NCC Practical Paper – 150 Marks
(i) Drill – 50 Marks
(ii) Weapon Training – 50 Marks
(iii) Map Reading – 20 Marks
(iv) FC & BC – 20 Marks
(v) Radio Communication – 10 Marks
Drill – 50 Marks
(i) Foot Drill :- रिपोर्ट,सावधान,विश्राम,तेज चाल,बाय मुड़,दाहिने मुड़,पीछे मुड़
(ii) Rifle Drill :- बगल शस्त्र,जनरल सेल्यूट,सावधान और विश्राम,तेज चाल में दाहिने सेल्यूट और बाएं सेल्यूट,भूमि शस्त्र,तेज चाल
Weapon Training – 50 Marks
(i) .22 Rifle खोल-जोड़
(ii) SLR खोल-जोड़
(iii) .22 Rifle के Parts का नाम
(iv) SLR के Parts का नाम
(v) .22 Rifle और SLR के बारे में
( Questions Answers Related to WT )
(a) Rifles का कारगर रेंज बताएं :-
(i) .22 Rifle – 25 गज
(ii) 7.62 mm SLR – 300 गज
(iii) 5.56 mm INSAS Rifle – 400 मीटर
(iv) 7.62 mm LMG – 500 मीटर
(v) 5.56 mm LMG – 700 मीटर
(vi) CMG – 30-35 मीटर
(vii) MMG – 1800 मीटर
(viii) AGL – 1800 मीटर
(b) .22” राइफल में लकड़ी और लोहे का प्रतिशत बताएं ?
उत्तर :- लकड़ी = 75 % और लोहा = 25 %
(c) Rifles का Normal Rate Of Fire बताओ :-
(i) .22 Rifle – 5 Rounds/Minute
(ii) 7.62 mm SLR – 20 Rounds/Minute
(iii) 5.56 mm INSAS Rifle – 60 Rounds/Minute
(iv) 7.62 mm LMG – 28 Rounds/Minute
(d) Rifles का Rappid Rate Of Fire बताओ :-
(i) .22 Rifle – 10-15 Rounds/Minute
(ii) 7.62 mm SLR – 60 Rounds/Minute
(iii) 5.56 mm INSAS Rifle – 150 Rounds/Min
(iv) 7.62 mm LMG – 84 Rounds/Minute
(e) Rifles का Weight बताओ :-
(i) .22” Delux Rifle – 6 Pond 2 Ounce
(ii) .22′ No. 2 Mark-IV Rifle – 10 Pond 8 Ounce
(iii) 7.62 mm SLR – 5.1 Kg.
(iv) 5.56 mm INSAS Rifle – 4.1 Kg.
(v) 7.62 mm LMG – 9.2 Kg.
(f) MPI किसे कहते हैं ?
उत्तर :- ग्रुप के मध्य पॉइंट को MPI कहते हैं ।
(g) 25 गज से Firing के लिए किस टारगेट का इस्तेमाल किया जाता है ?
उत्तर :- 1 Feet × 1 Feet टारगेट का
(h) ग्रुप ( Group ) किसे कहते हैं ?
उत्तर :- टारगेट पर लगे गोलियों का जो खांचा बनता है उसे ग्रुप कहते हैं ।
(i) Arc Of Fire किसे कहते हैं ?
उत्तर :- फायरर की आंख और अपरचर होल के बीच की दूरी को ।
(j) Types Of Arc Of Fire :-
उत्तर :- 2 Types :-
(i) Primary
(ii) Secondary
(k) Site Radius किसे कहते हैं ?
उत्तर :- अपरचर होल और 4 साइट टीप के बीच की दूरी को ।
(l) एक चार्जर में कितने राउंड आते हैं ?
उत्तर :- 5 राउंड
(m) .22” Rifle के Name का नाम लिखें ?
उत्तर :- (i) Barrel (ii) Foresight Noke
(iii) Foresight Blade (v) Chamber
(vi) Bolt (vii) Bolt Handle
(viii) Trigger (ix) Trigger Guard
(x) Bore (xi) Firing Pin
(xii) Receiver (xiii) But
(xiv) But Plate (xv) But Scrooe
(n) Rifles की Muzzle Velocity बताएं :-
(i) .22 Rifle – 1030 feet / Sec
(ii) 7.62 mm SLR – 2700 ft/Sec or 885 mtr/sec
(iii) 5.56 mm INSAS Rifle – 900 mtrs / Sec
(iv) 7.62 mm LMG – 2700 feet / sec
(o) Rifle को लोडेड कब माना जाता है ?
उत्तर :- जब चेंबर में राउंड हो
(p) राइफल की फायरिंग पोजीशन कितनी होती है ?
उत्तर :- चार पोजीशन
(q) किस Rifle के मैगजीन में कितना राउंड आता है :-
(i) .22 Rifle – 5 Rounds
(ii) 7.62 mm SLR – 20 Rounds
(iii) 5.56 mm INSAS Rifle – 20 Rounds
(iv) LMG – 30 Rounds
(v) CMG – 32-34 Rounds
(r) Calliber / कुत्तर बताएं :-
(i) .22 Rifle – .22 mm
(ii) 7.62 mm SLR – 7.62 mm
(iii) 5.56 mm INSAS Rifle – 5.56 mm
(s) LMG कितने बड़े भागों में खुलता है , कौन–कौन ?
उत्तर :- पांच बड़े भागों में :-
(i) Barrel Group (ii) Body Group
(iii) Bi-Part Group (iv) Piston Group
(v) But Group
(t) SLR के Parts का नाम बताएं :-
उत्तर :- (i) बैरल (ii) फोरसाइट नोक
(iii) फोरसाइट प्रोटेक्टर (iv) बैनट पोस्ट
(v) मैगजीन (vi) मैगजीन कैच
(vii) कैरिंग हैंडल (viii) फोर हैंड गार्ड
(ix) पिस्टन (x) पिस्टन ग्रिप
(xi) ट्रिगर (xii) ट्रिगर गार्ड
(xiii) गैस प्लग (xiv) इंजेक्शन स्लॉट
(xv) बॉडी कवर (xvi) बैक साइट लीफ
(xvii) इजैक्टर (xviii) बट
(xix) बट प्लेट (xx) बट स्क्रू
(u) टारगेट के प्रकार बताओ ?
उत्तर :- 4 प्रकार का :-
(i) 1′ × 1′ Target
(ii) Fig. 11 Target
(iii) Fig. 12 Target
(iv) Bunkar Target ( बंकर टारगेट )
(v) Rifles का Maximum Range :-
(i) .22 Rifle – 1700 गज
(ii) 7.62 mm SLR – 1000 मीटर
(iii) 5.56 mm INSAS Rifle – 1800 मीटर
(iv) 7.62 mm LMG – 2000 मीटर
(v) 5.56 mm LMG – 2000 मीटर
(w) LMG का अधिकतम रेंज Bipod पर _____ और Tripod पर _____ है ।
उत्तर :- Bipod पर = 1000 mtrs और Tripod पर = 2000 mtrs
33. आसान टारगेट बताने के तरीके बताओ ?
उत्तर :- इस तरकीब को याद रखने के लिए GRAD शब्द का इस्तेमाल करते हैं
(i) G – Group
(ii) R – Range
(iii) A – Add
(iv) D – Dicription
34. फायर कंट्रोल ऑर्डर्स की तरतीब कौन-कौन से हैं ?
उत्तर :- इस तरकीब को याद रखने के लिए GRIT शब्द का इस्तेमाल करते हैं –
(i) G – Group
(ii) R – Range
(iii) I – Indication Of Target
(iv) T – Type Of Fire
Map Reading – 20 Marks
(i) मैप सेट Through Compass
(ii) GPS & Compass दिखाया जाएगा और नाम बताना है
(iv) Map पर 4 Fig. और 6 Fig. का GR निकालना
(v) Back Bearing और Forword Bearing निकालना
(vi) Parts Name of Compass
(vii) किसी Object का डिग्री निकालना
(viii) Own Position निकालना
Question Answer Related to Map Reading
(I) मानचित्र कितने प्रकार का और कौन–कौन होता है ?
उत्तर :- सात प्रकार का :-
(i) भू-आकृति मानचित्र (ii) भौगोलिक मानचित्र
(iii) राजनैतिक मानचित्र (iv) ऐतिहासिक मानचित्र
(v) सांख्यिकी मानचित्र (vi) आर्थिक मानचित्र
(vii) सैनिक मानचित्र
(ii) मैप किसे कहते हैं ?
उत्तर :- कागज , कपड़े या गत्ते का बना वह चित्र जिस पर पृथ्वी के किसी निश्चित
भूभाग को निश्चित सांकेतिक चिन्हों द्वारा किसी निश्चित स्केल पर प्रदर्शित करता
है या दर्शाया गया हो मानचित्र कहलाता है ।
(iii) सर्विस प्रोटेक्टर की लंबाई और चौड़ाई बताएं ?
उत्तर :- 6 इंच लंबाई और 2 इंच चौड़ाई
(iv) GR निकालते समय कौन-से लाइन का नंबर पहले लिया जाता है ?
उत्तर :- Easting Line का
(v) हाथ से हम कितने डिग्री तक माप सकते हैं ?
उत्तर :- 19 डिग्री तक
(vi) रात के समय मार्चिंग करने के लिए किस चार्ट का इस्तेमाल करते हैं ?
उत्तर :- नाइट मार्च चार्ट का
(vii) डेड ग्राउंड किसे कहते हैं ?
उत्तर :- टारगेट और देखने वाले के बीच भी जमीन को
(viii) कंपास का पूरा नाम लिखो :-
उत्तर :- Liquid Prismatic Compass MK-III A
(ix) सर्विस प्रोटेक्टर का पूरा नाम लिखो :-
उत्तर :- Service Protector A Mark-lll
(x) उत्तर कितने प्रकार का होता है नाम बताओ ?
उत्तर :- तीन प्रकार का :-
(i) वास्तविक उत्तर – True North
(ii) चुंबकीय उत्तर – Magnatic North
(iii) मानचित्र का उत्तर – Grid North
(xi) उत्तर दिशा ज्ञात करने की विधि बताएं ?
उत्तर :- (i) तारों द्वारा (ii) कंपास द्वारा
(iii) मंदिर द्वारा (iv) मस्जिद द्वारा
(v) कब्र विधि (vi) सूर्य विधि
(vii) पेड़ विधि
(xii) Easting Line किसे कहते हैं ?
उत्तर :- जिसकी क्रम संख्या बाएं से दाहिने हो यानी मानचित्र पर खड़ी रेखाएं
( Vertical Line ) ।
(xiii) Northing Line किसे कहते हैं ?
उत्तर :- जिसकी क्रम संख्या नीचे से ऊपर हो यानी मानचित्र पर पड़ी
रेखाएं ( Horizontal Line ) ।
(xiv) GPS का पूरा नाम लिखो ?
उत्तर :- Global Positioning System
Field Craft & Battle Craft – 20 Marks
(i) हाथ से डिग्री मापना
(ii) Compass से डिग्री मापना
(iii) Types Of Cover ( आड़ के प्रकार )
(iv) Types Of Movement ( चाल के प्रकार )
(v) फासले का अनुमान लगाना
(vi) चीजें क्यों दिखाई देती है
(vii) Types Of Section Formation
(viii) About Ambush
(ix) About Petrolling
( Questions Answers Related to FC & BC )
(i) अंबुश ( Ambus ) की कितनी पार्टियां होती है और कौन-कौन ?
उत्तर :- चार पार्टियां :-
(i) स्काउट पार्टी
(ii) कवरिंग पार्टी
(iii) स्टॉप पार्टी और
(iv) रिजर्व पार्टी
(ii) फील्ड सिग्नल कितने तरीके से दिए जाते हैं ?
उत्तर :- 3 तरीके से :-
(i) हाथ का इशारा
(ii) हथियार का इशारा
(iii) सिटी का इशारा
(iii) आमरूख किसे कहते हैं ?
उत्तर :- वह फर्जीया / काल्पनिक रेखा जो दिए गए जिम्मेवारी के इलाके को
लगभग 2 बराबर भागों में बांटती है ।
(iv) आमरूख चुनने का तरीका बताएं ?
उत्तर :- वैसी वस्तु को आमरूख चुना जाता है :-
(i) जो दूर हो
(ii) मशहूर हो और
(iii) चलने में मजबूर हो
(v) टारगेट को ज्ञात करने के तरीके बताओ ?
उत्तर :-
(i) आमरूख चुनकर
(ii) छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर
(iii) हाथ के द्वारा
(iv) डिग्री के द्वारा ( कंपास द्वारा )
(v) जमीनी निशान के द्वारा
(vi) चाल कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- दो प्रकार का :-
(i) हथियार के साथ – With Weapon
(ii) बिना हथियार के साथ – Without Weapon
(i) बिना हथियार का चाल कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- बिना हथियार का छह प्रकार का :-
(i) बंदर की चाल (ii) बिल्ली की चाल
(iii) बिल्ली के बच्चे की चाल (iv) चीते की चाल
(v) पेट के बल लेटकर चाल (vi) लुढ़क कर चाल
(ii) हथियार के साथ चाल कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- चार प्रकार का :-
(i) बंदर की चाल (ii) बिल्ली की चाल
(iii) लुढ़क कर चाल (iv) सामान्य चाल
(i) आड़ ( Cover ) कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- दो प्रकार का :-
(i) नजरी आड़ – Cover From View
(ii) फायर से आड़ – Cover From Fire
(ii) पेट्रोलिंग कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- दो प्रकार का :-
(i) रेकी पेट्रोल और
(ii) प्रोटेक्टिव पेट्रोल
(iii) अंबुश कितने प्रकार का और कौन–कौन होता है ?
उत्तर :- 2 प्रकार का :-
(i) मौके का
(ii) तैयारी का
(iv) आसान टारगेट को बयान करने के लिए किस शब्द का इस्तेमाल होता है ?
उत्तर :- GRAD शब्द का –
G – Group
R – Range
A – Aid
D – Discription
(iv) Platoon Formation कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- तीन प्रकार का :-
(i) One-Up Formation
(ii) Two-Up Formation
(iii) Three-Up Formation
(v) फायर कंट्रोल ऑर्डर कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- चार प्रकार का :-
(i) तैयारी का (ii) फुल फायर आर्डर
(iii) मौके का (iv) सुक्ष्म फायर आर्डर
(vi) अंबुश किसे कहते हैं ?
उत्तर :- यह एक अचानक हमला है जो एक छुपी हुई जगह से संदेह रहित और
चलते हुए या थोड़ी देर रुकी दुश्मन की टुकड़ी पर किया हुआ हमला है । इसे
कुछ समय के लिए ही किया जाता है और हमला के तुरंत बाद उस इलाके को
छोड़ दिया जाता है ।
Radio Communication – 10 Marks
(i) Radio Telephonic Language
(ii) Appartment Code
(iii) Motorola का रेंज ( वॉकी-टॉकी का )
(iv) Part’s Name of वॉकी-टॉकी
(v) वॉकी-टॉकी का चैनल नंबर मिलाना
(vi) वॉकी-टॉकी का Volume कम ज्यादा करना
(vii) कॉल के प्रकार बताएं
(viii) Types Of Communication
Question Answer Related to Radio Communication
(i) कॉल कितने प्रकार का होता है और कौन–कौन ?
उत्तर :- तीन प्रकार का :-
(i) सिंगल कौन – कंट्रोल से एक स्टेशन के लिए
(ii) मल्टीपल कॉल – कंट्रोल से दो स्टेशन के लिए
(iii) नेट ग्रुप कॉल – कंट्रोल से सभी स्टेशनों के लिए
(ii) Normal Range Of Motorola :-
उत्तर :- 5 Km.
(iii) Parts name of Walky-Talky ( वॉकी-टॉकी ) :-
उत्तर :- (i) एंटिना (ii) Battery
(iii) Display (iv) On-Off Switch
(v) Code Changer (vi) Body Cover
(vii) Charging Point (viii) Speaker
(ix) Press Bottom (x) Channels
(iv) No. Of Signals in Walky-Talky /वॉकी-टॉकी ?
उत्तर :- 16 Signals
(v) Phonic Language और Appartment Code Upload कर दिया हूं ।
Thanks
Jai Hind