NCC Obstacle Training Questions Answers in Hindi Pdf

1. एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए जाने वाले किन्ही पांच बाधा के नाम लिखें ? (5)

उत्तर :-

(i) स्ट्रेट बैलेंस

(ii) क्लियर जंप

(iii) गेट वॉल्ट

(iv) जिगजैग बैलेंस

(v) हाई वॉल

(vi) स्ट्रीट जंप

(vii) राइट हैंड वॉल्ट

(viii) लेफ्ट हैंड वॉल्ट

(ix) Ramp

(x) स्ट्रेट बैलेंस

2. रिक्त स्थानों को भरें :-       ( 5 )

(i) किन्ही तीन ऑप्टिकल प्रशिक्षण के नाम लिखो ………., ………. और  ………. ।

उत्तर :-     

(i) Straight Balance

(ii) Zig-Zag balance

(iii) High Wall

(iv) High Jump

(ii) ऊंची दीवार ………. फीट ऊंची एवं ………. लंबी होती है ?

उत्तर :- 6 फीट ऊंची एवं 12 फीट लंबी

(iii) स्ट्रेट बैलेंस ………. इंच मोटी एवं ………. फीट लंबी होती है ?

उत्तर :- 3 इंच मोटी एवं 12 फीट लंबी

(iv) रैंप ………. ऊंचा होता है ?

उत्तर :- 4 फीट 6 इंच

(v) लेफ्ट हैंड वाल्ट ………. हाथ की मदद से पार करते हैं ?

उत्तर :- लेफ्ट

3. बाधाएं ( Obstacle ) कितने प्रकार की होती है ? ( 5 )

उत्तर – 2 प्रकार का –

कुदरती ( प्राकृतिक ) ऑब्सटिकल – नदी, नाला, पहाड़ों की कटाई, खाई, तंग घाटी

बनावटी ( मानवकृत ) ऑब्सटिकल – सुरंग, बूबी ट्रैप्स, कटीले तार, रोड बंद करना

4. किसी भी चार बाधाओं के नाम लिखो ? कौन-सी बाधा गर्ल्स कैडेट को अलाउड नहीं है ? ( 5 )

उत्तर :-

(a) Straight Balance

(b) Clear Jump

(c) Zig-Zag Balance

(d) High wall

(e) Double Ditch

(f) Ramp

Double Ditch बाधा गर्ल्स कैडेट को अलाउड नहीं है

5. Optional Questions :-

(i) ऑब्सटिकल दीवार की लंबाई और चौड़ाई है ?

उत्तर :- 12 × 6 feet

(ii) ऑब्सटिकल बाधाएं लगभग एक बाधा से दूसरे बाधा की दूरी कितनी होती है ?

उत्तर :- लगभग 30 फुट

(iii) ऑब्सटिकल प्रशिक्षण में सामान्यतः कितनी बाधाएं रहती है ?

उत्तर :- 10 बाधाएं

6. एनसीसी में बाधा प्रशिक्षण से क्या लाभ है ? ( 3 )

उत्तर – बाधा प्रशिक्षण के उद्देश्य हैं :-

(i) रिस्क लेना

(ii) चैलेंज

(iii) लक्ष्य उपलब्धि

(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग  की भावना का विकास करना

(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(vi) बाधा प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना

(viii)  कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना

(ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना

7. आपके स्कूल कॉलेज में कौन-कौन से अवरोध ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध होने चाहिए ? ( 4 )

उत्तर :-  

(i) स्ट्रेट बैलेंस

(ii) क्लियर जंप

(iii) गेट वॉल्ट

(iv) जिगजैग बैलेंस

(v) हाई वॉल

(vi) स्ट्रीट जंप

(vii) राइट हैंड वॉल्ट

(viii) लेफ्ट हैंड वॉल्ट

(ix) Ramp

(x) स्ट्रेट बैलेंस

8. Clear Jump की बीम संरचना कैसी होती है ?

उत्तर :- सीधी / Straight

9. Gate Vault की लंबाई कितनी होती है ?

उत्तर :- 12 फीट

10. High Wall की लंबाई और चौड़ाई क्या होती है ?

उत्तर :- 12 फीट और 6 फीट

11. प्राकृतिक रुकावट का उदाहरण लिखो ?

 उत्तर :-

(i) झील – Lakes

(ii) नदी  – Rivers

(iii) दलदल – Swamps

(iv) नरम मिट्टी – Soft Soil

(v) चट्टान – Rocks

(vi) दलदल – Marshes

12. Men Obstacles क्या है ?

उत्तर :-

(i) Mine

(ii) Wire Obstacle

(iii) Ditch

(iv) LP ( Leasing Post )

(v) OP ( Observer Post )

(vi) BOP ( Border Obsver Post )

(vii) Petrolling ( Protective Petrol )

(viii) HHMT ( Healing Hands Massage Therapy )

Share to your friends:

Leave a Comment