a) मानचित्र में पानी का स्थान …….. रंग का दिखता है ।

उत्तर :- Blue

(b) सर्विस प्रोटेक्टर …….. इंच लंबा और …….. इंच चौड़ा होता है ।

उत्तर :- 6 इंच लंबा एवं 2 इंच चौड़ा

(c) ढलान मुख्यतः …….. प्रकार की होती है ।

उत्तर :- 2 प्रकार की 

(d) उत्तर के आधार पर वेयरिंग …….. प्रकार का होता है ।

उत्तर :- 3 प्रकार का

(e) मैग्नेटिक बेयरिंग …….. से मापी जाती है ।

उत्तर :- Compass से

37. कंपास के 10 मुख्य हिस्सों के नाम लिखिए । ( 10 )

उत्तर :-

(i) टंग

(ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो

(iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन

(vi) लूबर लाइन

(vii) Prizm

(viii) Prizm Case

(ix) रिंग नॉच

(x) थम्ब रिंग

38. निम्न के संकेत चिन्ह बनाइए :- ( 10 )

(a) मंदिर –

(b) युद्ध का मैदान –

(c) पुलिया –

(d) मस्जिद –

(e) गिरजाघर –

FC & BC ( 30 Marks )

39. खाली स्थानों को पूरा करो :- ( 10 )

(a) स्काउट सेक्शन के …….. और …….. होते हैं ।

उत्तर :- आंख और कान

(b) पेट्रोलिंग के …….. चरण होते हैं ।

उत्तर :- 2 चरण

(c) सेक्शन के आगे चलने वाले जवान को …….. कहते हैं ।

उत्तर :- Scout

(d) हाथ का खुला पंजा …….. कितने डिग्री को इंगित करता है ।

उत्तर :- 19 डिग्री को

(e) दूरी मापने की ……… विधियां है ।

उत्तर :- 6 विधियां

40. अंबुश कितने प्रकार के होते हैं ? इनके पार्टियों के नाम लिखें । ( 5 )

उत्तर :- दो प्रकार का

(i) मौके का

(ii) तैयारी का

चार पार्टियां

(i) स्काउट्स

(ii) कवरिंग

(iii) स्टॉप्स

(iv) रिजर्व पार्टी

41. चीजें छोटी क्यों दिखाई देती है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) जब सूर्य देखने वाले के पीछे हो

(ii) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से बड़ा हो

(iii) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच दबी हुई जमीन हो

(iv) जब देखने वाला नीचे से ऊपर की तरफ देख रहा हो

 (v) अधिक प्रकाश का होना

42. सेक्सन फॉर्मेशन कितने प्रकार के होते हैं ? ( 5 ) 

उत्तर :- 6 प्रकार के –

(i) File Formation

(ii) Single File Formation

(iii) Diamond Formation

(iv) Spear-Head Formation

(v) Aero-Head Formation

(vi) Extended Line Formation

43. छिपाव से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- यह प्राकृतिक दृश्य व आकृतियों की मदद से शत्रु की दृष्टि और गोलीबारी से छिपने की कला है । लड़ाई में कंसीलमेंट का मुख्य उद्देश्य अचानक छिपकर हमला करना या अपने को बचाना है ।

Infantry Weapons ( 15 Marks )

44. इन्फेंट्री बटालियन के सपोर्टिंग हथियार कौन-कौन से हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) ATGM 

(ii) 51 mm Mortar

(iii) 81 mm Mortar

(iv) Rocket Launcher

(v)  LMG

(vi) MMG

(vii)  AGL

(viii) AGS

45. 5.56 mm इंसास राइफल के चार तेल लगाने वाले पुर्जों के नाम लिखो । ( 5 )

उत्तर :-

(i) Barrel   

(ii) Firing Pin

(iii) Extractor 

(iv) Body Cover

(v) Gas Regulator 

(vi) Gas Plug

46. एक इन्फेंट्री बटालियन के एक प्लाटून में कितने सेक्शन होते हैं और उनकी बनावट क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- 3 Section

Military History ( 20 Marks )

47. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :- ( 10 )

(a) प्रथम भारतीय महिला रक्षा मंत्री का नाम लिखिए ।

उत्तर :- Smt. Nirmala Sitaraman

(b) भारत-पाक युद्ध 1971 के समय भारतीय सेना का मुख्य कौन था ?

उत्तर :- सैम मानेकशॉ

(c) भारत की सीमा से लगने वाले पांच देशों के नाम लिखिए ।

उत्तर :-

(i) नेपाल

(ii) बांग्लादेश

(iii) श्रीलंका

(iv) भूटान

(v) चीन

(vi) पाकिस्तान

(vii) म्यांमार

(viii) Maldiv

(ix) Afganistan

(d) सन 1947 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुख्य युद्ध किस-किस सन में हुए थे ?

उत्तर :-

(i) 1965

(ii) 1971

(iii) 1999

(e) भारत और चीन का युद्ध कब हुआ था ?

उत्तर :- 1962 में

48. अकबर के दरबार में रहने वाले पांच नवरत्नों के नाम लिखिए । ( 10 )

उत्तर :-

(i) अबुल फजल

(ii) फैजी

(iii) तानसेन

(iv) बीरबल

(v) राजा टोडरमल

(vi) राजा मानसिंह

(vii) अब्दुल रहीम खान-ऐ-खाना

Communication ( 5 Marks )

49. निम्नलिखित को रेडियो टेलिफोनिक भाषा में लिखो । ( 5 )

(a) D – Delta

(b) G – Golf

(c) F – Foxtrot

(d) W – Whyski

(e) R – Romio

Leave a Comment