Welcome to your Armed Forces Quiz Test 2 Hindi
1. इन में से कौन सा केंद्रीय सशस्त्र बल पाकिस्तान एवं बंगलादेश के साथ की सीमा अपराध को रोकता है ।
2. इन में से कौन सा बल उत्तर पूर्वी सीमा और आंतरिक सुरक्षा की भी रक्षा करता है ।
3. ANO का फुल फॉर्म लिखें ।
4. भारतीय सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय किस जगह स्थित है ?
5. इनमें से कौन शॉर्ट सर्विस कमीशन है ?
6. GCI का फुल फॉर्म लिखें ।
7. भारतीय सेना के कर्नल पद के समकक्ष भारतीय वायुसेना में कौन सी पद होता है ?
8. भारतीय वायु सेना का ट्रेनिंग कमांड कहाँ स्थित है ।
9. आर्मी हेड क्वार्टर किस जगह स्थित है ?
10. भारतीय नौसेना में कितने कमांड है ।
11. दुश्मन से लड़ते हुए साहस के प्रदर्शन के लिए कौन-सा उच्चतम पुरस्कार दिया जाता है ?
12. पैदल सेना की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
13. NDA का फुल फॉर्म लिखें ।
14. ASC, AMC, AOC, AEC आदि कैसी सेनाएं है ?
15. युद्ध में तोपखाने की मुख्य भूमिका क्या है ।
16. पैदल सेना की आक्रमण में टैक्टिस क्या-क्या होती है ?
17. इनमें से कौन एक जूनियर कमीशंड अधिकारी नही है ।
18. सेंट्रल कमांड का मुख्यालय किस जगह स्थित है ?
19. क्रिकेटर एम एस धोनी इन में से किस में माननीय ले० कर्नल है ।
20. ADC का फुल फॉर्म लिखें ।
21. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प भारतीय सेना में स्थायी सेवा आयोग है ।
22. भारतीय नौसेना का पश्चिमी कमान मुख्यालय किस जगह में स्थित है ?
23. एनडीए एंट्री के लिए आयु की सीमा क्या है ।
24. पैदल सेना बटालियन में एक सेक्शन कमांडर का रैंक क्या होता है ।
25. शांति के दौरान उच्चतम शौर्य पदक कौन सा है ।
26. कौन प्रधानमंत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करता है ।
27. भारतीय नौसेना की Southern Command कहां स्थित है ।
28. भारत तिब्बत सीमा पर सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है ।
29. भारतीय सेना को कितने कमांड में विभाजित किया गया है ?
30. भारतीय वायु सेना में जूनियर कमीशन आफिसर की सबसे वरिष्ठ रैंक क्या होती है ।