30. एनजीओ से आप क्या समझते हैं ? समाज के लिए इनका क्या योगदान है ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) NGOs – Non Governmental Organization
(b) यह एक गैर-लाभकारी समूह है
(c) यह मुख्य रूप से गैर-वाणिज्यिक है
(d) गैर सरकारी संगठन पहले विभिन्न समस्याओं का सर्वेक्षण करते हैं और जानकारी एकत्र करते हैं और सामाजिक समस्या को हल करने के लिए कदम उठाते हैं
समाज में योगदान –
(a) रक्तदान
(b) वयस्क साक्षरता
(c) दहेज विरोधी अभियान
(d) दवा विरोधी अभियान
(e) कुष्ठ रोग विरोधी अभियान
(f) वृक्षारोपण
(g) बाल देखभाल
(h) पोलियो उन्मूलन
(i) परिवार नियोजन अभियान
31. सही और गलत लिखें :-
(i) सामाजिक सेवा कैडेट में नि:स्वार्थ भाव से रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि उत्पन्न करना है ?
उत्तर :- सही
(ii) सामाजिक सेवा कैडेट के हृदय में परोपकार,त्याग,उदारता और दया आदि भावनाओं का जन्म देता है ?
उत्तर :- सही
(iii) सामाजिक सेवा के अंतर्गत कैडेट प्राकृतिक आपदा के समय राहत कार्य करता है ?
उत्तर :- सही
(iv) नषेरियों का सामाजिक बहिष्कार करने से नशाखोरी कम नहीं होगी ?
उत्तर :- गलत
(v) भारत की जनसंख्या की वृद्धि का कारण दरिद्रता नहीं है ?
उत्तर :- गलत
32. कमजोर वर्ग की क्या समस्याएं हैं ? उनका क्या समाधान है ? ( 10 )
उत्तर –
पिछड़ा वर्ग की समस्या निम्लिखित है –
(i) पिछड़े वर्गों के मुख्य समस्या रोजगार की है
(ii) कार्य की दशाएं
(iii) अल्प आय
(iv) निम्न जीवन स्तर
(v) सहायक धंधों का अभाव
(vi) ऋणग्रस्तता
(vii) संगठन का अभाव
(viii) दयनीय सामाजिक स्थिति
(ix) हरित क्रांति
पिछड़ा वर्ग की समस्या समाधान हेतु निम्नलिखित है –
(i) कार्य की दशा में सुधार किया जाए
(ii) इनके कार्य समय का निर्धारण किया जाए
(iii) इनके लिए न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण की जाए
(iv) इनके लिए उचित आवास की व्यवस्था की जाए
(v) इनमें संगठन की भावना उत्पन्न की जाए
(vi) इनके लिए रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराए जाएं
(vii) इनकी आय में वृद्धि की जाए
(viii) इनके शिक्षण व प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की जाए
(ix) इनके लिए सामाजिक सुरक्षा एवं सेवाओं जैसे – अस्पताल, पीने का पानी, उपभोग की वस्तुएं तथा शिक्षा आदि की समुचित व्यवस्था की जाए
33. परिवार नियोजन क्या है ? परिवार नियोजन के तरीके कौन से है ? ( 10 )
उत्तर – परिवार नियोजन का अर्थ है “परिवार नियंत्रित करना”, परिवार नियोजन का अर्थ केवल बच्चों के जन्म को रोकना नहीं है, परिवार नियोजन व्यक्तिगत अथवा संयुक्त रूप से अपने इच्छित परिवार का आकार और बच्चों के जन्म का समय आदि निर्धारित करने हेतु एक स्वैच्छिक एवं जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय है ।
(i) परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया जाए
(ii) बच्चों की आयु में अंतर रखने हेतु परिवार नियोजन संबंधी सामग्री अपनाना
(iii) बाल-विवाह एवं बहु-विवाह कुप्रथा पर रोक लगाई जाए
(iv) अधिक बच्चों को जन्म देने वाले माता पिता को हतोत्साहित किया जाए
34. सामाजिक सेवा के उद्देश्य क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- समाजसेवा का उद्देश्य व्यक्तियों, समूहों और समुदायों का अधिकतम भलाई करना होता है। … अत: सामाजिक कार्यकर्ता व्यक्ति की अभिवृत्तियों एवं समूह तथा समुदाय के सदस्यों की अंत:क्रियाओं, व्यवहारों तथा उनके लक्ष्यों के निर्धारण को इस प्रकार निदेशित करता है, कि उनके हित के साथ उनके बृहद् समाज का भी भलाई करना हो
35. निम्नलिखित के पूर्ण रूप लिखें :- (10)
(a) AIDS – Acquired Immuno Deficiency Syndrome
(b) PMGSY – Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
(c) NGO – Non Governmental Organization
(d) NREGA – National Rural Employment Guarantee Act
(e) IAY – Indira Aawas Yojna
36. सामाजिक सेवा के गतिविधियों के प्रकार लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) सफाई अभियान
(ii) योग दिवस
(iii) वृक्षारोपण
(iv) एंटी तंबाकू अभियान
(v) सड़क सुरक्षा
(vi) आपदा प्रबंधन
(vii) रक्तदान
(viii) प्रौढ़ शिक्षा
(ix) जागरूकता कार्यक्रम
(x) सिविल प्रशासन की सहायता
37. रक्तदान से आप क्या समझते हैं ? इसकी आवश्यकता एवं लाभ लिखो ? ( 10 )
उत्तर :- रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से रक्त जाता है और उस रक्त का उपयोग होता है । रक्तदान की आवश्यकता वैसे लोगों के लिए है, जिन्हें रक्त की जरूरत होती है ।
रक्तदान से लाभ –
(i) यह एक महादान है
(ii) रक्तदान से हम किसी दूसरे मनुष्य की जान बचा सकते हैं
(iii) इससे शरीर में नई एनर्जी आती है
(iv) इससे मोटापा कंट्रोल में रहता है
(v) इससे कैंसर होने का खतरा कम होता है
(vi) रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा बैलेंस रहती है
(vii) रक्तदान से वजन नियंत्रित रहता है
38. टिप्पणी लिखो :- ( 10 )
(a) जनसंख्या वृद्धि के कारण –
(i) जन्म दर में लगातार वृद्धि
(ii) मृत्युदर में कमी
(iii) बाल – विवाह
(iv) अंधविश्वास
(v) अशिक्षा एवं अज्ञानता
(vi) गरीबी
(vii) जीवन प्रत्याशा के कारण
(viii) कड़े कानून न बनाना
(ix) प्रवास के कारण
(x) सरकारी नीतियों के कारण
(b) दहेज निवारण –
(i) अपनी बेटियों को शिक्षित करें
(ii) उन्हें अच्छा करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें
(iii) उन्हें स्वतंत्र और जिम्मेदार होना सिखाएं
(iv) समानता का व्यवहार करें
(v) दहेज प्रथा का विरोध करें
(vi) दहेज लेने वह देने वालों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएं
(vii) दहेज लेने और देने वालों को हतोत्साहित करें
39. स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध लिखो ? ( 10 )
स्वच्छ भारत :- 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधीजी के 150वीं जयंती 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत करना था खुले में शौच की प्रवृत्ति से भारत को मुक्ति दिलाना है इसका प्रथम ध्येय है । इसके तहत सरकार ने गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण करें साथ ही लोगों से अपील भी की कि वह इन शौचालय का प्रयोग करें ।
(i) सभी शहरों और गांव में साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक करेंगे
(ii) पीने के साफ पानी की व्यवस्था करना
(iii) शौच के लिए उचित शौचालयों का उपयोग करें
(iv) लोगों को बताएंगे कचरा का सही निपटान करेंगे
(v) युवाओं का संगठित समूह बनाकर जागरूकता रैली निकालकर
(vi) खुद सफाई करते हुए उदाहरण पेश करके
(viii) ना गंदगी फैलाएंगे और ना किसी को फैलाने देंगे की सपथ लेकर
(ix) नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे
40. एनसीसी आपदा के समय प्रशासन की कैसे मदद कर सकती है ? ( 5 )
उत्तर –
(i) पूर्व चेतावनी
(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था
(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना
(iv) प्राथमिक उपचार देना
(v) मनोबल बढ़ाना
(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना
(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना
(viii) भोजन एवं दवा वितरण
41. हमारे समाज में कौन-कौन सी कुरीतियां व्याप्त है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) कन्या भ्रूण हत्या
(ii) दहेज प्रथा
(iii) बाल दुर्व्यवहार और तस्करी
(iv) घरेलू हिंसा
(v) नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी
(vi) बाल-विवाह
(vii) लिंगभेद
(viii) जातिवाद
42. दहेज प्रथा के पांच कारण और इसकी रोकथाम के पांच उपाय बताएं ? ( 10 )
उत्तर :- दहेज प्रथा के पांच कारण –
(i) शिक्षा का अभाव
(ii) सामाजिक प्रतिष्ठा की धारणा
(iii) मंहगाई
(iv) लालच
(v) जागरूकता की कमी
(vi) लैंगिक भेदभाव
रोकथाम के उपाय –
(i) अपनी बेटियों को शिक्षित करें
(ii) उन्हें अच्छा करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें
(iii) उन्हें स्वतंत्र और जिम्मेदार होना सिखाएं
(iv) समानता का व्यवहार करें
(v) दहेज प्रथा का विरोध करें
(vi) दहेज लेने वह देने वालों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएं
(vii) दहेज लेने और देने वालों को हतोत्साहित करें
43. परिवार नियोजन से आप क्या समझते हैं और भारत में परिवार नियोजन को प्रभावित करने वाले तत्व लिखिए ? ( 10 )
उत्तर :- परिवार नियोजन व्यक्तिगत अथवा संयुक्त रूप से अपने इच्छित परिवार का आकार और बच्चों के जन्म का समय आदि निर्धारित करने हेतु एक स्वैच्छिक एवं जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय है ।
प्रभावित करने वाले तत्व इस प्रकार है –
(i) आर्थिक कारण
(ii) सामाजिक संस्कृतिक कारण
(iii) पर्यावरण कारण
(iv) स्थान
(v) उम्र
(vi) शिक्षात्मक
(vii) पारंपरिक विश्वास
(viii) परिवार का ज्ञान
(ix) धर्म
44. एचआईवी एड्स कैसे फैलता है ? इससे कैसे बचा जा सकता है ? ( 10 )
उत्तर :- फैलना –
(i) असुरक्षित यौन संबंध से
(ii) एचआईवी संक्रमित रक्त लेने से
(iii) एचआईवी संक्रमित सिरिंज का इस्तेमाल करने से
(iv) एचआईवी संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से
(v) एचआईवी संक्रमित माता द्वारा शिशु पैदा करने से
बचने का उपाय –
(i) सुरक्षित यौन संबंध, निरोध का प्रयोग करें
(ii) रक्त लेने से पहले उस रक्त की जांच कराएं
(iii) हमेशा नई सिरिंज का इस्तेमाल करें
(iv) दाढ़ी बनाने के लिए हमेशा नए ब्लड का इस्तेमाल करें
(v) एचआईवी के बारे में अच्छी जानकारी होने से
45. समाज सेवा का उद्देश्य क्या है ? ( 3 )
उत्तर :- समाजसेवा का उद्देश्य व्यक्तियों, समूहों और समुदायों का अधिकतम भलाई करना होता है। … अत: सामाजिक कार्यकर्ता व्यक्ति की अभिवृत्तियों एवं समूह तथा समुदाय के सदस्यों की अंत:क्रियाओं, व्यवहारों तथा उनके लक्ष्यों के निर्धारण को इस प्रकार निदेशित करता है कि उनके हित के साथ उनके बृहद् समाज का भी भलाई करना हो ।
46. सामाजिक सेवाओं के 5 उदाहरण लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) रक्तदान
(ii) वृक्षारोपण
(iii) स्वच्छता अभियान
(iv) प्रौढ़ शिक्षा
(v) जागरूकता अभियान
(vi) कुष्ठ रोग निवारण अभियान
(vii) पल्स पोलियो अभियान
(viii) ट्रैफिक कंट्रोल
47. समाज के लिए व्यक्ति की जिम्मेदारी पर छोटे नोट लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- हमारा यह परम कर्तव्य है कि समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाएं । हमें जो कुछ भी समाज से मिला है, वह समाज को लौटाएं । हम जो कुछ भी बनते हैं, उसमें जितना योगदान हमारे परिश्रम का होता है उतना ही हमारे सामाजिक ढांचे का भी होता है । इसलिए समाज से हमें जो कुछ भी मिला, उसे लौटाना हमारा दायित्व है ।
48. नशीले पदार्थों की तस्करी पर लागू नोट लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- नशीली दवाओं की तस्करी दुनिया भर के अधिकांश देशों के लिए सबसे गंभीर समस्याओं से एक है । अलग-अलग देशों में जुर्माने और कई वर्षों की जेल से लेकर मौत की सजा है । आमतौर पर नशीले पदार्थों की तस्करी का मतलब अवैध दवाओं का उत्पादन वितरण और विक्री है ।
49. स्वच्छ भारत और हरित भारत पर एक नोट लिखें ? ( 10 )
उत्तर :-
स्वच्छ भारत :- 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधीजी के 150वीं जयंती 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत करना था खुले में शौच की प्रवृत्ति से भारत को मुक्ति दिलाना है इसका प्रथम ध्येय है । इसके तहत सरकार ने गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण करें साथ ही लोगों से अपील भी की कि वह इन शौचालय का प्रयोग करें ।
हरित भारत :– भारत में हरित क्रांति की शुरुआत सन 1966 1967 हुई थी इसे प्रारंभ करने का श्रेय प्रोफेसर नॉर्मन बोरलॉग को जाता है लेकिन भारत में हरित क्रांति भारतीय कृषि में लागू की गई उन विकास विधि का परिणाम है जो 1960 के दशक में पारंपरिक कृषि को आधुनिक तकनीकी द्वारा प्रति स्थापित किए जाने के रूप में सामने आए
50. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर संक्षिप्त नोट लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के अस्तित्व को सुरक्षा प्रदान करना है और बेटियों के जन्म दर में बढ़ोतरी करना है । कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है इसलिए हर चिकित्सालय में बाहर कन्या भ्रूण हत्या कानूनन अपराध है यह वाक्य देखने को मिलता है । लड़कियों के प्रति शोषण का खत्मा करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ।
51. स्वच्छ भारत अभियान पर संक्षिप्त रूप से लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :- 2 अक्टूबर 2014 को शुरु हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधी जी के 150वी जयंती 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत करना था। खुले में शौच की प्रवृति से भारत को मुक्ति दिलाना ही इसका प्रथम ध्येय है । इसके तहत सरकार ने गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण कराया। साथ ही लोगों से अपील भी की कि वो इन शौचालयो का प्रयोग करें ।
52. कन्या भ्रूण हत्या पर संक्षिप्त टिप्पणी ? ( 5 )
उत्तर :- कन्या भ्रूण हत्या के कारण – कन्या भ्रूण हत्या शताब्दियों से चला आ रहा है खासतौर से उन परिवारों में जो केवल लड़का ही चाहते हैं । इसके पीछे विभिन्न धार्मिक सामाजिक आर्थिक और भावनात्मक कारण भी है । अब समय बहुत बदल चुका है हालांकि विभिन्न कारण और मान्यताएं कुछ परिवार में आज भी जारी है ।
53. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :- ( 10 )
(a) मानव निर्मित आपदाएं :-
(i) बम विस्फोट
(ii) अग्निकांड
(iii) ट्रैफिक दुर्घटनाएं
(iv) आतंकवाद
(v) युद्ध
(b) भूकंप :- पृथ्वी की सतह को हिलने को ही भूकंप कहते हैं । यह पृथ्वी के स्थल मंडल में ऊर्जा के अचानक मुक्त हो जाने के कारण उत्पन्न होने वाली भूकंपीय तरंगों की वजह से होता है ।
54. एड्स क्या है एवं इससे बचने के उपाय लिखो ? ( 10 )
उत्तर :- एड्स स्वयं कोई बीमारी नही है, पर एड्स से पीड़ित मानव शरीर संक्रामक बीमारियों, जो कि जीवाणु और विषाणु आदि से होती हैं, एच. आई. वी ( वह वायरस जिससे कि एड्स होता है ) रक्त में उपस्थित प्रतिरोधी पदार्थ लसीका-कोशो पर आक्रमण करता है।
बचने का उपाय –
(i) सुरक्षित यौन संबंध, निरोध का प्रयोग करें
(ii) रक्त लेने से पहले उस रक्त की जांच कराएं
(iii) हमेशा नई सिरिंज का इस्तेमाल करें
(iv) दाढ़ी बनाने के लिए हमेशा नए ब्लड का इस्तेमाल करें
(v) एचआईवी के बारे में अच्छी जानकारी होने से
55. छोटे निबंध लिखो :- ( 10 )
(a) मेक इन इंडिया :- मेक इन इंडिया भारत सरकार द्वारा 25 सितंबर 2014 को देशी और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में वस्तुओं का निर्माण पर बल देने के लिए बनाया गया है । अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार बढ़ाने, औद्योगिकीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए । भारत का निर्यात उसके आयात से कम होता है । मेक इन इंडिया अपनाने से भारत के आयात में कमी और निर्यात में बढ़ावा होगा ।
(b) स्टार्ट अप इंडिया :- स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक पहल है । इस अभियान की घोषणा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 15 अगस्त 2015 को की ।
इस पहल की कार्य योजना क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है –
(i) सरलीकरण और हैंड होल्डिंग व्यापार
(ii) नए start-up वित्तपोषण सहायता
(iii) ऊष्मायन अवधि के दौरान व्यवस्थित समर्थन
(c) स्वच्छता पखवाड़ा :- स्वच्छता पखवारा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों के कार्य क्षेत्र में स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर गहनता से बल देने के लिए पखवाड़े का आयोजन करना है । पकवाड़ा गतिविधियों के लिए मंत्रालयों की योजना में सहायता हेतु वार्षिक कैलेंडर पहले से ही मंत्रालयों के मध्य परिचालित किया गया है ।
(d) रक्तदान :- रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है । दान किए हुए रक्त का उपयोग बीमार व्यक्तियों के इलाज के लिए किया जाता है । एक स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है ।
56. प्रधानमंत्री आवास योजना पर एक संक्षिप्त नोट लिखें ? ( 3 )
उत्तर :- प्रधान मंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में शुरू की गई थी यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक ज्यादा से ज्यादा परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है ।
57. संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए :- ( 5×4 = 20 )
(a) इंदिरा आवास योजना :- इस योजना की शुरुआत 1985 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था । इसका लक्ष्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और बंधुआ मजदूरों को आवास प्रदान करना था ।
(b) एनजीओ ( NGOs ) :-
(a) Non Governmental Organization
(b) यह एक गैर-लाभकारी समूह है
(c) यह मुख्य रूप से गैर-वाणिज्यिक है
(d) गैर सरकारी संगठन पहले विभिन्न समस्याओं का सर्वेक्षण करते हैं और जानकारी एकत्र करते हैं और सामाजिक समस्या को हल करने के लिए कदम उठाते हैं
(c) स्वच्छ भारत अभियान :- 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधीजी के 150वीं जयंती 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत करना था खुले में शौच की प्रवृत्ति से भारत को मुक्ति दिलाना है इसका प्रथम ध्येय है । इसके तहत सरकार ने गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण करें साथ ही लोगों से अपील भी की कि वह इन शौचालय का प्रयोग करें ।
(d) बाल उत्पीड़न :- जब बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, उसे बाल उत्पीड़न करते हैं । इसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र यानी नाबालिक बच्चे शामिल होते हैं । जब भी बच्चे डर जाए या उन्हें चोट पहुंचाई जाए तो इस तरह की घटना बाल उत्पीड़न के दायरे में आती है ।
58. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :- (15)
उत्तर :-
(a) आधार :-
(i) आधार दुनिया की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक प्रणाली है
(ii) इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है
(iii) आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवन भर की पहचान है
(iv) इससे बैंकिंग और सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होती है
(v) आधार कार्ड सभी चीजों के लिए जरूरी है पासपोर्ट जनधन खाता, एलपीजी, परीक्षा में
(b) स्टार्टअप इंडिया –
(i) इसका उद्देश्य देश में बड़े पैमाने पर रोजगार उत्पन्न करना यानी आर्थिक विकास करना है
(ii) इसमें स्टार्टअप कारोबारियों द्वारा व्यवसाय शुरू होने के पहले 3 साल तक इनकम टैक्स से छूट होगी
(iii) सरकार की ओर से एक राष्ट्रीय ट्रस्ट कंपनी बनाने का प्रस्ताव है जिसमें अगले 4 साल तक सालाना ₹500 करोड़ का बजट आवंटन किया जाएगा
(iv) छात्रों के लिए इनोवेशन के कोर्स शुरू किए जाएंगे और 5 लाख विद्यालयों में 10 लाख बच्चों पर फोकस करके इसको बढ़ाया जाएगा
(c) भीम ऐप –
(i) वित्तीय लेनदेन हेतु भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरंभ किया गया एक मोबाइल ऐप है
(ii) भीम ऐप में लगभग सभी भारतीय बैंक खातों को इस्तेमाल कर सकते हैं
(iii) आप प्रति देय राशि ₹20000 प्रेषित कर सकते हैं
(iv) प्रतिदिन की प्रेषण राशि सीमा अधिकतम ₹40000 है
(v) भीम ऐप फिलहाल 12 भाषाओं का समर्थन करता है
(vi) प्रतिदिन किसी बैंक से अत्याधिक 20 बार पैसा प्रेषित किया जा सकता है