NCC Weapon Training-2 MCQ/Objective Questions Answers A, B & C Certificate Exam 2023 – 2024

51. पिस्तौल का पूरा नाम क्या है ?

(a) .38 पिस्तौल

(b) .51 पिस्तौल

(c) .31 पिस्तौल

(d) .48 पिस्तौल

उत्तर :- (a) .38 पिस्तौल

52. सेना में पिस्तौल किसके पास होती है ?

(a) CHM के पास

(b) अधिकारी के पास

(c) OR के पास

(d) JCO के पास

उत्तर :- (b) अधिकारी के पास

53. पिस्तौल से कितने प्रकार से फायर कर सकते हैं ?

(a) ट्रिपल एक्शन

(b) फोर्थ एक्शन

(c) सिंगल एक्शन

(d) डबल एक्शन

उत्तर :- (c) सिंगल एक्शन

54. 7.62 mm SLR को साफ कब माना जाता है ?

(a) जब पानी डाला हो

(b) जब तेल लगा हो

(c) जब बैरल साफ हो

(d) जब ग्रीस लगा हो

उत्तर :- (c) जब बैरल साफ हो

55. फायर करते समय टारगेट कितने भागों में बांटा जाता है ?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 5

उत्तर :- (a) 4

56. बट में सैंड बैग क्यों लगाया जाता है ?

(a) राइफल को सपोर्ट देने के लिए

(b) राइफल को ऊंचा करने के लिए

(c) राउंड को रोकने के लिए

(d) शिस्त को मजबूत करने के लिए

उत्तर :- (b) राइफल को ऊंचा करने के लिए

57. 25 गज से फायरिंग के लिए कितना साइज का टारगेट लगाया जाता है ?

(a) 3 × 1 ft का

(b) 1 × 1 ft का

(c) 2 × 2 ft का

(d) 1 × 2 ft का

उत्तर :- (b) 1 × 1 ft का

58. प्लाटून हेड क्वार्टर कोथ में कौन सा मोरटर होता है ?

(a) 51″ mortor

(b) 81″ mortor

(c) 2″ mortor और 84 mm RL

(d) 52″ mortor

उत्तर :- (c) 2″ mortor और 84 mm RL

59. एक सेक्शन के पास कितना LMG होता है ?

(a) 1

(b) 3

(c) 2

(d) 4

उत्तर :- (c) 2

60. फायर करने के आदेश पर क्या कार्यवाही होती है ?

(a) राइफल को पकड़ा जाता है

(b) टारगेट को चार भागों में बांटा जाता है

(c) शिस्त लेकर फायर किया जाता है

(d) टारगेट को देखा जाता है

उत्तर :- (c) शिस्त लेकर फायर किया जाता है

61. फायरिंग के समय कौन सा झंडा बट पर लगाया जाता है ?

(a) काला

(b) लाल

(c) पीला

(d) हरा

उत्तर :- (b) लाल

62. 9 mm Carbine के मैगजीन में कितने राउंड आता है ?

(a) 18 or 25

(b) 18 or 27

(c) 18 or 28

(d) 20 or 15

उत्तर :- (c) 18 or 28

63. Stengun का अधिकतम रेंज कितना होता है ?

(a) 100 गज

(b) 250 गज

(c) 300 गज

(d) 200 गज

उत्तर :- (a) 100 गज

64. 1 इन्फेंट्री बटालियन में कितना राइफल कंपनी होते हैं ?

(a) 6

(b) 4

(c) 3

(d) 5

उत्तर :- (b) 4

65. एक इन्फेंट्री सेक्शन के पास कितनी स्टेनगन होती है ?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 3

उत्तर :- (b) 4

66. सेक्शन 2 IC के पास कौन सा हथियार होता है ?

(a) Rifle

(b) RL

(c) 21″ MOR

(d) Pistol

उत्तर :- (a) Rifle

67. 9 mm कारबाईन को कैरी करने का कितना तरीका है ?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पांच

उत्तर :- (b) तीन

68. .22″ राइफल की कारगर रेंज क्या है ?

(a) 25 गज

(b) 20 गज

(c) 40 गज

(d) 30 गज

उत्तर :- (a) 25 गज 

69. .22″ राइफल की लंबाई क्या है ?

(a) 30 इंच

(b) 40 इंच

(c) 43 इंच

(d) 50 इंच

उत्तर :- (c) 43 इंच

70. LMG के मैगजीन में कितने राउंड लोड हो सकते हैं ?

(a) 30 राउंड

(b) 40 राउंड

(c) 32 राउंड

(d) 28 राउंड

उत्तर :- (a) 30 राउंड

71. 7.62 mm SLR की मैगजीन सहित कितना वजन होता है ?

(a) 6.10 kg.

(b) 5.11 kg.

(c) 4.50 kg.

(d) 6.30 kg.

उत्तर :- (b) 5.11 kg.

72. अच्छी फायरिंग के नियम कौन-कौन है ?

(a) अच्छी पकड़

(b) सही लक्ष्य

(c) अच्छी उत्प्रेरक ऑपरेशन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

73. फायरिंग के समाप्ति के बाद क्या करते हैं ?

(a) हथियार की जांच

(b) जीवित गोला-बारूद की जांच, फायर केस और फायरिंग रिकॉर्ड रजिस्टर को अपडेट करना

(c) फायरिंग समाप्ति का बिगुल बजाना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

74. फायरिंग के दौरान रक्षा और सुरक्षा के किन बिंदुओं को ध्यान में रखा जाता है ?

(i) फायरिंग पार्टी, फायरिंग पॉइंट से कम से कम 100 मीटर दूर हो

(ii) फायरिंग रेंज के नजदीक के पोस्ट पर लाल झंडा लगाना

(iii) संतरी लाल जैकेट पहनकर सही स्थान पर खड़ा नहीं हो

(iv) फायरिंग के पहले और बाद में हथियार की जांच नहीं करना

सही उत्तर का चयन करें :-

(a) ए और बी सही है

(b) बी और सी सही है

(c) बी और डी सही है

(d) डी और ए सही है

उत्तर :- (b) बी और सी सही है

75. फायरिंग को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं ?

(i) हथियार का जीरोइंग नहीं होना

(ii) बैरल में तेल होना

(iii) बिना बैनेट के फायरिंग करना

(iv) बट को कंधे से सही स्थान पर सही टिकाना

सही उत्तर चुनें :-

(a) ए और बी सही है

(b) बी और सी सही है

(c) डी और सी सही है

(d) सी और बी सही है

उत्तर :- (a) ए और बी सही है

76. SLR से फायरिंग को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं ?

(i) बैरल साफ नहीं

(ii) आधा राइफल उठा हुआ

(iii) साफ गैस नियामक

(iv) उपयुक्त मैगजीन

सही उत्तर का चयन करें :-

(a) ए और बी सही है

(b) बी और सी सही है

(c) सी और डी सही है

(d) डी और ए सही है

उत्तर :- (a) ए और बी सही है

77. राइफल की सफाई कब हो ?

(i) फायरिंग के पहले

(ii) फायरिंग के बाद

(iii) सालाना

(iv) सप्ताहिक

सही उत्तर का चयन करें :-

(a) ए और बी सही है

(b) बी और सी सही है

(c) डी और सी सही है

(d) डी और बी सही है

उत्तर :- (a) ए और बी सही है

78. फायरिंग ग्रुप में कौन से पार्टी रहते हैं ?

(a) Firing Details

(b) Waiting Details

(c) Ammunition Collection

(d) All of the above

उत्तर :- (d) All of the above

79. 1′ × 1′ टारगेट का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है ?

(a) वार्म अप के लिए

(b) ग्रुपिंग और जिरोईंग के लिए

(c) हिप पोजीशन फायरिंग के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) ग्रुपिंग और जिरोईंग के लिए

80. टारगेट जिसका इस्तेमाल ग्रुपिंग और जिरोईंग के लिए किया जाता है ?

(a) 2′ × 2′ Target

(b) Figure 11

(c) 6 Figure Target

(d) None of the above

उत्तर :- (d) None of the above

81. POA का मतलब क्या है ?

(a) Point of Ammunition

(b) Point of Aim

(c) Position of Aim

(d) None of the above

उत्तर :- (b) Point of Aim

82. जब राइफल का साइट मजल के तरफ आगे किया जाता है तो रेंज पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(a) कम होता है

(b) ज्यादा होता है

(c) कोई प्रभाव नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) ज्यादा होता है

83. राइफल को लोडेड तब कहा जाता है, जब राउंड उसके ……… में होता है ।

(a) चार्जर में

(b) मैगजीन में

(c) चेंबर में

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) चेंबर में

84. हथियार के आम सफाई मे किन तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है ?

(a) Daily

(b) Weekly

(c) Quarterly

(d) None of the above

उत्तर :- (b) Weekly

85. .22″ राइफल में किस तरह के एम्युनेशन इस्तेमाल होते हैं ?

(a) Circular

(b) Rim / Rimless

(c) Lead

(d) None of the above

उत्तर :- (b) Rim / Rimless

86. .22 बुलेट ……… का बना होता है ?

(a) Aluminium

(b) Iron

(c) Lead / Copper

(d) None of the above

उत्तर :- (c) Lead / Copper 

87. 33 डिग्री एंगल पर किस राइफल का मैक्सिमम रेंज 1700 गज होता है ?

(a) .22″ Delux BA

(b) .22″ No. II MK-IV BA

(c) Both of the above

(d) None of the above

उत्तर :- (c) Both of the above

88. राइफल को तब भरा हुआ माना जाता है, जब राउंड उसके ……… में हो ।

(a) चार्जर में

(b) मैगजीन में

(c) चेंबर में

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) चेंबर में

89. तेल, चेंबर स्टिक और चिंदी किस काम में इस्तेमाल किया जाता है ?

(a) राइफल सफाई में

(b) Cleaning the Rifle

(c) Storage of Ammunition

(d) During Drill

(e) Cleaning of Kote

उत्तर :- (a) राइफल सफाई में

90. फायरिंग के बाद बैरल को ……… से सफाई किया जाता है ?

(a) Hot Water

(b) Oil

(c) Detol

(d) None of the above

उत्तर :- (a) Hot Water

91. मांसपेशी, आंखें और दिमाग की मजबूती के लिए ……… एक्सरसाइज किया जाता है ?

(a) Warm up

(b) Wake up

(c) Freshen up

(d) Limber up

उत्तर :- (d) Limber up 

92. राइफल को जोड़ते वक्त सेफ्टी कैच का पोजीशन ……… होना चाहिए ।

(a) R

(b) S

(c) T

(d) U

उत्तर :- (a) R

93. बैरल की सफाई गर्म पानी से कब की जाती है ?

(a) फायरिंग के बाद

(b) फायरिंग से पहले

(c) रोजाना

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) फायरिंग के बाद

94. खोलते समय सेफ्टी कैच का पोजीशन ……… होना चाहिए ?

(a) R

(b) S

(c) T

(d) A

उत्तर :- (b) S 

95. आउटर रिम में 25 गज से .22 mm राइफल की गोली लगने पे ……… पॉइंट मिलते हैं ।

(a) 3 पॉइंट

(b) 2 पॉइंट

(c) 1 पॉइंट

(d) 5 पॉइंट

उत्तर :- (c) 1 पॉइंट

96. रेंज में संतरी ……… रंग का कोट पहनता है ।

(a) हरा

(b) पीला

(c) लाल

(d) उजला

उत्तर :- (c) लाल

97. .22″ राइफल में कौन सी क्रिया के कारण राउंड चेंबर में लोड होता है ?

(a) Fitting the magazine

(b) Pulling the trigger

(c) Pulling the bolt backwards

(d) Pulling the bolt forward

उत्तर :- (d) Pulling the bolt forward

98. राउंड को निकालने के लिए किस क्रिया का इस्तेमाल किया जाता है ?

(a) Removing the magazine

(b) Pulling the trigger

(c) Pulling the bolt backwards

(d) Pushing the bolt forward

उत्तर :- (c) Pulling the bolt backwards

99. फायरिंग ग्रुप को तीन भागों में बांटा जाता है, जो निम्नलिखित है :-

(a) Firing detail, weapon cleaning detail and butt party detail

(b) Waiting detail, weapon cleaning detail and target repair detail

(c) Firing detail, waiting detail and ammunition collecting detail

(d) Firing detail, waiting detail and butt party detail

उत्तर :- (c) Firing detail, waiting detail and ammunition collecting detail

100. फायरिंग रेंज में फायरर को किन दो भागों में बांटा जाता है ?

(a) Firing Group and Ammunition Group

(b) Firing Group and Training Group

(c) Training Group and Flag Group

(d) Aiming Group and Ammunition Group उत्तर :- (b) Firing Group and Training Group

Leave a Comment