1. सामाजिक सेवा के दौरान एनसीसी कैडेटों द्वारा क्या गतिविधियां की जाती हैं ?
(a) रक्तदान
(b) वृक्षारोपण
(c) स्वच्छता अभियान
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
2. निम्नलिखित में से कौन एक NGO की गतिविधि है :
(a) वृक्षारोपण
(b) परिवार नियोजन
(c) ए और बी दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) ए और बी दोनों
3. एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए कम से कम ……….. कैलोरी भोजन की आवश्यकता है ?
(a) 2800 कैलोरी
(b) 3000 कैलोरी
(c) 3200 कैलोरी
(d) 3600 कैलोरी
उत्तर :- (a) 2800 कैलोरी
4. अनुसूचित जाति के लोगों को हरिजन किसने कहा ?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) भगत सिंह
उत्तर :- (b) महात्मा गांधी
5. नरेगा का नाम मनरेगा कब रखा गया ?
(a) 2003
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2009
उत्तर :- (d) 2009
6. 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू की गई कौन सी कल्याणकारी योजना है ?
(a) सांसद आदर्श आवास योजना
(b) प्रधानमंत्री आवास योजना
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (b) प्रधानमंत्री आवास योजना
7. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास की मुख्य योजनाएं हैं ?
(a) मनरेगा
(b) ग्रामीण सड़क योजना
(c) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
8. कुष्ठ रोग …….. प्रकार के होते है ?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
उत्तर :- (c) 2
9. IAY का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Indira Gandhi Aawas Yojna
(b) Indira Award Yojna
(c) India Aawas Yojna
(d) Indira Aawas Yojna
उत्तर :- (d) Indira Aawas Yojna
10. भारत छोड़ो आंदोलन का दूसरा नाम क्या था ?
(a) अगस्त क्रांति
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) करो या मरो
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (a) अगस्त क्रांति
11. RTI का पूरा नाम लिखिए ?
(a) Rural Transport Information
(b) Right to Information
(c) Right to Infrastructure
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) Right to Information
12. समाज सेवा की उत्पत्ति …….. प्राचीन काल से है ?
(a) Buddha teaching
(b) Mahavira teaching
(c) Yanga-Sa teaching
(d) Judaco Christian teaching
उत्तर :- (b) Mahavira teaching
13. सर्वाग्रही …….. रक्त समूह क्या है ? ( Universal adopter )
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O
उत्तर :- (c) AB
14. NSAP का अर्थ है :-
(a) National Security Assistance Program
(b) Nation Social Assistance Program
(c) National Social Assistance Program
(d) National Secure Assistance Program
उत्तर :- (c) National Social Assistance Program
15. भारत सरकार के अनुसार वह परिवार गरीबी रेखा के नीचे है, जिसकी वार्षिक आय गांव में ……….. रुपए से कम है ?
(a) 19874 रुपए
(b) 19880 रुपए
(c) 19884 रुपए
(d) 20000 रुपए
उत्तर :- (c) 19884 रुपए
16. भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान किसने किया था ?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) सरोजिनी नायडू
उत्तर :- (a) महात्मा गांधी
17. गरीबी उन्मूलन के लिए भारत में निम्नलिखित में से कौन सा एक सरकारी कार्यक्रम है ?
(a) स्वच्छ भारत अभियान
(b) मेक इन इंडिया
(c) प्रधानमंत्री आवास योजना
(d) डिजिटल इंडिया
उत्तर :- (c) प्रधानमंत्री आवास योजना
18. AIDS का पूरा नाम लिखिए ?
(a) Aquired Infection Disease Symptom
(b) Aquired Immuno Deficiency Syndrome
(c) Aquired Infection Deficiency Symptom
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) Aquired Immuno Deficiency Syndrome
19. निम्नलिखित में से कौन सा कैंसर के कुछ सामान्य कारण हैं ?
(a) अधिक धूम्रपान करना
(b) संतुलित आहार की कमी
(c) वायु एवं जल प्रदूषण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
20. कौन-सा एंटीबॉडी Blood Group-O में पाया जाता है ?
(a) O
(b) A
(c) B
(d) AB
उत्तर :- (d) AB
21. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( NREGA ) ग्रामीण परिवारों को एक वर्ष में कितने दिनों के रोजगार की गारंटी देता है ?
(a) 50 दिन
(b) 100 दिन
(c) 150 दिन
(d) 200 दिन
उत्तर :- (b) 100 दिन
22. ब्लड ग्रुप ‘O’ में ……….. एंटीबॉडी पाया जाता है :-
(a) AB
(b) C
(c) A
(d) B
उत्तर :- (a) AB
23. समाज के कमजोर वर्गों में निम्नलिखित श्रेणियां शामिल हैं :
(a) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
(b) अन्य पिछड़ी जाति
(c) जनरल अनुभाग
(d) ए और बी दोनों
उत्तर :- (d) ए और बी दोनों
24. कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न ( रोकथाम, निषेध और निवारण ) अधिनियम, 2013 कब लागू हुआ ?
(a) 23 अप्रैल 2013
(b) 9 दिसंबर 2013
(c) 21 अगस्त 2014
(d) 22 जनवरी 20
उत्तर :- (b) 9 दिसंबर 2013
25. निम्नलिखित में से कौन सा परिवार नियोजन के तरीके हैं ?
(a) Oral pills
(b) Condoms and Diaphragms
(c) केवल ए
(d) ए और बी दोनों
उत्तर :- (d) ए और बी दोनों
26. “स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे ले कर रहूंगा” का नारा किस भारतीय देशभक्त नेता ने दिया था ?
(a) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
(b) चंद्रशेखर आजाद
(c) मोहनदास करमचंद गांधी
(d) तात्या टोपे
उत्तर :- (a) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
27. अनुसूचित जनजाति के लोगों को …….. भी कहा जाता है ?
(a) दलित
(b) आदिवासी
(c) ए और बी दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) आदिवासी
28. HIV का कारण ……….. है ?
(a) Blood
(b) Air
(c) Virus
(d) Food
उत्तर :- (c) Virus
29. किस आयु वर्ग में, नशीली दवाओं की लत एक बड़ी समस्या है ?
(a) बचपन
(b) किशोरावस्था
(c) वयस्कता
(d) बुढ़ापा
उत्तर :- (b) किशोरावस्था
30. निम्नलिखित में से कौन सी समाज के कमजोर वर्गों की समस्या नहीं है ?
(a) सरकारी नौकरियों में आरक्षण
(b) अस्पृश्यता ( Untouchability )
(c) व्यापक गरीबी
(d) समाज में निचला स्तर ( Lower Status )
उत्तर :- (a) सरकारी नौकरियों में आरक्षण
31. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार का NGO नहीं है ?
(a) ENGO
(b) RINGO
(c) BINGO
(d) EONGO
उत्तर :- (d) EONGO
32. दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 कब लागू हुआ ?
(a) 1 अप्रैल 1961
(b) 11 मार्च 1961
(c) 1 जुलाई 1961
(d) 23 अप्रैल 1961
उत्तर :- (c) 1 जुलाई 1961
33. Indian Territorial Award ने वर्ष 2011 में किस भारतीय क्रिकेटर को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की ?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) विराट कोहली
(c) एम एस धोनी
(d) रोहित शर्मा
उत्तर :- (c) एम एस धोनी
34. फेफड़ों के कैंसर का चेतावनी संकेत है :
(a) सीने में दर्द
(b) कमर दर्द
(c) पेट दर्द
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (a) सीने में दर्द
35. इनमें से समाज सेवा क्या है ?
(a) रक्तदान
(b) भीक्षा दान
(c) अध्ययन
(d) कोई नहीं
उत्तर – (a) रक्तदान
36. नेतृत्व कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
उत्तर :- (b) तीन
37. कमजोर वर्गों को आगे लाने के संभावित समाधान हैं :
(a) शिक्षा
(b) आरक्षण
(c) रोजगार
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
38. रक्तदान करने हेतु न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 18 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 21 वर्ष
उत्तर – (a) 18 वर्ष
39. एचआईवी का संक्रमण नहीं हो सकता :
(a) रक्त का संपर्क
(b) सुइयों और सिरिंज का आदान-प्रदान
(c) कपड़े बांटना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) कपड़े बांटना
40. ‘ASHA’ …….. को दर्शाता है :
(a) Association of Scientific Health Activists
(b) Association of Social Health Activists
(c) Accredited Social Health Activists
(d) Accredited Social Health association
उत्तर :- (b) Association of Social Health Activists
41. “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा किस भारतीय नेता ने दिया था ?
(a) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
(b) रानी लक्ष्मीबाई
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) तात्या टोपे
उत्तर :- (c) सुभाष चंद्र बोस
42. कैंसर के बारे में तथ्य …….. हैं :
(a) कैंसर संक्रामक है
(b) कैंसर के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं है
(c) बच्चों को कैंसर नहीं होता
(d) कैंसर खून की बीमारी है
उत्तर :- (b) कैंसर के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं है
43. Unit में एकता बनाए रखने तथा उसे प्रभावी बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) आपदा प्रबंधन
(b) पर्यावरण प्रबंधन
(c) मानव प्रबंध
(d) व्यवसाय प्रबंधन
उत्तर :- (c) मानव प्रबंध
44. NCTC का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) National Counter Terrorism Central
(b) National Counter Terrorist Centre
(c) Non Counter Terrorism Centre
(d) National Counter Terrorism Centre
उत्तर :- (d) National Counter Terrorism Centre
45. …….. विशेषताएँ लोगों को स्वयं की सहायता करने में मदद करने का एक औपचारिक तरीका है ?
(a) रोजगार
(b) आरक्षण
(c) सामाजिक सेवा
(d) आर्थिक सेवा
उत्तर :- (c) सामाजिक सेवा
46. मतदान के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 18 साल
(b) 19 साल
(c) 20 साल
(d) 21 साल
उत्तर :- (a) 18 साल