NCC Obstacle Training MCQ / Objective Questions Answers in Hindi A, B, C Certificate Exam pdf 2024-2025

1. बाधाएं कितने प्रकार की होती है ?

(a) 10 प्रकार की

(b) 4 प्रकार की

(c) 6 प्रकार की

(d) 2 प्रकार की

उत्तर – (d) 2 प्रकार की ( Natural & Man Made )

2. ऊंची दीवार कितने फीट ऊंची एवं कितने फीट लंबी होती है ?

(a) 6 फीट एवं 10 फीट

(b) 6 फीट एवं 12 फीट

(c) 10 फीट एवं 12 फीट

(d) 6 फीट एवं 6 फीट

उत्तर :- (b) 6 फीट एवं 12 फीट

3. डबल डिच बाधा में प्रत्येक डिच की चौड़ाई …….. फीट होती है ।

(a) 8

(b) 6

(c) 10

(d) 4

उत्तर :- (b) 6

4. स्ट्रेट बैलेंस कितने इंच मोटी एवं कितने फीट लंबी होती है ?

(a) 6 इंच एवं 12 फीट

(b) 3 इंच एवं 9 फीट

(c) 4 इंच एवं 10 फीट

(d) 3 इंच एवं 12 फीट

उत्तर :- (d) 3 इंच  एवं 12 फीट

5. बाधा प्रशिक्षण से विकसित होता है ।

(a) ताकत

(b) आत्मविश्वास

(c) साहस

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

6.  रैंप कितने फीट ऊंचा होता है ?

(a) 4 फीट 6 इंच

(b) 6 फीट 6 इंच

(c) 4 फीट 8 इंच

(d) 3 फीट 6 इंच

उत्तर :- (a) 4 फीट 6 इंच

7. मानक बाधा कोर्स में कितनी बाधाएं हैं ?

(a) 10

(b) 15

(c) 8

(d) 6

उत्तर :- (a) 10

8. दो बाधाओं के बीच की दूरी लगभग …….. फीट होती है ।

(a) 50

(b) 60

(c) 30

(d) 40

उत्तर :- (c) 30

9. लेफ्ट हैंड वाल्ट किस हाथ की मदद से पार करते हैं ?

(a) Right

(b) Both Hand

(c) Left

(d) None of these

उत्तर :- (c) Left 

10. ऊंची दीवार बाधा …….. फीट ऊंची होती है ।

(a) 6

(b) 8

(c) 9

(d) 10

उत्तर :- (a) 6

11. कौन-सी बाधा गर्ल्स कैडेट को अलाउड नहीं है ?   

(a) Straight Balance

(b) Double Ditch

(c) Ramp

(d) Clear Jump

उत्तर :- (b) Double Ditch

12. बाधा प्रशिक्षण के लाभ …….. हैं ।

(a) शारीरिक स्वास्थ्य

(b) लचीलापन

(c) सामंजस्य और संतुलन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

13. ऑब्सटिकल दीवार की लंबाई और चौड़ाई है ?

(a) 12 feet × 6 feet

(b) 6 feet × 6 feet

(c) 8 feet × 4 feet

(d) 10 feet × 6 feet

उत्तर :- (a) 12 feet × 6 feet

24. जिग जैग बैलेंस …….. फीट लंबा होता है ।

(a) 10

(b) 15

(c) 20

(d) 18

उत्तर :- (d) 18

15. दमदमा …….. फीट ऊंचा होता है ।

(a) 5

(b) 6

(c) 4

(d) 4.5

उत्तर :- (d) 4.5

16. ऑब्सटिकल बाधाएं लगभग एक बाधा से दूसरे बाधा की दूरी कितनी होती है ?

(a) लगभग 25 फुट

(b) लगभग 10 फुट

(c) लगभग 30 फुट

(d) लगभग 20 फुट

उत्तर :- (c) लगभग 30 फुट

17. Gate Vault की लंबाई कितनी होती है ?

(a) 18 फीट

(b) 6 फीट

(c) 12 फीट

(d) 4 फीट

उत्तर :- (a) 18 फीट

18. ऑब्सटिकल प्रशिक्षण में सामान्यतः कितनी बाधाएं रहती है ?

(a) 8 बाधाएं

(b) 2 बाधाएं

(c) 12 बाधाएं

(d) 10 बाधाएं

उत्तर :- (d) 10 बाधाएं

19. गेट वॉल्ट की ऊंचाई …….. फीट होती है ।

(a) 4

(b) 3

(c) 5

(d) 6

उत्तर :- (c) 5

20. Clear Jump की बीम संरचना कैसी होती है ?

(a) सीधी

(b) टेढ़ी-मेढी़

(c) गोल

(d) त्रिभुजाकार

उत्तर :- (a) सीधी

21. High Wall की लंबाई और चौड़ाई क्या होती है ?

(a) 10 फीट और 6 फीट

(b) 12 फीट और 6 फीट

(c) 4 फीट और 8 फीट

(d) 12 फीट और 12 फीट

उत्तर :- (b) 12 फीट और 6 फीट

Also learn these questions

1. बैलेंस बाधाओं से कूदते हुए हमें …….. फीट आगे कूदना होता है ।

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

उत्तर :- (a) 1

2. स्पष्ट कूद ( Clear Jump ) बाधा जमीन से ……… फीट ऊपर होता है ।

(a) 1.5

(b) 2

(c) 2.5

(d) 3

उत्तर :- (b) 2

3. सीधे संतुलन बाधा की चौड़ाई …….. इंच होती है ।

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 3

उत्तर :- (d) 3

4. सीधा संतुलन बाधा जमीन से …….. फीट ऊपर होता है।

(a) 1.5

(b) 2

(c) 2.5

(d) 3

उत्तर :- (d) 3

Share to your friends:

Leave a Comment