Model Paper 3 Part 1 NCC B, C Certificate Exam Questions Answers in Hindi Pdf

PART-I  DRILL : ( 10 )

1. रिक्त स्थान भरो :- ( 4 )

(a) सावधान पोजीशन में पंजो के बीच ……….. डिग्री का कोण बनता है ?

उत्तर – 30 डिग्री

(b) धीरे चल में 1 मिनट में ………… कदम चलते हैं ?

उत्तर – 70 कदम

(c) दाएं या बाएं मूड में ………… डिग्री मुड़ा जाता है ?

उत्तर – 90 डिग्री

(d) एनसीसी गर्ल्स कैडेट तेज चल में ………… कदम प्रति मिनट चलते हैं ?

उत्तर – 110 कदम

2. ड्रिल कितने प्रकार की होती है ? नाम लिखो ? ( 2 )

उत्तर :-  दो प्रकार का –

(i) Open Drill

(ii) Close Drill

3. ड्रिल के वसूल लिखो ? ( 2 )

उत्तर –

(i) फुर्ती

(ii) स्थिरता

(iii) मिलजुल कर काम करना

4. वर्ल्ड ऑफ कमांड के कौन-कौन से भाग होते हैं ? ( 2 )

उत्तर – 2 प्रकार का –

(i) चेतावनी

(ii) कार्यकारी

Part-II  Weapon Training : ( 10 )

5. .22 राइफल के 5 भाग लिखिए ? ( 10 )

उत्तर –

(i) बट  (ii) ट्रिगर

(iii) ट्रिगर गार्ड (iv) मैगजीन

(v) बैरल  (vi) फोरसाइट

(vii) बैकसाइट

6. फायरिंग पोजीशनें कौन-कौन सी होती है ? नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर – 4 Positions –

(i) लेटकर – Lying Position

(ii) घुटने के बल – Kneeling Position

(iii) खड़े होकर – Standing Position

(iv) बैठकर – Sitting Position

7. फायरर के बुनियादी वसूल लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) लक्ष्य की स्थिति

(ii) श्वास नियंत्रण

(iii) गोली चलाना

(iv) अनुगमन

8. .22 राइफल की साफ-सफाई में किस-किस सामान का इस्तेमाल किया जाता है ? नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) पुल थ्रू

(ii) वायर गॉज

(iii) तेल

(iv) चिंदी तेल लगाने के लिए

(v) चिंदी सफाई के लिए

(vi) दरी

(vii) बॉडी ब्रश

(viii) रॉड

9. .22 राइफल की विशेषताएं लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(a) कैलीबर .22 इंच

(b) वजन 6 Pounds 2 Ounce

(c) लंबाई 43 इंच या 110 सेंटीमीटर

(d) कारगर रेंज 25 गज

(e) नॉर्मल रेट ऑफ फायर 5 राउंड प्रति मिनट

(f) रैपिड रेट ऑफ फायर 10 से 15 राउंड प्रति मिनट

(g) मजल वेलोसिटी 2700 फिट प्रति सेकंड

10. हथियार का निरीक्षण क्यों किया जाता है ? ( 5 )

उत्तर –

(i) अपने तथा अपने साथियों की जान सलामती के लिए

(ii) जिस मकसद से हथियार को निकाला गया है उसे पूरा करने के लिए

(iii) राइफल की टूटी फूटी कमियों को चेक करने के लिए

Part-III : Miscellaneous ( 225 )

The NCC : ( 5 Marks )

11. एनसीसी झंडे के तीन रंग क्या दर्शातें है ? ( 2 )

उत्तर – तीनों सेनाओं को –

(i) लाल रंग – आर्मी को दर्शाता है

(ii) हल्का नीला रंग – एयर फोर्स को दर्शाता है

(iii) गहरा नीला रंग – नेवी को दर्शाता है

12. रिक्त स्थानों को भरो :- ( 3 )

(a) हमारे ग्रुप के ग्रुप कमांडर का नाम ………… है ?

उत्तर – Write Yourself

(b) संपूर्ण भारत में एनसीसी के ………… निदेशालय हैं ?

उत्तर –  17

(c) एनसीसी का ध्येय ………… और …………. है ?

 उत्तर –  Unity & Discipline

National Integration : ( 30 )

13. राष्ट्रीय एकीकरण से क्या समझते हो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) भारत विभिन्न धर्मों, जातियों, संप्रदायों और संस्कृतियों का समूह है

(ii) जितनी भाषाएं, रीति-रिवाज, धर्म तथा जातीयां भारत में मिलेंगी,उतनी संसार के किसी देश में नहीं

(iii) हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध आदि हमारे देश में निवास करते हैं

(iv) इतनी विविधता के बावजूद भी हमारा देश एक राष्ट्र है, एक शक्ति है

(v) यहां के निवासी राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित है

14. रिक्त स्थानों को भरो :- ( 10 )

(a) SAARC का विस्तृत नाम ………… है ?

उत्तर – South Asian Association For Regional Cooperation

(b) श्रीलंका की राजधानी ………… है, जबकि टका ………… देश की मुद्रा है ?

उत्तर – Colombo, बांग्लादेश

(c) एवरेस्ट की चोटी ………… देश में है ?

उत्तर – नेपाल मे

(d) UNO का मुख्यालय ………… में स्थित है ?

उत्तर – न्युयॉर्क, अमेरिका मे

(e) भारत का राष्ट्रीय वृक्ष ………… है ?

उत्तर – बरगद का पेड़ / Banyan Tree

16. भारत के पड़ोसी देशों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर – (i) नेपाल (ii) बांग्लादेश (iii) श्रीलंका (iv) भूटान (v) चीन (vi) पाकिस्तान (vii) म्यांमार (viii) Afganistan (ix) Maldiv

17. राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का क्या योगदान है ? ( 5 )

उत्तर –

(i) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना

(ii) गरीबी उन्मूलन

(iii) सड़क निर्माण

(iv) उच्च शिक्षा

(v) मानव संसाधन विकास

(vi) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना

(vii) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना

18. निम्नलिखित के नाम लिखो :- ( 10 )

(a) भारत के रक्षा मंत्री – Search

(b) भारत के विदेश मंत्री – Search

(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश – Search

(d) भारत के वायुसेना अध्यक्ष – Search

(e) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल – Search

Personality Development & Leadership ( 70 )

19. अच्छे चरित्र वाले व्यक्ति के विभिन्न गुणों को लिखिए ? ( 10 )

उत्तर –

(i) रिश्तों में ईमानदार होते हैं

(ii) योग्य होने पर दूसरों की तारीफ करते हैं

(iii) अपने माता-पिता को नियमित रूप से बुलाते हैं

(iv) विनम्र होते हैं

(v) सभी के प्रति दयालु होते हैं

(vi) अपने सम्मान के प्रति उदार होते हैं

(vii) अपने शिष्टाचार को याद रखते हैं

(viii) दूसरों के बारे में सोचते हैं

(ix) अतिरिक्त प्रयास करते हैं

(x) प्रियजनों के प्रति दयालु होते हैं

(xi) मुस्कुराते रहते हैं

(xii) हर स्थिति का सर्वोत्तम उपयोग करते हैं

(xiii) आसानी से किसी को भी दोस्त बना लेते हैं

(xiv) किसी भी चीजों को हल्के में नहीं लेते हैं

(xv) बदलते नहीं है

20. किन माध्यमों के द्वारा एक देश की नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ? ( 10 )

उत्तर –

(i) जन्म से

(ii) वंशानुक्रम या रक्त संबंध से

(iii) पंजीकरण के जरिए

(iv) राष्ट्रीयता से

(v) भूमि विस्तार के जरिए

(vi) आपप्रवास से

21. एक अच्छे नेता के क्या गुण होते हैं ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) अपने उदाहरण के द्वारा नेतृत्व

(ii) नेतृत्व लोगों के बारे में है

(iii) परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित

(iv) गलतियों को स्वीकारना

(v) सुनने के मूल्य को समझें

(vi) लीडरशिप कौशल विकसित करना

(vii) विविधता को बढ़ावा देना

(viii) अधिक प्राप्त करने के लिए एक साथ काम

(ix) ठोस मूल्य

(x) प्रौद्योगिकी का उपयोग

22. कैडेट्स के मोराल को ऊंचा बनाए रखने के लिए कोई पांच बिंदु लिखिए ? ( 10 )

उत्तर –

1. विभिन्न नौकरियों में उनके लिए सीट रिजर्व

2. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बोनस अंक निर्धारित करना

3. मेधावी कैडेट्स को स्कॉलरशिप देना

3. प्रोमोशन व जिम्मेवारी देना

4. अच्छे कार्यो के लिए पुरस्कृत करना

5. NCC कैडेट्स के लिए वेलफेयर कार्यक्रम चलाना

7. कैंप में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करना

8. सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित करना

9. एडवेंचर के लिए भेजना

23. वर्णन करो :- ( 10 )

(a) कर्तव्य – ईमानदारी से रूचि और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने को कर्तव्य कहते हैं

(b) अनुशासन – अनुशासन का मतलब दिए हुए आदेश का इच्छा से तुरंत पालन करना, बिना किसी आदेश के भी उचित कार्यवाही करना ।

24. लीडर कितने प्रकार के होते हैं ? ( 5 )

उत्तर – 3 प्रकार के –

(i)  Autocratic

(ii)  Democratic

(iii)  Laissezz Faire

25. सही एवं गलत लिखो :- ( 10 )

(a) म्यांमार भारत का पड़ोसी देश है ?

– ( True )

(b) आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद है ?

– ( False )

(c) सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश में स्थित है ?

– ( False )

(d) भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है ?

– ( True )

(e) जम्मू एवं कश्मीर 1 केंद्र शासित राज्य हैं ?

– ( True )

Disaster Management : ( 20 )

26. किन्ही तीन प्राकृतिक और तीन मानव निर्मित आपदाओं के नाम लिखिए ? ( 5 )

उत्तर –

प्राकृतिक आपदा :- बाढ़, भूकंप, सुनामी, हिमस्खलन, भूस्खलन, ज्वालामुखी विस्फोट, बवंडर 

मानव निर्मित आपदा :- दुर्घटनाएं, आग, जंगल की आग, आतंकवादी गतिविधियां

27. प्राकृतिक आपदा के समय कैडेट के कोई पांच योगदान लिखिए ? ( 5 )

उत्तर –

(i) पूर्व चेतावनी

(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था

(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना

(iv) प्राथमिक उपचार देना

(v) मनोबल बढ़ाना

(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना

(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

(viii) भोजन एवं दवा वितरण

28. आग बुझाने वाले उपकरणों के नाम बताओ ? ( 5 )

उत्तर – Equipment / उपकरण –

(a) सोडा अम्ल का उपकरण

(b) CO2 तथा शुष्क रसायन

(c) कुल्हाड़ी

(d) बेलचा

(e) फायर बीटर

(f) बाल्टी

(g) रेत

(h) पानी

(i) फायर हुक

(j) फायरिंग एक्सटिंग्विशर

Social Awareness and Community Development : ( 30 Marks )

29. कमजोर वर्ग की क्या समस्याएं हैं ? उनका क्या समाधान है ? ( 10 )

उत्तर – पिछड़ा वर्ग की समस्या निम्नलिखित है –

(i) पिछड़े वर्ग के मुख्य समस्या रोजगार की है

(ii) कार्य की दशाएं

(iii) अल्प आय

(iv) निम्न जीवन स्तर

(v) सहायक धंधों का अभाव

(vi) ऋणग्रस्तता

(vii) संगठन का अभाव

(viii) दयनीय सामाजिक स्थिति

(ix) हरित क्रांति

पिछड़ा वर्ग की समस्या समाधान हेतु निम्नलिखित है –

(i) कार्य की दशा में सुधार किया जाए

(ii) इनके कार्य की दशाओं व घंटों का निर्धारण किया जाए

(iii) इनके लिए न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण और उसे लागू करने हेतु समुचित व्यवस्था की जाए

(iv) इनके लिए उचित आवास की व्यवस्था की जाए

(v) इनमें संगठन की भावना उत्पन्न की जाए

(vi) इनके लिए रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराया जाएं तथा इनकी आय में वृद्धि की जाए

(vii) इनके शिक्षण व प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की जाए

(viii) इनके लिए सामाजिक सुरक्षा एवं सेवाओं जैसे अस्पताल, पीने का पानी, उपभोग की सस्ती वस्तुएं तथा शिक्षा आदि की समुचित व्यवस्था की जाए

30. एनसीसी कैडेट्स कौन-कौन सी सामाज सेवा कर सकते हैं ? ( 10 )

उत्तर –

(i) सफाई अभियान

(ii) योग दिवस

(iii) वृक्षारोपण

(iv) एंटी तंबाकू अभियान

(v) सड़क सुरक्षा

(vi) आपदा प्रबंधन

(vii) रक्तदान

(viii) प्रौढ़ शिक्षा

31. परिवार नियोजन क्या है ? परिवार नियोजन के तरीके कौन से है ? ( 10 )

उत्तर – परिवार नियोजन का अर्थ है “परिवार नियंत्रित करना”, परिवार नियोजन का अर्थ केवल बच्चों के जन्म को रोकना नहीं है, परिवार नियोजन व्यक्तिगत अथवा संयुक्त रूप से अपने इच्छित परिवार का आकार और बच्चों के जन्म का समय आदि निर्धारित करने हेतु एक स्वैच्छिक एवं जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय है ।

(i) परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया जाए

(ii) बच्चों की आयु में अंतर रखने हेतु परिवार नियोजन संबंधी सामग्री अपनाना

(iii) बाल-विवाह एवं बहु-विवाह कुप्रथा पर रोक लगाई जाए

(iv) अधिक बच्चों को जन्म देने वाले माता पिता को हतोत्साहित किया जाए

Share to your friends:

Leave a Comment