1. एनसीसी कैडेट्स कौन-कौन सी सामाज सेवा कर सकते हैं ? ( 10 )
उत्तर –
(i) सफाई अभियान
(ii) योग दिवस
(iii) वृक्षारोपण
(iv) एंटी तंबाकू अभियान
(v) सड़क सुरक्षा
(vi) आपदा प्रबंधन
(vii) रक्तदान
(viii) प्रौढ़ शिक्षा / वयस्क साक्षरता
(ix) जागरूकता कार्यक्रम
(x) सिविल प्रशासन की सहायता
(xi) दहेज विरोधी अभियान
(xii) दवा विरोधी अभियान
(xiii) कुष्ठ रोग विरोधी अभियान
(xiv) बाल देखभाल
(xv) पोलियो उन्मूलन
(xvi) परिवार नियोजन अभियान
(xvii) आपदा प्रबंधन
(xviii) बुजुर्गों और महिलाओं की सेवा
2. वृक्षारोपण से क्या लाभ है :- (10)
उत्तर :- वृक्षारोपण से लाभ है –
(i) प्रदूषण नियंत्रण में उपयोगी
(ii) भूमि कटाव को रोकना
(iii) बाढ नियंत्रण में उपयोगी
(iv) पर्यावरण संतुलन
(v) फल उपलब्धता
(vi) रेगिस्तान के प्रसार में रोक
(vii) लकड़ियों की उपलब्धता
(viii) वन्य पशु नियंत्रण में उपयोगी
(ix) मानसूनी बारिश में उपयोगी
(x) जंगली जानवरों को आवास प्रदान करना
3. रिक्त स्थान भरें :- (5)
(i) एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए कम से कम ……….. कैलोरी भोजन की आवश्यकता है ?
उत्तर :- 2800
(ii) भारत सरकार के अनुसार वह परिवार गरीबी रेखा के नीचे है,जिस की वार्षिक आय गांव में ……….. रुपए से कम है ?
उत्तर :- 19884 रु
(iii) ब्लड ग्रुप ‘O’ में ……….. एंटीबॉडी पाया जाता है ?
उत्तर :- AB
(iv) HIV का कारण ……….. है ?
उत्तर :- Virus
(v) कुष्ट रोग ……….. प्रकार के होते हैं ?
उत्तर :- 3
4. एड्स का मुख्य कारण क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) असुरक्षित यौन संबंध
(ii) एचआईवी संक्रमित रक्त लेने से
(iii) एचआईवी संक्रमित सुई लेने से
(iv) एचआईवी संक्रमित माता के शिशु पैदा करने से
(v) एचआईवी संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से
(vi) एचआईवी संक्रमण के बारे में सही जानकारी ना होने से
5. समाज के कमजोर वर्गों के जरूरत क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) रोजगार
(ii) पोस्टिक भोजन
(iii) मनोरंजन
(iv) सामाजिक परिवर्तन
(v) प्राथमिक चिकित्सा
(vi) स्वच्छता
6. रक्तदान से क्या लाभ मिलता है ? (5)
उत्तर :-
(i) शरीर में रक्त का संचार होता है
(ii) आराम से किसी का जीवन बचता है
(iii) रक्त का कोई विकल्प नहीं होता
(iv) इससे मोटापा कंट्रोल में रहता है
(v) रक्तदान महादान है
(vi) इससे शरीर में नई एनर्जी आती है
(vii) इससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है
(viii) रक्तदान के बाद आवश्यकता पड़ने पर 1 वर्ष तक रक्तदान का कोई भी तत्काल रक्त उपलब्ध कराया जाता है
(ix) इससे कैंसर होने का खतरा कम होता है
(x) रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा बैलेंस रखती है
(xi) रक्तदान से वजन नियंत्रित रहता है
(xii) दिल की सेहत में सुधार
(xiii) ब्लड बैंक से किसी भी वर्ग का रक्त आसानी से मिल जाता है
7. किसी भी पांच राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक समस्याओं का नाम दें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) भ्रष्टाचार
(ii) बेरोजगारी
(iii) शिक्षा
(iv) गरीबी
(v) जातिवाद
(vi) बढ़ती जनसंख्या
(vii) लिंग भेद
(viii) बीमारियां व कुपोषण
(ix) गंदी राजनीति / Poor Politics
8. सही या गलत लिखें :- (5)
(i) एड्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ भोजन नहीं करना चाहिए ?
उत्तर :- गलत
(ii) रक्तदान करने से शरीर में असंतुलन पैदा हो जाता है ?
उत्तर :- गलत
(iii) रक्तदान करने से मनुष्य का शरीर कमजोर हो जाता है ?
उत्तर :- गलत
(iv) एड्स दिवस प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है ?
उत्तर :- सही
(v) कैंसर के मरीज को छूने से कैंसर हो जाता है ?
उत्तर :- गलत
9. किन्ही पांच सामाजिक बुराइयों के नाम लिखें :- (5)
उत्तर :-
(i) कन्या भ्रूण हत्या
(ii) दहेज प्रथा
(iii) बाल दुर्व्यवहार और तस्करी
(iv) घरेलू हिंसा
(v) नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी
(vi) बाल-विवाह
(vii) लिंगभेद
(vii) जातिवाद
10. सामाजिक समस्याओं को खत्म करने के लिए, सरकार द्वारा किसी पांच योजनाओं का नाम दें ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) MANREGA
(b) Gramin Sadak Yojana
(c) Sarva Siksha Abhiyan
(d) Safayi Abhiyan
(e) Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana
11. परिवार नियोजन को प्रभावित करने वाले कोई भी दो कारण लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) बाल-विवाह
(ii) अधिक बच्चे पैदा करने वालों के खिलाफ कड़े कानून ना बनाना
12. गैर सरकारी संगठन के कोई भी दो उदाहरण को लिखें ? ( 4 )
उत्तर :-
(i) इंटरनेशनल रेड क्रॉस
(ii) चाइल्ड रिलीफ एंड यूथ
(iii) रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट
(iv) हेल्प एज इंडिया
(v) प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन
13. दहेज प्रथा से आप क्या समझते हैं तथा दहेज निवारण में कैडेट किस प्रकार सहयोग करते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- दहेज का अर्थ है जो संपत्ति विवाह के समय वधू के परिवार की तरफ से वर को दी जाती है ।
(a) दहेज प्रथा समाज में कलंक है
(b) आत्महत्या पारिवारिक संघर्ष इसके दुष्परिणाम है
(c) बेमेल विवाह और शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न
(d) दहेज प्रथा का विरोध करें
(e) दहेज लेने वह देने वालों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएं
(f) दहेज लेने और देने वालों को हतोत्साहित करें
14. निम्नलिखित का Full Form लिखें :- ( 6 )
(a) WHO – World Health Organization
(b) INGO – International Non Governmental Organization
(c) BINGO – Business-friendly International Non-Governmental Organization
(d) NCTC – National Counter Terrorism Centre
15. नशाखोरी के दुष्परिणाम लिखिए :- ( 5 )
उत्तर :-
(a) प्रभाव तंत्रिका तंत्र
(b) रक्तचाप में वृद्धि
(c) स्वास्थ्य पर समग्र नकारात्मक प्रभाव
(d) अवसाद का कारण बनता है
(e) शरीर की कमजोरी
(f) हृदय गति में वृद्धि
(g) मस्तिष्क और व्यवहार को प्रभावित करता है
(h) कानूनी कार्रवाई का कारण बनता है
16. स्वच्छ भारत अभियान में एनसीसी कैडेट्स की क्या भूमिका है ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) सभी शहरों और गांव में साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक करेंगे
(ii) पीने के साफ पानी की व्यवस्था करना
(iii) शौच के लिए उचित शौचालयों का उपयोग करें
(iv) लोगों को बताएंगे कचरा का सही निपटान करेंगे
(v) युवाओं का संगठित समूह बनाकर जागरूकता रैली निकालकर
(vi) खुद सफाई करते हुए उदाहरण पेश करके
(viii) ना गंदगी फैलाएंगे और ना किसी को फैलाने देंगे की सपथ लेकर
(ix) नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे
(x) वृक्षारोपण करेंगे और लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए जागरूक करेंगे
(xi) गंदगी से होने वाले नुक़सान लोगों को बताकर
17. समाज की भलाई के लिए युवा शक्ति का क्या योगदान है तथा एनसीसी कैडेट किन सामाजिक सेवाओं में भाग लेते हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) सामुदायिक विकास योजना में मदद
(b) प्रौढ़ शिक्षा में
(c) कुष्ठ रोग निवारण
(d) वृक्षारोपण
(e) रक्तदान
(f) समाज में जागरूकता
(g) ट्रैफिक कंट्रोल
18. सही उत्तर चुने :- (6)
(i) इनमें से समाज सेवा क्या है ?
(a) रक्तदान
(b) भीक्षा दान
(c) अध्ययन
(d) कोई नहीं
उत्तर – (a) रक्तदान
(ii) रक्तदान करने हेतु न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 18 वर्ष (b) 16 वर्ष
(c) 14 वर्ष (d) 21 वर्ष
उत्तर – (a) 18 वर्ष
(iii) कन्या विवाह हेतु न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 18 वर्ष (b) 21 वर्ष
(c) 14 वर्ष (d) 16 वर्ष
उत्तर :- (b) 21 वर्ष
(iv) मताधिकार करने हेतु न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 15 वर्ष (b) 21 वर्ष
(c) 18 वर्ष (d) 14 वर्ष
उत्तर :- (c) 18 वर्ष
(v) HIV का विस्तृत रूप ………….. है ?
उत्तर :- Human Immunodeficiency Virus
(vi) नरेगा को मनरेगा के रूप में नाम कब दिया गया था ?
(a) 2006 में (b) 2010 में
(c) 2008 में (d) 2009 में
उत्तर :- (d) 2009 में
19. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास के पांच मुख्य योजनाओं का उल्लेख करें ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) MANREGA
(b) Gramin Sadak Yojana
(c) Sarva Siksha Abhiyan
(d) Safayi Abhiyan
(e) Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana
20. समाज के लिए लाभ में एनजीओ का क्या कार्य है ? ( 10 )
उत्तर :- समाज में योगदान –
(a) रक्तदान
(b) वयस्क साक्षरता
(c) दहेज विरोधी अभियान
(d) दवा विरोधी अभियान
(e) कुष्ठ रोग विरोधी अभियान
(f) वृक्षारोपण
(g) बाल देखभाल
(h) पोलियो उन्मूलन
21. सांप्रदायिक विकास के क्या तरीके हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) लोक कल्याण कार्यों में कार्रवाई की भागीदारी
(b) लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता में शिक्षित करना
(c) राष्ट्र की जागरूकता के लिए
22. एनजीओ के प्रकार क्या है ? (8)
उत्तर :- 4 प्रकार का होता है –
(i) INGO
(ii) BINGO
(iii) RINGO
(iv) ENGO
23. श्रमदान से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- श्रमदान वह सेवा है जो व्यक्ति अपने श्रम के द्वारा समाज के भले के लिए करता है । हर मानव को अपने समाज के लिए कुछ ना कुछ कर्म करना चाहिए ।
श्रमदान के लिए कुछ उदाहरण इस प्रकार है –
(a) पॉली बैग्स को सामाजिक जगह से साफ करना जैसे – गली, पार्क, समुद्र के किनारे आदि
(b) सामाजिक इस्तेमाल वाले जगहों को साफ करना जैसे – कुएं, तालाब इत्यादि
(c) गंदे पानी की निकासी व्यवस्था को ठीक करना
(d) गलियों का मेंटेनेंस करना
24. अपने गांव या शहर में एनसीसी कैडेट सफाई एवं स्वच्छता के लिए क्या सामाजिक सेवाएं दे सकते हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) स्वयं साफ-सफाई करते हुए उदाहरण पेश कर
(ii) युवाओं का एक संगठित समूह बनाकर जागरूकता रैली निकालकर
(iii) वृक्षारोपण करके
(iv) प्रौढ़ शिक्षा
(v) घरेलू कूड़ा-कचरा का सही निपटान करवाकर
(vi) सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता रैली निकालकर ( नशा मुक्त अभियान, दहेज निवारण, बाल-विवाह, भ्रूण हत्या इत्यादि )
25. एनसीसी कैडेट के नाते आतंकवाद के विरुद्ध ऑपरेशन में आप कैसे सहायता करेंगे ? (5)
उत्तर :-
(i) आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तत्वों को चिन्हित करके प्रशासन को बताना
(ii) आतंकवाद के विरुद्ध जागरूकता रैली निकालकर
(iii) आतंकवाद से होने वाले नुकसान तथा लोगों को उनके कर्तव्य के बारे में बताना
(iv) लोगों को उनके मौलिक अधिकार के बारे में बताना
(v) लोगों को किसी के बहकावे में ना आने की सलाह देना
(vi) सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में लोगों को बताना
(vii) लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना
26. पूरा करें / फुल फॉर्म लिखें :-
(i) NGOs – Non-Governmental Organization
(ii) AIDS – Acquired Immuno Deficiency Syndrome
(iii) HIV – Human Immunodeficiency Virus
(iv) Blood Donation की उम्र ……….. वर्ष से ……….. वर्ष है ?
उत्तर :- 18 से 60
(v) सेवाग्राम योजना ……….. ने शुरू किया ?
उत्तर :- महात्मा गांधी ने
27. बढ़ती जनसंख्या का देश और समाज पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
(ii) पर्यावरण प्रदूषण में बढ़ोतरी
(iii) गरीबी में बढ़ोतरी
(iv) पलायन की मजबूरी
(v) अमीर-गरीब का अंतर
(vi) बेरोजगारी
(vii) खाद्य समस्या
(viii) कुपोषण
(ix) प्रति व्यक्ति आय
(x) मकानों की कमी
(xi) महंगाई
(xii) कृषि विकास में बाधा
(xiii) बचत एवं पूंजी में कमी
28. सड़क यात्रा के दौरान सुरक्षा के क्या उपाय करते हैं ? (5)
उत्तर :-
(i) जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तमाल करें
(ii) Sub-Way का इस्तमाल करें,जो सड़क के नीचे से बना रहता है
(iii) Overhead Bridges का इस्तेमाल करें
(iv) Traffic Signals का ध्यान रखें
(v) सड़क दौड़कर पार न करें
29. रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा के क्या उपाय करते हैं ? (5)
उत्तर :-
(i) रेल यात्रा के दौरान टिकट अवश्य लें
(ii) समय से स्टेशन पहुंचे
(iii) रेलगाड़ी पूरी तरह रुक जाए तभी चढ़े
(iv) बीच रास्ते में उतरने का प्रयास न करें
(v) रेलगाड़ी की खिड़की अथवा दरवाजे से शरीर का कोई अंग बाहर ना निकलें
(vi) महिलाओं, बच्चों, बुढो़, दिव्यांगो आदि को सीट दें
(vii) यात्रा के दौरान पूरी तरह सतर्क रहें