Health & Hygine – 25 Marks
57. मनुष्य के शरीर में हड्डियां होती है ?
(i) 205
(ii) 206
(iii) 207
(iv) 208
– (ii) 206
58. शरीर की सबसे लंबी हड्डी है :-
(i) फीमर
(ii) टीबिया
(iii) टारसेल
(iv) ऊपरी जबड़ा
- (i) फीमर
59. शुद्ध रक्त को वहन करता है या ह्रदय से पूरे शरीर में ले जाता है :-
(i) धमनी
(ii) नस
(iii) फेफड़ा
(iv) इनमें से सभी
– (i) धमनी
60. ………….. जीने का मुख्य घटक है :-
(i) कार्बन डाइऑक्साइड
(ii) ऑक्सीजन
(iii) नाइट्रोजन
(iv) हाइड्रोजन
– (ii) ऑक्सीजन
61. मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए कितना देर सोना चाहिए :-
(i) 6 से 8 घंटा 1 दिन में
(ii) 9 से 10 घंटा 1 दिन में
(iii) 5 से 10 घंटा 1 दिन में
(iv) 7 से 10 घंटा 1 दिन में
– (i) 6 से 8 घंटा 1 दिन में
62. टीवी शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
(i) फेफड़ा
(ii) ह्रदय
(iii) आंख
(iv) नाक
– (i) फेफड़ा
63. प्लेग का कारण है :-
(i) चूहा -पिस्सू
(ii) मच्छर
(iii) विटामिन-बी की कमी
(iv) विटामिन-ए की कमी
- (i) चूहा -पिस्सू
64. सतही जल प्रदूषित होती है :-
(i) जानवरों के नहाने द्वारा
(ii) कल-कारखानों के गंदगी से
(iii) कपड़ा धोने से
(iv) इनमें से सभी
– (iv) इनमें से सभी
65. जानवरों से होने वाली बीमारियां है :-
(i) रेबीज
(ii) प्लेग
(iii) बर्ड-फ्लू
(iv) इनमें से सभी
- (iv) इनमें से सभी
Adventure Training – 15 Marks
66. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य है :-
(i) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना
(ii) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना
(iii) नेतृत्व के गुणों का विकास करना
(iv) इनमें से सभी
– (iv) इनमें से सभी
67. रॉक क्लाइंबिंग और स्लीदरिंग एक …………. प्रशिक्षण है ?
(i) Slithering
(ii) Ariel
(iii) Jumping
(iv) Climbing
– (ii) Ariel
68. ट्रैकिंग कैंप में होता है :-
(i) चट्टानों में चढ़ना
(ii) साइकिल से जाना
(iii) पैदल चलना
(iv) हेलीकॉप्टर से सरकना
– (iii) पैदल चलना
69. साहसिक प्रशिक्षण में शामिल है :-
(i) माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन
(ii) पैरा जंप्स
(iii) वाटर राफ्टिंग
(iv) इनमें से सभी
– (iv) इनमें से सभी
70. पर्वतारोहण हेतु संस्थाएं हैं :-
(i) HMI Darjiling ( WB )
(ii) NIM Uttarkashi ( Utrakhand )
(iii) MAS Manali ( H.P )
(iv) All of them
- (iv) All of them
Environment Awareness – 10 Marks
71. सोलर सिस्टम में …………. ही एकमात्र ग्रह है जहां जीने के लिए सुविधाएं उपलब्ध है ?
(i) पृथ्वी
(ii) शनि
(iii) प्लूटो
(iv) वृहस्पति
– (i) पृथ्वी
72. विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीव एवं उसके वातावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है,उसे …………. कहते हैं ?
(i) Dermatology
(ii) Environment Logy
(iii) Ecology
(iv) Psychology
– (iii) Ecology
73. …………. के पारितंत्र संरचनात्मक घटक है :-
(i) अजैव घटक
(ii) जैव घटक
(iii) गरीबी
(iv) ए और बी दोनों
– (iv) ए और बी दोनों
74. पारिस्थितिकी के कारक है :-
(i) जलवायु कारक
(ii) मृदीय कारक
(iii) स्थलाकृति कारक
(iv) इनमें से सभी
- (iv) इनमें से सभी
Obstacle Training – 05 Marks
75. ऑप्सटीकल प्रशिक्षण में सामान्य तक कितनी बाधाएं रहती है ?
(i) 10
(ii) 11
(iii) 15
(iv) 18
– (i) 10
76. एक ऑप्सटीकल से दूसरी ऑप्सटीकल के बीच सामान्यतः कितनी दूरी रहती है ?
(i) 25 फीट
(ii) 30 फीट
(iii) 25 मीटर
(iv) 30 मीटर
- (ii) 30 फीट
PAPER-IV SPECIAL SYLLABUS ( 110 Marks )
Armed Forces – 20 Marks
77. M & C ब्रांच होता है :-
(i) मॉनिटरी
(ii) मेडिकल
(iii) मेन ब्रांच
(iv) मिसलेनियस
– (iv) मिसलेनियस
78. ASC होता है :-
(i) Army Service Corps
(ii) Army Security Corps
(iii) Army Self Corps
(iv) Army Security Corps
– (i) Army Service Corps
79. एक सेक्शन में कितने जवान होते हैं ?
(i) 10
(ii) 15
(iii) 20
(iv) 25
– (i) 10
80. पृथ्वी क्या है ?
(i) मिसाइल
(ii) टैंक
(iii) बम
(iv) सूत्र
– (i) मिसाइल
81. युद्ध सेवा पदक कब शुरू किया गया ?
(i) 1980 में
(ii) 1988 में
(iii) 1999 में
(iv) 2009 में
– (i) 1980 में
82. फील्ड मार्शल के समतुल्य नौसेना और वायु सेना के रैंक हैं :-
(i) एडमिरल ऑफ दी फ्लीट एवं मार्शल ऑफ दी एयर फोर्स
(ii) जनरल और एडमिरल
(iii) वाइस एडमिरल और एयर मार्शल
(iv) कोमोडोर एवं एयर कमोडोर
– (i) एडमिरल ऑफ दी फ्लीट एवं मार्शल ऑफ दी एयर फोर्स
83. किस युद्ध में विजयंत टैंक का इस्तेमाल किया गया ?
(i) भारत-पाक युद्ध 1971 में
(ii) भारत-पाक युद्ध 1965 में
(iii) भारत-चीन युद्ध 1962 में
(iv) कारगिल युद्ध 1999 में
- (i) भारत-पाक युद्ध 1971 में
Map Reading – 25 Marks
84. मानचित्र पर पानी का स्थान दिखाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?
(i) हरा
(ii) लाल
(iii) नीला
(iv) पीला
– (iii) नीला
85. LG का अर्थ है :-
(i) Light Ground
(ii) Lower Ground
(iii) Landing Ground
(iv) None of these
– (iii) Landing Ground
86. बड़ी दोहरी रेलवे लाइन के लिए किस सांकेतिक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ?
– (a)
87. CH का अर्थ है :-
(i) Common House
(ii) Circuit House
(iii) Chhatri House
(iv) Cold House
– (ii) Circuit House
88. मानचित्र में आर. एफ. का अर्थ क्या होता है ?
(i) Railway Forest
(ii) Roof Forest
(iii) Reserve Forest
(iv) Railway Force
– (iii) Reserve Forest
89. ———- चीन्ह का अर्थ है :-
(i) बिजली का तार
(ii) तेल का कुआं
(iii) खान
(iv) ईट-भट्ठा
– (i) बिजली का तार
90. XXX चीन्ह का अर्थ है :-
(i) ब्रिगेड
(ii) डिवीजन
(iii) कोर
(iv) आर्मी ग्रुप
– (iii) कोर
91. प्रिजमेटिक कंपास का पूरा नाम क्या है :-
(i) Lead Prismatic Compass MK-III A
(ii) Liquid Prismatic Compass MK-III A
(iii) Land Prismatic Compass MK-III A
(iv) Load Prismatic Compass MK-III A
– (ii) Liquid Prismatic Compass MK-III A
92. उत्तर कितने प्रकार का होता है ?
(i) 2 प्रकार का
(ii) 3 प्रकार का
(iii) 4 प्रकार का
(iv) 5 प्रकार का
- (ii) 3 प्रकार का
FC & BC – 25 Marks
93. आड़ के प्रकार क्या है :-
(i) नजरिया आड़
(ii) फायर से आड़
(iii) ए और बी दोनों
(iv) केवल ए
– (iii) ए और बी दोनों
94. चीजें कैसे दिखाई पड़ती है :-
(i) आकार , चमक , छाया
(ii) सतह , फासला
(iii) तिमिर चित्र , हरकत
(iv) इनमें से सभी
– (iv) इनमें से सभी
95. दूरी का अंदाज करने का तरीका क्या-क्या है ?
(i) इकाई का तरीका
(ii) दिखाई का तरीका
(iii) केवल बी
(iv) ए और बी दोनों
– (iv) ए और बी दोनों
96. 300 गज की दूरी पर तस्वीर :-
(i) तस्वीर साफ होता है
(ii) तस्वीर धुंधला दिखाई पड़ता है
(iii) बहुत साफ दिखाई देता है
(iv) इनमें से कोई नहीं
– (ii) तस्वीर धुंधला दिखाई पड़ता है
97. आगे बढ़ में क्या सिग्नल दिया जाता है :-
(i) दाहिना बाजू को पूरा फैला कर कंधे के नीचे पीछे से आगे को हिलाए
(ii) दाहिना बाजू ऊपर
(iii) बायां बाजू ऊपर
(iv) इनमें से कोई नहीं
- (i) दाहिना बाजू को पूरा फैला कर कंधे के नीचे पीछे से आगे को हिलाए
98. प्लाटून फॉरमेशन क्या है :-
(i) वन-अप फॉर्मेशन
(ii) टू-अप फॉरमेशन
(iii) थ्री-अप फॉरमेशन
(iv) इनमें से सभी
– (iv) इनमें से सभी
99. सेक्शन फॉर्मेशन कितने प्रकार का होता है ?
(i) 2 प्रकार का
(ii) 3 प्रकार का
(iii) 4 प्रकार का
(iv) 6 प्रकार का
– (iv) 6 प्रकार का
100. फायर की किस्में क्या है ?
(i) सकेंद्रित फायर
(ii) फैला हुआ फायर
(iii) फायर का क्षेत्र
(iv) इनमें से सभी
– (iv) इनमें से सभी
101. फायर नियंत्रण आदेश बोलने का क्रम है :-
(i) GRID
(ii) GRIT
(iii) GRIF
(iv) GREEM
- (ii) GRIT
Infantry Weapons – 15 Marks
102. फायर करते समय टारगेट को कितने भागों में बांटा जाता है ?
(i) 4 भागों में
(ii) 3 भागों में
(iii) 2 भागों में
(iv) 5 भागों में
- (i) 4 भागों में
- ( Bull , Inner , Outer & Megapai )
103. प्लाटून हेड क्वार्टर कोथ में कौन-सा मोटर होता है ?
(i) 51″ Mottor
(ii) 81″ Mortor
(iii) 2″ Mortor & 84 mm RL
(iv) 52″ Mortor
– (i) 51″ Mottor
104. एमएम कार्बाइन के मैगजीन में कितना राउंड आता है ?
(i) 28 से 25 राउंड
(ii) 18 से 27 राउंड
(iii) 32 से 34 राउंड
(iv) 20 से 15 राउंड
– (iii) 32 से 34 राउंड
105. स्टेनगन का अधिकतम रेंज कितना होता है ?
(i) 100 मीटर
(ii) 250 मीटर
(iii) 300 मीटर
(iv) 200 मीटर
– (i) 100 मीटर
106. एक इन्फेंट्री सेक्शन के पास कितनी स्टेनगन होती है ?
(i) 2
(ii) 4
(iii) 5
(iv) 3
- (i) 2
Military History – 15 Marks
107. महाराणा प्रताप किसके पुत्र थे :-
(i) राजा उदय सिंह के
(ii) राजा बीका सिंह के
(iii) राजा जैसल सिंह के
(iv) राजा जय सिंह के
– (i) राजा उदय सिंह के
108. छत्रपति शिवाजी ने सबसे पहले किस वर्ष की उम्र में किला जीता था ?
(i) 12 वर्ष की
(ii) 14 वर्ष की
(iii) 16 वर्ष की
(iv) 18 वर्ष की
– (iii) 16 वर्ष की
109. फील्ड मार्शल का पद सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया था ?
(i) जनरल के. एम. करिअप्पा को
(ii) जनरल ओ. पी. मल्होत्रा को
(iii) जनरल एस. एफ. जे. मानेकशॉ को
(iv) जनरल जे एन चौधरी को
– (iii) जनरल एस. एफ. जे. मानेकशॉ को
110. परमवीर चक्र से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया था :-
(i) मेजर होशियार सिंह को
(ii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल को
(iii) सुबेदार जोगिंदर सिंह को
(iv) मेजर सोमनाथ शर्मा को
– (iv) मेजर सोमनाथ शर्मा को
111. अंग्रेज राजदूत हॉकिंस को व्यापार करने की छूट किस बादशाह ने दी थी ?
(i) बाबर ने
(ii) हुमायूं ने
(iii) जहांगीर ने
(iv) औरंगजेब ने
- (iii) जहांगीर ने
Communication – 10 Marks
112. संचार के दो प्रकार हैं :-
(i) लाइन कम्युनिकेशन और रेडियो कम्युनिकेशन
(ii) स्काई वेव एवं फ्रिकवेंसी वेव
(iii) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव एवं रेडियो नेट
(iv) इनमें से कोई नहीं
– (i) लाइन कम्युनिकेशन और रेडियो कम्युनिकेशन
113. संचार प्रक्रिया के मुख्य तत्व हैं :-
(i) संचार स्रोत
(ii) संदेश
(iii) संचार माध्यम और प्राप्तकर्ता
(iv) उपरोक्त सभी
– (iv) उपरोक्त सभी
114. संचार के मुख्य साधन है :-
(i) नेट रेडियो
(ii) लाइन कम्युनिकेशन
(iii) फैक्स
(iv) इनमें से सभी
– (iv) इनमें से सभी
115. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना तकनीक का नया साधन नहीं है ?
(i) कंप्यूटर
(ii) इंटरनेट
(iii) ईमेल
(iv) टेलीफोन
- (iv) टेलीफोन