The NCC General Subjective Questions Answers in Hindi A, B, C Certificate Exam

1. एनसीसी का ध्येय सूत्र क्या है ? ( 3 )

उत्तर :-

(a) कैडेटों में कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, रोमांच की भावना, खेल भावना विकसित करने के लिए

(b) संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं के मानव संसाधन बनाने के लिए

(c) युवाओं को सशस्त्र बल में रुचि लेने के लिए प्रेरित करने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए

2. एनसीसी का झंडा किन रंगों की पट्टियों से बना है ? ( 2 )

उत्तर :- लाल, गहरा ब्लू , हल्का ब्लू

3. एनसीसी का झंडा कब बना है ? ( 2 )

उत्तर :- Introduced in 1954

4. एनसीसी के उद्देश्य क्या है ? ( 4 )

उत्तर :-

(i) चरित्र

(ii) Leadership

(iii) अनुशासन

(iv) धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण

(v) साहस की भावना

(vi) कामरेडशिप

(vii) निस्वार्थ सेवा के आदर्श

(viii) विभिन्न संस्थानों के माध्यम से अधिकतम युवाओं तक पहुंचें

(ix) एनसीसी को समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं

(x) युवाओं को सकारात्मक सोच और दृष्टिकोण सिखाएं

5. रिक्त स्थानों को भरें :- ( 5 )

(i) एनसीसी में ………. निदेशालय हैं ?

उत्तर :- 17 

(ii) आई. एम. ए. ………. में अवस्थित है ?

उत्तर :- देहरादून में 

(iii) एनसीसी का ध्येय ………. है ? ( Moto )

उत्तर :- एकता और अनुशासन 

(iv) एनसीसी के झंडे में ………. रंग हैं ?

उत्तर :- 3 

(v) एनसीसी में ………. स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जाता है ? 

उत्तर :- 3

6. एनसीसी झंडे के तीन रंग क्या दर्शातें है ? ( 2 )

उत्तर :- तीनों सेनाओं को – 

(i) लाल रंग – आर्मी को दर्शाता है 

(ii) हल्का नीला रंग – एयर फोर्स को दर्शाता है

(iii) गहरा नीला रंग – नेवी को दर्शाता है

7. रिक्त स्थानों को भरो :- ( 3 )

(a) आपके ग्रुप के ग्रुप कमांडर का नाम ………… है ?

उत्तर –  Write Yourself

(b) संपूर्ण भारत में एनसीसी के ………… निदेशालय हैं ?

उत्तर –  17

(c) एनसीसी का ध्येय ………… और …………. है ?

 उत्तर –  Unity & Discipline

9. रिक्त स्थान भरें :- ( 3 )

(a) एनसीसी के महानिदेशक …………. हैं ?

उत्तर :- Search on Google

(b) एनसीसी दिवस …………. को मनाया जाता है ?

उत्तर :- नवंबर के चौथा रविवार को

(c) एनसीसी का मोटो …………. और ………… है ?

उत्तर :- एकता और अनुशासन

10. निम्न का पूरा नाम लिखो :- ( 6 ) 

(a) WTLO – Whole Time Lady Officers

(b) ANO – Associate NCC Officer

(c) CATC – Combined Annual Training Camp

(d) NDA – National Defence Acedemy

(e) OTA – Officer Training Academy

(f) NCC – National Cadet Corps

11. रिक्त स्थान भरिए :- ( 1×5 = 5 ) 

(a) एनसीसी में बालिका स्कंध की स्थापना जुलाई ……….. में हुई ? 

उत्तर :- 1949 में 

(b) एनसीसी के ध्वज में गहरा नीला रंग एनसीसी के ……….. वर्ग को दर्शाता है ? 

उत्तर :- Naval Wing को 

(c) एनसीसी का सबसे नवीनतम निदेशालय ………… है ? 

उत्तर :- Andhara Pradesh & Telangana

(d) एनसीसी का गीत “कदम मिला के” सन् ………… में अपनाया गया ? 

उत्तर :- 1963 में 

(e) वाइ. ई. पी. का फुल फॉर्म ……….. है ? 

उत्तर :- Youth Exchange Program 

12. एनसीसी कैडेट होने के कोई पांच लाभ बताओ ? ( 5 ) 

उत्तर :- 

(i) समय के पाबंद रहना सीखते हैं

(ii) अनुशासन की भावना जागृत होती है

(iii) नेतृत्व का गुण विकसित होता है

(iv) जोखिम उठाने की क्षमता का विकास होता है

(v) सेना भर्ती प्रक्रिया में छूट मिलती है

(vi) सही निर्णय लेना सीखते हैं

(vii) मुश्किलों का सामना करना सीखते हैं

(viii) विभिन्न धर्म, जाति, संस्कृतियों के बारे में जानकारी मिलती है

13. रिक्त स्थानों की पूर्ति करो :- ( 5 ) 

(a) आपके एनसीसी ग्रुप में ………… कुल बटालियन है ?

उत्तर :- Write Yourself

(b) एनसीसी का आदर्श वाक्य ……….. है ?

उत्तर :- एकता और अनुशासन 

(c) एनसीसी के डायरेक्टर जनरल का ………… नाम है ?

उत्तर :- Search on Google

(d) भारत में एनसीसी की स्थापना सन …………. में की गई थी ? 

उत्तर :- 16 जुलाई 1948 में

(e) एनसीसी दिवस …………. को मनाया जाता है ?

उत्तर :- नवंबर के चौथे रविवार को

14. एनसीसी के झंडे में कितने रंग होते हैं तथा कौन-सा रंग किसका प्रतीक है ? ( 3 ) 

उत्तर :-  3 रंग होते हैं –

(i) लाल रंग – आर्मी को दर्शाता है 

(ii) हल्का नीला रंग – एयर फोर्स को दर्शाता है और

(iii) गहरा नीला रंग – नेवी को दर्शाता है

15. खाली स्थान भरो :-  ( 5 )

(a) एडीजी एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश का नाम …………. है ?

उत्तर :- Write Yourself

(b) एनसीसी की स्थापना सन …………. में हुई थी ?

उत्तर :- 1948 में 

(c) एनसीसी कैडेट की एक कंपनी में ………… कैडेट्स होते हैं ?

उत्तर :- 160 कैडेट्स  

(d) ………… से प्रतिशत तक वालों को B सर्टिफिकेट परीक्षा में B ग्रेडिंग दी जाती है ?

उत्तर :- 55% से 70%

17. एनसीसी द्वारा दिए जाने वाले छात्रवृत्ति का नाम बताएं ?   ( 5 ) 

उत्तर :-

(i) सहारा छात्रवृत्ति

(ii) बेस्ट कैडेट अवार्ड

(iii) कैडेट वेलफेयर सोसाइटी 

18. खाली स्थान को भरिए :- ( 3 )

(a) आर. डी. सी. का अर्थ ……….. है ?

उत्तर :- Republic Day Camp

(b) एनसीसी के महानिदेशक ………… है ?

उत्तर :- Search on Google

(c) एनसीसी दिवस नवंबर के ……….. को मनाया जाता है ? 

उत्तर :- चौथे रविवार को 

19. एनसीसी क्या है ? 

उत्तर :- एनसीसी त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें सेना, नौसेना और एयर विंग शामिल है । जो देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में संवारने में लगे हुए हैं । भारत में एनसीसी एक स्वैच्छिक संगठन है, जो पूरे भारत में हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है ।

Share to your friends:

Leave a Comment