47. भारत में महिला और बाल विकास मंत्रालय के विभाग का गठन किस वर्ष में किया गया था ?
(a) 1983
(b) 1985
(c) 1987
(d) 1991
उत्तर :- (b) 1985
48. कोई भी …….. उम्र पूरी होने बाद रक्तदान कर सकता है ?
(a) 16 साल
(b) 18 साल
(c) 20 साल
(d) 21 साल
उत्तर :- (b) 18 साल
49. विवाह के दौरान दुल्हन के साथ दूल्हे के परिवार को दिए गए नकद भुगतान या किसी प्रकार के उपहार को क्या कहा जाता है ?
(a) आइटम्स
(b) दहेज
(c) उपहार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) दहेज
50. संविधान लागू हुआ :
(a) 26 जनवरी 1948
(b) 26 जनवरी 1946
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 15 अगस्त 1950
उत्तर :- (c) 26 जनवरी 1950
51. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम ( POCSO ) कब लागू हुआ ?
(a) नवंबर 2012
(b) नवंबर 2013
(c) दिसंबर 2013
(d) दिसंबर 2012
उत्तर :- (a) नवंबर 2012 ( 14 नवंबर )
52. HRD का अर्थ है :-
(a) Human Rasourec Development
(b) Human Rights Development
(c) Human Resource Development
(d) Human Resources of Development
उत्तर :- (c) Human Resource Development
53. दहेज प्रथा के विरुद्ध अधिनियम कब बनाया गया था ?
(a) 1961
(b) 1962
(c) 1963
(d) 1964
उत्तर :- (a) 1961
54. कैंसर के लक्षण :
(a) मानसिक पीड़ा
(b) संतुलित आहार की कमी
(c) बोलने में कठिनाई
(d) उल्टी और खांसी में खून आना
उत्तर :- (d) उल्टी और खांसी में खून आना
55. “ब्रम्हा समाज” के संस्थापक कौन थे ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) दयानंद सरस्वती
(c) विवेकानंद
(d) विद्यासागर
उत्तर :- (a) राजा राममोहन राय
56. किस मुस्लिम राजा ने “सती” प्रथा को प्रतिबंधित करने का पहला साहसिक प्रयास किया था ?
(a) अकबर
(b) हुमायूं
(c) शाहजहां
(d) शेरशाह
उत्तर :- (b) हुमायूं
57. HIV का विस्तृत रूप ………….. है ?
(a) Human Immunodeficiency Syndrome
(b) Human Immunodeficiency Virus
(c) Human Immuno Virus
(d) Humanity Immunodeficiency Virus
उत्तर :- (b) Human Immunodeficiency Virus
58. मताधिकार करने हेतु न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 15 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 14 वर्ष
उत्तर :- (c) 18 वर्ष
59. निम्नलिखित में से कौन सा महिला विकास एनजीओ नहीं है ?
(a) सेवा ( SEWA )
(b) कदम ( STEPS )
(c) सहेली ( Saheli )
(d) स्वधन ( Swadhan )
उत्तर :- (d) स्वधन ( Swadhan )
60. सूचना का अधिकार अधिनियम कब अधिनियमित किया गया था ?
(a) 2000
(b) 2005
(c) 2002
(d) 1999
उत्तर :- (b) 2005
61. क्रमशः अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को …….. भी कहा जाता है :
(a) अछूत
(b) दलित और आदिवासी
(c) आदिवासी और दलित
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) दलित और आदिवासी
62. रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर :- (c) 4
63. “भारतीय राष्ट्रवाद की सामाजिक पृष्ठभूमि” पुस्तक किसने लिखी थी ?
(a) ए आर देसाई
(b) एस सी दुबे
(c) डी पी मुखर्जी
(d) एन के बोस
उत्तर :- (a) ए आर देसाई
64. कौन सा एक सामाजिक सेवा गतिविधि नहीं है ?
(a) रक्तदान
(b) प्रौढ़ शिक्षा
(c) क्षेत्र की सफाई अभियान
(d) राइफल शूटिंग
उत्तर :- (d) राइफल शूटिंग
65. ग्राम समुदाय के विपरीत, शहरी समाज में …….. कमी है :
(a) माध्यमिक सामाजिक नियंत्रण
(b) सामाजिक सहिष्णुता
(c) आत्मनिर्भरता
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (c) आत्मनिर्भरता
66. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया गया था ?
(a) 8 अगस्त 1942
(b) 9 अगस्त 1942
(c) 10 अगस्त 1942
(d) 11 अगस्त 1942
उत्तर :- (a) 8 अगस्त 1942
67. समाज सेवा की गतिविधियां कौन सी हैं ?
(a) कपड़े की सफाई
(b) पार्क की सफाई
(c) पेड़ों की कटाई
(d) राइफल शूटिंग
उत्तर :- (b) पार्क की सफाई
68. Blood Donation की उम्र ……….. से ……….. वर्ष है ?
(a) 18 से 48 वर्ष
(b) 18 से 60 वर्ष
(c) 18 से 40 वर्ष
(d) 18 से 58 वर्ष
उत्तर :- (b) 18 से 60 वर्ष
69. कौन सा भारत में जनसंख्या समस्या का कारण नहीं है ?
(a) साक्षरता
(b) बाल विवाह
(c) गरीबी
(d) उच्च जन्म दर
उत्तर :- (c) गरीबी
70. निम्नलिखित में से कौन सा एक गलत कथन है :
(a) एचआईवी रक्त संक्रमण से फैलता है
(b) गर्भावस्था के दौरान एचआईवी मां से बच्चों में फैलता है
(c) एचआईवी यौन संचारण से फैलता है
(d) एचआईवी सामान्य शारीरिक संपर्क से फैलता है
उत्तर :- (d) एचआईवी सामान्य शारीरिक संपर्क से फैलता है
72. इनमें से कौन सा कैंसर का कारण नहीं है ?
(a) सिगरेट
(b) ड्रग्स / शराब
(c) वाइन
(d) पौष्टिक आहार
उत्तर :- (d) पौष्टिक आहार
73. बालिका विवाह के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 17 साल
(b) 18 साल
(c) 19 साल
(d) 21 साल
उत्तर :- (b) 18 साल
74. एचआईवी / एड्स कैसे फैलता है ?
(a) रक्त संचरण
(b) यौन संचरण
(c) सुइयों का आदान-प्रदान
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
75. यूनिवर्सल डोनर ब्लड ग्रुप …….. है ?
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O
उत्तर :- (d) O
76. NGO का पूरा नाम क्या है ?
(a) Non Governmental Organisation
(b) National Guard Organisation
(c) National Guard Office
(d) Non Guarantee Office
उत्तर :- (a) Non Governmental Organisation
77. एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 अप्रैल
(b) 3 नवंबर
(c) 1 दिसंबर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) 1 दिसंबर
78. सेवाग्राम योजना ……….. ने शुरू किया ?
(a) नरेंद्र मोदी ने
(b) इंदिरा गांधी ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) जवाहरलाल नेहरू ने
उत्तर :- (c) महात्मा गांधी ने
79. एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए आवश्यक कैलोरी की न्यूनतम मात्रा क्या है ?
(a) 2800
(b) 3000
(c) 3200
(d) 3600
उत्तर :- (a) 2800
80. एलिसा टेस्ट का उपयोग निम्नलिखित में से किस बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है ?
(a) कैंसर
(b) डिप्थीरिया
(c) मलेरिया
(d) एड्स
उत्तर :- (d) एड्स
81. WHO का फुल फॉर्म क्या है ?
(a) World Healthy Organisation
(b) World Wide Health Organisation
(c) World Health Organisation
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) World Health Organisation
82. HIV के लिए कुछ निवारक उपाय क्या हैं ?
(a) माता-पिता से बच्चों में संचरण को रोकें
(b) कंडोम का उपयोग करें
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
83. स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कब हुई ?
(a) 2 सितंबर 2012
(b) 2 सितंबर 2015
(c) 2 अक्टूबर 2014
(d) 2 अक्टूबर 2015
उत्तर :- (c) 2 अक्टूबर 2014
84. एनसीसी कैडेटों द्वारा नहीं की जाने वाली गतिविधियाँ क्या हैं ?
(a) प्रौढ शिक्षा
(b) वृक्षारोपण
(c) पानी छानना
(d) साइकिल रैली
उत्तर :- (c) पानी छानना
85. 13 साल का लड़का ज्यादातर मामलों में अपने बड़ों के साथ झगड़ता है और हमेशा खुद को सही साबित करने की कोशिश करता है। वह विकास के किस चरण में है ?
(a) प्रारंभिक बचपन
(b) बचपन
(c) किशोरावस्था
(d) जवानी
उत्तर :- (c) किशोरावस्था
86. PMGSY का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
(b) Pradhan Mantri Gramid Sadak Yojana
(c) Pradhan Mantri Gram Sadak Seva Yojana
(d) Pradhan Mantri Gramoday Sadak Yojana
उत्तर :- (a) Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana