Health and Hygiene : ( 30 )
31. रिक्त स्थान भरो :- ( 10 )
(a) मच्छरों के द्वारा ………… और ………… रोग फैलते हैं ?
उत्तर – डेंगू और मलेरिया
(b) प्रदूषित जल से ………… और ………… बीमारी फैलती है ?
उत्तर – पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार
(c) सांप के काटने पर ………… इंजेक्शन दिया जाता है ?
उत्तर – एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन
(d) सामान्य रक्त दाब ………… होता है ?
उत्तर – 120/80 mmhg ( millimetres of mercury )
(e) विटामिन बी की कमी से ………… बीमारी होती है ?
उत्तर – बेरी-बेरी, एनीमिया
(f) मानव शरीर में कुल हड्डियों की संख्या ………… होती है ?
उत्तर – 206
(g) एक स्वस्थ मनुष्य के लिए ………… घंटे नींद प्रतिदिन आवश्यक है ?
उत्तर – 6 से 8 घंटे
(h) विटामिन ‘के’ ………… में मदद करता है ?
उत्तर – बन्धन ( बाइण्डिंग )
(i) शरीर में ………… पेशियां होती है ?
उत्तर – 500-600 पेशिया
(j) उंगली की पट्टी ………… इंच की होती है ?
उत्तर – 3/4″ X 4 1/2″
33. व्यक्तिगत सफाई के कोई भी पांच कारक लिखिए ? ( 10 )
उत्तर –
(a) नींद
(b) स्नान
(c) खाने और पीने
(d) व्यायाम
(e) त्वचा, बालों और दांतों की देखभाल और सफाई
34. ड्रेसिंग/पट्टी बांधने के क्या उद्देश्य है ? ( 5 )
उत्तर – चोट लगने पर खून को बहने से रोकने और संक्रमण से बचाने के लिए ड्रेसिंग की जाती है। यदि इसमें सावधानी नहीं बरती गई तो दिक्कत बढ़ती है। पट्टी के टाइट बांधने से शरीर के निचले हिस्से की ब्लड सप्लाई रुक जाती है ।
Adventure Training : ( 20 )
35. साहसिक क्रियाकलापों के क्या लाभ है ? ( 5 )
उत्तर – एडवेंचर ट्रेनिंग के उद्देश्य हैं –
(i) रिस्क लेना
(ii) चैलेंज
(iii) लक्ष्य उपलब्धि
(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग की भावना का विकास करना
(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना
(vi) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना
(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना
(viii) कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना
(ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना
36. एनसीसी द्वारा साहसिक क्रियाओं के नाम बताइए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) माउंटेनियरिंग
(ii) रॉक क्लाइंबिंग
(iii) पारा जंपिंग
(iv) पैरासेलिंग
(v) स्लीदरिंग
(vi) ट्रैकिंग
(vii) वाटर राफ्टिंग
(viii) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन
(ix) हॉट एयर बैलून
(x) बंगी जंपिंग
37. साहसिक क्रियाकलापों में क्या-क्या सुरक्षा की आवश्यकता होती है ? ( 5 )
उत्तर –
(a) कैडेट्स की संख्या
(b) कैडेट्स का फिजिकल स्टैंडर्ड
(c) फाइनेंस
(d) साइकिल
(e) रूट
(f) ठहरने की व्यवस्था
(g) मेडिकल कवर
(h) सूचना एकत्रित करना
(i) लॉजिस्टिक प्लान
(j) सिविल व मिलिट्री अथॉरिटी से तालमेल
Environment Awareness and Conservation : ( 15 )
38. ग्लोबल वार्मिंग क्या है ? ( 5 )
उत्तर – ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी की सतह में तापमान में वृद्धि का परिणाम है अतः अत्यधिक तापमान होने के कारण गर्मी अधिक लगती है जिससे त्वचा व अन्य शारीरिक एवं मानसिक रोग उत्पन्न होते है। तापमान में वृद्धि के कारण रेगिस्तान का विस्तार होता है जिससे वहां रहने वाले प्राणियों की मृत्यु भी हो जाती है।
39. ई-कचरा क्या है ? ( 5 )
उत्तर – E-Waste या फिर Electronic Waste और कुछ नहीं बल्कि उन्ही electrical goods का कहा जाता है जिन्हें की हम इस्तमाल करने के बाद Dump या discard कर देते हैं. जैसे-जैसे हमारी जनसँख्या बढ़ रही है वैसे वैसे हमारी जरूरतें जिसके चलते E Waste की मात्रा भी बढ़ रही है। इस कचरे में लेड, मरक्युरी, केडमियम जैसे घातक तत्व भी होते हैं। दरअसल ई-कचरे का निपटान आसान काम नहीं है क्योंकि इसमें प्लास्टिक और कई तरह की धातुओं से लेकर अन्य पदार्थ रहते हैं। इस कचरे को आग में जलाकर इसमें से आवश्यक धातु आदि निकाली जाती है। इसे जलाने से जहरीला धुंआ निकलता है जो काफी घातक होता है।
Obstacle Training : ( 5 )
40. बाधा प्रशिक्षण में किन्ही पांच बाधाओं को लिखें ? ( 5 )
उत्तर –
(i) स्ट्रेट बैलेंस
(ii) क्लियर जंप
(iii) गेट वॉल्ट
(iv) जिगजैग बैलेंस
(v) हाई वॉल
(vi) स्ट्रीट जंप
(vii) राइट हैंड वॉल्ट
(viii) लेफ्ट हैंड वॉल्ट
(ix) Ramp
(x) स्ट्रेट बैलेंस
Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 105 )
Armed Forces : ( 10 )
41. खाली स्थान भरो :- ( 5 )
(a) भारतीय सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय ………… में है ?
उत्तर – कोलकाता
(b) भारतीय नौसेना का पश्चिमी कमान मुख्यालय ………… में है ?
उत्तर – मुंबई
(c) पैदल सेना की आक्रमण में टैक्टिस ………… और ………… होती है ?
उत्तर – Fire & Move
(d) भारत के थल सेना अध्यक्ष का नाम ………… है ?
उत्तर – Search
(e) भारतीय सेना के कर्नल पद के समकक्ष भारतीय वायुसेना में ………… पद होता है ?
उत्तर – ग्रुप कैप्टन
42. भारतीय सेना में युद्ध के दौरान दिए जाने वाले सम्मान व पदकों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर – (i) PVC (ii) MVC (iii) VRC (iv) SM (v) AC (vi) SC
43. भारतीय पैदल सेना की विशेषताओं के बारे में लिखें ? ( 5 )
उत्तर –
(i) आत्मनिर्भरता
(ii) जमीन कब्जा करने की
(iii) चलना फिरना ( Mobility )
(iv) क्षमता और इलाके के मुताबिक डालना ( हर प्रकार के जलवायु और जमीन के अनुसार )
Map Reading : ( 30 Marks )
44. कंपास का पूरा नाम व कंपास के 8 हिस्से-पुर्जो के नाम लिखो ? ( 10 )
उत्तर – Liquid Prismatic Compass Mark-lll A
(i) टंग (ii) टंग नॉच
(iii) ग्लास विंडो (iv) ग्लास प्रोटेक्टर
(v) हेयर लाइन (vi) लूबर लाइन
(vii) Prizm (viii) Prizm Case
(ix) रिंग नॉच (x) थम्ब रिंग
(xi) डायल (xii) एरो हेड
(xiii) लीड (xiv) आई होल
(xv) डायरेक्शन मार्क
45. निम्नलिखित के संकेतिक चिन्ह बनाइए :- ( 5 )
(a) नदी –
(b) पुलिस स्टेशन –
(c) गांव –
(d) कब्र –
(e) पुल –
46. खाली स्थान भरो :- ( 10 )
(a) उत्तर पूर्वी दिशा ………… डिग्री पर होती है ?
उत्तर – 45 डिग्री
(b) मैप रीडिंग में उत्तर ………… प्रकार के होते हैं ?
उत्तर – 3 प्रकार
(c) सर्वे मैप पर पूर्वी और उत्तरी रेखाओं के जाल को ………… कहते हैं ?
उत्तर – ग्रीड रेखा
(d) ……….. एक अकेली छोटी पहाड़ी होती है ?
उत्तर – Knoll
(e) वास्तविक और चुंबकीय उत्तर के बीच के कोण को ………… कहते हैं ?
उत्तर – M.V ( Magnetic Variation )
Field Craft and Battle Craft : ( 25 )
48. फासले का अनुमान लगाने के 5 तरीके लिखो ? ( 5 )
उत्तर –
(i) इकाई का तरीका
(ii) दिखाई का तरीका
(iii) सेक्शन का औसत विधि
(iv) की रेंज विधि
(v) ब्रेकेटिंग विधि
(vi) हाविंग विधि
49. सेक्शन फॉरमेशन कितने प्रकार की होती है ? नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर – 6 प्रकार का होता है –
(i) File Formation
(ii) Single File Formation
(iii) Diamond Formation
(iv) Spear-Head Formation
(v) Aero-Head Formation
(vi) Extended Line Formation
50. जमीन कितने प्रकार की होती है ? उनके नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर – 6 प्रकार का –
(i) समतल भूमि – Flat Ground
(ii) ऊंची भूमि – High Ground
(iii) नीची भूमि – Low Ground
(iv) दबी भूमि – Dead Ground
(v) ढा़लू भूमि – Slopy Ground
(vi) टूटी-फूटी भूमि – Broken Ground
51. रात्रि के समय फील्ड सिग्नल देने के तरीके लिखो ? ( 5 )
उत्तर –
(i) दिखाई देने वाले जगह पर हाथ / हथियार से
(ii) ना दिखाई देने वाले जगह पर आवाज से
(iii) रेडियो सेट, रस्सी, केबल और जो सुविधा हो
52. फायर कंट्रोल ऑर्डर कितने प्रकार के होते हैं ? नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर – 4 प्रकार का होता है –
(i) मौके का
(ii) तैयारी का
(iii) सूक्ष्म फायर
(iv) पूरा फायर
Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 )
53. इंसास राइफल से कितने प्रकार का अमिनेशन फायर किया जाता है ? नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर – 4 प्रकार से –
(i) Ball Round
(ii) Tracer Round
(iii) Black Round
(iv) Balastic Round
54. राइफल कंपनी के सपोर्ट हथियारों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) ATGM
(ii) 51 mm Mortar
(iii) 81 mm Mortar
(iv) Rocket Launcher
(v) LMG
(vi) MMG
(vii) AGL
(viii) AGS
55. इन्फेंट्री राइफल कंपनी की आउटलाइन बनावट बनाओ ? ( 5 )
उत्तर – Ask to Your PI Staff
Military History : ( 15 )
56. भारत के कौन-कौन फील्ड मार्शल रहे हैं ? ( 5 )
उत्तर –
(i) सैम मानेकशॉ
(ii) के. एम. करिअप्पा
57. किन्ही पांच परमवीर चक्र विजेताओं के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर –
(i) कैप्टन विक्रम बत्रा
(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह
(iii) सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल
(iv) सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव
(v) लेफ्टिनेंट मनोज पाण्डेय
(vi) अल्बर्ट एक्का
58. भारत और पाकिस्तान के बीच कौन-कौन सी लड़ाई हुई है ? ( 5 )
उत्तर –
(i) 1947 (ii) 1965
(iii) 1971 (iv) 1999
Communication : ( 5 )
59. रेडियो टेलिफोनी के सिद्धांत लिखो ? ( 2 )
उत्तर :- इसे BASS से याद रखते हैं –
B – Brevity – संक्षिप्तता
A – Accuracy – सटीकता
S – Security – सुरक्षा
S – Speed – गति
60. किन्ही तीन रेडियो सेट के नाम लिखो ? ( 3 )
उत्तर –
(i) Motorola
(ii) Radio Set
(iii) R.T Set