NCC Personality Development and Leadership 1 Questions Answers in Hindi Pdf

1. नेता किसे कहते हैं ? ( 3 )

उत्तर :- नेता एक ऐसा व्यक्ति होता है जो अपने समूह के आम सदस्यों से बुद्धिमता विज्ञान में आगे, उत्तरदायित्व के निर्वाह में अधिक भरोसेमंद होता है ।

2. नेता कितने प्रकार के होते हैं ? ( 5 )

उत्तर – 3 प्रकार के –

(i) पैदाइशी

(ii) काबिलियत

(iii) संस्थागत

3. एक अच्छे नेता के क्या गुण होते हैं ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) अपने उदाहरण के द्वारा नेतृत्व

(ii) नेतृत्व लोगों के बारे में है

(iii) परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित

(iv) गलतियों को स्वीकारना

(v) सुनने के मूल्य को समझें

(vi) लीडरशिप कौशल विकसित करना

(vii) विविधता को बढ़ावा देना

(viii) अधिक प्राप्त करने के लिए एक साथ काम

(ix) ठोस मूल्य

(x) प्रौद्योगिकी का उपयोग

Or

(i) आचरण             (ii) साहस

(iii) निर्णायकता     (iv) विश्वसनीयता

(v) सहनशीलता       (vi) उत्साह

(vii) सत्यवादी       (viii) सत्यनिष्ठा

(ix) निर्णय लेने वाला (x) पहल

4. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 5 )

(i) सिद्धांत ……….. की उद्घोषणा है ?

उत्तर :- एकतरफा संवाद

(ii) किसी भी क्षेत्र में खेलना ……….. क्षमता है ?

उत्तर :- खेल

(iii) स्वविकास ……….. कारक है जो व्यक्तित्व को प्रभावित करता है ?

उत्तर :- भौतिक

(iv) मजबूत रिश्तो के तीन प्रमुख तत्व ……….., आत्मीयता तथा जिम्मेदारी है ?

उत्तर :- जुनून

(v) संवाद शब्द ही ……… संवाद है ?

उत्तर :- अवाचिक संचार

5. भारतीय नागरिक को प्राप्त 5 मौलिक अधिकार लिखो ? (5)

उत्तर :-

(i) स्वतंत्रता का अधिकार

(ii) समानता का अधिकार

(iii) शिक्षा का अधिकार

(iv) शोषण के खिलाफ अधिकार

(v) धर्मनिरपेक्षता का अधिकार

(vi) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

6. निम्नलिखित का पूरा नाम लिखिए :- ( 5 )

(a) WTLO – Whole Time Lady Officers

(b) NGO – Non Governmental Organization

(c) ANO – Associate NCC Officer

(d) RTI – Right to Information

(e) YEP – Youth Exchange Program

7. एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में सहायता करने वाले 10 मुख्य जीवन कौशल लिखें  ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) आत्मज्ञान

(ii) सहानुभूति

(iii) तार्किक सोच

(iv) रचनात्मक सोच

(v) तनाव पर नियंत्रण

(vi) निर्णयात्मकता

(vii) पारस्परिक संबंध

(viii) प्रभावी संचार

(ix) भावनाओं पर नियंत्रण

(x) समस्याओं को सुलझाने का कौशल

8. सही या गलत लिखें :- (5)

(i) प्रवृत्ति एक मानसिक स्थिति है जैसा हम सोचते हैं वैसा ही देखते हैं ?

उत्तर :- सही

(ii) शारीरिक छवि एक तरीका है जिससे हम अपनी शारीरिक अवस्था का वर्णन करते हैं ?

उत्तर :- सही

(iii) दो या दो से अधिक संगठनों के बीच के मजबूत बंधन को आंतरिक व्यक्तिगत रिश्ता कहते हैं ?

उत्तर :- गलत

(iv) दो व्यक्तियों के बीच का शारीरिक आकर्षण उसके आवेग को दर्शाता है ?

उत्तर :- सही

(v) संपर्क में स्थिरता वक्तव्यो के बीच की बाधा होती है ?

उत्तर :- गलत

9. व्यक्तित्व के विकास में एनसीसी का क्या योगदान है ? (10)

उत्तर :-

(i) राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना

(ii) देश के कानून व्यवस्था का पालन करना

(iii) सभी धर्म और संस्कृति का सम्मान करना

(iv) वृद्ध और महिलाओं का सम्मान करना

(v) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना एनसीसी की मुख्य भूमिका है

(vi) एकता और अनुशासन के साथ श्रद्धा से देश की सेवा करना

(vii) अनुशासन की भावना किसी व्यक्ति के अंदर पैदा करना

(viii) हर एक व्यक्ति के अंदर निस्वार्थ सेवा भाव पैदा करना

10. जोड़ी मिलाएं :- ( 5 )

(a) नेतृत्व   (i) देशभक्त

(b) मौलिक अधिकार (ii) महात्मा गांधी

(c) अच्छा नागरिक (iii) समानता का अधिकार

(d) राष्ट्रपिता  (iv) देश की रक्षा

(e) मौलिक कर्तव्य  (v) विश्वसनीयता

उत्तर :- (a)-(v), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii), (e)-(iv)

11. किस तरह से नागरिकता हासिल की जा सकती है ? 4 तरीकों का वर्णन करें :- (4)

उत्तर :-

(i) जन्म से

(ii) वंशानुक्रम या रक्त संबंध से

(iii) पंजीकरण के जरिए

(iv) राष्ट्रीयता से

(v) भूमि विस्तार के जरिए

(vi) आपप्रवास से

12. खाली स्थान भरें :- ( 5 )

(a) सामाजिक शिष्टाचार ………… में व्यवहार करने के लिए हमें सिखाता है ?

– समाज में

(b) हथेलियां नीचे करके हाथ मिलाना ………… इंगित करता है ?

– डर को

(c) ………… प्रभाव के कानून है ?

– 21

(d) मैत्री ………… का एक प्रकार है ?

– संबंध

(e) दो से अधिक दलों से जुड़े संघर्ष ………… संघर्ष कहा जाता है ?

– आपसी ( Internecine )

13. प्रभावी नेतृत्व के क्या सिद्धांत है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) अपने उदाहरण के द्वारा नेतृत्व

(ii) नेतृत्व लोगों के बारे में है

(iii) परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित

(iv) गलतियों को स्वीकारना

(v) सुनने के मूल्य को समझें

(vi) लीडरशिप कौशल विकसित करना

(vii) विविधता को बढ़ावा देना

(viii) अधिक प्राप्त करने के लिए एक साथ काम

(ix) ठोस मूल्य

(x) प्रौद्योगिकी का उपयोग

(xi) पदोन्नति योग्यता से करें

14. निम्नलिखित का पूरा नाम लिखो :- ( 10 )

(a) DM – District Magistrate

(b) NGO – Non Governmental Organization

(c) H & H – Hemoglobin and Hematocrit

(d) RTI – Right to Information

(e) YEP – Youth Exchange Program

15. अनुशासन से आप क्या समझते हो लिखो ? ( 5 )

उत्तर :- सही प्राधिकारी द्वारा जारी आदेश का पालन करने के लिए। इसे आदत से हासिल किया जा सकता है। अनुशासन भीतर आना चाहिए न कि सजा के डर से । Or / अनुशासन का मतलब दिए हुए आदेश का इच्छा से तुरंत पालन करना, बिना किसी आदेश के भी उचित कार्यवाही करना ।

16. प्रभावी संचार के सिद्धांत क्या है ? (6)

उत्तर :-

(i) अपने उद्देश्यों का पता लगाना

(ii) एक समय में छोटे से संवाद

(iii) एक गोल तस्वीर प्रस्तुत करना

(iv) आपत्तियों का आस 

(v) अपने दर्शकों के साथ विश्वसनीयता को प्राप्त करना

17. खाली स्थान भरें :- ( 5 )

(a) इंटरव्यू के लिए हमेशा कम से कम ………… से ………. मिनट पहले आना चाहिए ?

– 10 से 15 मिनट

(b) सीवी ( CV ) का मतलब ……….. है ?

– शैक्षिक अभिलेख एवं कार्य अनुभव  ( Curriculum vitae )

(c) सीवी ( CV ) के लिए एक और नाम ……….. है ?

– रिज्यूमे ( Resume )

(d) टेलीविजन ……….. की बर्बादी है ?

– समय की

(e) डेमोक्रेटिक शैली ……….. का एक प्रकार है ?

– नेतृत्व

18. एक नागरिक के पांच कर्तव्य को लिखिए ? (5)

उत्तर :-

(i) समर्थन और संविधान का बचाव

(ii) कानून का पालन करना

(iii) स्थानीय समुदाय में भाग लेना

(iv) सभी धर्मों का सम्मान करें

(v) देश की संपत्ति की रक्षा करना

(vi) जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा करना

19. नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के तरीके को लिखिए :- (10)

उत्तर :-

(i) अपने कार्य को अच्छी तरह जानना तथा सक्षम होना

(ii) अपनी क्षमताओं का ज्ञान और उनमें सुधार

(iii) अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना और उनके कल्याण की भावना

(iv) अपना आदर्श प्रस्तुत करना

(v) अधीनस्थों को पूरी सूचना देना, कार्य समझाना, निवारण तथा कार्य की पूर्ति

(vi) अधीनस्थों भावना का विकास करना

(vii) सही और सामाजिक निर्माण

(viii) अधीनस्थों में उत्तरदायित्व का विकास करना

(ix) अधीनस्थों को उनकी क्षमता के अनुसार

(x) अधीनस्थों के कार्य के प्रति स्वयं में उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना

20. शरीर के नाजुक हिस्सों के नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) कान

(ii) नाक

(iii) जीभ

(iv) हॉर्ट

(v) आंखें

21. सही उत्तर को चुनिए :- ( 10 )

(i) किसी के अनुपस्थिति में भी काम करने को क्या कहते हैं ?

 (a) निर्णय

(b) पहल

(c) कार्य

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) पहल

(ii) ईमानदारी से रूचि और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने को क्या कहते हैं ?

(a) प्रबंधन

(b) कर्तव्य

(c) पहल

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) कर्तव्य / Duty

(iii) नेतृत्व के मुख्य उपयोग है ?

(a) आत्मविश्वास जगाना

(b) हौसला बढ़ाना

(c) कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

(iv) सही अधिकारी द्वारा आदेश का पालन करने को कहते हैं ?

(a) अनुशासन

(b) कर्तव्य

(c) कार्य

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) अनुशासन

(v) अपने विवेक द्वारा आदेश का पालन करने को कहते हैं ?

(a) कर्तव्य

(b) कार्य

(c) अनुशासन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) अनुशासन

22. आदर्श नागरिक के 5 गुण लिखिए :-

उत्तर :-

(i) बुद्धि

(ii) आत्म संयम

(iii) जागरूकता

(iv) उत्तम स्वास्थ्य

(v) सुरक्षा

Or

(a) शिक्षाप्रद

(b) ईमानदार

(c) प्रेरक

(d) वैध

(e) पर्यावरण के अनुकूल

23. व्यक्तित्व विकास के महत्व क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आपमें आत्मविश्वास Self Confidence बढ़ाता है

(ii) इससे आपको भीड़ में एक अलग ही पहचान मिलती है

(iii) व्यक्तित्व विकास, आपको एक मज़बूत personal relationship बनाने में सहयोग करता है

(iv) पर्सनालिटी डेवलपमेंट आपके करियर ग्रोथ ( Career Growth ) में सफल बनाता है

(v) यह आपके स्वभाव में विनम्रता लाता है

(vi) इससे आपके बोलने की कला यानि Speaking Skills में एक नया निखार आता है

(vii) इसके द्वारा आप अपने बॉडी लैंग्वेज ( Body Language ) में अपेक्षित सुधार ला सकते है

(viii) यह आपमें साकारात्मक सोच Positive Attitude का विकास करता है

(ix) व्यक्तित्व विकास आपमें आत्मसम्मान की भावना जागृत करता है

(x) इससे आपके मन के डर को ख़त्म करने में मदद मिलती है

24. सही या गलत लिखें :- ( 5 )

(a) एक अच्छा नेता पहल करने वाला होना चाहिए ?

– ( सत्य )

(b) अभ्यास से मजबूत नेतृत्व के गुणों का निर्माण किया जा सकता है ?

– ( सत्य )

(c) एक अच्छे नेता को अपनी टीम के बारे में प्रवाह नहीं करनी चाहिए ?

– ( असत्य )

(d) अच्छा नेता अपने सहयोगी की गलतियों पर ध्यान नहीं देता है ?

– ( असत्य )

(e) पसीने से तर हथेलियां तनाव का एक लक्षण है ?

– ( सत्य )

25. वे तीन कारक कौन-से हैं, जो किसी भी व्यक्ति को प्रेरित करने में मदद करते हैं ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) शौक

(ii) लक्ष्य

(iii) अस्तित्व की दशा

(iv) आदर्श

26. भारत में अनेकता में एकता का ज्ञान के किन्ही पांच तथ्यों को लिखें :-

उत्तर :-

(i) भौगोलिक एकता

(ii) राजनीतिक एकता

(iii) धार्मिक एकता

(iv) सांस्कृतिक एकता

(v) भाषा की एकता

27. खाली स्थान भरो :- ( 5 )

(a) छवि एक मनुष्य की ………… को दर्शाती है ?

उत्तर :- शारीरिक / Physically

(b) चौकशी व्यक्ति ………… को जाहिर करती है ?

उत्तर :- मानसिक रूप

(c) मतभेद ………… प्रकार के होते हैं ?

उत्तर :- 3

(d) दो से अधिक दलों से जुड़े संघर्ष ………… संघर्ष कहा जाता है ?

उत्तर :- इंटरनेसीन

(e) साक्षात्कार के लिए हमेशा कम से कम ……… से …….. मिनट पहले आना चाहिए ?

उत्तर :- 10 से 15

28. समय प्रबंधन के सिद्धांत लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) अपने समय का सदुपयोग करें

(ii) समय की दैनिक ही रखें

(iii) लंबी अवधि के लक्ष्यों की पहचान करें

(iv) दैनिक व सप्ताहिक योजनाएं बनाएं

(v) अपने कार्यों को व्यवस्थित करें

(vi) प्रभावी ढंग से कार्य करें व करवाएं

(vii) समय की प्रतिबद्धता का ध्यान रखें

(viii) अपनी मीटिंग आदि का प्रबंधन करें

(ix) उत्तम फलदायक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें

(x) अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जिससे बीमारी आदि के कारण आपका समय नष्ट ना हो

29. समय प्रबंधन का महत्व क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) यह उत्पादकता बढ़ाने और संगठित रहने की महत्वपूर्ण कुंजी है

(ii) समय प्रबंधन जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए आवश्यक है

(iii) यह आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी सहायता कर सकता है

(iv) समय प्रबंधन करना बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है

(v) यह प्रेरणा स्तर को बढ़ाता है

(vi) जब आप समय प्रबंधन की तकनीक पर काम करते हैं, तो काम की गुणवत्ता में वृद्धि होती है

(vii) कुशल समय प्रबंधन आपके तनाव के स्तर को कम करने में मदद करता है

30. सही या गलत लिखें :- ( 5 )

(a) एक अच्छा नेता अपनी टीम के प्रत्येक जवान के साथ एक जैसा बर्ताव नहीं करता है ?

– ( असत्य )

(b) साक्षात्कार के लिए आरामदायक कपड़े पहनना चाहिए ?

– ( सत्य )

(c) सीधे आंख से संपर्क बनाने वाले का मतलब वह व्यक्ति सही बोल रहा है ?

– ( सत्य )

(d) समय से वेलफेयर न मिलना तनाव का एक कारण है ?

– ( सत्य )

(e) बिना स्वार्थ किसी की मदद करना बुरी आदत है ?

– ( असत्य )

31. अच्छी मानव व्यवस्था बनाए रखने हेतु कमांडर को कौन-कौन सी बातें करनी चाहिए ? ( 5 )

उत्तर :- सैनिकों की इस प्रकार की व्यवस्था, जिसमें उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास हो और समस्त युद्ध भूमि में पूर्ण कार्य कुशलता एवं गतिशीलता से कार्रवाई कर सके । मानव व्यवस्था कमांडर कि वह योग्यता है जिसके अनुसार वह अपने सैनिकों की आवश्यकताओं का प्रबंध करता है ।

(a) अच्छे कार्य की सराहना करें

(b) अधिनस्थ सैनिकों की भावनाओं को समझें

(c) दूसरों की समस्याओं में वास्तविक रूचि लें

(d) जवानों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें

(e) पदोन्नति योग्यता से करें

(f) कठिन कार्य के बाद जवानों को आराम दें

(g) अपने व्यवहार से अच्छा वातावरण बनाएं

32. किसी समाज में मूल्य का क्या महत्व है ? ( 5 )

उत्तर :-

(a) सामाजिक नैतिकता

(b) एक दूसरे का सम्मान

(c) कानून का पालन करना

(d) बुनियादी नागरिक अधिकार के उल्लंघन से बचना

(e) सार्वजनिक स्थानों पर उचित शिष्टाचार बनाए रखना

(f) सकारात्मक धारणा

(g) स्वच्छता बनाए रखना

(h) रवैया समझना समाज की

33. खाली स्थान भरो :- ( 5 )

(a) टेलीविजन से ………… की बर्बादी होती है ?

उत्तर :- समय

(b) डेमोक्रेटिक शैली …………. का एक प्रकार है ?

उत्तर :- नेतृत्व

(c) नेता ………… प्रकार के होते हैं ?

 उत्तर :- 3

(d) नेता में …………. की भावना होनी चाहिए ?

उत्तर :- टीम की

(e) वफादारी ………… का जरूरी भाग है ?

उत्तर :- निश्चित जीत

34. SWOT से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

S – Strength

W – Weakness

O – Opportunities

T – Threats

35. प्रेरणा से आप क्या समझते हैं ? ( 2 )

उत्तर :- प्रेरणा व्यवहार की व्याख्या करने के लिए इस्तेमाल एक सैद्धांतिक निर्माण है। यह लोगों कि कार्वाई, इच्छाओं और ज़रूरतों के लिए कारणों का प्रतिनिधित्व करता है। प्रेरणा भी व्यवहार करने की दिशा के रूप मे परिभाषित किया जा सकता है।

36. सही गलत लिखो :- ( 5 )

(a) एक अच्छा नेता अपने अधीनस्थ को एक टीम के तौर पर प्रशिक्षित करता है ?

– ( सही )

(b) नेता पक्षपात रहित होना चाहिए ?

– ( सही )

(c) नेता के अंदर स्वार्थ की भावना होनी चाहिए ?

– ( गलत )

(d) एक नेता में नैतिक और शारीरिक साहस होना चाहिए ?

– ( सही )

(e) नेता का आचरण उच्च श्रेणी का होना चाहिए ?

– ( सही )

37. प्रेरणा से आप क्या समझते हैं और इसके प्रकार लिखो ? ( 10 )

उत्तर :- प्रेरण व्यक्ति का वो अन्तरशक्ति है जो व्यक्ति को कार्य करने की प्रेरणा देती है । व्यवहार से ही प्रेरणा का अनुमान लगाया जा सकता है ।

प्रेरणा 2 प्रकार के होते हैं –

(a) जन्मजात प्रेरणा

(b) अर्जित प्रेरणा

38. व्यक्तित्व की परिभाषा दीजिए । व्यक्तित्व विकास के प्रमुख आधार क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- व्यक्तित्व में एक विशेष तरीके से कार्य करने के लिए मानसिक विशेषताएं, विचार का पैटर्न और भावना शामिल होती है ।

व्यक्तित्व विकास के प्रमुख आधार –

(i) आत्म जागरूकता

(ii) सहानुभूति

(iii) गहन सोच

(iv) रचनात्मक सोच

(v) समस्या को सुलझाने का कौशल

(vi) निर्णय लेना

(vii) पारस्परिक संबंध

(viii) भावनाओं में ना बहना

(ix) अंतर प्रभावी संचार भावनाओं को

(x) तनाव का सामना करना

39. सही उत्तर चुने :- ( 5 )

(i) एनसीसी कैडेट के व्यक्तित्व का पूर्ण विकास किस प्रकार करते हैं ?

(a) टीम भावना का विकास करके

(b) नेतृत्व गुणों का विकास करके

(c) अनुशासन की भावना का विकास करके

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (iv) इनमें से सभी

(ii) लीडरशिप स्टाइल कितने प्रकार का होता है ?

उत्तर :- तीन प्रकार का

(iii) दो या दो से अधिक व्यक्ति एक ही लक्ष्य को पाने के लिए आपस में बात करते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर :- समूह

(iv) कॉपरेट अनुशासन का मुख्य निव ( Foundation ) क्या है ?

उत्तर :- ड्रिल

(v) किस प्रकार के लीडरशिप में अपने मातहतों से विमर्श कर निर्णय लेते हैं ?

उत्तर :- डेमोक्रेटिक लीडरशिप में

40. पांच सिविल अधिकारियों के नाम लिखो जो कि सशस्त्र सेना से मदद ले सकते हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(a) राज्यपाल, लेफ्टिनेंट गवर्नर और पुलिस आयुक्त

(b) कानून और व्यवस्था के प्रभारी मंत्री

(c) मंडल आयुक्त

(d) जिला मजिस्ट्रेट

(e) सिविल सर्जन इत्यादि

41. संचार क्या है ? संचार की प्रक्रिया समझाएं ? (10)

उत्तर :- संचार एक ऐसी पद्धति है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में इस प्रकार विचारों तथ्यों का आदान प्रदान करते हैं,कि उनमें से प्रत्येक विषय के अर्थ तथा उसके प्रयोग को भलीभांति समझता है ।

प्रक्रिया – सूचनाओं, विचारों और बातों को आपस में आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया को संचार प्रक्रिया कहते हैं ।

42. सही या गलत लिखें :- ( 5 )

(a) एक अच्छे नेता में सीखने का व्यवहार होना चाहिए ?

– ( सही )

(b) अभ्यास से मजबूत नेतृत्व के गुणों का निर्माण किया जा सकता है ?

– ( सही )

(c) एक अच्छे नेता को उनकी टीम के बारे में परवाह नहीं करनी चाहिए ?

– ( गलत )

(d) एक अच्छा नेता अपने जूनियर द्वारा किया गया गलती पर ध्यान नहीं देता ?

– ( गलत )

(e) दांत से नाखून काटना एक अच्छी आदत है ?

– ( गलत )

43. लोकतांत्रिक नेतृत्व बताएं ? (5)

उत्तर :- इसे सहभागी या साझा नेतृत्व के रूप में भी जाना जाता है, यह समूह या टीमों को निर्देशित करने का एक तरीका है जिसमें समूह के घटक निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हैं । दूसरों की तुलना में कुछ स्थितियों में अधिक प्रभावी होने के बावजूद, इसे किसी भी सफल वातावरण में लागू किया जा सकता है. ऐसे वातावरण में जहां एक लोकतांत्रिक नेतृत्व शैली का उपयोग किया जाता है, सभी को भाग लेने का अवसर मिलता है । विचार-विमर्श और बहस को प्रोत्साहित करते हुए विचारों का आदान-प्रदान स्वतंत्र रूप से किया जाता है । लोकतांत्रिक नेतृत्व की शैली सबसे प्रभावी है ।

44. संचार गैप के कारण क्या है ? (5)

उत्तर :-

(i) In accurate Speed

(ii) Unclear Voice

(iii) Bad Rhythm

45. सही उत्तर चुने :- ( 5 )

(i) अपने मातहतों का दिल जीतने के लिए उनकी किस आवश्यकता का ध्यान रखना जरूरी है ?

उत्तर :- वेलफेयर

(ii) एनसीसी क्रियाकलाप में NCC Cadet को क्या समझा जाता है ?

उत्तर :- समूह

(iii) एनसीसी में स्पोर्ट्समैनशिप किसका विकास करता है ?

उत्तर :- टीम भावना का

(iv) किसी भी काम को बिना आदेश के जब पूरा करते हैं,तो उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर :- पहल

(v) बिना किसी को दुख पहुंचाए हुए उसकी भावनाओं को समझने को क्या कहते हैं ?

उत्तर :- टैक्ट

46. टीम से आप क्या समझते हैं, विभिन्न प्रकार के टीमों का वर्णन करें ? (10)

 उत्तर :- दो या अधिक परस्पर निर्भर व्यक्ति जो परिणामों की साझा जिम्मेदारी उठाएं और जो स्वयं तथा अन्य लोगों द्वारा एक बड़ी सामाजिक व्यवस्था में एक अक्षुण्ण ( Intact ) सामाजिक इकाई माने जाते हो एक टीम अथवा दल कहलाते हैं ।

टीम 4 प्रकार का होता है –

(i) कार्यात्मक टीम

(ii) समस्या समाधान टीम

(iii) पार कार्यात्मक टीम

(iv) स्व-प्रबंधित टीम

Share to your friends:

Leave a Comment