NCC New Bharti Objective Model Paper with Questions and Answers in Hindi-10

    NCC न्यू भर्ती Exam

Objective Model Paper – 10

1. एनसीसी का ध्वज कितने रंगों से बना है

(a) 3 रंगों से 

(b) 4 रंगों से 

(c) 5 रंगों से

(d) 10 रंगों से 

उत्तर :- (a) 3 रंगों से 

2. एनसीसी का सर्वोच्च अधिकारी कौन और किस पद का अधिकारी होता है

(a) महानिदेशक, जनरल 

(b) महानिदेशक, लेफ्टिनेंट 

(c) महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल 

(d) महानिदेशक, कैप्टन 

उत्तर :- (iii) महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल

3. भारत में सबसे ज्यादा जिला वाला राज्य कौनसा है ?

(a) गोवा

(b) सिक्किम

(c) उत्तर प्रदेश

(d) असम 

  – (c) उत्तर प्रदेश    ( 75 जिले हैं )

4. भारत के सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र पाने वाले जवान का नाम और दिनांक बताएं ?

(a) मेजर सोमनाथ शर्मा, 1950 में

(b) सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल, 1971 में

(c) कैप्टन विक्रम बत्रा, 1999

(d) लेफ्टिनेंट मनोज पांडे, 1999 

  – (b) सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल, 1971 में

5. मच्छर काटने से क्या हो सकता है ?

(a) डेंगू

(b) रेबीज

(c) प्लेग

(d) स्कर्वी  

    – (a) डेंगू

6. वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?

(a) श्री रामनाथ कोविंद

(b) श्री नरेंद्र मोदी

(c) मनमोहन सिंह

(d) अटल बिहारी वाजपेई 

    – (b) श्री नरेंद्र मोदी     ( Search on Google ) 

7. भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ?

(a) भाखड़ा बांध

(b) हीराकुंड बांध

(c) टिहरी बांध

(d) फरक्का बांध 

    – (c) टिहरी बांध  ( गढ़वाल, उत्तराखंड )

8. भारत T-20 वर्ल्ड कप कब जीता था

(a) 2007 में

(b) 2009 में

(c) 2011 में

(d) 2013 में 

उत्तर :- (a) 2007 में 

9. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है

(a) कमल नाथ

(b) बाबूलाल गौर

(c) शिवराज सिंह चौहान

(d) उमा भारती

उत्तर :- (c) शिवराज सिंह चौहान     ( Search on Google )

10. IYD का Full Form लिखें :-

(a) International Youth Day

(b) International Yoga Day

(c) International Young Day

(d) Inter Youth Day

उत्तर – (a) International Youth Day

11. स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है ?

(a) 183 मीटर

(b) 200 मीटर

(c) 180 मीटर

(d) 182 मीटर 

उत्तर :- (d) 182 मीटर ( 597 फीट )

12. वैज्ञानिक रूप में भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

(c) श्री रामनाथ कोविंद

(d) श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल 

उत्तर :- (b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम 

13. सिक्किम की राजधानी बताएं ?

(a) जयपुर

(b) लखनऊ

(c) देहरादून

(d) गंगतोक 

उत्तर :- (d) गंगतोक 

14. पाकिस्तान से लास्ट बार लड़ाई कब हुआ था ?

(a) 1999 में

(b) 1971 में

(c) 1965 में

(d) 1947 में 

उत्तर :- (a) 1999 में 

15. संसार का सबसे प्राचीन धर्म कौनसा है

(a) सिख 

(b) हिंदू 

(c) बौद्ध 

(d) जैन 

उत्तर :- (b) हिंदू 

16. कुरान किस धर्म का पवित्र ग्रंथ है

(a) हिंदू 

(b) बौद्ध 

(c) इस्लाम 

(d) जैन 

उत्तर :- (c) इस्लाम

17. हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ कौनसा है

(a) वेद 

(b) मनुस्मृति 

(c) महाभारत 

(d) दर्शनशास्त्र 

उत्तर :- (a) वेद

18. बौद्ध धर्म का पवित्र ग्रंथ कौनसा है

(a) गीता 

(b) वेद 

(c) त्रिपिटक 

(d) बुद्धचरित 

उत्तर :- (c) त्रिपिटक

19. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी

(a) देवेंद्र नाथ टैगोर ने 

(b) राजा राममोहन राय ने 

(c) केशव चंद्र सेन ने 

(d) स्वामी विवेकानंद ने 

उत्तर :- (b) राजा राममोहन राय ने

20. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी

(a) विद्यानंद सरस्वती ने 

(b) दयानंद सरस्वती ने 

(c) राजा राममोहन राय ने 

(d) रवीना टैगोर ने 

उत्तर :- (b) दयानंद सरस्वती ने

21. NGO का Full Form लिखें :-

(a) National Governmental Organisation

(b) Non Governor Organisation

(c) Non Governmental Organisation

(d) Non Governmental Orientation

उत्तर – (c) Non Governmental Organisation

22. भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?

(a) बुलर झील

(b) डल झील

(c) चिल्का झील

(d) सांभर झील 

उत्तर :- (c) चिल्का झील 

23. स्वतंत्रता के बाद भारत में कौनसी शासन व्यवस्था को अपनाया ?

(a) निरंकुश शासन व्यवस्था को

(b) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को

(c) संस्थागत शासन व्यवस्था को

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (b) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को 

24. साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौनसा है ?

(a) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(b) नोबेल शांति पुरस्कार

(c) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

(d) भारत रत्न 

उत्तर :- (a) साहित्य अकादमी पुरस्कार 

25. भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?

(a) प्रधानमंत्री

(b) मुख्यमंत्री

(c) राज्यपाल

(d) राष्ट्रपति 

उत्तर :- (d) राष्ट्रपति 

26. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौनसा है ?

(a) सिक्किम

(b) गोवा

(c) असम

(d) उत्तर प्रदेश 

उत्तर :- (b) गोवा 

27. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के किन शहरों में परमाणु बम गिराए गए थे ?

(a) टोक्यो और ओसाका पर

(b) हिरोशिमा और कावासाकी पर

(c) हिरोशिमा और नागासाकी पर

(d) नागासाकी और टोक्यो पर 

उत्तर :- (c) हिरोशिमा और नागासाकी पर 

28. कार्बन का शुद्धतम रूप क्या होता है ?

(a) कोयला

(b) हीरा

(c) सोना

(d) चांदी 

उत्तर :- (b) हीरा 

29. मानव शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं ?

(a) हृदय को

(b) स्प्लीन को

(c) फेफड़ा को

(d) धमनी को 

उत्तर :- (b) स्प्लीन को ( Spleen )

30. हमारी आकाशगंगा का क्या नाम है ?

(a) वीटेन जोन

(b) मिल्की वे

(c) अकाश गंगा

(d) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर :- (b) मिल्की वे

31. FIR का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) First Information Report

(b) First Informative Report

(c) First Information Rent

(d) Fast Information Report 

उत्तर – (a) First Information Report 

32. अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा किसने दिया था ?

(a) सुभाष चंद्र बोस ने

(b) महात्मा गांधी ने

(c) भगत सिंह ने

(d) लाल बहादुर शास्त्री ने 

उत्तर :- (b) महात्मा गांधी ने 

33. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ?

(a) गैलीलियो गैलीली ने

(b) हेंस लिपर्शी ने

(c) न्यूटन ने

(d) एडिशन ने 

उत्तर :- (a) गैलीलियो गैलीली ने

34. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौनसा है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) भारत रत्न

(d) नोबेल पुरस्कार 

उत्तर :- (c) भारत रत्न 

35. मध्य प्रदेश की राजधानी का नाम लिखिए ?

(a) चंडीगढ़

(b) भोपाल

(c) पटना

(d) शिमला 

उत्तर :- (b) भोपाल 

36. हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया गया था ?

(a) 6 अगस्त 1945 को

(b) 9 अगस्त 1945 को

(c) 12 अगस्त 1945 को

(d) 15 अगस्त 1945 को 

उत्तर :- (a) 6 अगस्त 1945 को 

37. नेपाल की राजधानी कहां है ?

(a) इस्लामाबाद

(b) काठमांडू

(c) थिंपू

(d) देहरादून 

उत्तर :- (b) काठमांडू 

38. खून का रंग लाल क्यों होता है ?

(a) हिमोग्लोबिन के कारण

(b) प्लाज्मा के कारण

(c) फोटोसिंथेसिस के कारण

(d) रेड ब्लड सेल्स के कारण 

उत्तर :- (a) हिमोग्लोबिन के कारण 

39. विटामिनसी का रासायनिक नाम लिखो ?

(a) स्कर्वी

(b) रेटिनोल

(c) एस्कोरबिक अम्ल

(d) इनमें से सभी  

उत्तर :- (c) एस्कोरबिक अम्ल

40. गलवान घाटी कहां पर स्थित है ?

(a) जम्मू के नजदीक

(b) भारत और चीन बॉर्डर के पास

(c) भारत में

(d) चीन में 

उत्तर :- (b) भारत और चीन बॉर्डर के पास 

Contact me  :-     On Instagram

Best Of Luck

Jai Hind

Leave a Comment