NCC Weapon Training / WT 2 MCQ / Objective Questions Answers in Hindi A, B, C Certificate Exam pdf 2024-2025

61. अच्छे निशाने की कितनी मूल आवश्यकता है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

उत्तर :- (b) 3

62. निशाना लेते समय आंख ………, ……… और ……… एक लाइन में होते हैं ?

(a) टारगेट, फोरसाइट नोक और पॉइंट ऑफ एम

(b) अपरचर होल, फोरसाइट नोक और पॉइंट ऑफ एम

(c) टारगेट, अपरचर होल और पॉइंट ऑफ एम

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) अपरचर होल, फोरसाइट नोक और पॉइंट ऑफ एम

63. .22 राइफल की मजल वेलोसिटी ……….. फीट प्रति सेकंड है ?

(a) 2700 फीट प्रति सेकंड

(b) 900 मीटर प्रति सेकंड

(c) 1030 फीट प्रति सेकंड

(d) 25 गज प्रति सेकंड

उत्तर :- (a) 2700 फीट प्रति सेकंड

64. 5.56 mm INSAS राइफल एक ………… हथियार है ?

(a) हल्का

(b) भारी

(c) खतरनाक

(d) जानलेवा

उत्तर :- (a) हल्का

65. 7.62 mm LMG को और किस गन के नाम से भी पुकारते हैं ?

(a) खतरनाक गन

(b) हल्का गान

(c) भारी गन

(d) ब्रेन गन

उत्तर :- (d) ब्रेन गन

67. दुरुस्त शिस्त के लिए दो ज़रुरी बातें कौन-कौन है ?

(a) ओपन और क्लोज

(b) चेतावनी और कार्यकारी

(c) नजर से और फायर से

(d) साइट एलाइमेंट और साइट पिक्चर

उत्तर :- (d) साइट एलाइमेंट और साइट पिक्चर

68. 5.56 mm इंसास राइफल का बिना मैगजीन वजन क्या है ?

(a) 3.6 Kg.

(b) 3.69 Kg.

(c) 4.1 Kg.

(d) 5.1 Kg.

उत्तर :- (a) 3.6 Kg.

69. फायरिंग के कितने दर्जे  होते हैं ?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 2

उत्तर :- (b) 4

70. .22 Delux राइफल की मैगजीन क्षमता कितने Rounds है ?

(a) 5 राउंड

(b) 20 राउंड

(c) 10 राउंड

(d) 30 राउंड

उत्तर :- (a) 5 राउंड

71. 5.56 mm INSAS Rifle में किस प्रकार की गोली से फायर करते हैं ?

(a) 5.56 mm ball

(b) 5.56 cm ball

(c) 7.62 mm ball

(d) 7.62 cm ball

उत्तर :- (a) 5.56 mm ball

72. गार्ड ऑफ ऑनर में कितने प्रकार का सेल्यूट दिया जाता है ?

(a) 2 प्रकार का

(b) 4 प्रकार का

(c) 5 प्रकार का

(d) 3 प्रकार का

उत्तर :- (d) 3 प्रकार का

73. ‘खाली कर’ के हुक्म पर राइफल को कितनी बार कॉक किया जाता है ?

(a) 2 बार

(b) 3 बार

(c) 4 बार

(d) 5 बार

उत्तर :- (a) 2 बार

74. 7.62 mm SLR की प्रभावी रेंज ………… गज है ?

(a) 300 गज

(b) 400 गज

(c) 500 गज

(d) 25 गज

उत्तर :- (a) 300 गज

75. .22″ Rifle MK-IV की मैगजीन छमता कितनी राउंड है ।

(a) 5 राउंड

(b) 20 राउंड

(c) 30 राउंड

(d) 10 राउंड

उत्तर :- (d) 10 राउंड

76. 300 गज की दूरी पर लक्ष्य पर MPI पर वृद्धि/ड्रॉप ……….. इंच है ।

(a) 6 इंच

(b) 8 इंच

(c) 12 इंच

(d) 18 इंच

उत्तर :- (c) 12 इंच

77. 5.56 mm INSAS Rifle के फायर की रफ्तार की सामान्य दर प्रति मिनट कितनी है।    

(a) 60 राउंड प्रति मिनट

(b) 150 राउंड प्रति मिनट

(c) 20 राउंड प्रति मिनट

(d) 10 राउंड प्रति मिनट

उत्तर :- (a) 60 राउंड प्रति मिनट

78. .22 राइफल की अधिकतम सीमा ……… गज है ?

(a) 300 मीटर

(b) 1700 गज

(c) 400 मीटर

(d) 25 गज

उत्तर :- (b) 1700 गज

79. 7.62 mm SLR राइफल की मैगजीन में ………… राउंड भरते हैं ?

(a) 30 राउंड

(b) 10 से 15 राउंड

(c) 18 राउंड

(d) 20 राउंड

उत्तर :- (d) 20 राउंड

80. MPI का मतलब …………. है ।

(a) Main Point Of Impact

(b) Mean Point Of Import

(c) Mean Point Of Impact

(d) Main Part Of Impact

उत्तर :- (c) Mean Point Of Impact

81. 7.62 mm SLR के फायर की  रैपिड दर ……….. राउंड प्रति मिनट है ।

(a) 60 राउंड प्रति मिनट

(b) 20 राउंड प्रति मिनट

(c) 30 राउंड प्रति मिनट

(d) 150 राउंड प्रति मिनट

उत्तर :- (a) 60 राउंड प्रति मिनट

82. हथियार से निशाना साधने का …………. तरीका है ।

(a) 4 तरीका

(b) 3 तरीका

(c) 2 तरीका

(d) 5 तरीका

उत्तर :- (a) 4 तरीका

83. 200 गज की दूरी पर लक्ष्य पर MPI पर वृद्धि/ड्रॉप ……….. इंच है ।

(a) 6 इंच

(b) 8 इंच

(c) 12 इंच

(d) 18 इंच

उत्तर :- (a) 6 इंच

84. फायरिंग पार्टी को …………. ग्रुपों में बांटा गया है ।

(a) 2 ग्रुपों में

(b) 3 ग्रुपों में

(c) 4 ग्रुपों में

(d) 5 ग्रुपों में

उत्तर :- (b) 3 ग्रुपों में

85. राइफल में एक्सट्रैक्टर का काम ………… को निकालना होता है ?

(a) गोली को निकालना

(b) खाली केस को

(c) इनमें से कोई नहीं

(d) ए और बी दोनों

उत्तर :- (b) खाली केस को

86. 5.56 mm INSAS Rifle के फायर की रफ्तार की रैपिड दर प्रति मिनट कितनी है।

(a) 60 राउंड प्रति मिनट

(b) 150 राउंड प्रति मिनट

(c) 20 राउंड प्रति मिनट

(d) 10 राउंड प्रति मिनट

उत्तर :- (b) 150 राउंड प्रति मिनट

87. .22″ राइफल का फायरिंग पोजीशन कितनी होती है ।

(a) 2 पोजीशन

(b) 4 पोजीशन

(c) 3 पोजीशन

(d) 5 पोजीशन

उत्तर :- (b) 4 पोजीशन

88. 25 गज से ग्रुपिंग फायर के लिए ……… टारगेट का इस्तेमाल करते हैं ।

(a) 1′ × 1′ टारगेट

(b) Fig. 11

(c) बंकर टारगेट

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) 1′ × 1′ टारगेट

89. कार्बाइन को कैरी करने का कितना तरीका है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

उत्तर :- (a) 2

90. फायरिंग के तरीके कौन-कौन से हैं ?

(a) खड़े होकर

(b) लेट कर

(c) इनमें से कोई नहीं

(d) ए और बी दोनों

उत्तर :- (d) ए और बी दोनों

91. आसान टारगेट बताने का क्या तरीका है ?

(a) GRAD

(b) GRIT

(c) GRID

(d) GRAT

उत्तर :- (a) GRAD

92. .22″ Rifle की फायर की सामान्य दर ……….. राउंड प्रति मिनट है ।

(a) 10-15 राउंड प्रति मिनट

(b) 30 राउंड प्रति मिनट

(c) 20 राउंड प्रति मिनट

(d) 5 राउंड प्रति मिनट

उत्तर :- (d) 5 राउंड प्रति मिनट

93. Carbine का कारगर रेंज कितना गज है ।

(a) 20 गज

(b) 100 गज

(c) 300 गज

(d) 25 गज

उत्तर :- (d) 25 गज

94. INSAS Rifle कितने बड़े भागों में खुलता है ?

(a) 5 बड़े भागों में

(b) 12 बड़े भागों में

(c) 5 बड़े भागों में

(d) 12 बड़े भागों में

उत्तर :- (b) 12 बड़े भागों में

95. कंट्रोल कमांड कितने होते हैं ?

(a) 8 कमांड

(b) 5 कमांड

(c) 10 कमांड

(d) 6 कमांड

उत्तर :- (b) 5 कमांड

96. .22″ Rifle की फायर की रैपिड दर ……….. राउंड प्रति मिनट है ।

(a) 10-15 राउंड प्रति मिनट

(b) 30 राउंड प्रति मिनट

(d) 5 राउंड प्रति मिनट

उत्तर :- (a) 10-15 राउंड प्रति मिनट

97. इंसास राइफल से कितने प्रकार का Round फायर किया जाता है ?

(a) 4 प्रकार का

(b) 3 प्रकार का

(c) 5 प्रकार का

(d) 2 प्रकार का 

उत्तर :- (a) 4 प्रकार का

98. एनसीसी कैडेट्स को कितनी प्रकार की फायरिंग कराई जाती है ?

(a) 4 प्रकार की

(b) 3 प्रकार की

(c) 5 प्रकार की

(d) 2 प्रकार की

उत्तर :- (a) 4 प्रकार की

99. इंसास किस चीज का बना हुआ है ?

(a) फाइबर का

(b) Plastick का

(c) लोहे का

(d) None of these

उत्तर :- (a) फाइबर का

100. ट्रिगर में अलग प्रकार के ………. दबाव है ?

(a) 4 दबाव

(b) 3 दबाव

(c) 5 दबाव

(d) 2 दबाव

उत्तर :- (d) 2 दबाव

101. 5.56 mm इंसास का पूरा नाम …………. है ?

(a) 5.56 mm Indian Small Army System

(b) 5.56 mm Indian Small Active System

(c) 5.56 mm Indian Small Arms System

(d) None Of these

उत्तर :- (c) 5.56 mm Indian Small Arms System

102. 7.62 mm LMG का Cyclic Rate of Fire कितने Rounds/Min है ?

(a) 150 Rounds/Min

(b) 200-400 Rounds/Min

(c) 450-500 Rounds/Min

(d) 500 Rounds/Min

उत्तर :- (c) 450-500 Rounds/Min

103. फायरिंग के दौरान अनुशासन तथा सुरक्षा बनाए रखने के लिए कौन-सा Drill आवश्यक है ?

(a) Range Drill

(b) Open Drill

(c) Close Drill

(d) both b and c

उत्तर :- (a) Range Drill

104. बाईपॉड पर 7.62 mm LMG की अधिकतम मारक क्षमता ………… है ?

(a) 2000 गज

(b) 500 मीटर

(c) 1000 गज

(d) 400 मीटर

उत्तर :- (c) 1000 गज

105. .22″ राइफल के बैरल में कितने Grooves होते हैं ?

(a) 5 ग्रुव

(b) 6 ग्रुव

(c) 8 ग्रुव

(d) 4 ग्रुव

उत्तर :- (b) 6 ग्रुव

106. .22″ राइफल डीलक्स के मैगजीन में कितनी गोली आती हैं ?

(a) 5 गोली

(b) 10 गोली

(c) 20 गोली

(d) 30 गोली

उत्तर :- (a) 5 गोली

107. 7.62 mm SLR में स्लिंग का इस्तेमाल क्यों करते हैं ?

(a) छोटी दूरी के लिए

(b) लंबी दूरी के लिए

(c) अच्छा लगने के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) लंबी दूरी के लिए

108. जब 7.62 mm SLR से 20 राउंड प्रति मिनट का फायर करते हैं, तो इसे क्या कहते हैं ?

(a) रैपिड फायर

(b) Cyclic Fire

(c) नॉर्मल फायर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) नॉर्मल फायर

109. राइफल में पुल-थ्रू का इस्तेमाल किस लिए करते हैं ?

(a) सफाई के लिए

(b) गोली निकालने के लिए

(c) लड़ाई के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) सफाई के लिए

110. राइफल को भरा हुआ कब माना जाता है ?

(a) जब मैगजीन भरा हुआ हो

(b) जब चेंबर में राउंड हो तो

(c) जब मैगजीन खाली हो

(d) जब चेंबर खाली हो

उत्तर :- (b) जब चेंबर में राउंड हो तो

111. 5.56 mm इंसास राइफल की लंबाई बिना बैनेट के साथ कितनी होती है ?

(a) 900 mm

(b) 1397 mm

(c) 1030 mm

(d) 960 mm

उत्तर :- (d) 960 mm

112. एक अच्छे फायरर के कितने गुण होने चाहिए ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

उत्तर :- (c) 4

113. LMG के चेंज लीवर की ……….. पोजीशन होती है ?

(a) 2 पोजीशन

(b) 3 पोजीशन

(c) 4 पोजीशन

(d) 5 पोजीशन

उत्तर :- (a) 2 पोजीशन

114. .22″ डीलक्स राइफल का कारगर रेंज कितना है ?

(a) 25 गज

(b) 30 गज

(c) 300 गज

(d) 400 गज

उत्तर :- (a) 25 गज

115. 7.62 mm LMG का कुत्तर ………… है ?

(a) 7.62 inch

(b) 7.6 mm

(c) 7.62 cm

(d) 7.62 mm

उत्तर :- (d) 7.62 mm

116. 5.56 mm INSAS राइफल का वजन कितना है ?

(a) 3.69 Kg.

(b) 5.1 Kg.

(c) 4.1 Kg.

(d) 4.4 Kg.

उत्तर :- (c) 4.1 Kg.

117. 25 गज से फायरिंग के लिए कौन-सा टारगेट लगाया जाता है ?

(a) 1′ × 1′

(b) 2′ × 2′

(c) 3′ × 3′

(d) None

उत्तर :- (a) 1′ × 1′

118. सेक्शन 2 IC के पास कौन-सा हथियार होता है ?

(a) राइफल

(b) आर. एल.

(c) मोर्टर

(d) 9 एमएम पिस्तौल

उत्तर :- (a) राइफल

119. 7.62 mm LMG मुख्यत: कितने भागों में खोली जाती है ?

(a) 4 भागों में

(b) 5 भागों में

(c) 6 भागों में

(d) 7 भागों में

उत्तर :- (b) 5 भागों में

120. स्टेनगन का अधिकतम रेंज कितना गज है ?

(a) 200 गज

(b) 100 गज

(c) 300 गज

(d) 400 गज

उत्तर :- (b) 100 गज

Share to your friends:

Leave a Comment