Model Paper 6 Part 2 NCC B, C Certificate Previous Year Exam Questions Answers in Hindi Pdf

Health and Hygiene : ( 35 )

32. स्वास्थ्य के किसी भी पांच तत्व के नाम लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) प्रतिदिन स्नान करना

(ii) संतुलित भोजन करना

(iii) प्रातः काल जल्दी उठना

(iv) नियमित व्यायाम करना

(v) 6 से 8 घंटे की नींद पूरी करना

33. व्यक्तिगत स्वच्छता से आप क्या समझते हैं ? बुनियादी कारकों का आकलन करें जो एक व्यक्ति को स्वस्थ बनाती है ? ( 10 )

उत्तर :- व्यक्तिगत स्वच्छता का आशय उस जीवनचर्या से है जिनके फलस्वरूप एक स्वस्थ और स्वच्छ परिवेश बनता है उदाहरण के लिए- प्रतिदिन नहाना, साफ तथा स्वच्छ कपड़े पहनना, बाल बनाना, नियमित रूप से बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना, दांतों की सफाई, और नाखून काटना।

बुनियादी कारक –

(a) नींद

(b) स्नान

(c) खाने और पीने

(d) व्यायाम

(e) त्वचा, बालों और दांतों की देखभाल और सफाई

34. जल आपूर्ति के विभिन्न स्रोत क्या है ? पानी का शुद्धिकरण के तरीके क्या है ?  ( 10 )

उत्तर :-

(i) सतही जल संसाधन

(ii) भूजल

(iii) स्टॉर्म जल संसाधन

(iv) नमक पानी

(v) आईस कैप संसाधन

पानी को शुद्ध करने के तरीके –

(i) उबालना (ii) असादन

(iii) निस्पंदन (iv) क्लोरिनेशन

(v) यूवी फिल्टर

35. एड्स को रोकने के लिए क्या उपाय है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सुरक्षित यौन संबंध, निरोध का प्रयोग करें

(ii) रक्त लेने से पहले उस रक्त की जांच कराएं

(iii) हमेशा नई सिरिंज का इस्तेमाल करें

(iv) दाढ़ी बनाने के लिए हमेशा नए ब्लड का इस्तेमाल करें

(v) एचआईवी के बारे में अच्छी जानकारी होने से

36. बिजली के झटके के दौरान प्रशासित की जाने वाली प्राथमिक उपचार पर नोट लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) यदि पीड़ित बिजली के झटके से दूर गिर पड़ा है और बेहोश है तो उसे कृत्रिम सांस ले तसल्ली दे और तुरंत इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं ।

(ii) यदि पीड़ित बिजली के तारों से छूटने की स्थिति में नहीं है तो सुखे डंडे से उसे अलग करने की कोशिश करें । सबसे पहले मेन लाइन बंद करें तब छुड़ाने की करवाई करें जल गया है तो उसे जल्दी से निजी अस्पताल ले जाए ।

Environment Awareness and Conservation : ( 20 )

37. पारिस्थितिकी क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- पारिस्थितिकी जीवविज्ञान की एक शाखा है जिसमें जीव समुदायों का उसके वातावरण के साथ पारस्परिक संबंधों का अध्ययन करतें हैं। … पारिस्थितिज्ञ इस तथ्य का पता लगाते हैं कि जीव आपस में और पर्यावरण के साथ किस तरह क्रिया करते हैं और वह पृथ्वी पर जीवन की जटिल संरचना का पता लगाते हैं।

38. प्रदूषण से आप क्या समझते हैं और प्रदूषण के प्रकार क्या है ? ( 10 )

उत्तर :- प्रदूषण खतरनाक सामग्री द्वारा वातावरण ( वायु , जल , मिट्टी आदि ) के संदूषण को संदर्भित करता है।

प्रदूषण के 4 प्रकार –

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) मिट्टी प्रदूषण

(d) ध्वनि प्रदूषण

39. ऊर्जा संरक्षण के तरीके क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) जब उपयोग में न हो, बल्ब बुझा दें

(ii) ट्यूब लाईट, बल्बों तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करें

(iii) हमेशा आईएसआई मुहर लगे बिजली उपकरणों और साधनों का प्रयोग करें

(iv) अपनी ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ प्रकाश आने में दिक्कत न हो

(v) ऊर्जा बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करें

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 105 )

Armed Forces : ( 10 Marks )

40. निम्न के पूरे नाम लिखिए :- ( 5 )

(a) ADC – Aide-de-camp

(b) EME – Electrical & Mechanical Engineers

(c) AEC – Army Education Corps

(d) GR – Grid Reference

(e) RR – Rastriya Rifle

41. सेना के विभिन्न कमांड्स के नाम लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :-  7 कमांडो में बांटा गया है जो निम्नलिखित है –

Eastern command – कोलकत्ता

Western commond – चंडीमंदिर

Northern commond – उधमपुर

Southern commond – पुणे

South West commond – जयपुर

Central commond – लखनऊ

Training commond – शिमला

Map Reading : ( 30 Marks )

42. खाली स्थानों की पूर्ति करो :- ( 10 )

(a) मानचित्र में पानी का स्थान ……….. रंग का दिखता है ?

उत्तर :- Blue

(b) सर्विस प्रोटेक्टर ……….. इंच लंबा और ………. इंच चौड़ा होता है ?

उत्तर :- 6 इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा

(c) ढलान मुख्यत: ……….. प्रकार की होती है ?

उत्तर :- 2 प्रकार की

(d) उत्तर के आधार पर वियरिंग ……….. प्रकार का होता है ?

उत्तर :- 3 प्रकार का

(e) मैग्नेटिक बेयरिंग ………… से मापी जाती है ?

उत्तर :- Compass से

43. कंपास के 10 मुख्य हिस्सों के नाम लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) टंग    (ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो (iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन (vi) लूबर लाइन

(vii) लीड  (viii) Prizm

(ix) Prizm Case (x) एरो हेड

(xi) डायल  (xii) थम्ब रिंग

(xiii) आई होल (xiv) रिंग नॉच

(xv) डायरेक्शन मार्क

44. निम्न के सांकेतिक चिन्ह बनाइए :-

(a) मंदिर –

(b) युद्ध का मैदान –

(c) पुलिया –

(d) मस्जिद –

(e) गिरजाघर –

Field Craft and Battle Craft : ( 25 )

45. खाली स्थान को पूरा करो :- ( 5 )

(a) स्काउट सेक्शन के ……….. और ……….. होते हैं ?

उत्तर :- आंख और कान

(b) पेट्रोलिंग के ………… चरण होते हैं ?

उत्तर :- 3 ( तैयारी, संचालन, समीक्षा )

(c) सेक्शन के आगे चलने वाले जवानों को ………… कहते हैं ?

उत्तर :- स्काउट

(d) हाथ का खुला पंजा ………… डिग्री को अंकित करता है ?

उत्तर :- 19°

(e) दूरी मापने की ………… विधियां हैं ?

उत्तर :- 6

46. अंबुश कितने प्रकार के होते हैं ? इसके पार्टियों के नाम लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- 2 प्रकार का –

(i) मौके का

(ii) तैयारी का

4 पार्टियां –

(i) स्काउट्स

(ii) कवरिंग

(iii) स्टॉप्स

(iv) रिजर्व पार्टी

47. चीजें छोटी क्यों दिखाई देती है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) जब सूर्य देखने वाले के पीछे हो

(ii) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से बड़ा हो

(iii) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच दबी हुई जमीन हो

(iv) जब देखने वाला नीचे से ऊपर की तरफ देख रहा हो

 (v) अधिक प्रकाश का होना

48. सेक्शन फॉरमेशन कितने प्रकार के होते हैं ? ( 10 )

उत्तर :- 6 प्रकार का होता है –

(i) सिंगल फाइल फॉर्मेशन

(ii) फाइल फॉरमेशन

(iii) एरोहेड फॉरमेशन

(iv) स्पीयर हेड फॉरमेशन

(v) डायमंड फॉरमेशन

(vi) एक्सटेंडेड लाईन फॉर्मेशन

49. छिपाव से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- यह प्राकृतिक दृश्य व आकृतियों की मदद से शत्रु की दृष्टि और गोलीबारी से छिपने की कला है । लड़ाई में कंसीलमेंट का मुख्य उद्देश्य अचानक छिपकर हमला करना या अपने को बचाना है ।

Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 )

50. इन्फेंट्री बटालियन के सपोर्टिंग हथियार कौन-कौन से हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) ATGM

(ii) 51 mm Mortar

(iii) 81 mm Mortar

(iv) Rocket Launcher

(v)  LMG

(vi) MMG

(vii)  AGL

(viii) AGS

51. इंसास राइफल के चार तेल लगाने वाले पुर्जों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) Barrel

(ii) Firing Pin

(iii) Extractor

(iv) Body Cover

(v) Gas Regulator

(vi) Gas Plug

52. एक इन्फेंट्री बटालियन के एक प्लाटून में कितने सेक्शन होते हैं और उनकी बनावट क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- 3 सेक्शन

Military History : ( 20 Marks )

53. निम्नलिखित का उत्तर लिखें :- ( 10 )

(a) प्रथम महिला रक्षा मंत्री का नाम लिखिए ?

उत्तर :- ( Search )

(b) भारत-पाक युद्ध 1971 के समय भारतीय सेना का मुख्य कौन था ?

उत्तर :- सैम मानेकशॉ

(c) भारत की सीमा से लगने वाले 5 देशों के नाम लिखिए ?

उत्तर :-

(i) नेपाल  (ii) बांग्लादेश

(iii) श्रीलंका (iv) भूटान

(v) चीन   (vi) पाकिस्तान

(vii) म्यांमार

(d) सन 1947 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुख्य युद्ध किस-किस सन में हुए थे ?

उत्तर :- (i) 1965 (ii) 1971 (iii) 1999

(e) भारत और चीन का युद्ध कब हुआ था ?

उत्तर :- 1962 में

54. अकबर के दरबार में रहने वाले 5 नवरत्नों के नाम लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) अबुल फजल

(ii) फैजी

(iii) तानसेन

(iv) बीरबल

(v) राजा टोडरमल

(vi) राजा मानसिंह

(vii) अब्दुल रहीम खान-ऐ-खाना

Communication : ( 5 Marks )

55. निम्नलिखित को रेडियो टेलिफोनिक भाषा में लिखो ? ( 5 )

(a) G – Golf

(b) F – Foxtrot

(c) R – Romio

(d) W – Whyski

(e) D – Delta

Share to your friends:

Leave a Comment