NCC न्यू भर्ती Exam
Objective Model Paper – 20
1. बिहू किस राज्य का परम्परागत नृत्य है ?
a. बिहार
b. पंजाब
c. असम
d. इनमे से कोई नही
उत्तर :- c. असम
2. किस देश को मध्यरात्रि के सूर्य का देश कहा जाता है ?
a. जापान
b. नार्वे
c. स्वीटजरलैंड
d. इनमे से कोई नही
उत्तर :- b. नार्वे
3. चिल्का झील कहाँ स्थित है ?
a. ओडिशा
b. बिहार
c. मध्य प्रदेश
d. इनमे से कोई नही
उत्तर :- a. ओडिशा
4. छत्तीसगढ़ की राजधानी कहां है ?
(a) रायपुर
(b) आइजोल
(c) शिलांग
(d) शिमला
उत्तर :- (a) रायपुर
5. BSF का फुल फॉर्म लिखो ?
(a) Border Security Force
(b) Border Sensetive Force
(c) Board Of Security Force
(d) Border Security Forest
– (a) Border Security Force
6. 1 Kg चीनी का मूल्य ₹60 है तो 500 ग्राम चीनी का मूल्य बताओ ?
(a) ₹50
(b) ₹25
(c) ₹40
(d) ₹30
– (d) ₹30
7. …………..ने सत्ती प्रथा के उन्मूलन में अभूतपूर्व योगदान दिया ?
a. विवेकानंद
b. राजा राममोहन राय
c. दयानंद सरस्वती
d. एनी बीसेंट
उत्तर :- b. राजा राममोहन राय
8. इन्डियन सुपर लीग भारत में ………..के खेल को प्रोत्साहित देने के
लिए एक प्रयास है ?
a. हॉकी
b. क्रिकेट
c. कबड्डी
d. फुटबॉल
उत्तर :- d. फुटबॉल
9. ……………….माउंट एवरेस्ट चढने वाली भारत की प्रथम महिला थी ?
a. पी टी ऊषा
b. कर्णम मल्लेश्वरी
c. बछेंद्री पाल
d. फातिमा बीबी
उत्तर :- c. बछेंद्री पाल
10. C माता है A और B कि, यदि D बेटा है B का तो C कौन है D कि ?
(a) सास
(b) मौसी
(c) पत्नी
(d) नानी
– (d) नानी
11. झारखंड की राजधानी कहां है ?
(a) पटना
(b) कोहिमा
(c) रांची
(d) भोपाल
उत्तर :- (c) रांची
12. NCC का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) National Credit Corps
(b) National Cadet Core
(c) National Cadet Corps
(d) Non Cadet Corps
– (c) National Cadet Corps
13. एक मेज जिसकी कीमत ₹120 है, 10% हानि पर बेची गई तो उसका विक्रय मूल्य कितना होगा ?
(a) ₹105
(b) ₹108
(c) ₹115
(d) ₹118
– (b) ₹108
14. प्रदूषण नियंत्रण के इए ओड ईवन पोलिसी प्रायोगिक तोर पर एक जनवरी से पन्द्रह जनवरी 2016 तक ……….. में लागू की गई ?
a. बिहार
b. झारखंड
c. दिल्ली
d. इनमे से कोई नही
उत्तर :- c. दिल्ली
15. मद्रास का युद्ध कब हुआ था ?
a. 1556
b. 1612
c. 1746
d. 1757
उत्तर :- c. 1746
16. श्री वेंकटेश्वर स्वामी वन्य जीव अभ्यारणय ………………में स्थित है ?
a. ओडिशा
b. कर्नाटक
c. आंध्र प्रदेश
d. केरल
उत्तर :- c. आंध्र प्रदेश
17. तमिलनाडु की राजधानी कहां है ?
(a) चंडीगढ़
(b) गंगतोक
(c) जयपुर
(d) चेन्नई
उत्तर :- (d) चेन्नई
18. एन. जी. ओ. से आप क्या समझते हैं ?
(a) Non Governmental Organization
(b) Non Governor Organization
(c) Non Governmental Orientation
(d) National Governmental Organization
– (a) Non Governmental Organization
19. एक त्रिभुज के दो कोण क्रमश: 90 डिग्री और 35 डिग्री है,तो तीसरा कोण बताओ ?
(a) 85 डिग्री
(b) 75 डिग्री
(c) 65 डिग्री
(d) 55 डिग्री
– (d) 55 डिग्री
20. पृथ्वी पर दिन और रात किस कारण होता है ?
(a) सूर्य के कारण
(b) चंद्रमा के कारण
(c) मौसम के कारण
(d) घूर्णन के गति कारण
उत्तर :- (d) घूर्णन गति के कारण
21. रामचरितमानस के रचयिता कौन है ?
(a) गोस्वामी तुलसीदास
(b) महर्षि वाल्मीकि
(c) महर्षि वेदव्यास
(d) प्रेमचंद
उत्तर :- (a) गोस्वामी तुलसीदास
22. बाएं मुड़ कार्यवाही में कितना डिग्री घूमते हैं ?
(a) 90 डिग्री
(b) 180 डिग्री
(c) 360 डिग्री
(d) 120 डिग्री
उत्तर :- (a) 90 डिग्री
23. क्रिकेट के 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(a) 6 खिलाड़ी
(b) 15 खिलाड़ी
(c) 11 खिलाड़ी
(d) 12 खिलाड़ी
उत्तर :- (c) 11 खिलाड़ी
24. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग हैं ?
(a) चार रंग
(b) पांच रंग
(c) तीन रंग
(d) दो रंग
उत्तर :- (c) तीन रंग
25. तेलंगाना की राजधानी कहां है ?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) इंफाल
(d) मुंबई
उत्तर :- (a) हैदराबाद
26. ATM का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Auto Tailor Machine
(b) Automatic Tailor Machine
(c) Automatic Trailor Machine
(d) Automatic Tailor Magic
– (b) Automatic Tailor Machine
27. एक त्रिभुज का दो कोण क्रमश: 45 डिग्री और 70 डिग्री है,तो तीसरा कोण बताओ ?
(a) 65 डिग्री
(b) 75 डिग्री
(c) 85 डिग्री
(d) 95 डिग्री
– (a) 65 डिग्री
28. राष्ट्रीय गान जन–गण–मन के रचयिता कौन है ?
(a) रविंद्र नाथ ठाकुर
(b) रविंद्र नाथ टैगोर
(c) बंकिम चंद्र चटर्जी
(d) सुदर्शन फकीर
उत्तर :- (b) रविंद्र नाथ टैगोर
29. गौतम बुद्ध को ज्ञान कहां प्राप्त हुआ था ?
(a) सारनाथ में
(b) नेपाल में
(c) ओडिशा में
(d) बोधगया में
उत्तर :- (d) बोधगया में
30. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति का नाम क्या है ?
(a) हामिद अंसारी
(b) वेंकैया नायडू
(c) भैरों सिंह शेखावत
(d) रामनाथ कोविंद
उत्तर :- (b) वेंकैया नायडू ( Google पर Search कर लेंगे )
31. त्रिपुरा की राजधानी कहां है ?
(a) चंडीगढ़
(b) इंफाल
(c) अगरतला
(d) भोपाल
उत्तर :- (c) अगरतला
32. BSNL का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Bharat Sanchar Nigam Limited
(b) Bharat Sanchar Nirmad Limited
(c) Bhartiye Sanchar Nigam Limited
(d) Bharat Samachar Nigam Limited
– (a) Bharat Sanchar Nigam Limited
33. WYV, VXU, UWT, ……… ? अगला Word क्या होगा :-
(a) TUW
(b) WVS
(c) UVS
(d) TVS
– (d) TVS
34. मौर्य शासक सम्राट अशोक की राजधानी कहां थी ?
(a) पटना
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) पाटलिपुत्र
उत्तर :- (d) पाटलिपुत्र
35. दाएं मुड़ कार्यवाही में कितना डिग्री घूमते हैं ?
(a) 90 डिग्री
(b) 180 डिग्री
(c) 360 डिग्री
(d) 120 डिग्री
उत्तर :- (a) 90 डिग्री
36. नागालैंड की राजधानी कहां है ?
(a) कोहिमा
(b) शिमला
(c) तिरुवंतपुरम
(d) बेंगलुरु
उत्तर :- (a) कोहिमा
37. IFC का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Internal Financial Corporation
(b) International Farming Corporation
(c) International Financial Corporation
(d) International Financial Coordination
– (c) International Financial Corporation
38. प्रदूषण कितने प्रकार का होता है ?
(a) दो प्रकार का
(b) तीन प्रकार का
(c) चार प्रकार का
(d) पांच प्रकार का
उत्तर :- (c) चार प्रकार का
39. राज्यसभा को कौन भंग कर सकता है ?
a. राष्ट्रपति
b. राज्यपाल
c. उपराष्ट्रपति
d. कोई नही
उत्तर :- d. कोई नही
40. 81 का वर्गमूल बताओ :-
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
– (d) 9
Contact me :- On Instagram
Best Of Luck
Jai Hind