PART-I DRILL : ( 10 )
1. रिक्त स्थान भरिए :- ( 5 )
(a) थम का वर्ड ऑफ कमांड ………… पांव पर दिया जाता है ?
उत्तर :- बाय पैर पर
(b) गार्ड सावधान के आदेश पर, गार्ड ………… हो जाती है ?
उत्तर :- सावधान
(c) लड़ाई के मैदान में ………… ड्रिल की जाती है ?
उत्तर :- ओपन ड्रिल
(d) आधा दाहिने मूड में स्क्वाड ………… डिग्री घूमता है ?
उत्तर :- 45 डिग्री
(e) पीछे मुड़ में स्क्वाड ………… डिग्री घूमता है ?
उत्तर :- 180 डिग्री
2. राष्ट्रीय सेल्यूट और सामान्य सेल्यूट के लिए हकदार गणमान्य व्यक्तियों का नाम लिखें ? ( 2 )
उत्तर :-
राष्ट्रीय सेल्यूट – राष्ट्रपति और राज्यपाल
जनरल सेल्यूट – मुख्यमंत्री और मेजर सहित उसके ऊपर रैंक को
3. राष्ट्रपति के लिए गार्ड ऑफ ऑनर के लिए नफरी और संरचना क्या है ? ( 3 )
उत्तर :-
नफरी – 150 कैडेट्स
संरचना – 3 लाइन ( डिवीजन )
Part-II
Weapon Training : ( 10 )
4. रिक्त स्थान भरे :- ( 5 )
(a) इंसास राइफल का कैलीबर ………… है ?
उत्तर :- 5.56 mm
(b) .22 राइफल का कारगर रेंज ………… है ?
उत्तर :- 25 गज
(c) इंसास राइफल के गैस रेगुलेटर की पोजीशन ………… होती है ?
उत्तर :- 2 ( Low & High )
(d) राइफल को लोड करते समय, सेफ्टी कैच की पोजीशन ………… पर होती है ?
उत्तर :- S
(e) .22 राइफल को साफ करने के लिए चिंदी का आकार ………… होता है ?
उत्तर :- 4 इंच × 3/4 इंच
5. .22 इंच राइफल को किस प्रकार जोड़ा जाता है ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) बॉयनेट
(ii) स्लिंग
(iii) बोल्ट
(iv) कैस कलेक्टर
6. फायर करते समय कार्रवाई का अनुक्रम क्या है ? ( 3 )
उत्तर :- सबसे पहले बाएं हाथ को टारगेट के सिद्ध करें । किसी एक आंख को बंद करें, अपरचर होल के बीचो-बीच फोरसाइट टीप या नोक को मिलाते हुए पॉइंट ऑफ एम से मिलाएं । वापस निगाह अपरचर होल के पास लाएं, सांस रोके अपरचर होल को चार बराबर भागों में बांटे ।
Part-III : Miscellaneous ( 225 )
National Integration : ( 20 )
7. रिक्त स्थान को भरे :- ( 5 )
(a) भारत के पहले सीडीएस ………… थे ?
उत्तर :- जनरल बिपिन रावत
(b) भारत का राष्ट्रीय प्रतीक ………… है ?
उत्तर :- अशोक स्तंभ
(c) गोल गुंबज ………… राज्य में स्थित है ?
उत्तर :- कर्नाटक में
(d) इंफाल ………… राज्य की राजधानी है ?
उत्तर :- मणिपुर
(e) जब ब्रिटिश भारत आए, तो उनकी कंपनी का नाम ………… था ?
उत्तर :- ईस्ट इंडिया कंपनी
8. निम्नलिखित घटनाओं के वर्ष दें :- ( 5 )
(a) असहयोग आंदोलन :- 1920
(b) शिमला समझौता – 1971
(c) पाकिस्तान का विभाजन – 1947
(d) द्वितीय विश्व युद्ध – 1939
(e) स्वतंत्रता का पहला युद्ध – 1857
9. निम्नलिखित का पूर्ण रूप लिखें :- ( 5 )
(a) MANREGA – महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट
(b) COVID-19 – Corona Virus Disease-19
(c) EU – European Union
(d) SAARC – South Asian Association For Regional Cooperation
(e) UPA – United Progressive Alliance
10. नई शिक्षा नीति पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक अच्छी नीति है क्योंकि इसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली को समग्र, लचीला, बहु-विषयक बनाना है। नई शिक्षा नीति कई उपक्रमों के साथ रखी गई है जो वास्तव में वर्तमान परिदृश्य की जरूरत है। नीति का संबंध अध्ययन पाठ्यक्रम के साथ कौशल विकास पर ध्यान देना है। किसी भी चीज के सपने देखने से वह काम नहीं करेगा, क्योंकि उचित योजना और उसके अनुसार काम करने से केवल उद्देश्य पूरा करने में मदद मिलेगी। जितनी जल्दी एनईपी के उद्देश्य प्राप्त होंगे, उतना ही जल्दी हमारा राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर करेगा।
Leadership ( 15 Marks )
11. एक अच्छे नेता के गुण क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) साहस (ii) धीरज
(iii) निर्भरता (iv) न्याय
(v) ज्ञान (vi) पहल
(vii) सत्यनिष्ठा (viii) निष्ठा
(ix) ईमानदारी (x) उत्साह
(xi) सतर्कता
(xii) सेंस ऑफ ह्यूमर
12. नागरिक को परिभाषित करें ? एक अच्छे नागरिक के कर्तव्य क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- एक नागरिक वह होता है जो देश के प्रति निष्ठा रखता है और देश के कानून का पालन करता है –
(i) देश के प्रति प्रेम और निष्ठा रखना
(ii) देश के कानून का पालन करना
(iii) बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान करना
(iv) राष्ट्रीय झंडा का सम्मान करना
(v) देश को जरूरत पड़ने पर मदद करना
(vi) देश की संपत्ति की रक्षा करना
13. निम्नलिखित पर एक संक्षिप्त नोट लिखें :- ( 5 )
(a) वफादारी :- वफादारी का अर्थ है, किसी चीज या किसी के प्रति समर्थन या निष्ठा की मजबूत भावना दिखाना
(b) हौसला :- मनोबल सीधे कार्य–निष्पादन को प्रभावित करता है। व्यक्ति चाहे स्वतन्त्र रूप से कार्य करे या संगठन में रहकर सामूहिक प्रयास करे, मनोबल एक निर्णायक भूमिका निभानेवाला तत्व सिद्ध होता है। मनोबल व्यक्ति की आंतरिक मानसिक शक्ति तथा आत्मविश्वास का पर्याय है।
Personality Development ( 75 )
14. किसी भी पांच कारकों का नाम दें, जो किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रभावित करते हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) वंशानुक्रम
(ii) जैविक कारक
(iii) शारीरिक रचना
(iv) मानसिक योग्यता
(v) विशिष्ट रुचियां
(vi) भौतिक वातावरण
(vii) सामाजिक वातावरण
(viii) सांस्कृतिक वातावरण
(ix) विद्यालय
15. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए :- ( 20 )
(a) निर्णय लेना :- यह मौजूदा विषय पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर उपलब्ध विभिन्न विकल्पों में से प्रत्येक विकल्प के सकारात्मक एवं नकारात्मक नतीजों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ विकल्प को चुनने की योग्यता है ।
(b) समस्या को सुलझाना :- यह हमें हमारे जीवन की विभिन्न समस्याओं से निपटने में मदद करता है । किसी समस्या का समाधान करने की प्रक्रिया के कई चरण होते हैं इनमें प्रमुख चरण समस्या की पहचान उपलब्ध विकल्पों की तलाश और सर्वश्रेष्ठ समाधान पर निर्णय लेना ।
(c) अनकहा संचार :- इसमें बिना शब्दों का प्रयोग किए संचार होता है जैसे ध्वनि चेहरे व आंखो द्वारा अथवा हरकत द्वारा ।
(d) शिष्टाचार :- दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार, घर आने वाले का आदर करना, आवभगत करना, बिना द्वेष और नि:स्वार्थ भाव से किया गया सम्मान शिष्टाचार कहलाता है ।
16. टाइम मैनेजमेंट के सिद्धांत क्या है ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) अपने समय का सदुपयोग करें
(ii) समय की दैनिक ही रखें
(iii) लंबी अवधि के लक्ष्यों की पहचान करें
(iv) दैनिक व सप्ताहिक योजनाएं बनाएं
(v) अपने कार्यों को व्यवस्थित करें
(vi) प्रभावी ढंग से कार्य करें व करवाएं
(vii) समय की प्रतिबद्धता का ध्यान रखें
(viii) अपनी मीटिंग आदि का प्रबंधन करें
(ix) उत्तम फलदायक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें
(x) अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जिससे बीमारी आदि के कारण आपका समय नष्ट ना हो
17. शिष्टाचार क्या है ? शिष्टाचार के प्रकार क्या है ? ( 10 )
उत्तर :- दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार, घर आने वाले का आदर करना, आवभगत करना, बिना द्वेष और नि:स्वार्थ भाव से किया गया सम्मान शिष्टाचार कहलाता है ।
शिष्टाचार के प्रकार –
(i) सामाजिक शिष्टाचार
(ii) भोजन शिष्टाचार
(iii) स्नानघर शिष्टाचार
(iv) टेलीफोन शिष्टाचार
(v) व्यवसाय शिष्टाचार
(vi) संस्थान शिष्टाचार
(vii) भेंट शिष्टाचार
(viii) पार्टी शिष्टाचार
18. ग्रुप क्या है ? ग्रुप के प्रकार और क्लासिफिकेशन लिखें ? ( 10 )
उत्तर :- दो या अधिक लोग जब किसी साझा उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एकत्र होते हैं, तो इसे एक ग्रुप कहते हैं ।
ग्रुप के प्रकार –
(a) मैत्री समूह ( Friendship Group )
(b) कार्य समूह ( Task Group )
(i) औपचारिक समूह ( Formal Group )
(ii) अनौपचारिक समूह ( Informal Group )
(iii) प्रभावी समूह ( Effective Group )
19. संचार के तीन अलग-अलग तरीकों का नाम बताइए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) शाब्दिक संचार ( Verbal Communication )
(ii) अशाब्दिक संचार ( Non-verbal Communication )
(iii) लिखित संचार ( Written Communication )
(iv) दूरभाष ( Television )
(v) टेली कॉन्फ्रेंसिंग ( Teleconferencing )
20. कैरियर काउंसलिंग से आप क्या समझते हैं ? इसके क्या फायदे हैं ? ( 10 )
उत्तर :- कैरियर काउंसलिंग एक ऐसी सर्विस या सेवा है जो किसी व्यक्ति को उसके कैरियर बनाने में मदद करती है इसके माध्यम से व्यक्ति अपने कैरियर के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सकता है साथ ही उन लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम भी उठा सकता है इसका लाभ कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के कैरियर में आगे बढ़ने की तैयारी के लिए कर सकते हैं ।
21. पब्लिक स्पीकिंग से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- जब कोई व्यक्ति किसी गुट या समूह के सामने खड़ा होकर अपनी हर एक बात को सक्षम तथा सफलता पूर्वक लोगों तक पहुंचाने में सफल रहता है तो उसे पब्लिक स्पीकर कहा जाता है। उस व्यक्ति के बोलने की प्रक्रिया को पब्लिक स्पीकिंग कहा जाता है।
Disaster Management : ( 25 )
22. प्राकृतिक आपदाएं क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- भूकंप, चक्रवात, सुनामी लहरें, बाढ़, सुखा
23. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेटों की भूमिका पर एक छोटा नोट लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पूर्व चेतावनी
(ii) प्राथमिक उपचार देना
(iii) खाना एवं दवा वितरण
(iv) आपदा के दौरान सेंल्टर की व्यवस्था करना
(v) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना
(vi) सुरक्षा तथा गति देना
(vii) मनोबल बढ़ाना
24. मानव निर्मित आपदाएं क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- बम विस्फोट, अग्निकांड, ट्रैफिक दुर्घटनाएं, आतंकवाद, युद्ध
25. नागरिक रक्षा परिभाषित करें ? देश में किसी भी पांच नागरिक रक्षा सेवाओं का नाम दे ? ( 5 )
उत्तर :- नागरिक रक्षा राज्य के उपायों के नागरिकों की रक्षा करने का प्रयास है, जो किसी भी व्यक्ति, संपत्ति, शत्रुतापूर्ण हमलों के खिलाफ जगह और आंतरिक गड़बड़ी के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए वास्तविक मुकाबले की राशि नहीं है। सिविल डिफेंस “सिविल डिफेंस एक्ट, 1968” के तहत फॉरेड किया गया है।
सामाजिक व जन कल्याणकारी कार्य जैसे – पल्स पोलियो व महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण आदि में सहयोग प्रदान करना।
26. शांति के समय, कैडेट द्वारा सिविल अथॉरिटी को सहायता करने वाली कोई भी पांच तरीके लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) आपदा के समय राहत कार्य
(ii) ट्रैफिक कंट्रोल
(iii) युद्ध के समय प्रशासनिक व्यवस्था संभालकर
(iv) बाढ़ भूकंप इत्यादि में राहत कार्य
(v) अफवाहों को फैलने से रोक कर शांति व्यवस्था स्थापित करना
(vi) परिस्थिति विशेष में स्थानीय प्रशासन की मदद करना
(vii) सरकारी योजनाओं के प्रति आम जनता को जागरूक करना
Social Awareness & Community Development : 35
27. सामाजिक सेवा के उद्देश्य क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- समाजसेवा का उद्देश्य व्यक्तियों, समूहों और समुदायों का अधिकतम भलाई करना होता है। अत: सामाजिक कार्यकर्ता व्यक्ति की अभिवृत्तियों एवं समूह तथा समुदाय के सदस्यों की अंत:क्रियाओं, व्यवहारों तथा उनके लक्ष्यों के निर्धारण को इस प्रकार निदेशित करता है कि उनके हित के साथ उनके बृहद् समाज का भी भलाई करना हो।
28. वृक्षारोपण के फायदे क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- वृक्षारोपण से लाभ है –
(i) प्रदूषण नियंत्रण में उपयोगी
(ii) भूमि कटाव को रोकना
(iii) बाढ नियंत्रण में उपयोगी
(iv) पर्यावरण संतुलन
(v) फल उपलब्धता
(vi) रेगिस्तान के प्रसार में रोक
(vii) लकड़ियों की उपलब्धता
(viii) वन्य पशु नियंत्रण में उपयोगी
(ix) मानसूनी बारिश में उपयोगी
(x) जंगली जानवरों को आवास प्रदान करना
29. किसी भी पांच राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक समस्याओं का नाम दें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) भ्रष्टाचार (ii) बेरोजगारी
(iii) शिक्षा (iv) गरीबी
(v) जातिवाद (vi) बढ़ती जनसंख्या
(vii) लिंग भेद (viii) बीमारियां व कुपोषण
(ix) गंदी राजनीति
30. सामाजिक समस्याओं को खत्म करने के लिए, सरकार द्वारा किसी पांच योजनाओं का नाम दें ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) MANREGA
(b) Gramin Sadak Yojana
(c) Sarva Siksha Abhiyan
(d) Safayi Abhiyan
(e) Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana
31. स्वच्छ भारत और हरित भारत पर एक नोट लिखें ? ( 10 )
उत्तर :-
स्वच्छ भारत :- 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधीजी के 150वीं जयंती 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत करना था खुले में शौच की प्रवृत्ति से भारत को मुक्ति दिलाना है इसका प्रथम ध्येय है । इसके तहत सरकार ने गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण करें साथ ही लोगों से अपील भी की कि वह इन शौचालय का प्रयोग करें । हरित भारत – भारत में हरित क्रांति की शुरुआत सन 1966 1967 हुई थी इसे प्रारंभ करने का श्रेय प्रोफेसर नॉर्मन बोरलॉग को जाता है लेकिन भारत में हरित क्रांति भारतीय कृषि में लागू की गई उन विकास विधि का परिणाम है जो 1960 के दशक में पारंपरिक कृषि को आधुनिक तकनीकी द्वारा प्रति स्थापित किए जाने के रूप में सामने आए